संदेश

सितंबर 24, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अनुसूचित जाति जनजाति समाज का कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

चित्र
 अनुसूचित जाति जनजाति समाज का कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन  रेवदर।      जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के तत्वाधान में कस्बे में राजकीय पेवेलियन में कबड्डी प्रतियोगिता का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन जिला कांग्रेस निवर्तमान महासचिव पिंकी मेघवाल की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि एडवोकेट बलवंत मेघवाल एवं भाजपा नेता रमेश कोली संहित पदाधिकारीयो के विशिष्ट आथितय में प्रतियोगिता का समापन हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिंकी मेघवाल ने कहा कि जो उपविजेता रही टीम को भी मायूस होने की जरूरत नहीं है आने वाले आगामी प्रतियोगिताओं  में उनको और मेहनत करके टूर्नामेंट को जितना है और खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और ऐसे ही एससी एसटी समाज में आयोजन होने से समाज में एकता बढती है  वही समारोह को कहीं वक्ताओं ने संबोधित किया वही प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने भाग लिया  फाइनल मैच भेरूगढ़ वर्सेस चनार के बीच खेला गया जिसमें भेरूगढ़ टीम विजेता रही और उपविजेता चनार टीम रही समारोह में एससी एसटी समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे

माननीय रेलमंत्री जी ने सवाई माधोपुर से इंद्रगढ़ सुमेरगंजमंडी तक अत्याधुनिक स्वदेशी संरक्षा प्रणाली कवच 4.0 का सफलतापूर्वक लोको ट्रायल किया*

चित्र
*माननीय रेलमंत्री जी ने सवाई माधोपुर से इंद्रगढ़ सुमेरगंजमंडी तक अत्याधुनिक स्वदेशी संरक्षा प्रणाली कवच 4.0 का सफलतापूर्वक लोको ट्रायल किया*      जबलपुर 24 सितंबर। भारतीय रेल में मिशन रफ्तार के अंतर्गत नई तकनीक कवच प्रणाली की उपयोगिता से संरक्षा एवं सुरक्षा प्रणाली और ट्रेनों को स्पीड मिल रही है। इसी क्रम में *माननीय केन्द्रीय मंत्री रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा 24 सितम्बर, 2024 को कोटा मंडल के सवाई माधोपुर से इंद्रगढ़ सुमेरगंजमंडी स्टेशन तक कवच सिस्टम का लोको से ट्रायल रन कर निरीक्षण किया।* इस दौरान रेल मंत्री जी ने लोको पायलटो के साथ संवाद किया एवं कवच 4.0 के बारे में सभी जानकारियां ली। इस ट्रायल रन के दौरान पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, उत्तर पश्चिम रेल के महाप्रबंधक श्री अमिताभ सहित पमरे के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष, कोटा के मण्डल रेल प्रबन्धक एवं मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर(जीएसयू)/कोटा उपस्थित रहे।         मिशन रफ़्तार 160 किमी प्रति घंटा परियोजना के तहत नागदा-मथ...

बीमार बछड़े की देखभाल की

चित्र
 बीमार बछड़े की देखभाल की अलोदा के कृष्ण योगी पिता संजय कुमार योगी ने जनतंत्र की आवाज के पत्रकार की प्रेरणा से बीमार बछड़े की सहायता कर राहत प्रदान की उसमें ऋषि , शुभम, सचिन, कृष्णा और तनु इस कार्यक्रम में इन लोगों ने सहयोग किया यह प्रशिक्षण पिछले सप्ताह है संस्कृत विद्यालय खाटू श्याम जी में कर रहे स्काउट के प्रशिकरण प्रशिक्षण में सीखा यह सभी कई दिनों से समाज सेवा का काम करते हुए आ रहे हैं

*श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार ने किया गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण* *जयपुर-सवाई माधोपुर रेलखण्ड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण*

चित्र
 *श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार ने किया गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण* *जयपुर-सवाई माधोपुर रेलखण्ड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण* माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार, श्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक दिवसीय जयपुर दौरे के दौरान आज दिनांक 24.09.2024 को गांधीनगर जयपुर के पुनर्विकास कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार  माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार, श्री अश्विनी वैष्णव ने दिनांक 24.09.2024 को गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांधीनगर जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की प्रगति को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही रेल दुर्घटना के समय त्वरित कार्यवाही हेतु भारतीय रेलवे में पहली बार गठित ‘‘रेल रक्षक दल" का भी अवलोकन किया। रेल रक्षक दल में एनडीआरएफ, वडोदरा से प्...

नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *वाराणसी सिटी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस रेलसेवा खेता सराय एवं बिलवाई स्टेशन पर करेगी ठहराव* *कार्य की अवधि के दौरान शाहगंज स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी*

चित्र
 *नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *वाराणसी सिटी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस रेलसेवा खेता सराय एवं बिलवाई स्टेशन पर करेगी ठहराव*  *कार्य की अवधि के दौरान शाहगंज स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी* उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेलखण्ड पर शाहगंज स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं प्रभावित रहेगी:- 1. गाडी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.09.24 से 05.10.24 तक खेता सराय स्टेशन पर 18.45 बजे आगमन व 18.50 बजे प्रस्थान करेगी।  2. गाडी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.09.24 से 05.10.24 तक बिलवाई स्टेशन पर 19.15 बजे आगमन व 19.20 बजे प्रस्थान करेगी।  3. गाडी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.09.24 से 05.10.2...

चित्रकला व पेंटिंग बनाकर बच्चों ने मनाया मीना का जन्मदिन*

चित्र
 *चित्रकला व पेंटिंग बनाकर बच्चों ने मनाया मीना का जन्मदिन*  सुभाष तिवारी लखनऊ *कौशाम्बी* यूनीसेफ की एक परियोजना के अंतर्गत देश के कई राज्यों में पहले उच्च प्राथमिक फिर प्राथमिक विद्यालयों में मीना मंच की स्थापना की गई है। इसका उद्देश्य बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। बालिकाओं के मुद्दो को सरल एवं सहज रूप से समझने के लिए मीना नाम की लड़की का एक काल्पनिक चरित्र बनाया गया है, जिसका जन्मदिवस प्रत्येक वर्ष 24 सितंबर को मीना दिवस के रूप में बनाया जाता है। मीना मंच की गतिविधियों के द्वारा बालिकाओं में नेतृत्व एवं सहयोग की क्षमता का विकास, सृजन, लेखन एवं चित्रकारिता पेटिंग कौशल का विकास, उत्कृष्ट स्तर के जीवन यापन हेतु जीवन निर्वाह कौशल विकसित करना का प्रयास किया जाता है। विद्यालयों में मीना का जन्मदिन भी उत्साह के साथ मनाया जाता है। सिराथू के उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाक सद्दी के बच्चों ने मीना मच के अंतर्गत मीना के जन्मदिवस पर पेंटिंग और चित्रकला के माध्यम से मीना का जन्मदिन मनाया। शिक्षक संकुल भास्कर मिश्रा के निर्देशन में जूनियर स्कूल के छात्रा पायल तिवारी,महक बानो,कोमल,ख...

R P F जवान हत्याकांड में एक और आरोपी को S T F और पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

चित्र
 R P F जवान हत्याकांड में एक और आरोपी को S T F और पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया सुभाष तिवारी लखनऊ गाजीपुर : STF यूनिट नोएडा, कोतवाली गहमर जनपद गाज़ीपुर, GRP दिलदारनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 100000/- रुपये का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मृत जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध पिस्टल .32 व 02अदद खोखा कारतूस .32 बोर व 1 बैग अवैध देसी शराब बरामद ।* आप को बता दे कि आज दिनाँक 23-09-2024 को ग़ाज़ीपुर में दिनाँक 19/20 अगस्त की रात में हुई दो आरपीएफ़ के आरक्षियों ज़ावेद ख़ान और प्रमोद कुमार के हत्या के सनसनीख़ेज़ अपराध में वांछित चल रहे अभ्युक्तगण की यूपीएसटीएफ़ की नोएडा यूनिट GRP दिलदारनगर और ग़ाज़ीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम गोपालपुर थाना दिलदार नगर ग़ाज़ीपुर क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। जिसमे एक बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ में पुलिस टीम द्वारा भी फायर किया गया। जिसमें एक़ बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल बदमाश को उपचार हेतु CHC भदौरा भेजा गया। तत्पश्चात् जिला अस्पताल गाज़ीपुर रवाना किया गया है जहाँ डॉक्टर द्वारा मृत घोषि...

*पूर्व केंद्रीय मंत्री बने बिहार समाज संगठन के मुख्य संरक्षक*

चित्र
 *पूर्व केंद्रीय मंत्री बने बिहार समाज संगठन के मुख्य संरक्षक*  *     बिहार समाज संगठन के विशेष शिष्ट मंडल के सदस्य दिल्ली दौरे पर किया पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस से की मुलाकात | विशेष शिष्ट मंडल के सदस्यों ने व्यापक स्तर पर समाज की किया विस्तार पर चर्चा | बिहार समाज संगठन ने अपने आगामी कार्यक्रम को रूपरेखा देते हुए दिल्ली में अपनी शिष्ट मंडल के साथ जाकर बिहार के प्रख्यात नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस से मुलाकात की किया | पशुपति कुमार पारस ने बिहार समाज संगठन के द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों व आगामी रूपरेखा को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा व राष्ट्रीय महामंत्री चंदन मंडल एवं तमाम शिष्ट मंडल को शुभकामनाएं देते हुए संगठन की मुख्य संरक्षक का दायित्व संभालने के स्वीकृति प्रदान की | शिष्ट मंडल में राष्ट्रीय मिडिया पॖभारी सुरेश पंडित ने बताया कि सोल, साफा एवं गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया गया और लोक जनशक्ति पार्टी मजदूर संघ...

नवरात्रि मेले के अवसर पर मुम्बई सेट्रल-जयपुर-मुम्बई सेट्रल एक्सप्रेस का इन्द्रगढ स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव*

चित्र
 *नवरात्रि मेले के अवसर पर मुम्बई सेट्रल-जयपुर-मुम्बई सेट्रल एक्सप्रेस का इन्द्रगढ स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव*  रेलवे प्रशासन द्वारा नवरात्रि मेले में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु मुम्बई सेट्रल-जयपुर-मुम्बई सेट्रल एक्सप्रेस का इन्द्रगढ स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12955, मुम्बई सेट्रल-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो दिनांक 02.10.24 से 10.10.24 तक मुम्बई सेट्रल से प्रस्थान करेगी वह इन्द्रगढ स्टेशन पर 08.39 बजे आगमन एवं 08.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12956, जयपुर-मुम्बई सेट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो दिनांक 03.10.24 से 11.10.24 तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह इन्द्रगढ स्टेशन पर 16.27 बजे आगमन एवं 16.28 बजे प्रस्थान करेगी।

भारत का सबसे पत्रकार संगठन इन्डिया फेडरेशन ओफ वर्किग जर्नलिस्ट भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ नई दिल्ली ऐमपी जबलपुर दीया गया है अवार्ड

चित्र
 जिन्दगी से हार ना माननेवाले और गरीबी का कहर टूटने के बाद और सालों की मेहनत के बाद गुलाब सलाट एक्शन एक्टर को ऐसे अनेक फिल्मी मिले है अवार्ड इंडिया ईकोन सन्मान महासोहला अवॉर्ड अमरदीप बालविकास फाउंडेशन महाराष्ट्र लोक कल्याणकारी सेवा संस्था राज्यस्तरीय अमरदीप कतुॅत्व गौरव पुरस्कार तारीख 22/09/2004 न्यू मुम्बई वाशी मै गुलाब सलाट एक्शन ऐक्टर को मीला है Special Thank you NASIR KHAN SIR जय हिंद अवार्ड जलाज बोलिवूड एकेडमी & Film मेकिंग स्टूडियो Film प्रोडक्शन हाउस अवार्ड मीला राष्ट्रीय एकात्मता परिषद टि.ऐम.जी. अनमोल कार्य गौरव पुरस्कार मीला भारत का सबसे पत्रकार संगठन इन्डिया फेडरेशन ओफ वर्किग जर्नलिस्ट भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ नई दिल्ली ऐमपी जबलपुर दीया गया है अवार्ड NATIONAL एचिवमेट मुंबई से मिला पुरस्कार दिल्ली बॉलीवुड सीने रिपोर्टर अवार्ड नागपुर गौरव महाराष्ट्र पुरस्कार मुंबई जनगौरव कार्य दर्पण पुरस्कार दीया गया वडोदरा सीने मीडिया अवार्ड वाइब्रेट गुजराती फिल्म अवार्ड से नवाजा है गुलाब का जीवन परिचय गुलाब एक्शन एक्टर आनंद गुजरात की पैदाइश है गुलाब के माता पिता बहुत ही गरी...

झारखण्ड से राजस्थान में मादक पदार्थों की आपूर्ति का सरगना गिरफ्तार आपरेशन OLD MONK चलाकर पुलिस ने पकडा नेपाल सीमा से

चित्र
 झारखण्ड से राजस्थान में मादक पदार्थों की आपूर्ति का सरगना गिरफ्तार आपरेशन OLD MONK चलाकर पुलिस ने पकडा नेपाल सीमा से जोधपुर,,रेंज पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के एक सरगना को पकडने में सफलता हासिल की है। वह वर्ष 2018 में फील या फरार था। उस पर वर्ष 2010 में हत्या का केस बाहर रह कर अपना मादक पदार्थ उम्करी का नेटवर्क चला रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के साथ ही बड़े नेटवर्क पर अब रोक लगा दी अथवा नेस्तनाबूर कर दिया है। तकनीकी के जानकार इस तस्कर को पुलिस ने पकड़ने के लिए सात आठ हजार किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ी आखिरकार नेपाल की एक होटल से पकड़ा गया। जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अपराधी का नाम वीरमाराम उर्फ वीराराम है जो बाडमेर के चौहटन थाना क्षेत्र का रहने वाला है।तीन महिने तक अथक परिश्रम के बाद बीरमाराम की गिरेबान तक हाथ पहुंचे साइक्लोनर टीम के। राजस्थान से दिल्ली, झारखण्ड, बिहार के रांची, पटना, मुजफ्फरपुर, मोतीहारी, रक्सौल और नेपाल में भटकती रही पुलिस। पचास हजार से ज्यादा का ईनाम था अपराधी की गिरफ्तारी पर।वर्ष 2010 में हत्या कर आजीवन कारावास की सजा हुई थी ...

शिक्षक अपने विद्यार्थियों के जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

चित्र
 यह जानकारी "जनतंत्र की आवाज" पत्रकार श्रीमान विनोद शर्मा को दी।शिक्षक अपने विद्यार्थियों के जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शैक्षणिक ज्ञान प्रदान करने के अलावा, वे मार्गदर्शक और रोल मॉडल के रूप में भी काम करते हैं। एक शिक्षक का विद्यार्थी जीवन पर कई पहलू होते हैं और यह उनके विकास के कई अलग-अलग हिस्सों को प्रभावित करता है। शिक्षक की भूमिका प्रोत्साहित करना, पोषण करना और चुनौती देना है, जबकि छात्र स्वयं अपनी शिक्षा का नेतृत्व करते हैं। इसका मतलब यह है कि शिक्षक कक्षा के समय छात्रों के साथ मिलकर काम करता है और प्रत्येक शिक्षार्थी को उनकी जरूरत के अनुसार सहायता प्रदान करता है। एक शिक्षक एक प्राथमिक व्यक्ति होता है जो बच्चे को शिक्षा और ज्ञान प्रदान करेगा। माता-पिता के अलावा, वे अपने पूरे जीवन में ज्ञान सिखाकर सबसे अच्छा मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। वे नैतिक समर्थन प्रदान करते हैं और बच्चों को अंतहीन रूप से सलाह देते हैं। वे छात्रों को सीखने में आसान बनाने में मदद करने, मार्गदर्शन करने और एक अनुकूल वातावरण प्रदान करके सीखने की सुविधा प्रदान करना है। शिक्षक ज्ञ...