संदेश

अप्रैल 17, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीए सचिन कुमार जैन को आईसीएआई की कॉर्पोरेट कानून एवं कॉर्पोरेट प्रशासन समिति (सीएलएंडसीजीसी) का सदस्य मनोनीत किया |

चित्र
सीए सचिन कुमार जैन को आईसीएआई की कॉर्पोरेट कानून एवं कॉर्पोरेट प्रशासन समिति (सीएलएंडसीजीसी) का सदस्य मनोनीत किया | जयपुर 17 अप्रैल 2025 | इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चरणजोत सिंह नंदा एवं उपाध्यक्ष सीए प्रसन्ना कुमार डी की अनुशंषा पर समिति के चेयरमैन बाबू अब्राहम कल्लिवायलिल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पेनलिस्ट  सी.ए. सचिन कुमार जैन को आईसीएआई की कॉर्पोरेट कानून एवं कॉर्पोरेट प्रशासन समिति (सीएलएंडसीजीसी) समिति में को-ऑप्टेड सदस्य मनोनीत किया है | यह आईसीएआई की सबसे महत्वपूर्ण गैर-स्थायी समितियों में से एक है। सीएलएंडसीजीसी की स्थापना पेशे के सशक्तिकरण के साधन के रूप में कार्य करने के लिए की गई है और इसका उद्देश्य सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं के साथ एक निष्पक्ष कॉर्पोरेट व्यवस्था को सुविधाजनक बनाना है। समिति कॉर्पोरेट कानून, भारतीय भागीदारी अधिनियम और सीमित देयता भागीदारी अधिनियम, नियमों, विनियमों, दिशानिर्देशों, अधिसूचनाओं, योजनाओं और उनके तहत जारी अनुसूचियों की भी सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं के संदर्भ में जांच करती है और उचित प्रतिनिधित्...

ब्रह्मदेव जागरण मंच की आठवीं दुरदुरिया में जुटी सभी महिलाओं ने एक वृक्ष लगाकर पुत्रवत सेवा का लिया संकल्प : सत्येन्द्र तिवारी

चित्र
 ब्रह्मदेव जागरण मंच की आठवीं दुरदुरिया में जुटी सभी महिलाओं ने एक वृक्ष लगाकर पुत्रवत सेवा का लिया संकल्प  : सत्येन्द्र तिवारी    प्रतापगढ़ । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर के श्री बेला देवी मंदिर प्रांगण में ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से आठवीं दुरदुरिया भोज का आयोजन किया गया ।इस मौके पर  संगठन के संकल्प से 721 के सापेक्ष 1000 महिलाओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी अवसान मैया का पूजन से पूर्व सभी महिलाओं को अपने-अपने घरों पर एक वृक्ष लगाकर उनकी पुत्रवत सेवा का संकल्प दिलाया । दुरदुरिया कार्यक्रम में आयी सभी ब्राह्मण महिलाओं ने हाथ उठा कर वृक्ष लगाकर सेवा का संकल्प लिया । इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने समाज में बढ़ रही कुरीतियों पर चर्चा करते हुए अपने बच्चों को इससे दूर रहने की बात पर बल दिया इसके पश्चात अवसान मैया का पूजन शुरू किया । संगठन के महामंत्री पुष्पा ओझा ने कहा कि हमारे समाज में संस्कार की गिरावट हो रही है इसे देखते हुए धार्मिक व आध्यात्मिक उन्नत के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाने चाह...

राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
 राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन घस्सू।मोहिनी देवी गोयनका गर्ल्स बी एड कॉलेज,घस्सू, लक्ष्मणगढ़ में भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद्,नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: भारतीय ज्ञान परंपरा एवं आधुनिक शिक्षा विषय पर प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ दिनांक 12 अप्रैल 2025 को हुआ। संयोजक व प्राचार्य डा.राकेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, शॉल, स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं साफा पहना कर सम्मान किया। संगोष्ठी के समन्वयक डॉ राकेश पारिक ने संगोष्ठी के विषय से अतिथियों एवं प्रतिभागियों को परिचित कराया। संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि प्रोफेसर शिरीष पाल सिंह, एनसीईआरटी, नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि प्रो चंदन सहारण, महर्षि अरविंद यूनीवर्सिटी जयपुर, व मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.रेणु यादव, केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ, हरियाणा, मंच पर उपस्थित रहे।वक्ताओं ने भारतीय ज्ञान परंपरा की वर्तमान में प्रासंगिकता, महत्त्व व आवश्यकता पर अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालयी व उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में व्यवस्थित तरीके से पुरातन ज्ञा...

आराधिका साहित्यिक मंच की संस्थापिका डॉ. निधि बोथरा जैन:

चित्र
 आराधिका साहित्यिक मंच की संस्थापिका डॉ. निधि बोथरा जैन:  इस्लामपुर, पश्चिम बंगाल। साहित्यिक जगत में एक सशक्त नाम के रूप में उभरी हैं डॉ. निधि बोथरा जैन, जो आराधिका साहित्यिक मंच की संस्थापिका एवं अध्यक्षा हैं। उनका यह मंच निरंतर साहित्यिक आयोजनों का साक्षी बनता आ रहा है, जहाँ काव्यपाठ, विमर्श, संगोष्ठी और रचनात्मक गतिविधियाँ नियमित रूप से आयोजित होती हैं। डॉ. निधि बोथरा जैन हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, मराठी एवं बंगाली भाषा में समान अधिकार से लेखन और संवाद करती हैं। उनका मंच संचालन अत्यंत प्रभावशाली एवं ऊर्जावान होता है, जो श्रोताओं को बांधे रखता है। भाषा पर गहरी पकड़ और ग्राफिक्स की बेहतर समझ उन्हें अन्य साहित्यकारों से अलग पहचान दिलाती है। सरल, सौम्य और सहज व्यक्तित्व की धनी डॉ. निधि जी साहित्य एवं विशेष रूप से हिन्दी भाषा के प्रति अत्यंत समर्पित हैं। उनके इस समर्पण को विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने सम्मानित भी किया है। दर्जनों ई-पुस्तकों का संपादन और प्रकाशन कर चुकीं डॉ. निधि आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई हैं। उनकी विदुषिता, सक्रियता और साहित्यिक ...

यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट तंजीम ने की आर्थिक मदद*👈

चित्र
 *यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट तंजीम ने की आर्थिक मदद*👈✍️ *मया बाज़ार संवाददाता की खास रिपोर्ट*👈✍️ *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट प्रयागराज के जिला प्रभारी रहीम इदरीसी को मुस्लिम इदरीशी महासभा के मया ब्लॉक मीडिया प्रभारी मोहम्मद कैफ इदरीशी ने स्थानीय विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित ग्राम सभा सराय सागर के मजरे जिगिनियाँ गांव निवासी आसिया बेगम के कच्चा घर सितम्बर महीने में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से गिरने की सूचना दी थी, क्योंकि किसी स्थानीय जन प्रतिनिधि ने भी आसिया बेगम की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया,और ना ही आर्थिक मदद करने के लिए आगे आया। जिसकी वजह से आसिया बेगम पन्नी तानकर उसी के नीचे अपने छोटे - छोटे बच्चों के साथ रहने को मजबूर हैं, इसकी भनक लगते ही मोहम्मद कैफ इदरीशी ने यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट तंजीम प्रयागराज के जिला प्रभारी रहीम इदरीसी को दी , तो रहीम इदरीसी ने अपनी तंजीम की तरफ से 20000 हजार रूपये आसिया बेगम के घर पर टीन शेड डलवाने के लिए आर्थिक मदद की, और जो भी कम पड़ेगा, तथा आसिया बेगम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए छोटा बिजनेस करने के लिए वा उनके छोटे - छोटे बच्चों की पढ...

भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना की सुरंग संख्या 8 का उद्घाटन*

चित्र
 *भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना की सुरंग संख्या 8 का उद्घाटन* भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना की सुरंग संख्या 8 का उद्घाटन समारोह रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, उत्तराखंड के सीएम और स्थानीय सांसद श्री अनिल बलोनो जी की मौजूदगी में हुआ। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में 14.58 किमी लंबी सुरंग संख्या 8 भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग बनने जा रही है। वर्तमान में रेल सुरंग - उधमपुर श्रीनगर बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) के कटरा-बनिहाल खंड पर खारी और सुंबर स्टेशनों के बीच 12.75 किमी सड़क सुरंग - 9.02 किमी - अटल सुरंग को मनाली-लेह राजमार्ग में सबसे लंबी सड़क सुरंग माना जाता है। मुख्य विशेषताएं 12 स्टेशन, 19 बड़े पुल, 38 छोटे पुल परियोजना की कुल लंबाई: 125.20 इसमें से 83% सुरंग है (104 किमी) 14.72% खुले तटबंध हैं (18.4 किमी) 2.21% महत्वपूर्ण पुल हैं (3.07 किमी) मुख्य सुरंग की कुल लंबाई 104 किमी और सुरंगों की संख्या 16 है परियोजना की कुल सुरंग की लंबाई 213.57 किमी है (104 किमी की 16 मुख्य सुरंग, 97.72 किमी की 12 एस्केप सुरंग और 7.05 ...

अब्बास नामक व्यक्ति खुलेआम गंदगी फैलाने, महिलाओं को धमकाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने जैसे गंभीर कृत्यों में लिप्त

चित्र
 राजसमंद जिले की शर्मनाक घटना पर मीडिया की रिपोर्ट राजसमंद / श्रीमती पुष्पा सोनी राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र के पुराने थाना के पीछे एक बेहद शर्मनाक और निंदनीय घटना घटी है।  यह वह स्थान है जहाँ अब्बास नामक व्यक्ति खुलेआम गंदगी फैलाने, महिलाओं को धमकाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने जैसे गंभीर कृत्यों में लिप्त पाया गया। इस व्यक्ति का घिनौना कृत्य समाज में डर और अशांति फैला रहा है, और प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठते हैं। इस व्यक्ति का कृत्य न केवल कानून व्यवस्था को चुनौती देता है, बल्कि सामाजिक और धार्मिक सौहार्द को भी नुकसान पहुँचाता है। प्रेस रिपोर्टर श्रीमती पुष्पा सोनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह घटना 17 अप्रैल 2025 की सुबह की है। जब वे रोज की तरह अपने घर के आंगन का कचरा बाहर निकालने गई थी,  तब उन्होंने अब्बास नामक व्यक्ति को खुलेआम बाथरूम करते हुए देखा। जब टोका गया, तो वह व्यक्ति बोला – "अमोलकचंद को बोलो, भगवान सिंधी को बोलो, इंद्रजीत खत्री वकील को बोलो, उन्होंने कहा है कि यहाँ पर अराजकता फैलानी है और गंद फैलानी है।" यह न केवल एक महिला की गरिमा को ठेस पहुँचा...

गोलाकार आकृति के चेंबर लगाएं72 घंटे भी नहीं हुए। और यह क्षतिग्रस्त भी हो गया।

 नीमकाथाना में विभिन्न स्थानों पर अभय कमांड के तहत ओएफसी केबल डालने का कार्य राज्य सरकार द्वारा या केंद्र सरकार द्वारा रावतसर की एक कंपनी को दिया गया है। और वही रावतसर की कंपनी कार्य को कर रही है ।विचारणीय बिंदु है, कि कंपनी अपना कार्य तो कर लेती है ।।।और जो लगभग 10 12 फुट गहरा खड्डा खुदाई कार्य किया जाता है तो ,उसे मात्र लीपा पोती से आधा ही वर्क करके छोड़ दिया जाता है। जिससे कि हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ।जब इन विभिन्न स्थानों के गड्डे के वीडियो अपलोड करके वायरल किए गए ,तो लीपा पोती करने हेतु ठेकेदार ने उन  खड्डों पर घटिया स्तर के गोलाकार आकृति के चेंबर लगाएं, जैसा की वीडियो में दिख रहा है 👆 इसको लगाए मात्र 72 घंटे भी नहीं हुए। और यह क्षतिग्रस्त भी हो गया। अब इसके अंदर किसी का जाने अनजाने में पैर अंदर तक चला जाए ।तो क्या उसे व्यक्ति के जीने की कोई आशा है❌ बिल्कुल भी नहीं❓ अत:  जिम्मेवार पीडब्ल्यूडी नीम का थाना व नगर परिषद नीम का थाना अपने क्षेत्र में सड़कों को क्षतिग्रस्त होने के बाद ,उसे वापस सही ढंग से लेवल अनुसार ठीक भी करें ।।।कोई जयपुर से कंपनी नहीं आए...