नीमकाथाना के वार्ड नंबर 18 और 19 राम मंदिर चौक में व्यवस्थाओं का आलम:--

 नीमकाथाना के वार्ड नंबर 18 और 19 राम मंदिर चौक में व्यवस्थाओं का आलम:--




नीमकाथाना के वार्ड नंबर 18- 19 जो की प्राचीन श्री राम मंदिर चौक तथा शहिद जेपी यादव माध्यमिक विद्यालय के कोने पर है इस विद्यालय से होकर आगे जाने वाले रास्ते पर एल आकृति का मोड़ भी बना हुआ है, वह भी मात्र 6 -7 फीट का ही है ।उसमें भी ओ एफ सी केबल एसटीडी मशीन द्वारा ठेकेदारों ने अपना कार्य संपूर्ण कर उन खोदे गए खड्डे को लीपा पोती से भरकर उसे पर आर सीसी के गोलाकार आकृति के ढक्कन लगा दिए ,लेकिन जो ढक्कन लगाए हैं वह सभी घटिया स्तर के हैं ,लगाने के ठीक दूसरे दिन ही उनमें दरारे आकर वह क्षतिग्रस्त हो चुके⁉️ जैसा की फोटो में आप देख रहे हैं, ओएफसी केबल केबल लाइन डालने वाले ठेकेदार ने तो अपना कार्य करके इति श्री कर ली ।।।जबकि नियमानुसार ठेकेदार या एजेंसी किसी कार्य को करने के पश्चात अपने द्वारा खोदे गए खड्डे को सही तरीके से भरा जाता है ❓जिससे कि आमजन को कोई दुर्घटना का सामना नहीं करना पड़े। 

उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र नीमकाथाना नगर परिषद के अधीन आता है 11 5.2025 को श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकल गई ।लेकिन एक जिम्मेवार **युवा लोकेश सारस्वत** ने उक्त खड्डा के पास खड़े होकर शोभायात्रा में भाग लेने वाले भक्त जनों को खडडे /चैम्बर के बारे में सचेत करता रहा। लेकिन जिम्मेवार अधिकारियों ने खबर न्यूज़ में आने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की⁉️ दुर्भाग्य यह है कि आज भी हर वर्ष की भांति मेला भरेगा, जिसमें हजारों महिला पुरुष एवं बच्चे आएंगे ।

अतः है ,नीम का थाना के जिम्मेवार प्रशासनिक महोदय इस गंभीर समस्या का आज ही अविलंब निस्तारण करने की कृपा करें। जिससे कि कोई आमजन को दुर्घटना न हो। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत, सीकर नीमकाथाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग