*विजलेंंस टीम ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय प्रतापगढ़ से 23,500 रुपए रिश्वत लेते हुए महिला कर्मचारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार*

 *विजलेंंस टीम ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय प्रतापगढ़ से 23,500 रुपए रिश्वत लेते हुए महिला कर्मचारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार*



सुभाष तिवारी लखनऊ


प्रतापगढ़ शिकायतकर्ता करम चन्द्र गाँधी, पुत्र राम भरोस निवासी ग्राम पहाड़पुर गजेहड़ा थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ द्वारा श्रीमती भावना भारती, चिकित्सा प्रतिपूर्ति कर्मचारी, कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद प्रतापगढ़ के विरूद्ध लिखित शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक, उ० प्र० सतर्कता अधिष्ठान, प्रयागराज को दिया कि वह वर्ष 2017 में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद से सेवानिवृत्त हुआ है, उसका इलाज पी०जी०आई० लखनऊ में चल रहा है, उसके द्वारा स्वयं के इलाज का चिकित्सा प्रतिपूर्ति आवेदन-04 मई को कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी, जनपद प्रतापगढ़ में दिया गया था। इस बीच वह कई बार चिकित्सा प्रतिपूर्ति के कर्मचारी श्रीमती भावना भारती से मिला, तो उनके द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति अग्रसारित करने हेतु 10 प्रतिशत की मॉग की गयी। 15 जुलाई को पुन: मैने उनसे मुलाकात की तो उनके द्वारा बताया गया कि 23,500 जब तक नहीं दोगे, तब तक आपका चिकित्सा प्रतिपूर्ति आगे नहीं भेजूंगी। *श्रीमती भावना भारती* को मैं रिश्वत नहीं देना चाहता हूँ, बल्कि रिश्वत लेते हुए पकड़वाना चाहता हूँ। शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र का गोपनीय रूप से सत्यापन करने पर प्रकरण ट्रैप हेतु उचित पाया गया।

उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान, प्रयागराज टीम द्वारा 19 जुलाई को कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद प्रतापगढ़ के चिकित्सा प्रतिपूर्ति कार्यालय प्रथम तल कक्ष सं०-12 से समय करीब 01:15 बजे विधिक कार्रवाई करते हुए श्रीमती भावना भारती, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतापगढ़ को *23,500 /-* रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, उ० प्र० सतर्कता अधिष्ठान, प्रयागराज सेक्टर, प्रयागराज द्वारा आमजन से अपील की गयी है कि यदि सरकारी अधिकारी / कर्मचारी रिश्वत की माँग करता है तो तत्काल उनसे सम्पर्क करे, जिसका हेल्प लाइन *नं0-9454404859* एवं सतर्कता मुख्यालय का हेल्प लाइन नं0-9454401866 जिसमें प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जा सकें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार