संदेश

मई 7, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

चित्र
 आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन   उदयपुर, 7 मई। आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान के चित्रकूट नगर स्थित आवासीय प्रशिक्षण संस्थान में एएसजी नेत्र अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में करीब 85 प्रशिक्षार्थियों एवं संस्थान के 15 कार्मिकों के नेत्रों की जांच कर परामर्श व चश्में के नंबर दिए गए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आँखों की उचित देखभाल के लिए जागरूक करना था। कार्यक्रम में एएसजी नेत्र अस्पताल की तरफ से राजेंद्र शुक्ला, प्रताप सिंह व संतोष कुमावत तथा आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान के लोकेश मेहरा, वैभव गुप्ता आदि का सहयोग रहा।

पेंशन विभाग की अतिरिक्त निदेशक ने ग्रामीण कोष कार्यालय का किया निरीक्षण

चित्र
 पेंशन विभाग की अतिरिक्त निदेशक ने ग्रामीण कोष कार्यालय का किया निरीक्षण उदयपुर, 7 मई। पेंशन विभाग उदयपुर जोन की अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने मंगलवार को कोष कार्यालय (ग्रामीण) का निरीक्षण किया। यहां पेंशनर समाज एवं कोष कार्यालय के कार्मिकों ने इनका स्वागत किया। अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने कोष कार्यालय में संपादित पेंशन संबंधी कायो का जायजा लिया और कार्यों की प्रगति देख सराहना की। उन्होंने पेंशनर्स संबंधी कार्यों को प्राथमिकता देने एवं उनकी सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पेंशनर समाज के सदस्यों ने भी उनसे चर्चा की। निरीक्षण के दौरान कोषाधिकारी (ग्रामीण) महेन्द्र सिंह सीमार, पेंशनर समाज के अध्यक्ष भंवर सेठ, अतिरिक्त कोषाधिकारी श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती सपना एवं समस्त स्टाफ व पेंशनर समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रवीन्द्र नाथ टैगोर के जीवन चरित्र पर बनाई पुस्तिका*

चित्र
 *रवीन्द्र नाथ टैगोर के जीवन चरित्र पर बनाई पुस्तिका* उदयपुर, 7 मई। नोबेल पुरस्कार प्राप्त एवं राष्ट्रगान के रचयिता रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती पर शहर के ख्यातनाम शिल्पकार चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा ने उनके जीवन चरित्र पर पुस्तिका बनाई है।, जिसका विमोचन समाजसेवी पंकज कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि गुरुदेव की गीतांजलि विश्व साहित्य का गौरव और जन-गण’मन राष्ट्रगान हमारा अभिमान है। आज भी देश में उनके नाम से कई ख्यातनाम साहित्य, पुस्तकें और संस्थाएं संचालित है। हमारे उदयपुर संभाग स्तर पर मेडिकल कॉलेज भी इन्हीं के नाम से संचालित है।

इंदिरा गाँधी नगर में परशुराम जन्मोत्सव का पोस्टर विमोचन

चित्र
 इंदिरा गाँधी नगर में परशुराम जन्मोत्सव का पोस्टर विमोचन - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! इंदिरा गाँधी नगर में आज सांय श्री परशुराम भगवान जी का जन्मोत्सव अक्षय तृतीया के अवसर पर शोभा यात्रा दिनांक 12/05/2024 को प्रातः 7.30 से निकालना तय किया गया है। इसके लिए शोभा यात्रा के उपलक्ष में डॉ.अखिल शुक्ला के निवास सेक्टर -1 पर पोस्टर का विमोचन एवं अन्य व्यवस्थाओ हेतु कार्य योजना बनाई गई ।आज कॉलोनी के ब्राह्मण बंधुओ की रही डॉ अखिल शुक्ला , डॉ. अशोक दुबे ,दीनदयाल शुक्ला, विनोद कुमार शर्मा , वरिष्ठ पत्रकार कैलाश कौशिक, अनिल पाठक ,श्रीमती जया तिवारी ,रमेश भारद्वाज ,अभिषेक शर्मा ,कपिल पचौरी ,मनीष शर्मा ,सुरेंद्र शर्मा , कार्तिकेय शुक्ला,मधुसूदन मिश्रा की उपस्तिथि रही!

डीपीएस में नई शिक्षा नीति के तहत होंगे नये कोर्स प्रारम्भ युवा नौकरी देने वाले बनें न की नौकरी लेने वालेः गोविन्द अग्रवाल

चित्र
 डीपीएस में नई शिक्षा नीति के तहत होंगे नये कोर्स प्रारम्भ    युवा नौकरी देने वाले बनें न की नौकरी लेने वालेः गोविन्द अग्रवाल उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के प्रो. वाइस चेयरमैन गोविन्द अग्रवाल ने कहा कि सिंगापुर मेे मिल रहे अवार्ड ‘साउथ ईस्ट एशिया बिजनेस आइकन‘ पुरस्कार से सम्मानित पर आज यहंा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल ने आज शिक्षा,संस्कृति,खेल एवं अन्य क्षेत्रों में जो भी उपलब्धि हासिल की है उसके पीछे छात्रों व अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है और यही कारण है कि उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया जा रहा है। अग्रवाल ने कहा कि हर स्कूल में स्कील डवलपमेन्ट के कोर्स अनिवार्य रूप से लागू करनें चाहिये ताकि वहंा से निकलने वाला विद्यार्र्थी जीवन में न केवल रोजगार प्राप्त कर सकें वरन् वह रोजगार के अवसर पैदा कर सकें। सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत डीपीएस में आने वाले समय मे ंकुछ ऐसे कोर्स प्रारम्भ किये जायेंगे ताकि वहंा से निकलने वाला छात्र अपने जीवन में नौकरी लेने वाला नहीं वरन् नौकरी देने वाला बनें। उन्होंने कहा कि हम आने वाले सम...

रोटरी बजाज भवन में दिव्य सहस्त्रार पूजा सम्पन्न

चित्र
 रोटरी बजाज भवन में दिव्य सहस्त्रार पूजा सम्पन्न उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब उदयपुर एवं सहज योग ध्यान केंद्र उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज रोटरी बजाज भवन में दिव्य सहस्त्रार पूजा संपन्न हुई। क्लब अध्यक्ष गिरीश मेहता ने बताया कि शंखनाद और नगाड़े के साथ आदिशक्ति का आगमन हुआ और स्वागत के साथ सूक्ष्म ध्यान द्वारा अपने चक्रों और नाडिय़ों का संतुलन किया गया। छोटे बच्चों ने विश्व शांति और कल्याण की प्रार्थना के साथ गणेश वंदन की प्रस्तुति की और पुष्प समर्पण कर श्री आदि शक्ति का पूजन किया गया। महाआरती के साथ पूजा पूर्ण हुई। वसुदेव कुटुंबकम की पर्याय यह पूजा सहज योगिनी बहन श्रीमती नीतिका एवं जयदीप सिंह चंदेल ने की। इस अवसर पर भजन की प्रस्तुति अंजन दीप सिंह, नमिता दीदी, हर्षिता दीदी, अखिलेश भैया, अनंत भैया, खुशी सोलंकी ने की। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष गिरीश मेहता, सचिव विवेक व्यास एवं अनंत बंसल ने पूजा में भाग लिया। सहज संस्था प्रमुख नरेंद्र औदिच्य, बसंत पुरोहित ने बताया कि संस्था द्वारा प्रति रविवार को भूपालपुरा में निःशुल्क ध्यान सिखाया जाता है। संस्था द्वारा रोट...

नेशनल कराटे चौंपियनशिप के लिए उदयपुर की टीम रवाना

चित्र
 नेशनल कराटे चौंपियनशिप के लिए उदयपुर की टीम रवाना उदयपुर। नेशनल कराटे चौंपियनशिप के लिए आज उदयपुर की टीम देहरादून के लिये रवाना हुई। उदयपुर जिला कराटे एसोसिएशन के महासचिव संजू सिंह ने बताया कि जिसमें महिला वर्ग मे काजल वैष्णव, संध्या वैष्णव-वरिष्ठ, पुरुष वर्ग मे यश कोठारी, आदित्य सिंह भाग लेंगे। 8 से 12 तक देहरादून में होने वाली नेशनल कराटे चौंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उदयपुर टीम के कोच ललित बैरागी है।

कलांगन शिवम् में आज होगा रंगतरंग एनजीएमए के पूर्व महानिदेशक अद्वैत गणनायक होंगे मुख्य अतिथि

चित्र
 कलांगन शिवम् में आज होगा रंगतरंग एनजीएमए के पूर्व महानिदेशक अद्वैत गणनायक होंगे मुख्य अतिथि उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। लेकसिटी में प्रस्तर शिल्प कृतियों के अनूठे संग्रहालय सुखेर स्थित कलांगन शिवम् में बुधवार शाम गीत—संगीत व चित्रों भरी शाम 'रंगतरंग' का आयोजन किया जाएगा। शिवम् के संस्थापक व कार्यक्रम संयोजक सृजनधर्मी शिक्षक व प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी ने बताया कि सुखेर में नरेन्द्र मार्बल्स एंड मिनरल्स के समीप कलांगन शिवम् में शाम 5 से 8 बजे तक आयोजित होने वाले इस रंगतरंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्तिकार अद्वैत गणनायक होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रस्तर शिल्प कृतियों के बीच शहर के उभरते युवा कलाकारों द्वारा गीत, संगीत, कविताओं की प्रस्तुतियां दी जाएंगी वहीं कुछ कलाकार स्कैचिंग व पेंटिंग भी करेंगे। उन्होंने समस्त कलाप्रेमियों को इस आयोजन में उपस्थित होने का आग्रह किया है।   राजघाट पर दांडी यात्रा के मूर्तिकार हैै गणनायक : जोशी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप...

जिला स्तरीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता बुधवार से शुरू

चित्र
 जिला स्तरीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता बुधवार से शुरू पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।जिला थ्रो बॉल संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता सेम स्कूल में आज बुधवार से आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता में 14 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग ले सकते है। प्रतियोगिता संयोजक हेमेश सैन पुरानाबास ने जानकारी देते हुए बताया की प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नीमकाथाना जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

रोडवेज परिचालक से मारपीट, मामला कोतवाली थाने में दर्ज

चित्र
 रोडवेज परिचालक से मारपीट, मामला कोतवाली थाने में दर्ज पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।नीमकाथाना में एसपी कार्यालय के पास भी अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। मंगलवार को रोडवेज बस के परिचालक के साथ एक प्राइवेट बस के कंडक्टर ने मारपीट कर मशीन तोड़कर ₹2300 नगद लेकर फरार होने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज हुआ। पीड़ित रोडवेज बस परिचालक दिनेश सैनी धांधेला ने कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि एसपी ऑफिस के पास दोपहर 1 बजकर 40 मीनट पर एक प्राइवेट बस का कंडक्टर सोनू पुत्र शेर सिंह निवासी पातुवाला पाटन रोडवेज बस में चढ़कर मेरे साथ गाली गलौच करते हुए व घसीट कर नीचे गिरा दिया एवं उसके बाद मेरे सर पर चोट मारी।मेरी टिकट काटने वाली मशीन को तोड़कर नगदी ₹2300 लेकर फरार हो गया। जाते वक्त मुझे जान से मारने की धमकी देकर गया है। सोनू भविष्य में मेरे साथ कभी भी कोई भी हादसा करवा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश गिरधारी लाल हेड कांस्टेबल को सुपुर्द की है।

सीकर* राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलसाना में आयोजित गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स में किम गेम व खेल का लुफ्त उठाते हुए गाइडर्स

चित्र
 *सीकर* राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलसाना में आयोजित गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स में किम गेम व खेल का लुफ्त उठाते हुए गाइडर्स

सीकर पलसाना में चल रहे गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स

चित्र
 सीकर पलसाना में चल रहे गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स *ACBO पलसाना श्रीमती इन्दु कला महला* ने शिविर मैं चल रहे प्रशिक्षण के बारे में गाइडर्स से जानकारी साझा करते हुए , *शिविर संचालिका श्रीमती शांति स्वामी* सानिध्य में चल रहे प्रशिक्षण की प्रशंसा करते हुए प्रशिक्षको को कहा कि गतिविधियों को आगे भी सुचारू रूप से अपने अपने विद्यालय में चलाएं,  सीओ गाइड प्रियंका कुमारी खीचड़ सीकर 🙏🌷

स्वयं सेवी संस्था अखिल समाज सेवा दल की राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी मनोनयन किया गया

चित्र
 अखिल समाज सेवा दल, ट्रस्ट मुख्य कार्यालय जयपुर में  आज़, दिनांक,07/05/2024/मंगलवार  को सम्पूर्ण भारत में कार्यरत केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्वयं सेवी संस्था अखिल समाज सेवा दल की राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी मनोनयन किया गया राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि 5 मार्च 2024 को जयपुर में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रस्ताव के अनुरूप संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा नायक की सहमति से राष्ट्रीय विधि सलाहकार को मनोनीत किया गया।  विधि सलाहकार बनें पर संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा नायक, महासचिव विनोद कुमार नायक,को धन्यवाद दिया और कहां में हमेसया निस्वार्थ भाव से सर्व समाज की सभी माताएं बहनें के लिए निशुल्क सेवा में देने के लिए वचनबद्ध हु, साथ ही में कहा मात्र शक्तियों के लिए जागरूक कैंप लगाने का आयोजन किया जाएगा हेल्पलाइन नंबर, 9116737519 राष्ट्रीय महासचिव ने बताया वरिष्ठ समाज सेवक हैं अखिल समाज सेवा दल में  आप का हमेशा से सहयोग मिलता रहा है,इसी प्रकार सहयोग मिलता रहे जिससे सर्व समाज हित,राष्ट्र हित,मातृ शक्ति हित, कार्य हो सके, आप सभी सदस्य ज्यादा से ज्यादा अखिल समाज से...

माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा अरावली रिसोर्सेज और इकोसेफ इंफ्राप्रोजेक्ट

चित्र
 माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा अरावली रिसोर्सेज और इकोसेफ इंफ्राप्रोजेक्ट की याचिकाएं खारिज, बजरी प्लॉटों की नीलामी की राह प्रशस्त -अरावली रिसोर्सेज की तीनों याचिकाएं खारिज -इकोसेफ इंफ्राप्रोजेक्ट की याचिका पर स्टे आदेश निरस्त जयपुर, 7 मई। माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर के निर्णय के साथ ही राज्य में बजरी खदानों की नीलामी की राह प्रशस्त हो गई है। माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर ने बजरी नीलामी से संबंधित पांच याचिकाओं पर राज्य सरकार के पक्ष में निर्णय करते हुए चार याचिकाएं खारिज कर दी हैं वहीं एक याचिका पर दिए गए स्टे आदेश को भी निरस्त कर दिया है। गौरतलब है कि विभाग द्वारा करीब 100 हैक्टेयर की भीलवाड़ा क्षेत्र की प्लॉट 2, 5 और 6 नंबर बजरी खदानों की नीलामी में अरावली रिसोर्सेज द्वारा अधिकतम बोली लगाई गई थी। सफल नीलामी के बाद संबंधित बोलीदाता द्वारा 15 दिन में 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को जमा करानी थी पर अरावली रिसोर्सेज द्वारा 40 प्रतिशत राशि राजकोष में जमा कराने के स्थान पर कोर्ट में नीलामी शर्तों पर प्रश्न उठाने के साथ ही 40 प्रतिशत राशि जमा नहीं कराने के कारण राज्य सरकार द्वारा नियम...

इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण, शुभारंभ आज

चित्र
 इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण, शुभारंभ आज उदयपुर, 7 मई। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, का नवाचार इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक, उदयपुर के संयोजन में महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय गोवर्धन विलास में किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक चन्द्र शेखर जोशी ने बताया कि इसका शुभारंभ 8 मई को होगा। इसके तहत प्रातः 9 बजे से विद्यार्थियों का पंजीयन प्रारंभ किया जाएगा एवं 11 बजे उद्घाटन सत्र होगा। कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई। इस कार्यक्रम हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नियुक्त जूरी सदस्यों कृष्णा बिस्वास एवं दीपज्योति ने समस्त व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। सदस्य सचिव व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक मुरलीधर चौबीसा ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में जिले के कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थी जिन्होंने सत्र 2022-23 में विज्ञान विषय के नवाचारी विचारों को निर्धारित पोर्टल पर अपलोड किया, उनमें चयनित 269 ...

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष 10 को उदयपुर में

चित्र
 राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष 10 को उदयपुर में उदयपुर, 7 मई। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला शुक्रवार 10 मई को शाम 6 बजे सड़क मार्ग से उदयपुर पहुंचेंगे। वे 13 मई तक उदयपुर प्रवास पर रहेगे और 13 मई की शाम 5 बजे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

झीलों की स्वच्छता और पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास हों : जिला कलक्टर जल स्त्रोतों के पुनरुद्धार प्रस्तावों पर मंथन

चित्र
 झीलों की स्वच्छता और पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास हों : जिला कलक्टर जल स्त्रोतों के पुनरुद्धार प्रस्तावों पर मंथन उदयपुर, 7 मई। नगरीय क्षेत्र के लिए लागू अमृत योजना 2.0 के तहत जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन कार्यों के प्रस्तावों पर मंथन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें नगर निगम, उदयपुर विकास प्राधिकरण तथा वन विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने कहा कि झीलों से ही उदयपुर की पहचान है। झीलें यहां के पर्यावरणीय संतुलन का आधार हैं। ऐसे में झीलों के संरक्षण और संवर्धन में किसी भी प्रकार की कौताही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को झीलों में किसी भी स्तर पर सीवरेज शामिल नहीं होना शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही झीलों के पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने एवं पानी में ऑक्सीजन की मात्रा आदि के मूल्यांकन को लेकर स्थापित सिस्टम की समय-समय पर जांच कर रिपोर्ट से अवगत कराने को पाबंद किया। उन्होंने कहा कि झीलों के आसपास स्थित होटल्...

बीएन पब्लिक स्कूल द्वारा विश्व एथलेटिक्स और विश्व अस्थमा दिवस का आयोजन

चित्र
 बीएन पब्लिक स्कूल द्वारा विश्व एथलेटिक्स और विश्व अस्थमा दिवस का आयोजन    उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में मंगलवार दिनांक 7/05/24 को विश्व एथलेटिक्स दिवस जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया कि इस विशेष अवसर पर विद्यालय में खेलकूद संबंधी अनेक गतिविधियां आयोजित हुई जिनमें कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम विश्व एथलेटिक्स दिवस 1996 में मनाया गया। इसका मूल उद्देश्य छात्रों के बीच बचपन से ही खेल की संस्कृति को बढ़ावा देना है। खेलकूद से बालक में अनुशासन, टीम भावना, सहयोग ,धैर्य,सहिष्णुता आदि गुणों के साथ ही उसका सर्वांगीण विकास होता है। विद्यालय में खेलकूद गतिविधियां महिपाल सिंह झाला से निर्देशन में संचालित हुई। सभी विद्यार्थियों ने एक मील दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों ने भाषण के माध्यम से विश्व एथलेटिक्स दिवस का महत्व बताया। एक मील दौड़ प्रतियोगिता के परिणामों की श्रृंखला में प्रतिभागियों को तीन वर्गों में विभाजित किया गया । प्री- प्राइमरी वर्...

उदयपुर स्थापना दिवस तैयारी बैठक संपन्न

चित्र
 उदयपुर स्थापना दिवस तैयारी बैठक संपन्न उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। लोकजन सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा मनाये जाने वाले उदयपुर स्थापना दिवस समारोह की अंतिम तैयारी बैठक ले.जन.ऐन के सिह राठौड़ की अध्यक्षता मे संपन्न हुई । संस्थान के अध्यक्ष प्रो विमल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अक्षय तृतीया 10 मई की है व चुनाव आचार संहिता के चलते संस्थान 472 वां उदयपुर स्थापना कार्यक्रम 9 व 10 मई को उदयपुर नगर निगम कि सहभागिता के बिना मनायेगा व छात्रों के कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।  दो दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत 9 मई को प्रातः 10.30 बजे कुलपति सचिवालय विद्यापीठ विश्विद्यालय मे "उदयपुर की प्राकृतिक सौंदर्यता एवं विरासत" विषय पर संगोष्ठी आयोजित होगी। 10 मई को प्रातः 8.15 बजे उदियापोल स्थित मेवाड़ महाराणा उदयसिंह की प्रतिमा का पंचगव्य स्नान व सायं 3.00 बजे श्रमजीवी महाविद्यालय के सोमानी सभागार मे युगधारा साहित्यिक संस्थान के कवियों द्वारा "कवि सम्मेलन" मे मेवाड़ के यशोगान की कविताएँ पढ़ी जायेगा। कार्यक्रमों के मुख्य संयोजक संस्थान के महासचिव जय किशन चौबे रहेगे, डा मनीष श्रीमाली , गणेश...

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण में बताया धैर्य व अनुशासन का महत्व

चित्र
 हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण में बताया धैर्य व अनुशासन का महत्व उदयपुर । हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में महावीर जैन विद्यालय संस्थान कीर की चौकी में जारी सात दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को विविध गतिविधियांं में धैर्य व अनुशासन का महत्व बताया। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने पहुंचे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल प्रेम शंकर श्रीमाली ने कहा कि स्काउट हमें सहयोग सद्भावना और सेवा सीखता है। उन्होंने स्काउट, उसकी प्रतिज्ञा और ध्वज गीत के बारे में बताता। संभागीय आयुक्त जनसंपर्क गोपाल मेहता ने स्कॉर्प पहनाकर अभिनंदन किया। मेहता ने बताया कि मुख्य लोक शिक्षा अधिकारी वल्लभनगर अनिल पोरवाल, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल मेनारिया, संदर्भ व्यक्ति प्रकाश मेनारिया ने शिविर की विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया। शिविर संचालक एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल पोरवाल ने शिक्षा विभाग के अध्यापक मदन लाल वर्मा एवं शारीरिक शिक्षक गोपाल लाल मेहता को हिंदुस्तान स्काउट गाइड राजस्थान राज्य के...

नीरजा मोदी के दो दिवसीय क्यूरियोसिटी कार्निवल में उमड़ा जनसैलाब

चित्र
 नीरजा मोदी के दो दिवसीय क्यूरियोसिटी कार्निवल में उमड़ा जनसैलाब उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। नीरजा मोदी में बच्चों की मौज मस्ती और ज्ञानवर्धक गतिविधियों के साथ ’क्यूरियोसिटी कार्निवल’ संपन्न हुआ। कार्निवल के दूसरे दिन भी अभिभावकों एवं बच्चों की भारी मात्रा में उपस्थिति रही। अभिभावकों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीखने के दृष्टिकोण से वैज्ञानिक अनुसंधान आधारित यह कार्निवल विद्यार्थियों के लिए जिज्ञासा एवं प्रेरणा स्रोत है। इस दो दिवसीय कार्निवल द्वारा बच्चों ने विज्ञान की विभिन्न शाखाओं जैसे जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, तारामंडल एवं भू आकृति विज्ञान आदि के गूढ़ रहस्यों के बारे में प्रदर्शनात्मक विधि से जानकारी हासिल कर ज्ञानवर्धन किया। कार्निवल में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्निवल में शामिल होने वाले प्रत्येक अभिभावक एवं बच्चे के चेहरे पर हर्षाेल्लास की लहर छाई हुई थी। स्कूल के चेयरमैन डॉ महेंद्र सोजतिया ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और बताया कि इस कार्निवल का आयोजन जिस उद्देश्य से किया गया था उसे...

पाँच पेड़ लगाये

चित्र
 पाँच पेड़ लगाये 29A S-B(281 हैड)ग्राम पंचायत 12 एमएलडी का हार्दिक पुत्र विशाल गुलेरिया ने अपने दादी आशा देवी की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए जिनकी देखभाल उनके माता अर्चना व बड़ी माता रीना देवी वह भाई वंश करता है ।