सीए सचिन कुमार जैन को आईसीएआई की कॉर्पोरेट कानून एवं कॉर्पोरेट प्रशासन समिति (सीएलएंडसीजीसी) का सदस्य मनोनीत किया |

सीए सचिन कुमार जैन को आईसीएआई की कॉर्पोरेट कानून एवं कॉर्पोरेट प्रशासन समिति (सीएलएंडसीजीसी) का सदस्य मनोनीत किया | जयपुर 17 अप्रैल 2025 | इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चरणजोत सिंह नंदा एवं उपाध्यक्ष सीए प्रसन्ना कुमार डी की अनुशंषा पर समिति के चेयरमैन बाबू अब्राहम कल्लिवायलिल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पेनलिस्ट सी.ए. सचिन कुमार जैन को आईसीएआई की कॉर्पोरेट कानून एवं कॉर्पोरेट प्रशासन समिति (सीएलएंडसीजीसी) समिति में को-ऑप्टेड सदस्य मनोनीत किया है | यह आईसीएआई की सबसे महत्वपूर्ण गैर-स्थायी समितियों में से एक है। सीएलएंडसीजीसी की स्थापना पेशे के सशक्तिकरण के साधन के रूप में कार्य करने के लिए की गई है और इसका उद्देश्य सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं के साथ एक निष्पक्ष कॉर्पोरेट व्यवस्था को सुविधाजनक बनाना है। समिति कॉर्पोरेट कानून, भारतीय भागीदारी अधिनियम और सीमित देयता भागीदारी अधिनियम, नियमों, विनियमों, दिशानिर्देशों, अधिसूचनाओं, योजनाओं और उनके तहत जारी अनुसूचियों की भी सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं के संदर्भ में जांच करती है और उचित प्रतिनिधित्...