पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव प्रत्याहरित

 पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव प्रत्याहरित


-- कैलाश चंद्र कौशिक


जयपुर! आज 10 मई,2025 को पंचायतीराज संस्थाओं में 31 दिसम्बर, 2024 तक रिक्त हुए पदों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव करवाए जाने की घोषणा की गई थी। जिन्हें वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रत्याहरित किया गया है। 

राज्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्रीमती नलिनी कठोतिया ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी। वर्तमान परिस्थितियों के मध्यनजर एवं जन धन को किसी प्रकार की क्षति व नुकसान न हो, को ध्यान में रखते हुए उक्त उपचुनाव कार्यक्रम को प्रत्याहरित किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*