नीमकाथाना के सुप्रसिद्ध खेड़ापति बालाजी धाम मेला के भव्य शोभा यात्रा का आगमन:-
नीमकाथाना के सुप्रसिद्ध खेड़ापति बालाजी धाम मेला के भव्य शोभा यात्रा का आगमन:-
नीमकाथाना शहर के सुप्रसिद्ध खेड़ापति बालाजी धाम की भव्य शोभायात्रा जो कि आज शाम को श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर प्रांगण के से आरंभ हुई, बहुत ही धूमधाम से आरंभ हुई🚩🚩🚩 यह भव्य शोभायात्रा नीमकाथाना के पूरे शहर में जगह-जगह इस शोभायात्रा का फूल मालाओं से और ठंडे पेय पदार्थो से श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर की निशान (ध्वजा) लेकर शोभायात्रा में भाग ले रहे नागरिक गणों तथा मातृशक्तियों व बच्चों और युवाओं का शहर के मुख्य गणमान्य व्यक्तियों ने सुस्वागत किया ।और श्री खेड़ापति बालाजी धाम में मेले का आरंभ हो चुका है 🙏🌸जय श्री राम 🌸जय श्री हनुमान 🌸🙏इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शंभू सिंह शेखावत सीकर नीम का थाना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें