कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य गवाह राजकुमार को सांसद मन्नालाल रावत ने प्रदान की 51 हजार की नगद सहायता राशी

 कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य गवाह राजकुमार को सांसद मन्नालाल रावत ने प्रदान की 51 हजार की नगद सहायता

राशी 




-सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया

उदयपुर 9 जुलाई। सांसद मन्नालाल रावत ने मंगलवार को सुबह कन्हैयालाल हत्याकांड में मुख्य गवाह राजकुमार शर्मा व उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने राजकुमार की पत्नी पुष्पा देवी को 51 हजार रुपए की नगद सहायता राशि भेंट की।

सांसद मन्नालाल रावत भाजपा जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली के साथ सुबह करीब 8 बजे बाबेलों की सेहरी रावजी का हाटा स्थित राजकुमार शर्मा के निवास पहुंचे। पार्षद देवेंद्र साहू भी इस दौरान उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 11 जुलाई को राजकुमार की बेटी का विवाह है। मन्नालाल रावत व रवींद्र श्रीमाली ने विवाह समारोह की तैयारियों के बारे में चर्चा की। पुष्पादेवी ने बताया कि विवाह की तैयारियां शुरु हो चुकी है और आज ही गणपति स्थापना है। सांसद ने कहा कि यह तो शुभ दिन है, इसलिए गुड खिलाईये। इस पर पुष्पा देवी ने सभी का मुंह मिठा किया। पुष्पादेवी ने कहा कि जिस मौके पर आपने सहायता की है वह हम हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने निमंत्रण पत्रिका देकर सांसद मन्नालाल रावत व रवींद्र श्रीमाली को विवाह समारोह में आने का निमंत्रण दिया।


इस मौके पर पार्षद देवेंद्र साहू ने राजकुमार शर्मा व एक अन्य गवाह के पुत्र को भी सरकारी नौकरी दिलवाने का आग्रह किया जिस पर सांसद मन्नालाल रावत व रवीेंद्र श्रीमाली ने पूरा प्रयास करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान राजकुमार के परिवार के अन्य सदस्य तथा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला