आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन उदयपुर, 7 मई। आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान के चित्रकूट नगर स्थित आवासीय प्रशिक्षण संस्थान में एएसजी नेत्र अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में करीब 85 प्रशिक्षार्थियों एवं संस्थान के 15 कार्मिकों के नेत्रों की जांच कर परामर्श व चश्में के नंबर दिए गए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आँखों की उचित देखभाल के लिए जागरूक करना था। कार्यक्रम में एएसजी नेत्र अस्पताल की तरफ से राजेंद्र शुक्ला, प्रताप सिंह व संतोष कुमावत तथा आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान के लोकेश मेहरा, वैभव गुप्ता आदि का सहयोग रहा।