अनुसूचित जाति जनजाति समाज का कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

अनुसूचित जाति जनजाति समाज का कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन रेवदर। जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के तत्वाधान में कस्बे में राजकीय पेवेलियन में कबड्डी प्रतियोगिता का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन जिला कांग्रेस निवर्तमान महासचिव पिंकी मेघवाल की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि एडवोकेट बलवंत मेघवाल एवं भाजपा नेता रमेश कोली संहित पदाधिकारीयो के विशिष्ट आथितय में प्रतियोगिता का समापन हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिंकी मेघवाल ने कहा कि जो उपविजेता रही टीम को भी मायूस होने की जरूरत नहीं है आने वाले आगामी प्रतियोगिताओं में उनको और मेहनत करके टूर्नामेंट को जितना है और खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और ऐसे ही एससी एसटी समाज में आयोजन होने से समाज में एकता बढती है वही समारोह को कहीं वक्ताओं ने संबोधित किया वही प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने भाग लिया फाइनल मैच भेरूगढ़ वर्सेस चनार के बीच खेला गया जिसमें भेरूगढ़ टीम विजेता रही और उपविजेता चनार टीम रही समारोह में एससी एसटी समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे