संदेश

मई 11, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना के वार्ड नंबर 18 और 19 राम मंदिर चौक में व्यवस्थाओं का आलम:--

चित्र
 नीमकाथाना के वार्ड नंबर 18 और 19 राम मंदिर चौक में व्यवस्थाओं का आलम:-- नीमकाथाना के वार्ड नंबर 18- 19 जो की प्राचीन श्री राम मंदिर चौक तथा शहिद जेपी यादव माध्यमिक विद्यालय के कोने पर है इस विद्यालय से होकर आगे जाने वाले रास्ते पर एल आकृति का मोड़ भी बना हुआ है, वह भी मात्र 6 -7 फीट का ही है ।उसमें भी ओ एफ सी केबल एसटीडी मशीन द्वारा ठेकेदारों ने अपना कार्य संपूर्ण कर उन खोदे गए खड्डे को लीपा पोती से भरकर उसे पर आर सीसी के गोलाकार आकृति के ढक्कन लगा दिए ,लेकिन जो ढक्कन लगाए हैं वह सभी घटिया स्तर के हैं ,लगाने के ठीक दूसरे दिन ही उनमें दरारे आकर वह क्षतिग्रस्त हो चुके⁉️ जैसा की फोटो में आप देख रहे हैं, ओएफसी केबल केबल लाइन डालने वाले ठेकेदार ने तो अपना कार्य करके इति श्री कर ली ।।।जबकि नियमानुसार ठेकेदार या एजेंसी किसी कार्य को करने के पश्चात अपने द्वारा खोदे गए खड्डे को सही तरीके से भरा जाता है ❓जिससे कि आमजन को कोई दुर्घटना का सामना नहीं करना पड़े।  उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र नीमकाथाना नगर परिषद के अधीन आता है 11 5.2025 को श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर की भव्य शोभायात्रा धूमधाम...

डॉ.कार्तिकेय अध्यक्ष, डॉ.कमलेश भट्ट सचिव; मेडिकल प्रैक्टिशनर सोसायटी का शपथ समारोह संपन्न

चित्र
 डॉ.कार्तिकेय अध्यक्ष, डॉ.कमलेश भट्ट सचिव; मेडिकल प्रैक्टिशनर सोसायटी का शपथ समारोह संपन्न उदयपुर। मेडिकल प्रैक्टिशनर सोसायटी (MPS) के नवगठित कार्यकारिणी 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह हाल ही संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर डॉ. विपिन माथुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। समारोह में शहर के कई वरिष्ठ एवं प्रमुख चिकित्सकों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. कार्तिकेय कोठारी ने अध्यक्ष पद, डॉ. कमलेश भट्ट ने सचिव पद एवं डॉ. भानु देवपुरा ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। ज्ञात हो कि MPS उदयपुर के चिकित्सकों की सबसे पुरानी संस्था है जिसकी स्थापना वर्ष 1984 में हुई थी। वर्तमान में इसके 300 से अधिक सदस्य हैं। संस्था वर्षभर चिकित्सा शिविरों, डॉक्टर्स के लिए अकादमिक एवं सामाजिक आयोजनों का संचालन करती है।

नीमकाथाना के सुप्रसिद्ध खेड़ापति बालाजी धाम मेला के भव्य शोभा यात्रा का आगमन:-

 नीमकाथाना के सुप्रसिद्ध खेड़ापति बालाजी धाम मेला के भव्य शोभा यात्रा का आगमन:- नीमकाथाना शहर के सुप्रसिद्ध खेड़ापति बालाजी धाम की भव्य शोभायात्रा जो कि आज शाम को श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर प्रांगण के से आरंभ हुई, बहुत ही धूमधाम से आरंभ हुई🚩🚩🚩 यह भव्य शोभायात्रा नीमकाथाना के पूरे शहर में जगह-जगह इस  शोभायात्रा का फूल मालाओं से और ठंडे पेय पदार्थो से श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर की निशान (ध्वजा) लेकर शोभायात्रा में भाग ले रहे नागरिक गणों तथा मातृशक्तियों व बच्चों और युवाओं का शहर के मुख्य गणमान्य व्यक्तियों ने सुस्वागत किया ।और श्री खेड़ापति बालाजी धाम में मेले का आरंभ  हो चुका है 🙏🌸जय श्री राम 🌸जय श्री हनुमान 🌸🙏इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शंभू सिंह शेखावत सीकर नीम का थाना

बेजुबान जानवरों के लिए पीने का पानी भरा जाए

चित्र
 नीमकाथाना शहर में नगर परिषद के द्वारा सीमेंट से निर्मित जैसे कि आप फोटो में देख रहे हैं ,,,,👆🏻रखे गए हैं ।विभिन्न स्थानों पर इनको रखने का उद्देश्य यह है। कि, उनके अंदर बेजुबान जानवरों के लिए पीने का पानी भरा जाए ।जिससे कि वह अपनी इस भीषण गर्मी में प्यास बुझा सके।। दुर्भाग्य यह है कि यह सुख ही पड़े रहते हैं यह विडंबना है कि इनके अंदर टैंकर से पानी डालने का कार्य नगर परिषद नीम का थाना का ही है ।लेकिन वह इसमें संज्ञा ने लेकर इनके रखने का उद्देश्य नाकाम हो रहा है

श्री नृसिंह जयंती मनाई गई

चित्र
 श्री नृसिंह जयंती मनाई गई """""""""""""""""""""""""""""" उदयपुर जनतंत्र की आवाज। स्वस्थान श्री रामानन्द सम्प्रदाय सिद्धपीठ श्री नृसिंहद्वारा , मीठाराम जी का मंदिर रावजी का हाट्टा में भगवान नृसिंह जयंती धूमधाम से मनाई । महंत हर्षिता दास ने बताया कि इस अवसर पर प्रातःकाल नृसिंह  भगवान के विग्रह को षोडशोपचार विधि एवं  वेदिक मंत्रोच्चार से  अभिषेक व पूजन के बाद विशेष श्रृंगार, पोशाक, नई पिछवाई, सुगंधित मोगरे की मालाजी धारण करवाए गये एवं धूप-दीप नैवेद्य धराया गया बाद में श्री महंत मेवाड़ महामंडलेश्वर नौनिधिदास जी खाकी ने महाआरती की। मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा  की गई । सायंकाल महाआरती में आतिशबाजी की गई पारंपरिक भजन कीर्तन  प्रस्तुत किए गए व प्रसाद वितरण किया गया।

नीमकाथाना शहर के सुप्रसिद्ध खेड़ापति बालाजी मंदिर का आकर्षक मेला

चित्र
 नीमकाथाना शहर के सुप्रसिद्ध खेड़ापति बालाजी मंदिर का आकर्षक मेला :-नीमकाथाना शहर के सुप्रसिद्ध प्राचीन खेड़ापति बालाजी मंदिर का हर वर्ष की भांति इस बार भी बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें खेड़ापति बालाजी धाम के प्रति अटूट श्रद्धा व विश्वास रखने वाले शहर के सभी सनातनी प्रेमी गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।एवं मुख्य मंदिर से प्रारंभ होने वाले भव्य विशाल झांकी जिसमें हनुमान जी का आकर्षक पत्र भी है ।इस भव्य शोभायात्रा का आरंभ श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर से आरंभ होकर, पूरे नीम का थाना शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से गुजरते हुए पुन: खेड़ापति बालाजी धाम आएंगे। इस भव्य शोभा यात्रा में सैकड़ो महिलाओं एवं अनेकों गणमान्य नागरिकों ने हाथ में निशान (ध्वजा)लिए तथा हरषोल्लास से भाग लिया। और विशाल शोभायात्रा का आयोजन सभी शहर के गणमान्य नागरिकों ने किया। खेड़ापति बालाजी धाम में हर वर्ष की भांति विशाल मेले का भी आयोजन किया जाता है।हर वर्ष की भांति इस बार भी आकर्षक झूले एवं बच्चों के लिए मनोरंजन हेतु नाना प्रकार के आकर्षण घुड़सवारी प्रतीकात्मक झूले जिनका लुप्त मेले में आने वाले बच्चों म...

जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल रेल सेवा (एक तरफा) का संचालन*

चित्र
 *जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल रेल सेवा  (एक तरफा) का संचालन* *दिनांक 12.05.2025 को वाया डेगाना, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी होकर होगी संचालित* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 12.05.2025 को जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल रेल सेवा (एक तरफा) का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04815, जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल रेल सेवा दिनांक 12.05.2025 को जोधपुर से 14.50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन व 19.05 बजे प्रस्थान कर 23.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस रेल सेवा में 16 वंदे भारत कोच रहेंगे। स्टेशन        आगमन         प्रस्थान जोधपुर                          14.50 मेड़ता रोड     16.00         16.03 डेगाना          16.30          16.32 जयपुर          19.00           19.05 गांधीनगर जयपुर  19.15   19.17...

आपदा प्रबंधन मॉकड्रिल कार्यक्रम

चित्र
 आपदा प्रबंधन मॉकड्रिल कार्यक्रम  भारत -पाक मैं पहलगाम में बढ़ते हुए तनाव के बीच आवश्यक आपदा प्रबंधन तैयारी के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्य द्वारा विभिन्न स्थानों पर आपदा प्रबंध तैयारी का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में वेदांता पीजी कॉलेज रीगस मैं भी आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का कार्यक्रम आयोजित किया गया  । महाविद्यालय प्राचार्या प्रो .डॉ शुभा शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पूरे  देश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है ताकि  कठिन परिस्थितियों में देश का हर नागरिक अपनी और समाज की रक्षा कर सके, जिसके तहत महाविद्यालय मे सभी छात्राओं ,एनएसएस स्वयंसेविकाओं ,स्काउट गाइड  रेंजर्स  द्वारा मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया तथा इसे नियमित रूप से किए जाने का प्रण लिया ताकि छात्राओं को आपातकालीन परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए तैयार किया जा सके क्योंकि मॉक अभ्यास आपातकालीन संकट में स्वयं व समाज की सुरक्षा हेतु आवश्यक है ।छात्राओं को सुरक्षा कार्यक्रम में  तकनीकी प्रशिक्षण का अभ्यास करवाया गया । घीसाराम सैनी स्काउट मास्टर एल...

स्काउट गाइड ने मनाया मदर्स डे

चित्र
स्काउट गाइड ने मनाया मदर्स डे              ------------------------------------------ राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला पर डी एल एड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर 8  से 14 मई 2025तक चल रहा है शिविर संचालक पी  डी कुमावत ने बताया कि आज दिनांक 11 मई 2025 को ग्राम पंचायत  बज्यवास की सरपंच श्रीमती चंदा धायल ने ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया, इस अवसर पर आज मदर्स डे का भी आयोजन हुआ इस आयोजन में ग्राम पंचायत बनाथला के पूर्व सरपंच  नारायण लाल एचरा, पंचायत समिति दांतारामगढ़ की सदस्य श्रीमती नीतू वर्मा बाय, अस्मत बानो बाय,एडवोकेट मूलचंद घायल ,भामाशाह  सुनील लोरा ने भाग लिया मदर्स डे पर बोलते हुए कहां की मां के बराबर दुनिया में किसी का त्याग नहीं है हमें माता-पिता की सेवा करनी चाहिए ,एडवोकेट मूलचंद ने कहा कि माता-पिता की सेवा करें उनको कई लोग वृद्धा आश्रम में जाकर के छोड़ देते हैं ऐसा करना गलत है शिविरार्थी कृष्णा बागड़ी ने मां के त्याग पर कविता का वाचन किया, पधारे हुए  महिला अतिथियों व अन्य का  संभागियों व स्टाफ...

पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव प्रत्याहरित

चित्र
 पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव प्रत्याहरित -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! आज 10 मई,2025 को पंचायतीराज संस्थाओं में 31 दिसम्बर, 2024 तक रिक्त हुए पदों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव करवाए जाने की घोषणा की गई थी। जिन्हें वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रत्याहरित किया गया है।  राज्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्रीमती नलिनी कठोतिया ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी। वर्तमान परिस्थितियों के मध्यनजर एवं जन धन को किसी प्रकार की क्षति व नुकसान न हो, को ध्यान में रखते हुए उक्त उपचुनाव कार्यक्रम को प्रत्याहरित किया गया है।

अभिनेत्री दीपाली पांचाल की कठिन जीवन यात्रा*

चित्र
 *अभिनेत्री दीपाली पांचाल की कठिन जीवन यात्रा*   *प्रतिनिधि मुंबई*           अभिनेत्री दीपाली पांचाल ने बहुत ही कम उम्र में कड़ी मेहनत की, अपने आत्मविश्वास के साथ काम करती रहीं, उनकी माँ ने कठिन परिस्थितियों में सफलता हासिल की, और उनके पिता का नाम रोशन है। उसे बहुत संघर्ष करना पड़ा। उसी उम्मीद से एक अवसर आया और मैं दर्शकों के सामने आया और धीरे-धीरे स्टार बन गया। मुझे खूब काम मिलने लगा, हिंदी फिल्में, मराठी फिल्में, एल्बम आइटम सॉन्ग, ऑफर आने लगे।   मैं एक ओटीटी चैनल के लिए एक अधूरी हॉरर सीरीज पर काम कर रहा हूं। मैं हयात में मुख्य किरदार निभा रहा हूं। अब तक मैंने आठ एपिसोड में काम किया है। धारावाहिक के कुल 25 एपिसोड हैं।  मेरी बाकी वेब सीरीज ओटीटी चैनलों पर रिलीज हो चुकी हैं।          हॉट वेब सीरीज गेम प्लान मैंने वेब सीरीज डिप्रेशन एंड ऑफ द लाइफ में मुख्य मुख्य किरदार की भूमिका में काम किया है मैंने वेब सीरीज में मुख्य मुख्य किरदार में काम किया है यह वेब सीरीज ओटीटी चैनल पर रिलीज हुई है मैंने वेब सीरीज ट...

मध्य विद्यालय भवानीपुर रंगरा चौक भागलपुर में बाल संसद का हुआ गठन* *(पलक प्रिया प्रधानमंत्री,बॉबी परवीन बनी शिक्षा मंत्री)*

चित्र
 *मध्य विद्यालय भवानीपुर रंगरा चौक भागलपुर में बाल संसद का हुआ गठन*   *(पलक प्रिया प्रधानमंत्री,बॉबी परवीन बनी शिक्षा मंत्री)*           शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर मध्य विद्यालय भवानीपुर रंगराचौक भागलपुर में प्रधानाध्यापक श्री चंद्रशेखर मंडल की अध्यक्षता में एवं सहायक शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में बाल संसद का गठन किया गया। उक्त बाल संसद में पलक प्रिया प्रधानमंत्री चुनी गई। जबकि सोनाक्षी कुमारी उप प्रधानमंत्री चुनी गई। बॉबी प्रवीण शिक्षा मंत्री चुनी गई जबकि पूजा कुमारी उप शिक्षा मंत्री चुनी गई एवं जिया राज जल मंत्री,तनुश्री उप जल मंत्री,खुशी कुमारी खेल एवं संस्कृति मंत्री,मीनाक्षी भारती उप खेल एवं संस्कृति मंत्री,सोनाक्षी कुमारी स्वच्छता मंत्री,पलक कुमारी उप स्वच्छता मंत्री,बाबूलाल साह पर्यावरण मंत्री,किशन कुमार पोषण मंत्री,अभिषेक कुमार स्वास्थ्य मंत्री एवं नीतीश कुमार उपस्थिति मंत्री के रूप में चुने गए। सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव आया कि प्रत्येक शनिवार को उक्त बाल संसद विधालयी संबंधित मुद्दे पर बैठक करेंगे। उक्त बैठक कर रहे नोडल...

जयपुर आज मातृ दिवस के अवसर पर जागृति प्रांगण निवारू रोड पर बड़ी संख्या में मातृ शक्ति का सम्मान किया गया।

चित्र
 जयपुर आज मातृ दिवस के अवसर पर जागृति प्रांगण निवारू रोड पर बड़ी संख्या में मातृ शक्ति का सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ महिलाओं को तिलक लगा के व माला पहना कर सम्मानित किया गया। सभी सदस्यों ने मातृ शक्ति का आत्मीय संबंध शब्दों में पिरोया। उन्होंने कहा कि माँ हमारे जीवन की प्रथम गुरु होती है। माँ का आशीर्वाद न केवल सुरक्षा कवच की भांति सदैव हमारी रक्षा करता है, बल्कि जीवन में आने वाली प्रत्येक चुनौती का सामना करने की शक्ति भी प्रदान करता है। उनका स्नेह हमारे जीवन की वह अमूल्य निधि है जो हमें सदैव सही मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देती है।मंजू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड ),भव्या शर्मा, प्रियंका शर्मा, नमिता अग्रवाल, डॉ सुरभि सिंह, पूर्वी साईवाल, कुसुम शर्मा, जुगनू शर्मा, संतोष गुप्ता, शांति शर्मा, शारदा शर्मा, उर्मिला अग्रवाल, मंजू वर्मा, सरोज शर्मा, किरण परासर आदि मौजूद रहे।

नीमकाथाना प्रशासन की अनदेखी के कारण जनता को असुविधाओ का सामना:

चित्र
 नीमकाथाना प्रशासन की अनदेखी के कारण जनता को असुविधाओ का सामना:-नीमकाथाना के एकमात्र श्री राम मंदिर एवं लगभग 300- 400 वर्ष पूर्व का बना हुआ खेड़ापति बालाजी मंदिर का आज संध्या के समय विशाल मेला भरा जाएगा।। जिसमें नीम का थाना के हजारों की संख्या में भक्तगण एवं उनके मित्रगण और बड़े बुजुर्ग आएंगे ।लेकिन नीम का थाना नगर परिषद की अनदेखी के कारण अब केबल डालने वाले ठेकेदार ने 8 फीट गहरे खड्डे खोदकर उसमें अपनी केबल डालकर ,लीपा पोती करके उसके ऊपर घटिया स्तर का आरसीसी से बना हुआ गोलाकार चेंबर लगा दिया वह भी घटिया स्तर का ही इस्तेमाल किया गया है। जो भी वर्तमान में बिल्कुल क्षतिग्रस्त है। ऐसे में नगर परिषद नीमकाथाना व नीम का थाना के जिला और जिम्मेदार अधिकारी गण इसे अ विलंब शाम से पूर्व ठीक करने का श्रम करें ⁉️जिससे कि शाम के समय हनुमान जी के मंदिर में आयोजित होने वाले मेले में आने वाले दर्शनार्थियों को कोई असुविधा या दुर्घटना का सामना नहीं करना पड़े।। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत, सीकर नीम का थाना

लखनऊ जिला कारागार में नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न

चित्र
 लखनऊ जिला कारागार में नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न 1090 बंदियों के नेत्रों की हुई जांच, 430 को दी गई दवाएं, शीघ्र ही 455 को वितरित होंगे चश्मे दिनांक 4 मई से 10 मई 2025 तक कलम एक स्वैच्छिक संस्था  बरहट , बिठूर कानपुर द्वारा लखनऊ जिला कारागार में एक नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कानपुर के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. विशाल गुप्ता द्वारा कुल 1090 बंदियों के नेत्रों की जांच की गई। नेत्र परीक्षण उपरांत 430 बंदियों को आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया, जबकि 455 बंदियों को चश्मा वितरण हेतु चयनित किया गया है, जिन्हें आगामी दिनों में चश्मे वितरित किए जाएंगे। संस्था के सचिव ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य बंदियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आवश्यक नेत्र चिकित्सा सहायता प्रदान करना था। कार्यक्रम को सफल बनाने में जेल प्रशासन, चिकित्सकीय टीम एवं कानपुर नेवल वेटरन्स टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संस्था द्वारा ऐसे शिविरों के नियमित आयोजन की योजना है, जिससे बंदियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके !   संस्था के संरक्षक एवं नेवल वेटरन ग्र...