कार्यालय में विलम्ब से आने वाले और बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी

कार्यालय में विलम्ब से आने वाले और बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। सलुम्बर।उदयपुर ज़िलों में आज 30,जनवरी, 2025 को आमजन की समस्याओं का राजकीय कार्यालयों में समय पर समाधान हो, कार्मिक पूरे कार्यालय समय में अपनी सीट पर बैठ कर काम करे, इसे सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गम्भीर हैं। प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने गुरूवार को सलुम्बर जिला मुख्यालय पर विभिन्न राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण कर कार्मिकों के समय पर कार्यालय में आने की जॉंच की। इस दौरान 47 उपस्थिति पंजिकाओं का निरीक्षण किया गया। इनमें 18 प्रतिशत राजपत्रित और 23 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार बुधवार को इस टीम ने उदयपुर जिला मुख्यालयों पर कई राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें 43 प्रतिशत राजपत्रित और 33 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित मिले। इस टीम में विभाग की शासन सचिव श्रीमती उर्मिला राजोरिया, उप शासन सचिव महेन्द्र परेवा, महेन्द्र कुमार सरावता, चेना राम भदाला और दयाराम गुर्जर शामिल रहे। इससे पूर्व इस टीम ने मंगल...