संदेश

जून 14, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाएं और पुण्य का लाभ प्राप्त करें -पुरोहित

चित्र
 विश्व रक्तदाता दिवस पर स्काउट गाइड सदस्यों ने संगोष्ठी आयोजित की रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाएं और पुण्य का लाभ प्राप्त करें -पुरोहित राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में आज विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में प्रातः 7:30 दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य राधा कृष्ण मारू स्कूल के मुख्य अतिथ्य एवं श्रीमती सरला दानोदिया वार्ड पार्षद के आतिथ्य में विश्व रक्तदाता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्काउट गाइड सदस्यों ने सुभाष चूग संगीत प्रशिक्षक के नेतृत्व में रक्तदान पर अभियान गीत प्रस्तुत किया महेंद्र कुमार पारीक ने कविताओं के माध्यम से रक्तदान करने हेतु प्रेरणा दी इस अवसर पर मुकेश और मनीष कुमार पारीक कंप्यूटर शिक्षक ने रक्तदान महादान पर विस्तार से जानकारियां प्रदान की । अभिरुचि शिविर के बालक बालिकाओं स्काउट गाइड ने रक्तदान पर भाषण प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि दिनेश पुरोहित ने रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में जानकारियां देते हुए सभी बालक बालिकाओं को स्काउट गाइड को प्रेरित किया कि समाज...

जयपुर ई-रिक्शा चालक यूनियन ने रखी ई-रिक्शा स्टैंड बनाने की मांग, ज्ञापन सौंपा

चित्र
 जयपुर ई-रिक्शा चालक यूनियन ने रखी ई-रिक्शा स्टैंड बनाने की मांग, ज्ञापन सौंपा जयपुर जिला ई-रिक्शा चालक यूनियन (एटक) ने शहर में ई-रिक्शा स्टैंड की मांग को लेकर नगर निगम अंबाबाड़ी के उपायुक्त संतोष कुमार गोयल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ई-रिक्शा के लिए शहरभर में करीब 15 ई-रिक्शा स्टैंड बनाने की मांग की गई है। इस संबंध में यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी ने बताया कि शहर में कोई ई-रिक्शा स्टैंड न होने से चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके निदान के लिए यूनियन के पदाधिकारियों ने कुछ जगहों को चिन्हित किया है, जहां ई-रिक्शा को सुचारु तौर पर खड़ा भी किया जा सकता है और यात्रियों को भी ये सुलभता से उपलब्ध हो सकेंगे। यूनियन ने झोटवाड़ा सर्किल, बोरिंग चौराहा, मनोहर होटल के पास, ढहर के बालाजी, शालीमार चौराहा, निवारू रोड बाइपास, अंबे हॉस्पिटल, निवारू गांव, गोविंद टावर करधनी, हाथोज, अंसल सुशांत सिटी-II, दादी का फाटक अंडरपास और अंबाबाड़ी सब्जी मंडी के पास इत्यादि स्थानों पर ई-रिक्शा स्टैंड बनाने की मांग की है। ज्ञापनकर्ताओं में जयपुर जिला ई-रिक्शा चालक यूनियन (एटक) के जिल...

राशन डीलर के पदाधिकारियों ने राज्यपाल मिश्र से की शिष्टाचार भेंट

चित्र
 राशन डीलर के पदाधिकारियों ने राज्यपाल मिश्र से की शिष्टाचार भेंट आबूरोड। माउंट आबू ग्रीष्म कालीन अवकाश में पधारे हुए महामहिम राज्यपाल महोदय कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की मिश्र को राशन डीलर भाइयों की समस्याओं से संगठन की तरफ से अवगत करवाया व जिले में कोरोनाकाल में राशन वितरण करते हुए कोरोना संक्रमित होने से इलाज के दौरान मृत्यु होने परिवार को सहायता राशि का भुगतान नहीं किया गया था राज्यपाल मिश्र को अवगत कराया की कोरोनाकाल में अनाथ हुए राशन डीलर बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु आग्रह किया। राज्यपाल कलराज मिश्र का साफा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह व गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया इस मौके पर युवराज सिंह, देवीलाल भाटी जिला उपाध्यक्ष राशन डीलर संघ सिरोही, मुकेश चौधरी, छगन कलांवत व डिम्पल कुमारी पत्नी स्वर्गीय दिलीप कुमार भी मौजूद रहे।

सांसद डांगी ने ब्राजील के संसद भवन में दोनों सदनों के अध्यक्षों व सीनेट सदस्यों से मुलाकात की।

चित्र
 संसदीय प्रतिनिधि मंडल का ब्राज़ील व उरुग्वे दौरा  सांसद डांगी ने ब्राजील के संसद भवन में दोनों सदनों के अध्यक्षों व सीनेट सदस्यों से मुलाकात की। आबूरोड। दक्षिण अमेरिका के ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में संसद भवन में भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी के नेतृत्व में सांसद नीरज डांगी ने ब्राजील राष्ट्रीय कांग्रेस संघीय सीनेट के अध्यक्ष एचई रोड्रिगो आटोवियो सोरेस पचेको, ब्राजील भारत संसदीय मोर्चे के अध्यक्ष सीनेटर नेलसिंहो ट्रेड, ब्राजील कांग्रेस के उपाध्यक्ष मार्कोस परेरा और संघीय उप भारत-ब्राजील संसदीय मैत्री समूह के अध्यक्ष विनीसियस कार्याल्हो एवं ब्राज़ील के सीनेट के सदस्यों से मुलाकात की। संसदीय प्रतिनिधि मंडल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्यसभा सांसद नीरज डांगी कल दक्षिण अमेरिका के ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया के संसद भवन में भारतीय दूतावास के राजदूत सुरेश रेड्डी और ब्राज़ील सरकार के अधिकारी संसद भवन में इस मुलाकात के दौरान साथ रहे। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने संसद भवन के दोनों सदनों की कार्यवाही को देखा और समझा। राज्यसभा सांसद नीर...

रूह अफजा शरबत पिलाया।

चित्र
 रूह अफजा शरबत पिलाया।      राजस्थान राज्य भारतीय स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर दिनांक 17 मई 2023 सेजल सेवा शिविर निरंतर चल रहा है सेवा में एकादशी पूर्णिमा अमावस्या व अन्य पर्व पर भामाशाह द्वारा रूह अफजा शरबत की व्यवस्था करवाई जाती है जिससे स्काउट गाइड रोवर्स रेंजर्स शरबत तैयार करके पूरी गाड़ी पर बाल्टी मग से यात्रियों को पिलाते हैं तथा यात्रियों की बोतले भी भरते हैं जल सेवा शिविर मैं भामाशाह श्री महावीर प्रसाद शर्मा ओम नारायण शर्मा द्वारा आवश्यकतानुसार पेयजल को शीतल करने हेतु बर्फ की सिलिया प्रतिदिन निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है आज रूआब्जा की व्यवस्था भामाशाह श्री हजारी लाल शर्मा पुत्र श्री नाथूराम पुरोहित गाड़ी वाले हाल जयपुर के द्वारा की गई जिसमें यात्री ठंडा शरबत पीकर आनंदित हुए तथा सेवा करने वाले स्काउट्स रोवर्स रेंजर्स वह समाजसेवी सभी की भूरी भूरी प्रशंसा की जल सेवा शिविर मैं राधेश्याम शर्मा जल सेवा शिविर प्रभारी गिरधारी लाल डामर लालचंद सोनी दामोदर प्रसाद ट्रेलर सुवालाल वर्मा सुभाष चंद शर्मा पृथ्वी कुमार सैनी गामड...