श्री नृसिंह जयंती मनाई गई
श्री नृसिंह जयंती मनाई गई
""""""""""""""""""""""""""""""
उदयपुर जनतंत्र की आवाज। स्वस्थान श्री रामानन्द सम्प्रदाय सिद्धपीठ श्री नृसिंहद्वारा , मीठाराम जी का मंदिर रावजी का हाट्टा में भगवान नृसिंह जयंती धूमधाम से मनाई । महंत हर्षिता दास ने बताया कि इस अवसर पर प्रातःकाल नृसिंह भगवान के विग्रह को षोडशोपचार विधि एवं वेदिक मंत्रोच्चार से अभिषेक व पूजन के बाद विशेष श्रृंगार, पोशाक, नई पिछवाई, सुगंधित मोगरे की मालाजी धारण करवाए गये एवं धूप-दीप नैवेद्य धराया गया बाद में श्री महंत मेवाड़ महामंडलेश्वर नौनिधिदास जी खाकी ने महाआरती की।
मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई । सायंकाल महाआरती में आतिशबाजी की गई पारंपरिक भजन कीर्तन प्रस्तुत किए गए व प्रसाद वितरण किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें