संदेश

जनवरी 30, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कार्यालय में विलम्ब से आने वाले और बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी

चित्र
 कार्यालय में विलम्ब से आने वाले और बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। सलुम्बर।उदयपुर ज़िलों में आज 30,जनवरी, 2025 को आमजन की समस्याओं का राजकीय कार्यालयों में समय पर समाधान हो, कार्मिक पूरे कार्यालय समय में अपनी सीट पर बैठ कर काम करे, इसे सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गम्भीर हैं। प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने गुरूवार को सलुम्बर जिला मुख्यालय पर विभिन्न राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण कर कार्मिकों के समय पर कार्यालय में आने की जॉंच की। इस दौरान 47 उपस्थिति पंजिकाओं का निरीक्षण किया गया। इनमें 18 प्रतिशत राजपत्रित और 23 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार बुधवार को इस टीम ने उदयपुर जिला मुख्यालयों पर कई राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें 43 प्रतिशत राजपत्रित और 33 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित मिले। इस टीम में विभाग की शासन सचिव श्रीमती उर्मिला राजोरिया, उप शासन सचिव महेन्द्र परेवा, महेन्द्र कुमार सरावता, चेना राम भदाला और दयाराम गुर्जर शामिल रहे। इससे पूर्व इस टीम ने मंगल...

27 से 29 जनवरी तक आयोजित बजट पूर्व हितधारक परामर्श कार्यशाला में आए सुझाव होंगे आगामी बजट के लिए महत्वपूर्ण*

चित्र
                                                                                                                                                *27 से 29 जनवरी तक आयोजित बजट पूर्व हितधारक परामर्श कार्यशाला में आए सुझाव होंगे आगामी बजट के लिए महत्वपूर्ण* जयपुर 30 जनवरी। राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा तीन दिवसीय 27 से 29 जनवरी तक संभाग स्तरीय बजट पूर्व हितधारक परामर्श कार्यशाला का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किया गया। कार्यशाला समन्वयक उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं कलक्टर (मुद्रांक) डॉ. गोरधन लाल शर्मा ने बताया कि 27 जनवरी को उद्घाटन सत्र में उपस्थित कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों, उद्योग एवं सेवा...

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन*

चित्र
 *राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन* विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः 10:30 बजे महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात रामधुनी और महात्मा गांधी के प्रिय भजनों का गान किया गया। प्रातः 11:00 बजे सभी छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने सावधान की मुद्रा में खड़े रहकर 2 मिनट मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) जयपुर की छमाही बैठक का आयोजन*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) जयपुर की छमाही बैठक का आयोजन*  नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) जयपुर की छमाही बैठक का आयोजन दिनांक 30.01.2025 को 15.30 बजे श्री अमिताभ, महाप्रबंधक, उ.प.रे, एवं अध्‍यक्ष, नराकास की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर के “संकल्प”सभाकक्ष में किया गया। इस बैठक में दिसंबर 2024 में समाप्‍त अवधि की राजभाषा संबंधी समीक्षा की गई।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बैठक के आंरभ में अध्‍यक्ष महोदय द्वारा हिंदी के प्रसिद्ध साहित्‍यकार जयशंकर प्रसाद की जन्‍म जयंती पर उनके चित्र पर माल्‍यार्पण किया। इस दौरान उनके जीवन परिचय के साथ ही उनकी प्रसिद्ध कविता ‘अब जागो जीवन के प्रभात’ का वाचन भी किया गया। सुश्री गीतिका पाण्‍डेय, मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख वित्‍त सलाहकार, उपरे ने अपने संबोधन में राजभाषा के अधिकतम प्रयोग के लिए सशक्त, समर्पित और प्रभावी पहल की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके पश्‍चात समिति सदस्‍यों से परिचय के साथ ही दिसम्‍बर 2024 क...

जयपुर - दिल्ली सराय - जयपुर (डबल डेकर) रेलसेवा में 01 एक्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी*

चित्र
 *जयपुर - दिल्ली सराय - जयपुर (डबल डेकर) रेलसेवा में 01 एक्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी* रेलवे द्वारा यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-दिल्ली सराय -जयपुर (डबल डेकर) रेलसेवा में 01 एक्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12985/12986, जयपुर - दिल्ली सराय - जयपुर (डबल डेकर) रेलसेवा में दिनांक 01.02.25 से 28.02.25 तक तक 01 एक्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

हरियाणा के तहसील झज्जर के गांव बालाजी धाम बरौनी के बेद रविंद्र द्वारा द्वारा हर रविवार को तेरा बीमारियों का निशुल्क इलाज

चित्र
 जयपुर हरियाणा के तहसील झज्जर के गांव बालाजी धाम बरौनी के बेद रविंद्र द्वारा द्वारा हर रविवार को तेरा बीमारियों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है जानकारी के मुताबिक हरियाणा के झज्जर के गांव बरौनी बालाजी धाम में रविवार को वेद रविंद्र द्वारा मरीज को निशुल्क देखकर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी जाती है तथा इनकी दी गई दवाइयां से मरीज को काफी फायदा हुआ है उक्त जानकारी देते हुए भगवा रक्षक दल के उपाध्यक्ष रामप्रसाद अग्रवाल ने बताया कि वेद रविंद्र द्वारा निशुल्क उपचार में दवाइयां से आम जनता को काफी फायदा पहुंच रहा है तथा काफी जनता हर रविवार को वेद रविंद्र को दिखाने झज्जर स्थित हरियाणा के बालाजी धाम ग्राम बरौनी में पहुंच रहे हैं

यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाओं के मार्ग परिवर्तन की अवधि में विस्तार*

चित्र
 *यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाओं के मार्ग परिवर्तन की अवधि में विस्तार*  पूर्वी तटीय रेलवे के सम्बलपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है जिसके कारण रेलसेवाओं के मार्ग परिवर्तन की अवधि में विस्तार किया जा रहा है इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- *मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 20471, लालगढ-पुरी रेलसेवा के परिवर्तित मार्ग की अवधि में विस्तार किया जा रहा है अब यह रेलसेवा दिनांक 27.04.25 तक (12 ट्रिप) परिवर्तित मार्ग सरला-सम्बलपुर सिटी होकर ही संचालित होगी।  2. गाडी संख्या 20472, पुरी- लालगढ रेलसेवा के परिवर्तित मार्ग की अवधि में विस्तार किया जा रहा है अब यह रेलसेवा दिनांक 30.04.25 तक (12 ट्रिप) परिवर्तित मार्ग सम्बलपुर सिटी- सरला होकर ही संचालित होगी।  3. गाडी संख्या 20813, पुरी-जोधपुर रेलसेवा के ...