संदेश

अप्रैल 23, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कचौलिया चौमू में पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेणु चौधरी के निर्देशन में वट-वृक्ष लगाया गया।

चित्र
 आज स्थानीय विध्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कचौलिया चौमू में पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेणु चौधरी के निर्देशन में वट-वृक्ष लगाया गया।

मित्रो ने मिल कर 5 पोधे लगाए हैं या उनकी बहन मिल कर उनकी देख बल करेंगे

चित्र
 गणेश विहार कॉलोनी के चित्रांग पिता अजय मीना माता संतोष देवी और बापू कालू राम मीना दादीजी मोहनी देवी बहन विजय लक्ष्मी मीना और मित्रो ने मिल कर गणेश विहार कॉलोनी के चित्रांग पिता  अजय मीना माता  संतोष देवी और बापू कालू राम मीना दादीजी मोहनी देवी बहन विजय लक्ष्मी  मीना और  मित्रो ने मिल कर 5 पोधे लगाए हैं या उनकी बहन मिल कर उनकी देख बल करेंगे

ओवरलोड ट्रोले ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, ट्रोले की ट्रॉली पलटी, तीन पुलिस कर्मियों की दर्दनाक मौत

चित्र
 ओवरलोड ट्रोले ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, ट्रोले की ट्रॉली पलटी, तीन पुलिस कर्मियों की दर्दनाक मौत पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।हनुमान जयंती पर एक तरफ पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती मनाई जा रही थी, वहीं पाटन थानांतर्गत रामपुर घाटी के पास एक ओवरलोड ट्रोले ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी जिससे ट्रॉले की ट्रॉली जो रोडी से भरी हुई थी वह पलट गई, दुर्घटना में तीन पुलिस कर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई। पाटन थाने की डीआई जीप नंबर आरजे 23 यूबी 3036 में सवार तीनों पुलिस कर्मी पुलिस अधीक्षक की एस्कॉर्ट में थे जिसमें चालक भंवरलाल पुत्र छोटूराम यादव उम्र 52 साल निवासी कोटड़ी खंडेला, कांस्टेबल महिपाल कसाना पुत्र लीलाराम कसाना निवासी सुंदरपुरा जिला कोटपूतली उम्र 38 साल, हेड कांस्टेबल शीशराम चौधरी पुत्र चोथुराम निवासी जयरामपुरा श्रीमाधोपुर उम्र 55 साल, पुलिस अधीक्षक की एस्कॉर्ट में शामिल थे,जो मोठूका में लगाए गए पुलिस नाके की जांच कर वापस पाटन की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान रामपुरा घाटी के नीचे घुमाव में रोड़ी से भरा हुआ ट्रोला नंबर आरजे 32 जीडी 2297 अपना संतुलन खो बैठा और उन्होंन...

पीएम मोदी ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं : जयराम रमेश

चित्र
 पीएम मोदी ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं : जयराम रमेश  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने मंगलवार को रेडोलेंस अरावली ट्री होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बाद और कांग्रेस के न्याय पत्र में आर्थिक विषमताओं को लेकर चर्चा है इसलिए पी.एम.मोदी नई भाषा में बोल रहे हैं और ध्रुवीकरण की राजनीति का ध्रुवीकरण कर रहे हैं। 2023 में विधानसभा चुनाव के नतीजो में कांग्रेस का प्रदर्शन सकारात्मक रहा क्योंकि भाजपा और कांग्रेस में केवल 9 लाख मतों का अंतर रहा। उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के कारण आर्थिक विकास का लाभ सभी को ना मिलकर सिर्फ कुछ उद्योगपति मित्रों को ही मिल रहा है। बीजेपी के 400 नारें को लेकर कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं तो कहते है और सच भी यही है की भाजपा को नया संविधान बनाना है।उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन इस बार चुनाव के नतीजे में निर्णायक भूमिका में रहेगा और चौंकाने वाले नतीजे आएंगे। क्योंकि 2024 क...

वीर बाला हनुमान मंदिर में 101 किलों खीर का प्रसाद वितरित

चित्र
 वीर बाला हनुमान मंदिर में 101 किलों खीर का प्रसाद वितरित    उदयपुर, 23 अप्रेल। शहर के सरदारपुरा स्थित वीर बाला हनुमान मंदिर में मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर समाजसेवी अरूण निमावत के नेतृत्व में 101 किलों खीर, 101 किलों केले, 11 किलों का रोट एवं 1 हजार चने व गुड़ के पैकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर समाज सेवी अरूण निमावत, किशन चौहान, विजय चौहान, लोकेश खटीक, भावेश निमावत, जयेश निमावत, धोनी दोशी, वंश गहलोत, विशाल निमावत, योगेन्दर सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।

शहर विधायक जैन ने प्रेस वार्ता में गिन 4 माह के काम आयड नदी सहित शहर में कई अतिक्रमण पर हुआ काम,

चित्र
 शहर विधायक जैन ने प्रेस वार्ता में गिन 4 माह के काम आयड नदी सहित शहर में कई अतिक्रमण पर हुआ काम,  उदयपुर 23 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं शहर विधायक ताराचंद जैन ने अपनी होटल पर एक प्रेस वार्ता कर अपने चार माह के कार्यों के बारे में सिलसिलेवार बताया । अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए सर विधायक ताराचंद जैन ने बताया कि बीते 4 माह में नदी का पुनर्सीमांकन किया उसके साथ ही शक्ति नगर का बोटल नेक खोला जिससे उदयपुर बस स्टैंड से शास्त्री सर्किल तक 5 मिनट में कोई भी व्यक्ति पहुंच सकता है। सर के सभी क्षेत्रों में संपर्क सड़कों को चौड़ा करना है मेवाड मोटर गली को भी बॉटल नेक से मुक्ति दिलानी है। उन्होंने बताया कि फतेहपुरा चौराहे पर बॉटलनेक था उसको खत्म करने के बाद रास्ता बहुत ज्यादा बड़ा हो गया है वह ट्रैफिक की समस्याओं पर काफी हद तक नियंत्रण हुआ है उन्होंने कहा कि दुर्गा नर्सरी चौराहे को चौड़ा करने की कवायद चल रही है बहुत से लोगों से बात हो चुकी है विभिन्न विभागों की जमीन लेकर चौराहे को चौड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि उदयपुर के बड़े-बड़े चौराहे पर हाई मास्क लाइट जल्दी लगा...

श्री पहाड़ी बाला जी मन्दिर पर श्री बालाजी प्रतिमा का विशेष श्रृंगार कर सुसज्जित किया

चित्र
 उदयपुर जनतंत्र की आवाज। श्री पहाड़ी बाला जी मन्दिर पर श्री बालाजी प्रतिमा का विशेष श्रृंगार कर सुसज्जित किया गया। दोपहर मे श्री सुंदर कांड पाठ किया गया। महाआरती के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। भजन संध्या के दौरान जो राम को लाये है हम उनको लायेंगे, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, छोटी छोटी गैया छोटे छोटे गवाल, तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार जैसे भजनो की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। महाप्रसादी में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

रेलवे द्वारा गर्मी के मौसम में यात्रियों के लिए किफायती कीमत पर भोजन उपलब्ध*

चित्र
 *रेलवे द्वारा गर्मी के मौसम में यात्रियों के लिए किफायती कीमत पर भोजन उपलब्ध* जयपुर संवाददाता। भारतीय रेलवे, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ मिलकर यात्रियों, विशेषकर अनारक्षित कोचों में यात्रियों की सेवा के लिए सस्ती कीमतपर स्वच्छ भोजन उपलब्ध करा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गर्मी के छुट्टियों के मौसम में यात्री यातायात में वृद्धि के समय रेलवे अनारक्षित डिब्बों के यात्रियों हेतु सुविधाजनक और बजट-अनुकूल भोजन विकल्प व्यवस्था करती है। अनारक्षित डिब्बों (सामान्य श्रेणी कोच) में यात्रा करने वालों को भोजन, नाश्ते की आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए, ये भोजन प्लेटफार्मों पर सामान्य द्वितीय श्रेणी (जीएस) कोचों के पास सुविधाजनक रूप से स्थित काउंटरों पर उपलब्ध हो रहा है। आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए, ये भोजन और नाश्ता-भोजन (कॉम्बो) प्लेटफार्मों पर सामान्य द्वितीय श्रेणी (जीएस) कोचों के पास सुविधाजनक रूप से स्थित काउंटरों पर उपलब्ध है । यात्री सीधे इन काउंटरों से अपना भोजन खरीद सकते हैं, जिससे विक्रेताओं की ...

1500 से अधिक समाजजनों ने ली मतदान की शपथ। निगम में आयोजित हुए बैठक।

चित्र
 1500 से अधिक समाजजनों ने ली मतदान की शपथ। निगम में आयोजित हुए बैठक। उदयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर नगर निगम द्वारा शहर भर में नित नई कवायद कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को भी निगम में बैठक के आयोजन के साथ ही एक सामाजिक कार्यक्रम में 1500 से अधिक समाजजनों को सपथ दिलाकर मतदान में भाग लेने की अपील करते हुए उन्हें जागरूक किया गया। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर निगम के बोर्ड मीटिंग हॉल मे सीएलएफ , एल एफ के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यो को अपने वोट की महत्ता बताते हुए हर हाल में मतदान करने और अपने साथियों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। बैठक में जिला समन्वयक देवी लाल गर्ग, जिला परियोजना अधिकारी ज्योति बाला पंवार, मुकेश कुमार, शहनाज खान आदि उपस्थित रहे। 1500 से अधिक समाजजनों ने ली मतदान करने की शपथ। मंगलवार को शहर की गणपति वाटिका में आयोजित भगवान पीपाजी की जयंती पर कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 1500 से अधिक समाजजनो को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। निगम आयुक्त राम प्रकाश ...

राजस्थान आवासन् मंडल की कॉलोनी इंदिरा गाँधी नगर में पानी की सपलाई बाधित

चित्र
 राजस्थान आवासन् मंडल की कॉलोनी इंदिरा गाँधी नगर में पानी की सपलाई बाधित -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! स्थानीय इंदिरा गाँधी नगर कॉलोनी, सेक्टर 3 में करीबन विगत एक पक्ष से पानी की टंकी से अंतिम छोर पर पानी नहीं पहुँचने से हमेशा की तरह की परेशानी यथावत रहती है? पाइपों की सफाई, टंकी की सफाई और क्लोरिनिकरण भी जरूरी है! रिज़र्वोयर / स्मॉल टंकी बना कर दोष दूर किया जा सकता है!  शिकायतें होती हैं और उनका समाधान जरूरी है!

राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर बेंच जयपुर में सर्विस कैसेस बेहद पेंडेंसी--

चित्र
 राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर बेंच जयपुर में सर्विस कैसेस बेहद पेंडेंसी-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! स्थानीय उच्च न्यायालय में सर्विस कैसेस लम्बे समय से पेंडिंग पड़े हैं वकील को लगता है जज साहब नहीं सुनते और कभी भी सरकारी पेनल लायर किसी विभाग से, खास कर पशु पालन विभाग से लंबित हैं! कभी भी कैसेस इंचार्ज नहीं आते हैं! कभी नये कैसेज सुनते हैं, कभी पुराने! नये का पुराना और पुराने का नया, यही आँख मिचौनि चलती रहते, केवल सुनबाई के अधिकारों का हनन किया जाता है, न्याय पेंडेंसी का अत्याचार, नासूर बन जाता है! समय बद्ध ही नहीं है कि 10-15 वर्ष सुनबाई में फाईलों की हियरिंग और अर्ली लिस्टिंग भी नहीं होतीं हैं!  विभागों में बेहद शर्मनाक हरकत है कि कोई कार्य निस्तारण नहीं चाहते हैं! पेंडेंसी और जयपुर में नौकरी चलती रहती है! अनाप शनाप बजट का दुरूपयोग किया जाता है! फिर न्याय बिलंब का रोना धोना क्यों?? कैसेस के समय बद्ध फैसले जरूरी है, न्याय, न्यायालय की मनमानी नहीं है!

राजस्थान कृषि महाविद्यालय के 11 विद्यार्थियों का विभिन्न पदों पर चयन

चित्र
 राजस्थान कृषि महाविद्यालय के 11 विद्यार्थियों का विभिन्न पदों पर चयन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के 11 विद्यार्थियों का विभिन्न पदों पर चयन हुआ । महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅं0 लोकेश गुप्ता ने बताया कि कृषि वैज्ञानिक चयन मण्डल, नई दिल्ली द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के बाद 07 विद्यार्थियों का ’’विषय विशेषज्ञ’’ (एस.एम.एस.) एवं वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी के पद पर चयन हुआ है जोकि महाविद्यालय के लिये एक गौरव की बात है । इसी प्रकार नेशनल फर्टिलाईजर लिमिटेड में 04 विद्यार्थियों का सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक के पद पर चयन हुआ है । महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मिली सफलता पर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डाॅं0 अजित कुमार कर्नाटक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये सफल विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाऐं दी । महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅं0 रामहरि मीणा ने बताया कि विद्यार्थी प्रकाश चन्द गुर्जर, राजाराम बुनकर, विनोद कुमार व कालूराम का...

84 घंटा हनुमान मंदिर पर धूमधाम से मनाया अंजनी सुत बालाजी का जन्मोत्सव 101 दीपकों से उतारी महा आरती प्रातः काल सुंदरकांड का संगीतमय पाठ हुआ 56 प्रकार के व्यंजनों का लगाया भोग कन्या भोज एवं भंडारे का हुआ आयोजन

चित्र
 84 घंटा हनुमान मंदिर पर धूमधाम से मनाया अंजनी सुत बालाजी का जन्मोत्सव  101 दीपकों से उतारी महा आरती प्रातः काल सुंदरकांड का संगीतमय पाठ हुआ   56 प्रकार के व्यंजनों का लगाया भोग  कन्या भोज एवं भंडारे का हुआ आयोजन बदायूं, सर्राफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर आज मंगलवार को अंजनी पुत्र श्री बालाजी महाराज का जन्मोत्सव हर्षोल्लास एवं धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. भक्तो द्वारा जय श्री राम, जय हनुमान के गान से वातावरण भक्ति मय हो गया. मंदिर के पुजारी सुधीर कुमार मिश्रा ने बताया, श्री हनुमानजी कलयुग के जागृत देबता हैं. हनुमान जी की भक्ति करने से लोगों के सभी संकट मिट जाते हैं. प्रातः 5:00 बजे मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने श्री बालाजी हनुमान बाबा का भव्य -दिव्य श्रृंगार नवीन वस्त्र आभूषणों के साथ किया.  मिश्रा कीर्तन मंडल के द्वारा सुबह 6:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आरंभ हुआ . महा आरती एवं छप्पन भोग का दर्शन प्रातः काल 9:00 बजे, कन्या भोज सुबह 10:00 बजे एवं प्रसादी भंडारा दोपहर 12:00 बजे से आरंभ हुआ. समस्त भक्तजनों ने कार्यक्रमों में सहभाग कर...

नीमकाथाना : पुलिस की गाड़ी पर ओवरलोड ट्रेलर पलटने का मामला* हादसे में तीसरे पुलिसकर्मी की भी हुई मौत, कांस्टेबल शीशराम की भी हुई मौत,

चित्र
 *नीमकाथाना : पुलिस की गाड़ी पर ओवरलोड ट्रेलर पलटने का मामला* हादसे में तीसरे पुलिसकर्मी की भी हुई मौत, कांस्टेबल शीशराम की भी हुई मौत, पुलिस की गाड़ी पर ओवरलोड ट्रेलर पलटने से हुआ था हादसा,हादसे के बाद पुलिस की गाड़ी पूरे तरीके से हुई चकनाचूर, रामपुरा घाटी की है घटना, सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी पहुंचे मौके पर।

चल विज्ञान प्रयोगशाला " का उद्घाटन बुधवार को

चित्र
 " चल विज्ञान प्रयोगशाला " का उद्घाटन बुधवार को   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल।  विज्ञान समिति अशोक नगर द्वारा संचालित की जाने वाली नवीन "चल विज्ञान प्रयोगशाला" का उद्घाटन असम के राज्यपाल महामाहिम गुलाबचंद कटारिया बुधवार 24 अप्रैल को सायं 4 बजे करेंगे। चल विज्ञान प्रयोगशाला प्रभारी प्रोफेसर महीप भटनागर ने बताया कि इंदिरा आईवीएफ की कारपरेट सोशियल रिस्पासिबिलिटी के अंतर्गत बनाई गई इस चल प्रयोगशाला मे कक्षा 5 से 12वीं तक विज्ञान के सभी संकायों से संबंधित प्रयोग विद्यार्थी स्वयं कर पायेगा व इसका उपयोग उदयपुर संभाग की 20 किलोमीटर परीधि मे आने वाले सभी विद्यालय कर पायेगे विशेषत: वो जिनकी स्वयं की प्रयोगशाला विकसित नहीं है। कुल प्रमुख डा. के. ऐल. कोठारी ने बताया कि बच्चों को प्रयोग कराने हेतु इस बस मे दो ट्रेन्ड प्रशिक्षक उपलब्ध रहेंगे। ये जानकारी विज्ञान समिति के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा द्वारा दी गई ।

लोक कला मंडल मे नृत्यम 29 को

चित्र
 लोक कला मंडल मे नृत्यम 29 को उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर 29 अप्रैल को ‘‘नृत्यम- 2024 का आयोजन किया जाएगा।   मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि दिनांक 29 अप्रैेल को पूरे विश्व में ‘‘विश्व नृत्य दिवस के रूप में’’ मानाया जाता है। इसकी शुरूआत वर्ष 1982 में नृत्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान द्वारा की गयी थी। यह वर्ष 42वे अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शास्त्रीय नृत्य शैली के कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। जिसमें प्रसिद्ध नृत्य गुरुओं एवं उनके शिष्यों द्वारा नृत्य के प्रदर्शन किये जाएगें तो कार्यक्रम में भारतीय लोक कला मण्डल के कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। प्रतिभागी दिनांक 25 अप्रैल तक कार्यालय समय में अपना पंजीयन करा सकते हैं।  कार्यक्रम सायं 7ः30 बजे प्रारम्भ होगा, जिसमें दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में चंचल ने कराया योगाभ्यास।

चित्र
 नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में चंचल ने कराया योगाभ्यास। उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। विश्वविद्यालय की सामाजिक सरोकारिता की प्रतिबद्धता के मद्देनजर विश्वविद्यालय योग केंद्र के तत्वावधान में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित विवेकानंद सभागार के प्रांगण में विगत 19 अक्टूबर 2021से चल रहे नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के 131वें सप्ताह में योग प्रशिक्षक चंचल शक्तावत द्वारा योगाभ्यास कराया गया जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विगत 918 दिनों से बिना किसी अवकाश के निरंतर चल रहे इस शिविर में योगाभ्यास कर रहे शिविरार्थियों को इस सप्ताह योग प्रशिक्षक चंचल शक्तावत द्वारा इस पूरे सप्ताह उदर संबंधी विकारो,व कब्ज,को दूर करने एवं पाचन को मजबूत बनाने के लिए त्रिकोण आसान, वक्रासन जानुशीरासन पवन मुक्तासन समूह की क्रियाएँ, व्याघ्र आसन, भुजंग आसन, धनुरासन का अभ्यास कराया इन विशिष्ट आसनों के साथ-साथ सूक्ष्म व्यायाम, नाडी शोधन, भ्रामरी प्राणायाम तथा योग मुद्रा एवं योग निद्रा का सरल अभ्यास कराया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त श...

ताराचंद मीणा ने किया खटीक राष्ट्रीय एकता मंच के सदस्यों का सम्मान

चित्र
 ताराचंद मीणा ने किया खटीक राष्ट्रीय एकता मंच के सदस्यों का सम्मान     उदयपुर, 23 अप्रेल । श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के कार्यकर्ताओं को सम्मान समारोह सेक्टर 11 स्थित पासर होटल में किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल चौहान, प्रदेश सचिव जय निमावत, राजेश बागड़ी, अन्वर हुसैन, सीपी चौहान, रतन खिंची, प्रिंस चौहान, आतिफ खान, लोसिंग सरपंच बंटी श्रीमाली, आशा देवी, शहर जिला अध्यक्ष आकाश बागड़़ी आदि का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने कहां कि श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच की पूरी टीम बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। मंच की ओर से समय-समय पर सामाजिक कार्यों का आयोजन कर समाज में एक अनुठी पहल कर नि:शुल्क 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया साथ कई स्थानों पर धर्मशाला एवं वृद्धाश्रम का शिलान्यास कर समाज को एक माला में पिरोने का कार्य कर रहे है। इस दौरान श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शंक...

जियो साइंटिस्ट सोसायटी ने विश्व प्लैनेट बनाम प्लास्टिक विषय पर संगोष्ठी

चित्र
 जियो साइंटिस्ट सोसायटी ने विश्व प्लैनेट बनाम प्लास्टिक विषय पर संगोष्ठी उदयपुर 23 अप्रैल। जियोसाइंटिस्ट सोसायटी ऑफ राजस्थान ने गुलाब बाग उदयपुर के पास होटल मुकुंद विलास में "विश्व पृथ्वी दिवस" ​​मनाया। प्रारंभ में सचिव एमके सोमानी ने विश्व पृथ्वी दिवस के बारे में जानकारी दी। वर्ष 2040 तक प्लास्टिक के उत्पादन और उपयोग को 60% तक कम करने के लिए इस वर्ष की थीम "प्लैनेट बनाम प्लास्टिक" है। उसके बाद दिलीप भड़कतिया (पूर्व-जीएम, ओएनजीसी) ने "सेडिमेन्टरी बेसिन" पर एक प्रस्तुति दी जिसे सदस्यों ने खूब सराहा। के एल जागेटिया ने प्रस्तुति का सारांश दिया और डी के भड़कतिया के लिए धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर अध्यक्ष ओंकार सिंह सिरोया ने भी सभा को संबोधित किया और भड़कतिया को स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ. एमके सोमानी ने किया।