बेजुबान जानवरों के लिए पीने का पानी भरा जाए
नीमकाथाना शहर में नगर परिषद के द्वारा सीमेंट से निर्मित जैसे कि आप फोटो में देख रहे हैं ,,,,👆🏻रखे गए हैं ।विभिन्न स्थानों पर इनको रखने का उद्देश्य यह है। कि, उनके अंदर बेजुबान जानवरों के लिए पीने का पानी भरा जाए
।जिससे कि वह अपनी इस भीषण गर्मी में प्यास बुझा सके।। दुर्भाग्य यह है कि यह सुख ही पड़े रहते हैं यह विडंबना है कि इनके अंदर टैंकर से पानी डालने का कार्य नगर परिषद नीम का थाना का ही है ।लेकिन वह इसमें संज्ञा ने लेकर इनके रखने का उद्देश्य नाकाम हो रहा है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें