संदेश

जुलाई 9, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विशाखापट्नम में तीन सौ से ज्यादा दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर लगाए

चित्र
 विशाखापट्नम में  तीन सौ से ज्यादा दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर लगाए उदयपुर, 9  जुलाई | नारायण सेवा संस्थान का विशाखापट्नम में निःशुल्क नारायण लिम्ब एवं कैलिपर्स फिटमेंट शिविर आयोजित हुआ। जिसमें आंध्र प्रदेश के 300 से ज्यादा दिव्यांगों को अपर-लोवर कृत्रिम अंग और केलिपर्स दिए गए। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव व सेवा भारती के स्टेट सचिव शंकर राव थे। प्रारम्भ में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने मंचासीन अतिथियों का मेवाड़ी परम्परा से स्वागत किया और संस्थान की एक मुट्ठी आटे से अब तक की सेवाओं से रूबरू कराया। शिविर में 100 वॉकर और 15 व्हीलचेयर भी बांटी गई। शिविर में कृत्रिम अंग पहनकर दिव्यांगों ने  परेड की और फुटबॉल व बेडमिंटन भी खेला। इन दिव्यांगों के हौसले और जज्बे को देख पूरा पांडाल तालियों से गूंज उठा।

अणुव्रत समिति की बैठक में प्रणिता तलेसरा अध्यक्ष बनी ।

चित्र
 अणुव्रत समिति की बैठक में प्रणिता तलेसरा अध्यक्ष बनी । उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। ।अणुव्रत समिति उदयपुर द्वारा महाप्रज्ञ विहार सभागार में अणुव्रत समिति की साधारण सभा की बैठक समिति के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र छंगाणी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें वर्ष 2024=25 के लिए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करना ,पिछली बैठक का प्रतिवेदन पढ़ना,एवम वर्ष भर किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई । समिति के महामंत्री राजेंद्र सेन ने बताया की बैठक में समिति अध्यक्ष ने डॉक्टर सुरेंद्र छंगाणी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा वर्ष भर में समिति द्वारा आमजन के लिए गए कार्यों के बारे में अवगत करवाया। बैठक में पिछली बैठक का प्रतिवेदन समिति के महामंत्री राजेंद्र सेन ने पढ़ा , आय व्यय का ब्योरा कोषाध्यक्ष सुनील खोखावत प्रस्तुत किया । बैठक में एक वर्ष के लिए अध्यक्ष पद हेतु चुनाव कराया गया जिसमे समिति के सदस्य के एस नलवाया ने प्रणिता तलेसरा का नाम प्रस्तावित किया जिसे सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की । बैठक में सर्व समिति से प्रणिता तलेसरा को अध्यक्ष चुना गया , तथा शीघ्र ही नई कार्यक...

कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य गवाह राजकुमार को सांसद मन्नालाल रावत ने प्रदान की 51 हजार की नगद सहायता राशी

चित्र
 कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य गवाह राजकुमार को सांसद मन्नालाल रावत ने प्रदान की 51 हजार की नगद सहायता राशी  -सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया उदयपुर 9 जुलाई। सांसद मन्नालाल रावत ने मंगलवार को सुबह कन्हैयालाल हत्याकांड में मुख्य गवाह राजकुमार शर्मा व उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने राजकुमार की पत्नी पुष्पा देवी को 51 हजार रुपए की नगद सहायता राशि भेंट की। सांसद मन्नालाल रावत भाजपा जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली के साथ सुबह करीब 8 बजे बाबेलों की सेहरी रावजी का हाटा स्थित राजकुमार शर्मा के निवास पहुंचे। पार्षद देवेंद्र साहू भी इस दौरान उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 11 जुलाई को राजकुमार की बेटी का विवाह है। मन्नालाल रावत व रवींद्र श्रीमाली ने विवाह समारोह की तैयारियों के बारे में चर्चा की। पुष्पादेवी ने बताया कि विवाह की तैयारियां शुरु हो चुकी है और आज ही गणपति स्थापना है। सांसद ने कहा कि यह तो शुभ दिन है, इसलिए गुड खिलाईये। इस पर पुष्पा देवी ने सभी का मुंह मिठा किया। पुष्पादेवी ने कहा कि जिस मौके पर आपने सहायता की है वह हम हमेशा य...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा "मेधावी छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह" एवं "पौधरोपण कार्यक्रम"

चित्र
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा "मेधावी छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह" एवं "पौधरोपण कार्यक्रम" मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ में आयोजित किया गया कार्यक्रम को दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत तरीके से मनाया गया ABVP जिला संयोजक बांसवाड़ा कांतिलाल गरासिया ने बताया कि 9जुलाई विधार्थी परिषद के  76वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संपूर्ण देश दुनियां में आज बड़ी खुशी हर्ष के साथ विश्वभर में राष्ट्रीय विधार्थी दिवस,9जुलाई स्थापना दिवस मनाया जा रहा विधार्थी परिषद ज्ञान शील एकता के साथ देश में विधार्थियों के हित में हमेशा प्रतिबद्ध रही है देश में समय समय पर अभाविप ने युवाओं , छात्र हितों में आवाज बुलंद की है आज समय की मांग है एबीवीपी देश हित राष्ट्र हित के साथ साथ समाज में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है,कार्यकर्ता केसर सिंग डामोर द्वारा अधिक से अधिक संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़ने के लिए विधार्थियों को आगाह किया , एमबीडी पीजी कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष सुषमा राणा व देवी सिंह कटारा ने विचार व्यक्त किए,  कार्यक्रम में 12वी कक्षा में सर...

सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवम् भारत स्वाभीमान जिला महामंत्री जयपुर ग्रामीण राजस्थान पूर्व #अपनी स्थाई योग कक्षा में नियमित रूप से योग करवाते हुए

चित्र
 सुमन शर्मा  जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवम् भारत स्वाभीमान जिला महामंत्री जयपुर ग्रामीण राजस्थान पूर्व  #अपनी स्थाई योग कक्षा में नियमित रूप से योग करवाते हुए  कक्षा का समय __प्रातः काल 4:30 से 5:45 तक  कक्षा का स्थान ___सुखदेव शास्त्री आयुर्वेद अनुसंधान केंद्र रावण गेट

प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नामांकन रैली

चित्र
  प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नामांकन रैली आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी, ब्लाक-उदयपुरवाटी,जिला-नीमकाथाना में प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता की उपस्थिति में सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य ने सभी छात्राओं को माला पहनाकर एवं अतिथियों द्वारा ट्रोफी प्रदान कर प्रतिभाओं का सम्मान किया। समारोह में जनप्रतिनिधि सरपंच चन्दा देवी पालीवाल, पंडित विनोद कुमार जोशी, ओमप्रकाश जांगिड़, युवा नेता रोहिताश्व सैनी, नेतराम पालीवाल, सहकारी समिति अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कुड़ी आदि उपस्थित रहे। अतिथियों के द्वारा विद्यालय के कर्मठ शिक्षकों का भी माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित सभी अतिथियों को माला पहनाकर संस्था प्रधान व विद्यालय स्टाफ द्वारा हार्दिक अभिनन्दन किया गया। समारोह के अन्त में समारोह में शामिल सभी अतिथियों का संस्था प्रधान द्वारा धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया तथा प्रतिभाशाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी गई। इसके पश्चात प्रत...

उदयपुर में आयोजित होगा राजस्थान ब्यूटी कार्निवल -पहली बार पारंपरिक और आधुनिकता का मेल, परंपरा भी जीवित रहे और आधुनिकता में भी नहीं पिछडे

चित्र
 उदयपुर में आयोजित होगा राजस्थान ब्यूटी कार्निवल  -पहली बार पारंपरिक और आधुनिकता का मेल, परंपरा भी जीवित रहे और आधुनिकता में भी नहीं पिछडे -20 जुलाई से एक पखवाडे तक चलने वाले इस कार्निवल में महिला सशक्तिकरण, पारंपरिक व सामाजिक मूल्यों तथा प्रकृति पर्यावरण पर कार्यक्रम होंगे उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारतीय व विशेषकर मेवाड़ी संस्कृति को बढावा देने, पारिवारिक व सामाजिक मूल्यों के प्रति संवेदनशीलता जीवित रखने, महिलाओं में प्रकृति, पर्यावरण, विरासत व संरक्षण को बढ़ावा देने, महिला स्वास्थ्य, शिक्षा एवं गृहिणियों के लिए विशेष स्वावलम्बन कौशल प्रशिक्षण तथा युवतियों की प्रतिभा को आधुनिक कौशल पूर्ण तरीके से नवाचार करने (न्यू स्टार्टअप ) के लिए संस्कृति विद्या संवर्धनम संस्थान की ओर से एक पखवाडे तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संस्कृति विद्या संवर्धनम संस्थान की फाउंडर डायरेक्टर संस्कृति मेहरा ने बताया कि उदयपुर में यह पहला मौका होगा जब कोई संस्था पारंपरिक और आधुनिकता को एक साथ मिलाकर मेवाड़ नारी शक्ति जागरण पखवाड़ा राजस्थान ब्यूटी कार्निवल (ब्यूटीफाइंग ह्युमानिटी) 20 जुला...

पारस हेल्थ हॉस्पिटल, उदयपुर में अब पूरा घुटना प्रत्यारोपण की आवश्यकता नहीं आशिक घुटना प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध

चित्र
 पारस हेल्थ हॉस्पिटल, उदयपुर में अब पूरा घुटना प्रत्यारोपण की आवश्यकता नहीं आशिक घुटना प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आमतौर पर घुटनों में तीन कम्पार्टमेंट होते हैं और जब कोई भी कम्पार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो डॉक्टर टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने का सुझाव देते हैं। ९०% केसेस में घुटने का एक ही कम्पार्टमेंट ( Medial Compartment ) क्षतिग्रस्त होता है। जिस के लिए पूरा घुटना प्रत्यारोपण न कर सिर्फ डैमेज्ड कम्पार्टमेंट को की बदलने की प्रक्रिया को पार्शियल घुटना रिप्लेसमेंट कहते है। इसी तरह के एक केस उदयपुर के पारस हॉस्पिटल में आया। जहां एक 47 वर्षीय व्यक्ति का घुटने का एक हिस्सा / कम्पार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गया था। इस व्यक्ति का उदयपुर के पारस हेल्थ हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक आंशिक घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी (यूनिकॉन्डाइलर नी रिप्लेसमेंट) की गई है। गत माह मैं मरीज को घुटने में दर्द, सूजन , चलने में समस्या एवम टेडेपन की शिकायत होती थी । इस समस्या से निजात पाने के लिए उसने कई डॉक्टरों से कंसल्ट किया। सभी डॉक्टरों ने उसे टोटल नी रिप्लेसमेंट स...

रतनदेवी बापना का मरणोपरांत नैत्रदान व देहदान...

चित्र
 रतनदेवी बापना का मरणोपरांत नैत्रदान व देहदान... उदयपुर। गायत्री नगर, सेक्टर पांच निवासी सुश्राविका रतनदेवी बापना के संथारासंलेखनापूर्वक समाधिमरण के पश्चात उनकी इच्छानुसार उदयपुर के रविन्द्रनाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में नैत्रदान व देहदान किया गया । इस अवसर पर उनके पुत्र पूर्व पार्षद ललित बापना व नरेश बापना ने समर्पण पत्र पर हस्ताक्षर कर यह प्रक्रिया पूर्ण की। इस मौके पर उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश भट्ट, विजय प्रकाश विप्लवी, पार्षद लोकेश गौड,  पूर्व पार्षद जगदीश मेनारिया, संजीव जैन, अजय गुप्ता व रतनदेवी की पुत्री आशा कोठारी, दामाद अनिल कोठारी,  परिवार व समाजजन उपस्थित थे।

आज और कल नहीं होंगे खाटू श्याम जी मंदिर मैं दर्शन

चित्र
 जयपुर खाटू श्याम मंदिर खाटू श्याम जी के दर्शन दिनांक 9 जुलाई 2024 तथा दिनांक 10 जुलाई 2024 को आमजन के लिए दर्शन नहीं हो सकेंगे यह जानकारी खाटू श्याम मंदिर समिति कमेटी ने एक जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी

जयपुर रेलवे पार्सल घर की लाइट नहीं आने से व्यापारी आम जन परेशान

चित्र
 जयपुर उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर जंक्शन पार्सल घर में लाइट नहीं आने से करीब 60 व्यापारियों की की लाइन लगी हुई है तथा तथा व्यापारियों को कोई भी माल डिलीवर बुकिंग नहीं हो पा रहा है पार्सल घर की लाइट करीब 10:00 बजे से नहीं है पता समाचार लिखे जाने तक लाइट का कोई भी पता नहीं है जिसके कारण यहां माल लेने वाले वह बुकिंग करवाने वाले व्यापारी आमजन परेशान है जबकि जयपुर जंक्शन उत्तर पश्चिम रेलवे का सबसे बड़ा रेलवे घर है बताया जाता है कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण पार्सल घर की लाइट नहीं आने के कारण यहां आमजन व्यापारी जिनका माल आया है वह लेने के लिए यहां लाइन में लगे हुए हैं तथा लाइट आने का इंतजार कर रहे हैं जबकि रेल प्रशासन को उचित व्यवस्था यहां पर करनी चाहिए जिससे आम जन व्यापारी परेशान नहीं हो सके माल बुकिंग के लिए इंतजार कर रहा है माल  माल डिलीवरी लेने के लिए बैठे हुए व्यापारी में आम जन लाइन में