संदेश

सितंबर 2, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारतीय रेल के टिकट कर्मचारी भी लगाएंगे डिजिटल अटेंडेंस टिकट जाँच कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक साइन-ऑन/ऑफ

चित्र
 *भारतीय रेल के टिकट कर्मचारी भी लगाएंगे डिजिटल अटेंडेंस  टिकट जाँच कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक साइन-ऑन/ऑफ  • इससे यात्रियों के समग्र अनुभव में सुधार होगा नई दिल्ली, 02 सितंबर 2025 भारतीय रेलवे ने अपने टिकट जाँच कर्मचारियों के लिए एक नई बायोमेट्रिक साइन-ऑन और साइन-ऑफ प्रणाली शुरू की है, जो रेलवे संचालन के आधुनिकीकरण और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 29.08.25 को पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहली डिजिटल टीटीई लॉबी चालू हो गई है। इस अभिनव प्रणाली को उत्तर रेलवे के बनारस मंडल, पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल, पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल, मध्य रेलवे के सीएसएमटी, पुणे और सोलापुर स्थित टीटीई लॉबी, पूर्व रेलवे के मालदा मंडल, दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसूर मंडल, पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, दक्षिण रेलवे के मदुरै, पालघाट, त्रिची और पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा लॉबी में सफलतापूर्वक लागू किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे ज़ोन ने भी विभिन्न मंडलों में चरणबद्ध तरीके से नई प्रणाली लागू की है। उत्तर रेलवे का जम्म...

शंकराचार्य के करकमलों से हुआ संगठन के वेबसाइट का लोकार्पण*

चित्र
 *ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य के सानिध्य में हुआ भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन का विस्तार,नए कार्यकारिणी की हुई घोषणा* *शंकराचार्य के करकमलों से हुआ संगठन के वेबसाइट का लोकार्पण* सुभाष तिवारी लखनऊ *पट्टी, प्रतापगढ़ ।* पट्टी तहसील के मेला ग्राउंड निवासी राजा सक्षम सिंह योगी द्वारा छात्रों और युवाओं के लिए बनाए हुए संगठन भारतीय विद्यार्थी संगठन (BYVS) को ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का आशीर्वाद व समर्थन मिला और उनके सानिध्य में संगठन का विस्तार भी हुआ ।पूर्व की कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई और पदभार दिया गया । संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा सक्षम सिंह योगी ने संगठन के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया । साथ ही संगठन की वेबसाइट का अनावरण मुंबई के बोरीवली मे शंकराचार्य जी के करकमलों से हुआ जिसमें विभिन्न स्कूल- कॉलेज के विद्यार्थी व सैकड़ों युवा मौजूद रहे । ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य ने वेबसाइट का अनावरण कर संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामना एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि युवा जिस भी छेत्र न...

खेजड़ली बलिदान दिवस पर माता अमृता देवी सहित सभी बलिदानियों की स्मृति में पौधरक्षण की भावना से पौधरोपण*

चित्र
*खेजड़ली बलिदान दिवस पर माता अमृता देवी सहित सभी बलिदानियों की स्मृति में पौधरक्षण की भावना से पौधरोपण* आज दिनांक 02/09/2025 को प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट मुरादाबाद और विश्नोई समाज सेवा समिति मुरादाबाद व पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मुरादाबाद के संयुक्त तत्वाधान में एम.ए. इण्टर कालेज मऊ निकट रेलवे फाटक में 15 औषधीय , फलदार , छायादार  पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत अनिल विश्नोई , एडवोकेट मुकुल अग्रवाल , विपिन गुप्ता , संजय विश्नोई , पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल , योगराज सिंह चौहान प्रधानाचार्य , संगीता सक्सेना प्रबंधक के द्वारा संयुक्त रूप से हरीशंकरी (बरगद , पीपल , पाखड) लगाकर की गई।  तत्पश्चात एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ने कहा कि राजस्थान जोधपुर के खेजड़ली गांव में अपने जीवन की अमूल्य प्राणवायु प्रदाता खेजड़ली के हरे पेड़ पौधों को कटने से बचाने के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी 363 स्त्री पुरुष बच्चों को पौधरोपण श्रद्धांजलि दी गई।  खेजड़ली बलिदानियो म...

अखिल भारतीय मेवाड़ राजपूत महासभा ट्रस्ट की बैठक हुई सम्पन्न

चित्र
 *अखिल भारतीय मेवाड़ राजपूत महासभा ट्रस्ट की बैठक हुई सम्पन्न   उदयपुर कविता में उदयराज भवन में अखिल भारतीय मेवाड़ राजपूत महासभा ट्रस्ट की ओर से रविवार को उदयराज भवन में अध्यक्ष भवर सिंह चदाणा कि अध्यक्षता मे संपन्न हुई-*     *महासचिव पंकज सिंह कडेचा ने बताया कि महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष भवर सिंह चदाणा की अध्यक्षता में कविता स्थित उदयराज भवन मैं आयोजित सभी ट्रस्टों की बैठक मे संरक्षक  कुक सिंह गोड़,कालू सिंह परमार,सूरत सिंह दशाना वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम सिंह खरवड़, राजसमंद जिलाध्यक्ष एडवोकेट लाल सिंह परमार, कोषाध्यक्ष मनोहर सिंह गहलोत, उपाध्यक्ष भगवत सिह रामा, नाथू सिंह मोलेला, नाथू सिंह भूरा, लाल सिंह तंवर, मंगल सिंह खरवड़ ढीकोड़ा, नवल सिंह चदाणा ओबारा, अमर सिंह चाँदावत, स कोषाध्यक्ष नाहर सिंह चदाणा, राम सिंह मादा किशन सिंह परमार , हरि सिंह पालड़ी, शिव सिंह चदाणा, भवर सिंह सिसोदिया, युवा अध्यक्ष दिनेश सिंह चदाणा, देवीसिंह सिसोदिया गोपाल सिंह भारोड़ी,दीपसिंह  व महिला इकाई कि चेतना कुंवर, मंजु कुंवर, तन्वी कुंवर, नीतू कुंवर सहित 30 महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया व का...

देवदर्शन यात्रा कर मनाया जन्मदिन

चित्र
 देवदर्शन यात्रा कर मनाया जन्मदिन  विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित पंचदिवसीय देवदर्शन यात्रा के दौरान विप्र कल्याण बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पवित्र धामों—मेहंदीपुर बालाजी, गोवर्धन, अयोध्या, काशी विश्वनाथ, प्रयागराज एवं चित्रकूट—की यात्रा कर आध्यात्मिक वातावरण में जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रतिनिधि समूह ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ जन्मदिवस उत्सव मनाया। फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी ने बताया कि “श्रीमती शर्मा ने अपने जन्मदिन को आध्यात्मिक स्वरूप प्रदान करते हुए सनातन संस्कृति के उत्थान और समाज में धार्मिक चेतना जागृत करने के लिए यह देवदर्शन यात्रा की।” कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव बनवारी लाल शर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नारायण लाल शर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ महामंत्री रामलाल शेरावत,  प्रशासनिक अधिकारी रमाशंकर शर्मा, महेंद्र मठाला, भगवान सहाय जाखड़, हरि शंकर सैनी आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु 04 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु 04 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियो की सुविधा हेतु 04 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।   1. गाडी संख्या 09619, अजमेर-रांची साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.09.25 से 28.11.25 तक (10 ट्रिप) अजमेर से प्रत्येक शुक्रवार को 23.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 01.25 बजे आगमन व 01.35 बजे प्रस्थान कर रविवार को 07.30 बजे रांची पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09620, रांची- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.09.25 से 30.11.25 तक (10 ट्रिप) रांची से प्रत्येक रविवार को 09.15 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर 15.55 बजे आगमन व 16.05 बजे प्रस्थान कर 18.35 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, सोगरिया, बारां, घबडा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाडा, ब्योहारी, बरगवॉ, सिंगरौली, ओबराय ए केबिन, चोपन, रेणुकूट, गढवा रोड, डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी व लोहरदगा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाडी में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड ए...