डॉ.कार्तिकेय अध्यक्ष, डॉ.कमलेश भट्ट सचिव; मेडिकल प्रैक्टिशनर सोसायटी का शपथ समारोह संपन्न

 डॉ.कार्तिकेय अध्यक्ष, डॉ.कमलेश भट्ट सचिव; मेडिकल प्रैक्टिशनर सोसायटी का शपथ समारोह संपन्न



उदयपुर। मेडिकल प्रैक्टिशनर सोसायटी (MPS) के नवगठित कार्यकारिणी 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह हाल ही संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर डॉ. विपिन माथुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।

समारोह में शहर के कई वरिष्ठ एवं प्रमुख चिकित्सकों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. कार्तिकेय कोठारी ने अध्यक्ष पद, डॉ. कमलेश भट्ट ने सचिव पद एवं डॉ. भानु देवपुरा ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की।

ज्ञात हो कि MPS उदयपुर के चिकित्सकों की सबसे पुरानी संस्था है जिसकी स्थापना वर्ष 1984 में हुई थी। वर्तमान में इसके 300 से अधिक सदस्य हैं। संस्था वर्षभर चिकित्सा शिविरों, डॉक्टर्स के लिए अकादमिक एवं सामाजिक आयोजनों का संचालन करती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*