जयपुर आज मातृ दिवस के अवसर पर जागृति प्रांगण निवारू रोड पर बड़ी संख्या में मातृ शक्ति का सम्मान किया गया।

 जयपुर आज मातृ दिवस के अवसर पर जागृति प्रांगण निवारू रोड पर बड़ी संख्या में मातृ शक्ति का सम्मान किया गया।


इस अवसर पर वरिष्ठ महिलाओं को तिलक लगा के व माला पहना कर सम्मानित किया गया। सभी सदस्यों ने मातृ शक्ति का आत्मीय संबंध शब्दों में पिरोया। उन्होंने कहा कि माँ हमारे जीवन की प्रथम गुरु होती है। माँ का आशीर्वाद न केवल सुरक्षा कवच की भांति सदैव हमारी रक्षा करता है, बल्कि जीवन में आने वाली प्रत्येक चुनौती का सामना करने की शक्ति भी प्रदान करता है। उनका स्नेह हमारे जीवन की वह अमूल्य निधि है जो हमें सदैव सही मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देती है।मंजू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड ),भव्या शर्मा, प्रियंका शर्मा, नमिता अग्रवाल, डॉ सुरभि सिंह, पूर्वी साईवाल, कुसुम शर्मा, जुगनू शर्मा, संतोष गुप्ता, शांति शर्मा, शारदा शर्मा, उर्मिला अग्रवाल, मंजू वर्मा, सरोज शर्मा, किरण परासर आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*