सनातन सेवा संगठन जयपुर द्वारा आयोजित *सनातन शक्ति स्नेह मिलन समारोह*
सनातन सेवा संगठन जयपुर द्वारा आयोजित *सनातन शक्ति स्नेह मिलन समारोह* जयपुर: सनातन सेवा संगठन, जयपुर द्वारा हाल ही में *सनातन शक्ति स्नेह मिलन समारोह* का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सनातन धर्म की मूलधाराओं को उजागर करना, सामाजिक जागरूकता बढ़ाना और मातृशक्ति को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम की प्रस्तावना में **सहसंयोजक मुरारी शर्मा** ने उपस्थित जनसमुदाय को संगठन के समाज में किए जा रहे विविध कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए *सनातन शक्ति स्नेह मिलन समारोह* के आयोजन की रूपरेखा और महत्व बताया। मुख्य वक्ता, **राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख, विवेक गुप्ता जी**, ने अपने उद्बोधन में सनातन धर्म में किए जाने योग्य कार्यों, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और कुटुंब प्रबोधन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। **साध्वी संमदर्शी गिरी दीदी जी** ने शस्त्र और शास्त्र के महत्व के साथ हिंदू समाज में वर्तमान में चल रही बुराइयों से निपटने के तरीकों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। **विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्चना शर्मा जी** ने भारतीय महिलाओं के लिए केंद्र एवं ...