संदेश

मई 22, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आरजीएचएस कार्ड में सर्विसिंग कैटेगरी में परिवर्तन के संबंध में संयुक्त परियोजना निदेशक को सौंपा ज्ञापन

चित्र
 आरजीएचएस कार्ड में सर्विसिंग कैटेगरी में परिवर्तन के संबंध में संयुक्त परियोजना निदेशक को सौंपा ज्ञापन विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा एवं विराज फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष भुुवनेेश तिवाडी ने आरजीएचएस कार्ड में सर्विसिंग केटेगरी में परिवर्तन के संबंध में परियोजना निदेशक के नाम संयुक्त परियोजना निदेशक सुरेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष तिवाडी ने बताया कि राज्य सरकार से सेवानिवृत्त कार्मिकों के आरजीएसएस कार्ड में सर्विस केटेगरी में सर्विसिंग एंप्लॉय लिखा होने से उनको आरजीएचएस डायरी जारी किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है और सेवानिवृत्त कार्मिकों को उक्त सुधार के लिए आरजीएचएस एवं परियोजना निदेशालय में आवेदन करना पड़ता है सर्विस कैटेगरी बदलवाने में काफी समय भी लगता है इस प्रक्रिया को कोषालय व उपकोषालय स्तर पर उपलब्ध करवा कर सेवानिवृत्त कार्मिकों को राहत प्रदान करने की मांग की इस दौरान सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन श्रीराम शर्मा भी उपस्थित रहे।

मोटा बाबा का मेला व भंडारा आज मंगलवार को

चित्र
 मोटा बाबा का मेला व भंडारा आज मंगलवार को  पाटन।(के के धांधेला):-पाटन वाटी क्षेत्र के प्रसिद्ध मोटा बाबा महाराज का मेला एवं भंडारा मंगलवार को उनके मंदिर परिसर करजो (हमीरपुर) में होगा। दिन में पंगत प्रसादी तथा रात को जागरण होगा, जिसमें हरियाणा की प्रसिद्ध भजन गायकार प्रीति चौधरी एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। मोटा बाबा आश्रम लोगों के आस्था का केंद्र है, तथा हर चतुर्थी को बाबा को भोग लगाया जाता है। रोजाना सैकड़ों भक्त बाबा के मंदिर पहुंचकर बाबा को शीश झुका कर मन्नतें मांगते हैं। प्रगाढ़ आस्था के चलते बाबा सभी की मनोकामना पूरी करते हैं, इसी आस्था के साथ हर साल बाबा के मंदिर परिसर में मेला लगता है एवं भंडारे का आयोजन होता है।

पुर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, प्रेमसिंह बाजोर, करणसिह बोपिया का ग्रामीणों ने किया स्वागत

चित्र
 पुर्व केन्द्रीय मंत्री  सुभाष महरिया, प्रेमसिंह बाजोर, करणसिह बोपिया का ग्रामीणों ने किया स्वागत पाटन।(के के धांधेला):- भाजपा के वरिष्ठ नेता व पुर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पुर्व विधायक  प्रेमसिंह बाजोर द्वारा ग्राम चला मे होटल तेजा का फिता काटकर उद्घाटन किया। इस दोरान वरिष्ठ नेता करणसिह बोपिया, सन्तोष गुर्जर पुर्व प्रधान भी मोजुद रहे। होटल उद्घाटन के बाद जांगिड़ समाज के जिलाध्यक्ष हरिनारायण जांगिड़ ने अपने स्वयं के पैट्रोल पम्प पर भाजपा नेताओं का स्वागत किया। इसके साथ ही ग्राम हीरानगर मे भी भाजपा नेताओं का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दोरान सुभाष मिठारवाल, प्रमोद सिंह बाजोर, जांगिड़ समाज जिला अध्यक्ष हरिनारायण  जांगिड़, भगवान सिंह लाठर, झाबर मल घोसल्या, जगदीश जाखङ, अभिभाषक संघ नीमकाथाना अध्यक्ष देवेन्द्र चोधरी एडवोकेट, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि फुलचन्द वर्मा, डा. जी एल लूनीया,नाथु लाल शर्मा, दयाराम चाहर, गोकुल दिवाच, राजेन्द्र शर्मा गोवर्धनपुरा, विजेंद्र झांझरिया, दिलबाग,दलाराम, कपिल देव, सहित काफी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे। वक्ताओ ने नये ज...

नीमकाथाना विशेषाधिकारी ने संस्कृत महाविद्यालय का किया निरीक्षण

चित्र
 नीमकाथाना विशेषाधिकारी ने संस्कृत महाविद्यालय का किया निरीक्षण पाटन।(के के धांधेला):-नीमकाथाना जिला बनने के बाद सरकार ने जिला कलेक्टर के विशेषाधिकारी की नियुक्ति की है। ऐसे में लोगों की समस्याओं का समाधान यही हो सकेगा। हरजीलाल अटल (आई,ए,एस)विशेषाधिकारी जिला नीमकाथाना ने पद ग्रहण करने के बाद सीता राम मोदी राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय नीमकाथाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद विशेषाधिकारी हरजी लाल अटल ने कॉलेज परिसर की सराहना की साथ ही सुप्रीमो चेरिटेबल ट्रस्ट जसवंतगढ़ द्वारा लगाए गए स्वयंसेवक सुमन कुमावत (हिंदी साहित्य) के कार्य के साथ साथ ट्रस्ट की भी प्रशंसा की। हरजी लाल अटल ने स्टाफ , लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल, कक्षा कक्षों की जानकारी सहित वरिष्ठ उपाध्याय संस्था का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, कौशल दत्त शर्मा, मक्खन लाल , कोयली देवी, कॉलेज प्राचार्य महेश कुमार कल्याण, गोपाल कृष्ण स्वामी भी उपस्थित रहे।विशेषाधिकारी ने महाविद्यालय में रूसा द्वारा करवाए गए कार्यों की भी सराहना की।

कौशल विकास शिविर में बच्चे सीख रहे हैं हुनर

चित्र
 कौशल विकास शिविर में बच्चे सीख रहे हैं हुनर । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वावधान में श्री जगन्नाथ दीवान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में चल रहे कौशल विकास शिविर में स्पोकन इंग्लिश कंप्यूटर मेहंदी आत्मरक्षा नृत्य स्काउट गाइडिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है शिविर प्रभारी श्री अमर सिंह मीणा तथा ओमप्रकाश चौधरी ने बताया की शिविर में सभी संभागी बड़े मनोयोग से अपने कौशल का विकास कर रहे हैं।यह शिविर 25 जून तक जारी रहेगा शिविर में ओम प्रकाश चौधरी महेश कुमार योगी श्रीमती मुकेश यादव हजारीलाल देहरान रमेश चंद आदि दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।दूसरी ओर बस स्टैंड पाटन में चल रहे ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में पापटवान ज्यूस एवं वेजिटेबल्स द्वारा शरबत पिलाया गया इस अवसर पर कैलाश चंद, हंसराज सोसायटी अध्यक्ष मूलचंद सैनी भीमराव अंबेडकर समिति के अध्यक्ष सरदारा राम हजारीलाल देहरान सचिव शिशपाल सैनी सत्यनारायण मीणा ओम प्रकाश तथा स्काउट सेवा दे रहे

जैव विविधता को बचाने के लिए आसपास रहने वाले सभी जीव जंतुओं संरक्षण आवश्यक- दिनेश पुरोहित

चित्र
जैव विविधता को बचाने के लिए आसपास रहने वाले सभी जीव जंतुओं संरक्षण आवश्यक- दिनेश पुरोहित राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड व नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब, एवं वन विभाग जिला सीकर के तत्वाधान में आज अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम राधाकृष्ण बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर मे श्रीमती इंदिरा शर्मा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग सीकर के मुख्य आतिथ्य, दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य मारू स्कूल सीकर की अध्यक्षता, मोहन लाल सियाग शिक्षाविद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर , डॉ अभिषेक सिंह सहायक वन संरक्षक, राहुल बंसल स्पैरो फाउंडेशन भिवानी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया ।    कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत स्कार्फ एवं स्वागत गीत एवं प्रशिक्षण प्रदान कर किया गया ।     इस अवसर पर संगोष्ठी के दौरान इंदिरा शर्मा ने कहा कि पारिस्थितिक तंत्र को बचाने के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा ।  दिनेश पुरोहित ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हमारे आस पास के वातावरण को ध्यान रखते हुए यहां जो भी जीव जंतु पाए जाते हैं उनको विलुप्त होने से बचाना हो...

महाराणा प्रताप के जीवन से शिक्षा लेकर स्काउट गाइड आगे बढ़े -इंदिरा शर्मा

चित्र
महाराणा प्रताप के जीवन से शिक्षा लेकर स्काउट गाइड आगे बढ़े -इंदिरा शर्मा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में आज राधा कृष्ण मारु स्कूल में देश के महान शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई ।        इंद्रा शर्मा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग जिला सीकर वह अन्य अतिथियों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर धूप दीप पुष्प अर्पित करें कार्यक्रम का शुभारंभ किया   ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर की बालिकाओं ने संगीत प्रशिक्षक सुभाष चुग, स्नेह लता शर्मा के मार्गदर्शन में स्वागत गीत एवं महाराणा प्रताप की जयंती पर कविता प्रस्तुत की। अभिरुचि शिविर के बालक बालिकाओं ने पोस्टर प्रतियोगिता के तहत महाराणा प्रताप के पोस्टर तैयार किए । इस अवसर पर महाराणा प्रताप के जीवन पर अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए वह देश के महान सपूत महाराणा प्रताप के जीवन दर्शन को ध्यान में रखकर व उनके जीवन से शिक्षा लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया     कार्यक्रम में दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य राधा-कृष्ण मारु बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर, डॉ अ...

जैवविविधता ओर महाराणा प्रताप जयन्ती मनाई

चित्र
 आज दिनांक22-05-23को जैवविविधता ओर महाराणा प्रताप जयन्ती मनाई ग ई।जिसके मुख्य वक्ता श्री बाबूलाल गुजर्र पूर्व सचिव स्काउट ने जैवविविधता व प्रताप जयन्ती पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर कोशल विकास शिविर के सम्भागियों द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता,भाषण, परिण्डे, वृक्षारोपण,पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शिविराधिपति शेरसिंह प्रधानाचार्य, दिलीप कुमार तिवारी सचिव, शिवपाल बलाई,कैलाश चन्द्र शर्मा, राजेश बायला, बाबूलाल किरोडिवाल, राजेंद्र यादव, किशन राज, केशरसिंह उपस्थित रहे।

*सिहोट बड़ी में अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया।

चित्र
 *सिहोट बड़ी में अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया।* नेशनल ग्रीन कोर एवं भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार राउमावि सिहोट बड़ी के इको क्लब प्रभारी व स्काउट मास्टर बाबूलाल मीना एवं यशवर्ड का सेव अर्थ मिशन के सीकर ब्रांच हेड देवचंद ने संयुक्त रूप से जैव विविधता दिवस पर इस वर्ष की थीम "एग्रीमेंट टू एक्शन: बिल्ड बैक डायवर्सिटी" को ध्यान में रखते हुए अनेक गतिविधियों का आयोजन करवाया जिसमें स्काउट गाइड एवं यशवर्ड का सेव अर्थ मिशन से जुड़े हुए कार्य कर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया इस मौके पर विद्यार्थियों ने चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों में जागरूकता व जन चेतना का कार्य किया वहीं इस मौके पर सेव अर्थ मिशन के देवचंद ने आयोजित कार्यशाला में लोगों को बताया कि जैव-विविधता से प्रकृति में मौजूद जीवों एवं पारिस्थितिकीय तंत्र के अन्तर्सम्बन्धों की जानकारी मिलती है, अर्थात जैव-विविधता के लिए इस ग्रह पर दुसरे जीव जन्तुओं व वनस्पति को नुकसान पहुंचाए बिना मानव विकास ही जैव-विविधता है। साथ ही पक्षियों के लिए परिंदे व घोंसले लगाए गए पेड़ पौधो में पानी डाला गय...

जल सेवा निरंतर चल रही है 25 स्काउट्स के साथ

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना की ओर से रेलवे स्टेशन नीमकाथाना में दिनांक 17 5 2023 से जल सेवा निरंतर चल रही है जिसमें 25 स्काउट्स के साथ राधेश्याम शर्मा लालचंद सोनी गिरधारी लाल डावर दिलीप कुमार तिवारी कैलाश चंद शर्मा सुभाष चंद शर्मा पृथ्वी कुमार सत्यपाल यादव सिंबू दयाल सैनी छैल बिहारी जाखड़ रामचंद्र जाखड़ वार्ड पार्षद विजय सिंह स्काउट मास्टर अपनी निरंतर सेवाएं दे रहे हैं जल सेवा में श्री महावीर प्रसाद शर्मा आइस फैक्ट्री वालों की तरफ से चार बर्फ की सिल्ली या प्रतिदिन निशुल्क दी जा रही हैं ठंडा पानी पीकर सभी यात्री गदगद होकर सेवा के प्रशंसा कर रहे हैं यह जानकारी जल सेवा शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने दी