रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाएं और पुण्य का लाभ प्राप्त करें -पुरोहित

विश्व रक्तदाता दिवस पर स्काउट गाइड सदस्यों ने संगोष्ठी आयोजित की रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाएं और पुण्य का लाभ प्राप्त करें -पुरोहित राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में आज विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में प्रातः 7:30 दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य राधा कृष्ण मारू स्कूल के मुख्य अतिथ्य एवं श्रीमती सरला दानोदिया वार्ड पार्षद के आतिथ्य में विश्व रक्तदाता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्काउट गाइड सदस्यों ने सुभाष चूग संगीत प्रशिक्षक के नेतृत्व में रक्तदान पर अभियान गीत प्रस्तुत किया महेंद्र कुमार पारीक ने कविताओं के माध्यम से रक्तदान करने हेतु प्रेरणा दी इस अवसर पर मुकेश और मनीष कुमार पारीक कंप्यूटर शिक्षक ने रक्तदान महादान पर विस्तार से जानकारियां प्रदान की । अभिरुचि शिविर के बालक बालिकाओं स्काउट गाइड ने रक्तदान पर भाषण प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि दिनेश पुरोहित ने रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में जानकारियां देते हुए सभी बालक बालिकाओं को स्काउट गाइड को प्रेरित किया कि समाज...