आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु 04 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

 *आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु 04 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*



रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियो की सुविधा हेतु 04 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  


1. गाडी संख्या 09619, अजमेर-रांची साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.09.25 से 28.11.25 तक (10 ट्रिप) अजमेर से प्रत्येक शुक्रवार को 23.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 01.25 बजे आगमन व 01.35 बजे प्रस्थान कर रविवार को 07.30 बजे रांची पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09620, रांची- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.09.25 से 30.11.25 तक (10 ट्रिप) रांची से प्रत्येक रविवार को 09.15 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर 15.55 बजे आगमन व 16.05 बजे प्रस्थान कर 18.35 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, सोगरिया, बारां, घबडा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाडा, ब्योहारी, बरगवॉ, सिंगरौली, ओबराय ए केबिन, चोपन, रेणुकूट, गढवा रोड, डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी व लोहरदगा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


इस गाडी में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बें होगें।


2. गाडी संख्या 04725, हिसार-खडकी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.10.25 से 09.11.25 तक (05 ट्रिप) हिसार से प्रत्येक रविवार को 05.50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 12.40 बजे आगमन व 13.00 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 10.45 बजे खडकी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04726, खडकी-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.10.25 से 10.11.25 तक (05 ट्रिप) खडकी से प्रत्येक सोमवार को 17.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 14.40 बजे आगमन व 14.50 बजे प्रस्थान कर 22.25 बजे हिसार पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनू, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बसईरोड, कल्याण, लोणावला व चिंचवड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।


3. गाडी संख्या 04715, बीकानेर-साईनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.25 से 19.11.25 तक (10 ट्रिप) बीकानेर से प्रत्येक शनिवार को 13.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 20.00 बजे आगमन व 20.10 बजे प्रस्थान कर रविवार को 19.00 बजे साईनगर शिर्डी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04716, साईनगर शिर्डी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.09.25 से 30.11.25 तक (10 ट्रिप) साईनगर शिर्डी से प्रत्येक रविवार को 19.35 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.00 बजे आगमन व 21.15 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 05.00 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ सीकर, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामंगज मंडी, शामगढ, नागदा, उज्जैन, भोपाल, ईटरसी, हरदा, खंडवा, भुसावल व मनमाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।


4. गाडी संख्या 04827, भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 27.09.25 से 27.12.25 तक (14 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 11.30 बजे रवाना होकर रविवार को 07.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04828, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 28.09.25 से 28.12.25 (14 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली, मारवाड, मारवाड जं., रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


इस गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बें होगें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला