"एसपी डॉ अनिल कुमार सख्त,गौ तस्कर हो गये पस्त।"

प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ "एसपी डॉ अनिल कुमार सख्त,गौ तस्कर हो गये पस्त।" एसपी डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व व एएसपी संजय राय व सीओ राम सूरत सोनकर के निर्देशन में देर रात्रि गौ तस्करों के बड़े गैग से लीलापुर पुलिस से हुई मुठभेड़। मुठभेड़ में 6 गौतस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,1 गौ तस्कर के पैर में मुठभेड़ के दौरान लगी गोली। गैर जनपद व स्थानीय हंडौर के गौ तस्करों द्वारा की जाती थी गौकशी। लीलापुर इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह,कमोरा चौकी इंचार्ज शैलेश यादव व उनकी टीम ने देर रात्रि घेराबंदी कर 6 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार। पिकप गाड़ी, मोटरसाइकिल,व वेरना कार पुलिस ने किया बरामद। लीलापुर इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह की कार्रवाई से हड़कंप। पुलिस गिरोह के सरगना की भी कर रही तलाश। एसपी डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में अपराधियों पर जिले भर में लगातार अभियान चलाकर पुलिस कर रही गिरफ्तार। लीलापुर इलाके के देवली जंगल के पास हुई मुठभेड़।