नीमकाथाना शहर के सुप्रसिद्ध खेड़ापति बालाजी मंदिर का आकर्षक मेला

 नीमकाथाना शहर के सुप्रसिद्ध खेड़ापति बालाजी मंदिर का आकर्षक मेला



:-नीमकाथाना शहर के सुप्रसिद्ध प्राचीन खेड़ापति बालाजी मंदिर का हर वर्ष की भांति इस बार भी बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें खेड़ापति बालाजी धाम के प्रति अटूट श्रद्धा व विश्वास रखने वाले शहर के सभी सनातनी प्रेमी गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।एवं मुख्य मंदिर से प्रारंभ होने वाले भव्य विशाल झांकी जिसमें हनुमान जी का आकर्षक पत्र भी है ।इस भव्य शोभायात्रा का आरंभ श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर से आरंभ होकर, पूरे नीम का थाना शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से गुजरते हुए पुन: खेड़ापति बालाजी धाम आएंगे। इस भव्य शोभा यात्रा में सैकड़ो महिलाओं एवं अनेकों गणमान्य नागरिकों ने हाथ में निशान (ध्वजा)लिए तथा हरषोल्लास से भाग लिया। और विशाल शोभायात्रा का आयोजन सभी शहर के गणमान्य नागरिकों ने किया। खेड़ापति बालाजी धाम में हर वर्ष की भांति विशाल मेले का भी आयोजन किया जाता है।हर वर्ष की भांति इस बार भी आकर्षक झूले एवं बच्चों के लिए मनोरंजन हेतु नाना प्रकार के आकर्षण घुड़सवारी प्रतीकात्मक झूले जिनका लुप्त मेले में आने वाले बच्चों में वयस्कों हेतु होगा 🙏🌸 श्री सीताराम हनुमान 🙏🌸

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर सिंबू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*