संदेश

अक्टूबर 13, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सनातन सेवा संगठन जयपुर द्वारा आयोजित *सनातन शक्ति स्नेह मिलन समारोह*

चित्र
  सनातन सेवा संगठन जयपुर द्वारा आयोजित  *सनातन शक्ति स्नेह मिलन समारोह* जयपुर: सनातन सेवा संगठन, जयपुर द्वारा हाल ही में *सनातन शक्ति स्नेह मिलन समारोह* का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सनातन धर्म की मूलधाराओं को उजागर करना, सामाजिक जागरूकता बढ़ाना और मातृशक्ति को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम की प्रस्तावना में **सहसंयोजक मुरारी शर्मा** ने उपस्थित जनसमुदाय को संगठन के समाज में किए जा रहे विविध कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए *सनातन शक्ति स्नेह मिलन समारोह* के आयोजन की रूपरेखा और महत्व बताया। मुख्य वक्ता, **राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख, विवेक गुप्ता जी**, ने अपने उद्बोधन में सनातन धर्म में किए जाने योग्य कार्यों, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और कुटुंब प्रबोधन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। **साध्वी संमदर्शी गिरी दीदी जी** ने शस्त्र और शास्त्र के महत्व के साथ हिंदू समाज में वर्तमान में चल रही बुराइयों से निपटने के तरीकों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। **विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्चना शर्मा जी** ने भारतीय महिलाओं के लिए केंद्र एवं ...

रेल यात्रा के दौरान पटाखे, विस्फोटक या कोई भी ज्वलनशील वस्तुएं लेकर यात्रा न करें* *नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना या कैद अथवा दोनों का है प्रावधान*

 *रेल यात्रा के दौरान पटाखे, विस्फोटक या कोई भी ज्वलनशील वस्तुएं लेकर यात्रा न करें*   *नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना या कैद अथवा दोनों का है प्रावधान* रेलवे द्वारा दीपावली पर यात्रियों द्वारा ट्रेनों में पटाखे, विस्फोटक अथवा कोई भी  ज्वलनशील वस्तु लेकर यात्रा करने पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार  रेलवे संरक्षित और सुगम रेल संचालन के लिए प्रतिबद्ध है और यात्रियों की संरक्षा और सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यात्री संरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए रेलवे द्वारा निरन्तर मॉनिटरिंग की जा रही है। दीपावली के त्यौहार पर अक्सर देखा जाता है कि यात्री ज्वलनशील पदार्थ जैसे पटाखे, पेट्रोलियम पदार्थ, गैस सिलेण्डर, केरोसिन, माचिस, स्टोव, लाइटर, सूखी झाडिया और पत्ते इत्यादि लेकर सफर करते है जोकि रेल यात्रा के दौरान प्रतिबंधित है और यह सब खतरनाक है और यात्रियों की संरक्षा को प्रभावित करता है। एक छोटी चिंगारी भी विकराल रूप ले सकती है और जानमाल को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। रेलवे ने सभी ट्रेनों के डिब्बों में...

राजकीय कन्या महाविद्यालय मे जॉब फेयर का आयोजन*

चित्र
 *राजकीय कन्या महाविद्यालय मे जॉब फेयर का आयोजन*  विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर, जयपुर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में NIIT ब्रांच शास्त्री नगर के सहयोग से महाविद्यालय की तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए बैंकिंग एवं इंश्योरेंस सेक्टर में विभिन्न प्रकार के रोजगारों के अवसर प्रदान करने के लिए जॉब फेयर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा की गई।  प्राचार्य डॉ. त्रिपाठी ने  आगंतुकों का स्वागत स्वागत किया और अपने उद्बोधन में इस प्रकार के रोजगार मेलो की वर्तमान में आवश्यकता पर विशेष बल दिया। जॉब फेयर में निजी बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर में अवसर, योग्यता, सैलरी और इंसेंटिव इत्यादि के बारे में छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया गया। इच्छुक  छात्राओं ने पंजीकरण करवाया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के प्रभारी अधिकारी,  वीरेंद्र वर्मा एवं इकाई द्वितीय की प्रभारी अधिकारी पंकज कुमारी और सभी संकाय सदस्य और महाविद्यालय की छात्राएं उपस्...

सृजन द स्पार्क का दीपावली स्नेहमिलन समारोह

चित्र
 सृजन द स्पार्क का दीपावली स्नेहमिलन समारोह    सदाबहार गीतों से सजी महेश मोयल व नुपूर कौशल की सुरमयी शाम उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सृजन द स्पार्क का दीपावली स्नेहमिलन समारोह सोभागपुरा सौ फीट रोड़ स्थित सेरेमनी रिसोर्ट में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाॅलीवुड सिंगर महेश मोयल एवं नूपर कौशल की आवाज मे सदाबहार गीतों की सुरमशी शाम का आयोजन हुआ। गीतों भरी इस रंग बिरंगी रोशनी एवं आर्केस्ट्रा के साथ सजी शाम में महेश मोयल एवं नुपूर कौशल ने कार्यक्रम की शुरूआत कुमार शानू द्वारा गाये गये गीत तू मेरी है प्रेम की भाषा.... से की। इसके बाद इस जोड़ी ने उदित नारायण के गाये गीत चंाद ने कुछ कहा,रात ने कुछ सुना....,किशोर कुमार द्वारा फिल्म सिलसिला में गाये गीत देखा एक ख्वाब  तो ये सिलसिले हुए...,मोहम्मद रफी के गीत कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आंखों का...,रफी व लता के गीत तेरे हाथों में पहना के चुड़िया,के मौज बन जा के ले गया...,ऋषि कपूर व नीतू सिंह पर फिल्माये गये गीत आंखों में काजल है, काजल में मेरा दिल है...,आरडी बर्मन द्वारा संगीतबद्ध किये गये गीत तेरा फूलों जैसा ...

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 में ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स ने भाग लिया

चित्र
 वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 में ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स ने भाग लिया सुभाष तिवारी लखनऊ दिल्ली 12 अक्टूबर, 2025 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में वेदांता द्वारा आयोजित दिल्ली हाफ मैराथन 2025 में ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स (कैनर इलेक्ट्रिक कनेक्शन द्वारा प्रायोजित) ने भाग लिया जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी लेखी (पूर्व विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री,भारत सरकार) और समर्थनम ट्रस्ट फ़ॉर द डिसेबल्ड पर्सन के संस्थापक डॉ. महंतेश जी किवादासन्नावर ने दिव्यांगों का उत्साहवर्धन किया। श्री आशीष अग्रवाल (प्रोपराइटर, कैनर इलेक्ट्रिक कनेक्शन) ने बताया कि ज्यादातर मामलों में आप देखेंगे कि अगर परिवार में कोई दिव्यांग व्यक्ति है, तो परिवार यात्रा या समारोह में भाग लेने के दौरान दिव्यांग व्यक्ति को अक्सर घर पर अकेला छोड़ दिया जाता है, हम इस धारणा को बदलना चाहते हैं कि दिव्यांग लोग बोझ हैं या किसी पर निर्भर हैं, अगर उन्हें मौका मिले को उनमे प्रतिभा की कोई कमी नही है। ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स (कैनर इलेक्ट्रिक कनेक्शन द्वारा प्रायोजित) के दिव्यांग एक बार फिर समावेश सहयोगी भागीदार के...

अग्र बृज रज की सामूहिक गोवर्धन पूजा होगी 22 को, आतिशबाजी के साथ शुद्ध गोबर से बनेगी प्रतिमा

चित्र
 अग्र बृज रज की सामूहिक गोवर्धन पूजा होगी 22 को, आतिशबाजी के साथ शुद्ध गोबर से बनेगी प्रतिमा उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर में रह रहे भरतपुर संभाग के अग्र बंधुओं का संगठन अग्र बृज रज परिवार आगामी 22 अक्टूबर को सामूहिक रूप से गोवर्धन की पूजा अर्चना करेगा। संस्थापक रविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि प्रधान चंद्र प्रकाश बंसल व कार्यक्रम संयोजक सतीश आर्य व सुनील मित्तल की टीम द्वारा जगह का अवलोकन किया और बोहरा गणेश चौराहा स्तिथ गणेश वाटिका में यह आयोजन होना तय किया गया है। इस दौरान गोवर्धन महाराज की प्रतिमा को खूबसूरती से बनाने का कार्य एडवोकेट मनीषा अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। गोवर्धन महाराज की प्रतिमा शुद्ध गोबर से निर्मित की जाएगी। प्रोग्राम के दरम्यान भव्य आतिशबाजी व पारम्परिक गीत गाये जाएंगे। जयकारों के बीच पूजा व बाबा की प्रतिमा के सात फेरे लगाकर गोवर्धन बाबा से सुख शांति की कामना की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वलसाड में आरपीएफ स्थापना दिवस परेड में शिरकत की; 41 पुरस्कार विजेता आरपीएफ कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया*

चित्र
 *केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वलसाड में आरपीएफ स्थापना दिवस परेड में शिरकत की; 41 पुरस्कार विजेता आरपीएफ कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया* *अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रेलवे में बड़े बदलावों पर प्रकाश डाला; आरपीएफ के लिए उन्नत तकनीकी उन्नयन और नई प्रशिक्षण पहलों की घोषणा की* *केंद्रीय मंत्री ने महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने में आरपीएफ की उल्लेखनीय सेवा की सराहना की* केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज वलसाड स्थित आरपीएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर, केंद्रीय मंत्री ने यात्रियों की जान बचाने में उनके साहसिक प्रयासों के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पदक, जीवन रक्षा पदक आदि से सम्मानित 41 आरपीएफ कर्मियों को सम्मानित किया। ये पुरस्कार देश के रेल नेटवर्क की सुरक्षा में आरपीएफ की अनुकरणीय सेवा को दर्शाते हैं और बल के अन्य सदस्यों को नए जोश के साथ अपने समर्पित प्रय...

फेस योगा व महामुत्युंजय मंत्र पर विश्व रिकाॅर्ड के लिये आज जुटेंगे 3000 से अधिक साधक

चित्र
 फेस योगा व महामुत्युंजय मंत्र पर विश्व रिकाॅर्ड के लिये आज जुटेंगे 3000 से अधिक साधक उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। डायनेेमिक योगा स्टूडियों की ओर से 14 अक्टूबर को फिल्ड क्लब मैदान पर योगा फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 3000 लोगों द्वारा किये जाने वाले 108 बार महामृत्यंुजय मंत्र,फेस योगा व 21 लोगों द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर किये जाने वाले योगा को लेकर विश्व रिकाॅर्ड बनाया जायेगा। इस दौरान विश्व रिकाॅर्ड की टीम व जूरी मौजूद रहेगी। इसमें प्रवेश निःशुल्क लेकिन पंजीकण के साथ रहेगा। योग गुरू डाॅ. गुनीत मोंगा ने बताया कि शहर में पहली बार वृह्द स्तर पर लगभग 3000 लोग एक ही स्थान पर एकत्रित होकर फेस योगा करेंगे। इससे पूर्व वहीं पर शिवोहम सोल एवं जेसमीत कौर द्वारा महामृत्यंुजय मंत्र का 3000 लोगों द्वारा 108 बार यानि 324000 बार उच्चारण किया कर इसका रिकाॅर्ड बनाया जायेगा। इसके अलावा वहीं पर 21 व्यक्तिगत रिकाॅर्ड भी बनाये जायेंगे। 14 अक्टूबर को ही स्पाॅट रजिस्ट्रेशन भी किये जायेंगे। हमनें 3200 लोगों का लक्ष्य रखा है। दोनों कार्यक्रम लगभग 20-20 मिनिट के होंगे। यह रिक...

नव विधान - न्याय की नई पहचान‘ प्रदर्शनी का शुभारंभ समारोह

चित्र
 ‘नव विधान - न्याय की नई पहचान‘ प्रदर्शनी का शुभारंभ समारोह तीन नए आपराधिक कानून 21वीं सदी के सबसे बड़े रिफॉर्म्स दण्ड के स्थान पर न्याय से प्रेरित हैं कानून - केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह स्वतंत्र भारत के इतिहास में क्रांतिकारी कदम, प्रधानमंत्री ने नए कानूनों से देश को औपनिवेशिक मानसिकता की बेड़ी से किया मुक्त- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा राजसमंद में आमजन ने सुना सीधा प्रसारण  जयपुर / पुष्पा सोनी जयपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 160 साल पुराने कानूनों को समाप्त कर भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लाए हैं। इन तीन नए कानूनों की पूर्ण क्रियान्विति से आपराधिक न्याय प्रणाली में बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि ये नए कानून दण्ड के स्थान पर न्याय से प्रेरित है। इनसे नागरिकों को समय पर सुलभ तरीके से न्याय सुनिश्चित हो सकेगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान समिट में प्राप्त 7 लाख करोड़ रुपये के निवेशों की ग्राउंड ब्रेकिंग बड़ी उपलब्धि -श्री शाह के...

शुद्ध आहार मिलावट पर वार दीपावली विशेष अभियान के तहत कार्रवाई लगातार जारी

चित्र
 *शुद्ध आहार मिलावट पर वार दीपावली विशेष अभियान के तहत कार्रवाई  लगातार जारी सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर आयुक्त  खाध सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर डॉ.टी.शुभमंगला के निर्देश पर जिला कलक्टर नमित मेहता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया के निर्देश अनुसार शुद्ध आहार मिलावट पर वार दीपावली विशेष अभियान के तहत आज भोपालवाडी स्थित मैसर्स --रवि मावा भण्डार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता द्वारा निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितताएं पाई गई। यहां चार खुले पीपों में एवं 6 प्लास्टिक बैग में करीब 100 किलो मावा आम जनता को बिक्री वास्ते रखा पाया। चखने पर खट्टा पाया गया। विक्रेता को जब बताया गया कि मावा दुषित हो चुका है, इस पर विक्रेता ने स्वयं इस मावे की चक्कर जांच की एवं मावा खट्टा होना स्वीकार किया ।इस पर मावे के 2 नमूने लेकर शेष करीब 1 कि्वंटल दुषित मावे को जनहित में नष्ट किया गया। किया गया तथा दुकानदार को भविष्य में सही, शुद्ध, गुणवत्ता युक्त सामग्री  बेचने हेतु पाबंद किया गया।।यहा...

त्योहारों से पूर्व भाजपा प्रतिनिधि ने यू डी ए व आर के चौराहा व्यापारियो के साथ की सकारात्मक पहल

चित्र
 त्योहारों से पूर्व भाजपा प्रतिनिधि ने यू डी ए व आर के चौराहा व्यापारियो के साथ की सकारात्मक पहल उदयपुर माता का जनतंत्र की आवाज। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, विधायक फूल सिंह मीणा एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर के नेतृत्व में भाजपा जिला पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल आज नगर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन, सचिव हेमेन्द्र नागर एवं तहसीलदार अभिनव शर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आर.के. चौराहे पर चल रही सीजिंग कार्यवाही से त्योहारों के समय दुकानदारों को हो रही परेशानियों और नुकसान से अवगत करवाया। भाजपा नेताओं ने मांग की कि जिन दुकानों में रखा सामान खराब होने की संभावना है, उन्हें तुरंत सामान बाहर निकालने की अनुमति दी जाए। आयुक्त महोदय ने तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रशासन की निगरानी में सामान निकालने की व्यवस्था  तथा शेष दुकानों की डी-सीजिंग प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए। भाजपा प्रतिनिधियों, नगर विकास प्राधिकरण अधिकारियों, भूमि मालिकों एवं दुकानदारों के बीच सहमति बन गई, जिसके तहत दुकानें शीघ्र खोलने, चौराहे के चौड़ीकरण और भूमि रूपांत...

रैडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एंड स्पा, उदयपुर बना इस साल का 'बेस्ट वेडिंग होटल'

चित्र
 रैडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एंड स्पा, उदयपुर बना इस साल का 'बेस्ट वेडिंग होटल' उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। झीलों के शहर उदयपुर में स्थित प्रमुख लग्ज़री होटल रैडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एंड स्पा, उदयपुरको प्रतिष्ठित'टुडे'ज़ ट्रैवेलर अवॉर्ड्स 2025' में 'बेस्ट वेडिंग होटल'के खिताब से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विवाह आयोजनों को सदाबहार और असाधारण अनुभवों में बदलने में इस रिज़ॉर्ट की उत्कृष्टता पर जोर देता है और इसे भारत के सबसे लोकप्रिय वेडिंग डेस्टिनेशंस में अग्रणी बनाता है। टुडे'ज़ ट्रैवेलर अवॉर्ड्सयात्रा, पर्यटन और आतिथ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदानों को सम्मानित करने के लिए मशहूर हैं। इसका नवीनतम संस्करणनई दिल्लीमें आयोजित किया गया। इस अवसर पर उद्योग जगत के जानेमाने दिग्गज और दूरदर्शी हस्तियाँ एक मंच पर एकत्र हुईं। यह आयोजन पूरे क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन, नवाचार और गुणवत्ता के नए मानक स्थापित करने वाला मंच सिद्ध हुआ। इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, रैडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एंड स्पा, उदयपुरकीओनर स्वाति अग्रवाल न...

नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह 2025 " का किया WpSF ने आग़ाज़, जयपुर में 21 दिसंबर को होगा*

चित्र
 " *नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह 2025 " का किया WpSF ने आग़ाज़, जयपुर में 21 दिसंबर को होगा*  " *अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व प्राप्त (महिला एवं बाल विकास को समर्पित संस्थान) " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया* "  की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या , के निर्देशानुसार एवं सचिव उमा सोनी, उपाध्यक्ष राजरानी, संयोजक सन्तोष कुमार, एवं अंतरराष्ट्रीय विधिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष रजत बैजल एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की अनुशंसा से डॉ. माधुरी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, संयोजिका प्रीति रानी (कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान), डॉ. राजबाला चौधरी प्रदेश अध्यक्ष (कन्या शिक्षा सहायता) , डॉ . निशा शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश (नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह),सलाहकार एड. सुदेश शर्मा, अरुण गोयल ,जयपुर के सलाह प्रबंधन समिति द्वारा डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर (राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्चरल विंग) के सान्निध्य सहयोग से  मुख्य आतिथ्य के बीच प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक," जयपुर में " *नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह "* कार्यक्रम रखा गया है। " *वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इ...

आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु हावडा-खातीपुरा (जयपुर)-हावडा साप्ताहिक पूजा स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु हावडा-खातीपुरा (जयपुर)-हावडा साप्ताहिक पूजा स्पेशल रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली एवं छठ पर्व पर अतिरिक्त यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा हेतु हावडा-खातीपुरा (जयपुर)-हावडा साप्ताहिक पूजा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 03007, हावडा-खातीपुरा (जयपुर) पूजा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.10.25, 19.10.25, 26.10.25 व 02.11.25 को  हावडा से रविवार को 23.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 03.30 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 03008, खातीपुरा (जयपुर)-हावडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.10.25, 21.10.25, 28.10.25 व 04.11.25 को  खातीपुरा से मंगलवार को 07.35 बजे रवाना होकर बुधवार को 16.50 बजे हावडा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बैण्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, सासाराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सुबेदारगंज, गोविन्दपुरी...

आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल साप्ताहिक रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल साप्ताहिक रेलसेवा का संचालन* रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09725, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.10.25 से 29.10.25 तक (03 ट्रिप) जयपुर से प्रत्येक बुधवार को 16.05 बजे रवाना अगले दिन 12.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09726, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.10.25 से 30.10.25 तक (03 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को 14.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर व बोरीवली स्टेशन...

जयपुर रेलवे स्टेशन पर ‘अमृत-संवाद’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन* *महाप्रबन्धक श्री अमिताभ ने किया आमजन से संवाद

चित्र
 *जयपुर रेलवे स्टेशन पर ‘अमृत-संवाद’  कार्यक्रम का हुआ आयोजन* *महाप्रबन्धक श्री अमिताभ ने किया आमजन से संवाद * रेल मंत्रालय के विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत जयपुर  स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से सोमवार दिनांक 13.10.25 को ‘अमृत-संवाद’ का आयोजन किया गया।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार अमृत संवाद के अंतर्गत  जयपुर जंक्शन स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने  यात्रियों, स्टेक होल्डर्स, यात्री संगठनों, व्यापार मंडलों एवं स्थानीय नागरिकों  के साथ यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु विचार-विमर्श किया।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बताए गए ‘पंच-प्रण’ की संकल्पना को भारतीय रेल ने  उद्वरित करने के लिए अमृत संवाद कार्यक्रम में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहले से किए गए सुधारों का आकलन और नागरिकों की प्रतिक्रिया,यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सुधार के अन्य क्षेत्रों की पहचान करना तथा भारतीय रेलवे की विका...

रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के अंतर्गत बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया गया*

चित्र
*रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के अंतर्गत बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया गया* केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माणाधीन बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया। उनके साथ वलसाड के सांसद श्री धवल पटेल और गणदेवी के विधायक श्री नरेश पटेल भी थे। इस दौरान, मंत्री ने बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन पर चल रहे निर्माण और ट्रैक बिछाने के कार्यों की समीक्षा की। A. बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन बिलिमोरा शहर आम के बागानों के लिए प्रसिद्ध है। स्टेशन के फसाड का डिज़ाइन आम के बागानों से प्रेरित है, जो शहर की प्राकृतिक सुंदरता और स्थानीय पहचान को प्रतिबिंबित करता है। आंतरिक और प्लेटफ़ॉर्म क्षेत्र को पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन के साथ डिज़ाइन किया गया है। फॉल्स सीलिंग को एंटी-वाइब्रेशन हैंगर से लगाया गया है ताकि ट्रेनों की तेज गति से होने वाले कंपन का असर फिटिंग्स पर न पड़े। स्टेशन आधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित है, जैसे कि वेटिंग लाउंज, नर्सरी, शौचालय, रिटेल आउटलेट आदि। विभिन्न स्तरों...

गुलाब सलाट एक्शन एक्टर को मिला है पुरस्कार अभिनंदन पत्र लोक गौरव राष्ट्रीय एकात्मता परिषद राष्ट्रीय एकता सन्मान

चित्र
 गुलाब सलाट एक्शन एक्टर को मिला है पुरस्कार अभिनंदन पत्र लोक गौरव राष्ट्रीय एकात्मता परिषद राष्ट्रीय एकता सन्मान महासोळा राज्यस्तरीय लोक सेवा गौरव अवार्ड  मा.गुलाब सलाट एक्शन ऐक्टर को कार्यक्षेत्र व कला अभिनय के रूप मैं तारिक 12 अक्टूबर 2025 वाशी नवी मुंबई स्पेशल थैंक्स नासिर खान सर सलमा खान मैडम जी मुम्बई: गुजरात के आनंद जिले के एक साधारण परिवार में जन्मे गुलाब सलाट आज भारतीय सिनेमा के उभरते हुए एक्शन एक्टर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। गरीबी, संघर्ष और असफलताओं के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनके जीवन की कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखता है, लेकिन हालात से हार मान लेता है। गुलाब को अब तक कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं — दिल्ली बॉलीवुड सिने रिपोर्टर अवार्ड, नागपुर गौरव महाराष्ट्र अवार्ड, मुंबई जन गौरव कार्य दर्पण अवार्ड, वडोदरा सिने मीडिया अवार्ड, और वाइब्रेंट गुजराती फिल्म अवार्ड। ये सम्मान उनके कठिन परिश्रम और प्रतिभा की पहचान हैं। *संघर्ष की शुरुआत: तंबू से मुंबई तक का सफर* गुलाब के पिता तम्मा भाई सलाट बेहद गरीब थे और उन्होंने अपना पू...

उदयपुरवाटी में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

चित्र
 उदयपुरवाटी में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें सम्मानित होने का अवसर मिला इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश जी गहलोत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उदयपुरवाटी के विधायक भगवान राम जी सैनी आदि लोगों कार्यक्रम का संचालन महेंद्र जी शास्त्री झुंझुनू द्वारा किया गया मैं टीम सहित

प्रशिक्षणार्थियों ने किया नर्सरी का भ्रमण पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों की आवश्यकता--उर्मिला

चित्र
 प्रशिक्षणार्थियों ने किया नर्सरी का भ्रमण  पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों की आवश्यकता--उर्मिला सीकर । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर द्वारा आयोजित डीएलडी स्काउट गाइड ग्रुप शिविर के प्रशिक्षणार्थियों ने नर्सरी का भ्रमण किया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, ध्वज शिष्टाचार , यूनिफॉर्म, कैंप क्राफ्ट, स्काउटिंग फॉर बॉयज सहित विभिन्न बिंदुओं के प्रशिक्षण के बाद बड़ा तालाब स्थित नर्सरी का भ्रमण कराया गया। वनरक्षक उर्मिला पिलानिया ने नर्सरी में तैयार होने वाले पौधों की विधि, पौध तैयार करने से पूर्व बरती जाने वाली सावधानी एवं तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पौध लगाने से करीब 2 महीने पहले गड्ढे तैयार कर लेने चाहिए। पिलानिया ने बताया कि पौध तैयार करने के लिए काली मिट्टी बालू मिट्टी एवं बकरी की खाद को बराबर अनुपात में मिलाकर मिश्रण तैयार कर लिया जाता है और उसेमें बीज डालकर पौध तैयार की जाती है। मैडम ने बताया कि नर्सरी में पौधे तैयार होने के बाद इनको सरकारी दारू पर लंबाई के हिसाब से ...

परकोटे क्षेत्र में पटाखों की दुकानों का किया जाएगा निरीक्षण

चित्र
 नगर निगम हेरिटेज जयपुर से खबर  परकोटे क्षेत्र में पटाखों की दुकानों का किया जाएगा निरीक्षण साथ ही किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापारियों को दिया जाएगा फायर उपकरणों के उपयोग का प्रशिक्षण हेरिटेज निगम आयुक्त ने फायर शाखा को दिए  बाजारों में मॉकड्रिल कर रखे तैयारी पूरी अस्थाई लाइसेंस वाली पटाखों की दुकानों पर किया जाएं नियमित मॉनिटरिंग  निगम की लाइट शाखा को दिए निर्देश  दीवाली पर सजावट को लेकर रहेगा लाइट का ओवरलोड लाइट व्यवस्था को लेकर नियमित निरीक्षण करें हाईमास्क लाइट और स्ट्रीट पोल लाइट व्यवस्था रखें सुदृढ़ टीम नाइट पेट्रोलिंग कर रखे नजर मुख्यालय में आयोजित बैठक में निगम आयुक्त ने दिए निर्देश  जोन उपायुक्त फील्ड में सक्रिय रहे  व्यापारियों को डस्टबिन में ही कचरा एकत्र करने के लिए समझाइश करें बरामदों पर अतिक्रमण नहीं करने के लिए भी अपील करें

ऑपरेशन चक्रव्यूह की बड़ी सफलता , प्रतापगढ़ पुलिस को 5 करोड़ रुपए कीमत की 1 किलो 65 ग्राम एमडी ड्रग व अवैध हथियारों के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
 *ऑपरेशन चक्रव्यूह की बड़ी सफलता , प्रतापगढ़ पुलिस को 5 करोड़ रुपए कीमत की 1 किलो 65 ग्राम एमडी ड्रग व अवैध हथियारों के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार **** जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ बी. आदित्य के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस थाना अरनोद को बड़ी सफलता मिली । लंबे समय से फरार चल रहे ₹25000 के इनामी अभियुक्त नदीम पठान पुत्र रउफ भैय्यू उर्फ लाला निवासी नौगांवा  को गिरफ्तार कर लिया गया । यह गिरफ्तारी पूर्व में 1 किलो 650 ग्राम अवैध  एमडी बनाने में प्रयुक्त पाउडर और 161 जिंदा कारतूस के साथ एक पिस्टल व 12 बोर की बंदूकें जब्ती के मामले में की गई।  एसपी बी.आदित्य ने बताया की 6 अप्रैल को थाना अधिकारी अरनोद हजारीलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नौगांवा स्थित फरदीन खान (नदीम का भाई) के मुर्गी फार्म पर दबिश दी थी । मुर्गी फार्म में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में 165 किलो एमडी ड्रग,4 किलो से अधिक संदिग्ध पाउडर और अवैध हथियार और 161 जिंदा कारतूस जप्त किए गए थे । मौके से फरदीन खान को गिरफ्तार कर लिया गया था । जबकि उसका भाई नदीम पठान तब से फरा...

जयपुर में विद्याधर नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 32 में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब की जयंती मनाई गई***

चित्र
 *आज जयपुर में विद्याधर नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 32 में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब की जयंती मनाई गई*** * आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर मुख्य पदाधिकारी व कार्य कर्ताओं की बैठक विद्याधर नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 32 में आयोजित हुई।  कार्यक्रम संयोजक व अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष इंजीनियर फरहान नकवी जी के निवास स्थान पर आयोजित की गई । इस बैठक में मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री एडवोकेट रईस अहमद कुरैशी जयपुर शहर कार्यालय मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा ने कार्यक्रम में युवाओं को डॉक्टर कलाम साहब की जीवनी से प्रेरणा लेने की सीख दी गई । व आगामी 15 अक्टूबर 2025 को भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में होने वाले डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी दी ,और अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन किया।  इस बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व प्रदेश कार्यालय सहसंयोजक आफताब हिं...

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश में उल्लेखनीय वृद्धि*

चित्र
*राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश में उल्लेखनीय वृद्धि* *आरटीयू का उद्देश्य न केवल गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान को बढ़ावा देना है, बल्कि ऐसे नवाचारों को भी प्रोत्साहित करना है जो समाज के लिए उपयोगी सिद्ध हों : प्रो. बीपी सारस्वत, कुलगुरु* कोटा, 13 अक्टूबर, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा रिसर्च बोर्ड की बैठक आज कुलगुरु प्रो. बीपी सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सह जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया की इस बैठक मे शोध विद्वानों के शोध प्रस्तावों को मंजूरी, अनुसंधान पर्यवेक्षक के परिवर्तन, शोध जमा करने की अवधि में वृद्धि पर विचार, क्यूआईपी योजना के माध्यम से पीएचडी प्रक्रिया के लिए संबंधित डीआरसी को निर्देशित करना, विभिन्न पीएचडी पंजीकरण को रद्द करने, नए अनुसंधान पर्यवेक्षकों को मान्यता, विभिन्न शोध प्रस्तावों को मंजूरी, अनुसंधान पर्यवेक्षक की नियुक्ति सहित रिसर्च बोर्ड के पूर्व निर्धारित एजेंडे सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श कर उनका अनुमोदन किया गया। बैठक में कुलगुरु प्रो. सारस्वत ने प्रबंधन मंडल ने अकादमिक एवं प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों के साथ वर्तमान प्रगति...

महावीर भवन में आचार्य ज्ञानचंद्र महाराज की निश्रा में णमोत्थुणं मास्टर डिग्री अनुष्ठान का शुभारंभ - पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया आज लेंगे आचार्य से आशीर्वाद

चित्र
 महावीर भवन में आचार्य ज्ञानचंद्र महाराज की निश्रा में णमोत्थुणं मास्टर डिग्री अनुष्ठान का शुभारंभ - पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया आज लेंगे आचार्य से आशीर्वाद -  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शहर के सुभाष नगर स्थित महावीर भवन में युगद्रष्टा प्रकांड विद्वान आचार्य प्रवर ज्ञानचंद्र महाराज की निश्रा में सोमवार को तीन दिवसीय णमोत्थुणं मास्टर डिग्री पर अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। सुभाष नगर जैन सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश नंदावत ने बताया कि महावीर भवन में आचार्य ज्ञानचन्द्र महाराज की निश्रा में णमोत्थुणं मास्टर डिग्री का आयोजन 13 से 15 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है। प्रतिदिन प्रातः: 8 बजे से 9 तक णमोत्थुणं मास्टर डिग्री पर विशेष कार्यशाला तथा 9.05 बजे से प्रवचन महावीर भवन सुभाष नगर में आयोजित हुए। महामंत्री मनीष नागौरी ने बताया कि णमोत्थुणं मास्टर डिग्री का पहले दिन सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। सभी के प्राणों में अरिहंतों की प्रतिष्ठा करने के लिए आचार्य प्रवर ने सभी को अलग-अलग पाठ सुनाया। पाठ के पश्चात प्रवचन हुआ। संतरत्न पावन मुनि का दीक्षा दिवस होने से संक...

भावी पीढ़ी को समयानुकूल संस्कारित करना आवश्यक : फत्तावत - ऑपरेशन सिन्दूर पर आधारित देश भक्ति गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियों से भरा जोश

चित्र
 भावी पीढ़ी को समयानुकूल संस्कारित करना आवश्यक : फत्तावत - ऑपरेशन सिन्दूर पर आधारित देश भक्ति गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियों से भरा जोश - जैन जागृति सेन्टर उदयपुर का दीपोत्सव 2025 एवं स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न -  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सामाजिक संस्था जैन जागृति सेंटर उदयपुर का दीपोत्सव  025 एवं पारिवारिक स्नेह मिलन का आयोजन शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित सॉलिटेयर गार्डन सभागार में संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी गजेन्द्र भंसाली, नाकोड़ा ज्योतिष कार्यालय के कांतिलाल जैन, समाजसेवी नितुल चंडालिया, अतुल चंडालिया, कपिल सुराणा, पंकज गंगावत थे। सभी अतिथियों को मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फत्तावत ने कहा कि मनोरंजक आयोजन के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को समय के अनुसार आगे बढ़ाने के लिए उन्हें संस्कारित करना आवश्यक है। जैन जागृति सेन्टर जैन एकता का पर्याय बन चुका है। इसका प्रत्येक परिवार श्वेताम्बर-दिगम्बर से ऊपर उठकर भगवान महावीर की उपासना पद्धति को प्राथमिकता देता...

स्मार्ट सिटी उदयपुर की प्रतिभाए भी है स्मार्ट। दीपावली मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन भी रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां। दर्शक हुए दंग।

चित्र
 स्मार्ट सिटी उदयपुर की प्रतिभाए भी है स्मार्ट। दीपावली मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन भी रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां।   दर्शक हुए दंग। आज होंगी धमाकेदार स्वर और विरासत नाइट। सांसद के हाथों प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर खुश हुए प्रतिभागी। स्वच्छता को लेकर निगम ने शुरू की अनूठी पहल। 1 किलो प्लास्टिक लाए,11 दीपक फ्री पाए। उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नगर निगम दीपावली मेला 2025 में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन भी स्मार्ट सिटी उदयपुर की प्रतिभाओं ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्थानीय प्रतिभाओं की प्रस्तुति देखकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध होकर कहने लगे कि उदयपुर केवल स्मार्ट सिटी ही नहीं है बल्कि प्रतिभाओं से भरी सिटी भी है। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि यहां कि प्रतिभाएं स्तरीय है इनको केवल मंच की जरूरत है जिस पर वो अपना प्रदर्शन कर सके। इसी कारण निगम द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले दीपावली मेले में इन प्रतिभागियों को मंच उपलब्ध करवाया जाता है और इनका सम्मान भी किया जाता है। इसी मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन कर स्थान...