संदेश

जुलाई 20, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"एसपी डॉ अनिल कुमार सख्त,गौ तस्कर हो गये पस्त।"

चित्र
 प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ  "एसपी डॉ अनिल कुमार सख्त,गौ तस्कर हो गये पस्त।" एसपी डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व व एएसपी संजय राय व सीओ राम सूरत सोनकर के निर्देशन में देर रात्रि गौ तस्करों के बड़े गैग से लीलापुर पुलिस से हुई मुठभेड़। मुठभेड़ में 6 गौतस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,1 गौ तस्कर के पैर में मुठभेड़ के दौरान लगी गोली। गैर जनपद व स्थानीय हंडौर के गौ तस्करों द्वारा की जाती थी गौकशी। लीलापुर इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह,कमोरा चौकी इंचार्ज शैलेश यादव व उनकी टीम ने देर रात्रि घेराबंदी कर 6 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार। पिकप गाड़ी, मोटरसाइकिल,व वेरना कार पुलिस ने किया बरामद। लीलापुर इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह की कार्रवाई से हड़कंप। पुलिस गिरोह के सरगना की भी कर रही तलाश। एसपी डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में अपराधियों पर जिले भर में लगातार अभियान चलाकर पुलिस कर रही गिरफ्तार। लीलापुर इलाके के देवली जंगल के पास हुई मुठभेड़।

दील्ली की अभिनेत्री निधि शर्मा और "अभिनेता आकाश कोनोजीया " फिल्म बबली बिंदास में लिड में नजर आएंगे एक साथ"*

चित्र
 *दील्ली की अभिनेत्री निधि शर्मा और "अभिनेता आकाश कोनोजीया " फिल्म बबली बिंदास में लिड में नजर आएंगे एक साथ"*  स्टार टेल इंटरटेनमेंट के बैनार तले बनी हिंदी फिल्म बबली बिंदास की सूटिंग लखीमपुर खीरी में हुई कम्पलिट फिल्म बबली बिंदास के बारे में बात करे तो यह फिल्म पूरी तरह होरर और कॉमेडी और थ्रिलर है इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता शशि के.के जी का कहेना है जो हमारी फिल्म है सबसे अलग है और अलग करने का प्रयास भी किया गया है जो भी हमारे इस फिल्म में अभिनेत्री या अभिनेता है वह इस फिल्म को जिए है वही पर बात करे फिल्म की अभिनेत्री निधि शर्मा जी के बारे में तो वह अपने अभिनय का लोहा मनावा चूकी हैं वह वेबसेरियज में, सिरियल्स में, मूवीज़ में, एडवरटाइज़मेंट में, मॉडेल्लिंग में और् फ़ैशन शोज़ में बतौर अभिनेत्री मैने लीड काम कर चूकी है निधि शर्मा मिस चारमींग पर्सनेलिटी और क्यूट फेस रह चूकी है, बात करें इस फिल्म में निधि शर्मा अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आएंगी, बात करें निधि शर्मा की तो वह मुख्य नायिका के किरदार मे इस फिल्म में नज़र आएंगी बात करें खलनायक की तो बॉलीवुड के सुप्...

राज्य में डी.पी.सी.स्कूल माध्यमिक शिक्षा व्याख्याता शारीरिक शिक्षा में बिलंब

चित्र
 राज्य में डी.पी.सी.स्कूल माध्यमिक शिक्षा व्याख्याता शारीरिक शिक्षा में बिलंब -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! बीकानेर माध्यमिक शिक्षा विभाग निदेशालय ने वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक से, शारीरिक शिक्षा व्याख्याता पदोंनति लंबित रही है क्योंकि लम्बे समय से अनुदेशक पद नाम पर,शिक्षक और अनुरूप वेतनमान दिया गया है ! इसके नियमितीकरण पश्चात, संघ के पदाधिकारिओं के अंदरूनी निजी लाभ के लिए और किन्ही कारणों के कारण,पिछली सरकार की पेंडेंसी रही! जिसमें वरिष्ठता से पदोंनति की जानी है! इसमें पारदर्शिता से स्नातक स्तर के अलावा स्नातकोत्तर डिग्री धारी भी हैं! इसमें बहुत से वरिष्ठ शिक्षक जीवन इहलीला छोड़ गए अथवा सेवा निवृत्त हो चुके हैं? इन्हें न्याय मिलना चाहिए! पिछले रिक्त पद कोटा शीघ्र भरा जाना सरकार सुनिश्चित करें, ताकि लम्बे समय से प्रतिक्षारत पात्र कर्मचारियों को अविवादित लाभ मिल सके! यह 50% /50% पदोंन्नति वरिष्ठता और सीधी नियुक्ति से हो जायेगी! इसे अनावश्यक कोर्ट के हस्तक्षेप से मुक्त रख ,शिक्षा की गरिमा बनी रहे!

सावन सोमवार पर सारी तैयारियां पूरी,सुरक्षा व्यवस्था पर एडिशनल एसपी पूर्वी व सीओ ने लिया जायजा लेकर किया पूजन

चित्र
 सावन सोमवार पर सारी तैयारियां पूरी,सुरक्षा व्यवस्था पर एडिशनल एसपी पूर्वी व सीओ ने लिया जायजा लेकर किया पूजन सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी, प्रतापगढ।सावन महीने के पहले सोमवार पर बाबा बेलखरनाथ धाम में मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एडमिशन एसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार व सीओ पट्टी आंनद कुमार राय ने गुरुवार रात साढ़े आठ बजे बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजन किया। इस दौरान एडिशनल एसपी ने बताया कि तीन थानों की फोर्स के साथ पीएसी के जवान तैनात किए गए है तथा अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।साथ ही अलग अलग जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं कोई वाहन मंदिर तक नहीं जाएंगे। बता दें कि पौराणिक स्थल बाबा बेलखरनाथ धाम में सावन के पहले सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों शिव भक्त बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजन व जलाभिषेक करेंगे।इसके लिए दिलीपपुर ,कन्हई, पट्टी पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं जो मेले की सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे साथ ही मेले में अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।मंदिर तक चार पहिय...

एक दिवसीय स्काउट गाइड बिगनर्स कोर्स प्रशिक्षण संपन्न।*

चित्र
 *एक दिवसीय स्काउट गाइड बिगनर्स कोर्स प्रशिक्षण संपन्न।*  आयुक्त राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड राज्य प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर के आदेशानुसार राजस्थान राज्य व भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ धोद का एक दिवसीय बिगनर्स कोर्स प्रशिक्षण राउमावि तासर बड़ी में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण की शुरुआत  प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद ढाका एवं सचिव पुरुषोत्तम चेजारा के द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। संभागियो के परिचय श्रंखला के साथ सहायक सचिव बाबूलाल मीना ने स्काउट गाइड आन्दोलन के इतिहास के बारे में बताते हुए बालकों के चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास की संस्था बताया, तथा सुनीता जोशी ने नियम प्रतिज्ञा व प्रार्थना के बारे में विस्तार से बताया वहीं मुकेश कुमार भूकर ने स्काउट गाइड यूनिफॉर्म व महावीर प्रसाद बीसू ने विभिन्न प्रकार के बैंज के बारे में बताया इस मौके पर शिक्षक संघ नेता मुकेश बिजारणियां प्रधानाचार्य आनंद कुमार महिपाल सिंह सोहनलाल सहित समस्त स्काउट गाइड मास्टर उपस्थित रहे ।

स्थानीय संघ थोई का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

चित्र
 स्थानीय संघ थोई का वार्षिक अधिवेशन संपन्न राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई का अभिनवन शिविर व वार्षिक अधिवेशन दिनांक 19/7/2024 से 20/7/2024तक स्थानीय संघ मुख्यालय थोई पर प्रधान श झाबर मल बींवाल व प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुआ इसअवसर पर सचिव सुवालाल कुमावत ने स्थानीय संघ का प्रतिवेदन व आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, कुमावत ने स्थानीय संघ के12 महिनों के कार्यों को विस्तार से बताया, व स्थानीय संघ में सभी के पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की गई इस अवसर पर प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्री सतीश चंद्र शर्मा ने स्काउट के बारे में के बताया व जीवन में इसे अपनाने हेतु प्रेरित करने के लिए सभी को समझाया उन्होंने कहा की कोई भी कार्य मन लगाकर किया जाए तभी सफल होता है बिना मन से किया हुआ कार्य सफल नहीं होता प्रधान से झाबरमल बींवाल ने स्काउट के बारे में अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया सहायक सचिव घासीराम वर्मा अर्थियन अवार्ड,उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री शील्ड अवार्ड के बारे में बताया तथा प्रधानमंत्री शील्ड अवार्ड की लॉग बुक तैयार करके जल्दी ...

हनुमान रोलाणिया ने योग करवाया

चित्र
 हनुमान रोलाणिया ने योग करवाया । स्थाई योग कक्षा बराला फार्महाउस शाहीबाग गार्डन के सामने कचोलिया रोड चोमू पर योग करवाया गया, इसमें पत्रकार जनतंत्र की आवाज के विनोद शर्मा, सुरेश कुमार महरिया विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम चोमू, पंडित मदनलाल शर्मा योग प्रशिक्षक ओम प्रकाश शर्मा पूर्व रीडर राजेश मनोहर गुप्ता महिला सदस्य अनीता पार्लर वाली, भुवनेश्वरी, संतोष, सुमन झालानी, सरला शर्मा मीना जांगिड़, अर्चना रोलानिया दक्ष महिला योग प्रशिक्षक उपस्थिति रही।

पवन जैन पदमावत को मैग्निफिसेंस ग्लोरियस अवार्ड 2.0 से नवाजा

चित्र
 पवन जैन पदमावत को मैग्निफिसेंस ग्लोरियस अवार्ड 2.0 से नवाजा  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नेशनल ह्यूमन राइट्स एंटी क्राइम एंड एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा गत दिवस महाराष्ट्र राज्य के उल्हासनगर में हुए समागम में संस्था के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित गुप्ता एवं राष्ट्रीय महासचिव अभिजीत राणे व भारतीय हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी ने पवन जैन पदमावत को शाॅल ओढ़ाकर व मैग्निफिसेंस ग्लोरियस अवार्ड 2.0 देकर किया सम्मानित। पवन जैन पदमावत यूं तो भारत देशवासियों के लिए कतई अपरिचित नहीं है। लेकिन पवन जैन पदमावत का एक ऐसा मानवीय चेहरा भी है जो सबके लिए किसी भी प्रकार के बिना भेदभाव से कार्य करते है। नेशनल ह्यूमन राइट्स एंटी क्राइम एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित गुप्ता ने कहा नेशनल ह्यूमन राइट्स एंटी क्राइम एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के मास मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रभारी एवं पदमावत मीडिया के प्रधान सम्पादक पवन जैन पदमावत यूं तो भारत के जन-जन के लाडले जुझारू ऊर्जावान के नाम से जाने जाते हैं। पदमावत ने छोटी सी उम्र में महाराष्ट्र एवं राजस्थान सहित अन्य रा...

*विजलेंंस टीम ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय प्रतापगढ़ से 23,500 रुपए रिश्वत लेते हुए महिला कर्मचारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार*

चित्र
 *विजलेंंस टीम ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय प्रतापगढ़ से 23,500 रुपए रिश्वत लेते हुए महिला कर्मचारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार* सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ शिकायतकर्ता करम चन्द्र गाँधी, पुत्र राम भरोस निवासी ग्राम पहाड़पुर गजेहड़ा थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ द्वारा श्रीमती भावना भारती, चिकित्सा प्रतिपूर्ति कर्मचारी, कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद प्रतापगढ़ के विरूद्ध लिखित शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक, उ० प्र० सतर्कता अधिष्ठान, प्रयागराज को दिया कि वह वर्ष 2017 में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद से सेवानिवृत्त हुआ है, उसका इलाज पी०जी०आई० लखनऊ में चल रहा है, उसके द्वारा स्वयं के इलाज का चिकित्सा प्रतिपूर्ति आवेदन-04 मई को कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी, जनपद प्रतापगढ़ में दिया गया था। इस बीच वह कई बार चिकित्सा प्रतिपूर्ति के कर्मचारी श्रीमती भावना भारती से मिला, तो उनके द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति अग्रसारित करने हेतु 10 प्रतिशत की मॉग की गयी। 15 जुलाई को पुन: मैने उनसे मुलाकात की तो उनके द्वारा बताया गया कि 23,500 जब तक नहीं दोगे, तब तक आपका चिकित्सा प्रतिपूर्ति आगे नहीं भेजूंगी। *...

राज्य की पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष का जन्म दिवस मनाया--

चित्र
 राज्य की पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष का जन्म दिवस मनाया-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! मालवीय नगर में आज सभी शुभ चिंतक एवंं बी.जे.पी. कार्य कर्ताओं ने भव्य स्वागत सत्कार कर पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष श्री मति सुमन शर्मा का जन्म दिवस मनाया, कार्यक्रम में बी.जे.पी.जगतपुरा मंडल की महा सचिव श्रीमति मनोज कौशिक एवं वरिष्ठ पत्रकार कैलाश कौशिक भी उपस्थित रहे!

गुरु पूर्णिमा मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी प्रांगण में स्थित सत्संग भवन में हर्षोल्लास से मनाया

चित्र
रविवार दिनांक 21जुलाई,2024को गुरु -शिष्य पंरपरा का महान पर्व गुरु पूर्णिमा मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी प्रांगण में स्थित सत्संग भवन में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। इस शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति महामंडलेश्वर श्री श्री1008श्री राम सेवक दास जी महाराज के अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु की कामना के साथ ही गुरु वंदना एवं चरण पादुका  की पूजन कर समस्त भक्त जन  महाराज जी से आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। मंदिर संत विकास समिति