कोटपूतली के निकट सरुंड में विशाल 108 कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ का आयोजन 26 जून से

 *कोटपूतली के निकट सरुंड में विशाल 108 कुंडात्मक श्री  राम महायज्ञ का आयोजन 26 जून से


****

कोटपूतली के नजदीकी गांव सारुंड में बाबा माधव दास की नई बगीची में 108 कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ का शुभारंभ 26 जून से हो रहा है। महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रतिराम दास महाराज ने बताया कि यज्ञ का संचालन योगाचार्य पंडित विकास शास्त्री के निर्देशन में किया जाएगा। सभी भक्तों व क्षेत्र वासियों के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। इस महायज्ञ में राज्य एवं राज्य से बाहर के संत महामंडलेश्वर महंत भी शामिल होंगे ।यज्ञ का आयोजन राष्ट्र कल्याण हेतु किया जा रहा है। यज्ञ में दाऊ धाम काला कोटा से बलदेव दास महाराज, त्रिवेणी से राम रिशिपाल दास महाराज प्रहलाद दास महाराज कुंडा धाम निमोद से  किशन दास महाराज खेड़की, वीरभान से मानदास महाराज, सहित अनेक संत महात्माओं के दिव्य दर्शन प्राप्त होंगे। यज्ञ 26 जून से शुरू होगा। एवं पूर्णाहुति  4 जुलाई को होगी ।उसी दिन विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।

26 जून को आप सभी सनातनी प्रेमी  प्रातः 8:15 बजे से लगभग 2100 कलश यात्रा बाबा माधव दास की पुरानी बगीची खेड़ा से शुरू होकर भोजावास,टोडी, मां दुर्गा मंदिर होती हुई यज्ञशाला पहुंचेगी ,संतों का अद्भुत संगम रहेगा।

श्री राम महायज्ञ की संपूर्ण व्यवस्था कैप्टन ज्ञानेंद्र सिंह तंवर उनकी टीम बखूबी संभाल रही है श्री राम महायज्ञ दौरान श्री राम कथा का आयोजन भी किया जा रहा है ।श्री राम महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों में बहुत ज्यादा उत्साह है व श्रद्धा है। इस आयोजन को लेकर पूर्ण शर्मा, कमल सैनी ओमप्रकाश पूर्व सरपंच मालाराम गुर्जर ,राम अवतार पटेल ,राधेश्याम सैनी, महावीर सिंह ,भीम सिंह सैनी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।


इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*