अखिल भारतीय मेवाड़ राजपूत महासभा ट्रस्ट की बैठक हुई सम्पन्न
*अखिल भारतीय मेवाड़ राजपूत महासभा ट्रस्ट की बैठक हुई सम्पन्न
उदयपुर कविता में उदयराज भवन में अखिल भारतीय मेवाड़ राजपूत महासभा ट्रस्ट की ओर से रविवार को उदयराज भवन में अध्यक्ष भवर सिंह चदाणा कि अध्यक्षता मे संपन्न हुई-*
*महासचिव पंकज सिंह कडेचा ने बताया कि महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष भवर सिंह चदाणा की अध्यक्षता में कविता स्थित उदयराज भवन मैं आयोजित सभी ट्रस्टों की बैठक मे संरक्षक कुक सिंह गोड़,कालू सिंह परमार,सूरत सिंह दशाना वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम सिंह खरवड़, राजसमंद जिलाध्यक्ष एडवोकेट लाल सिंह परमार, कोषाध्यक्ष मनोहर सिंह गहलोत, उपाध्यक्ष भगवत सिह रामा, नाथू सिंह मोलेला, नाथू सिंह भूरा, लाल सिंह तंवर, मंगल सिंह खरवड़ ढीकोड़ा, नवल सिंह चदाणा ओबारा, अमर सिंह चाँदावत, स कोषाध्यक्ष नाहर सिंह चदाणा, राम सिंह मादा किशन सिंह परमार , हरि सिंह पालड़ी, शिव सिंह चदाणा, भवर सिंह सिसोदिया, युवा अध्यक्ष दिनेश सिंह चदाणा, देवीसिंह सिसोदिया गोपाल सिंह भारोड़ी,दीपसिंह व महिला इकाई कि चेतना कुंवर, मंजु कुंवर, तन्वी कुंवर, नीतू कुंवर सहित 30 महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया व कार्यकारिणी के सदस्यों कि उपस्थिति मे निम्न प्रस्ताव पारित किए गए जो निम्न है -*
*1. 21 सितंबर को सायरा ब्लॉक चोखले की बैठक पलासमा श्री पदमनाथ मंदिर स्थान पर रखने का निर्णय लिया गया!*
*2. अक्टूबर माह में वाकल चॉकले में मीटिंग रखना तय किया गया!*
*3. इस बैठक में युवा ईकाई के गठन पर चर्चा कि गयी व युवा इकाई कि कार्यकारिणी का गठन महासभा के सानिध्य मे इस माह मे किया जायेगा!*
*4. युवा संगठन को ब्लड डोनेशन कैंप, खेल प्रतियोगिता करवाने आदि कार्य कि जिम्मेदारी दी गयी!*
*5. महिला सदस्यों द्वारा पहली बार समाज के समक्ष विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के प्रस्ताव रखें जैसे पल्ला प्रथा, बालिका शिक्षा (कम से कम 12वी अनिवार्य), बाल विवाह, रहन सहन, बोली, शादी विवाह में पेहरावनी कि जगह लिफाफा आदि अनेक पर जमीनी स्तर पर कार्य करना अवश्यक बताया व गाँव स्तर पर प्रतिनिधित्व होना अवश्यक बताया ओर समाज कि विकाश मे महिलाओं की बराबर भागीदारी एवं सहयोग की आवश्यकता बताई! व महिलाओ को शिक्षा, नौकरी आदि मे परिवार द्वारा स्वतंत्रता देने पर जोर दिया!*
*6. महिला सदस्यों द्वारा युवाओं में बढ़ते शराब के प्रचलन पर चिंता जताई एवं मांगलिक अवसरों पर शराब पर नियंत्रण की आवश्यकता बताइए!*
*7. महिला इकाई की एक-दो बैठकों के बाद महिला सम्मेलन करने एवं कार्यकारिणी गठन पर चर्चा की गई तथा ट्रस्ट सदस्यों से अपेक्षा की गई कि वह अपने क्षेत्र की सक्रीय महिलाओं के नाम देवें!*
*8. जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्रतिभा सम्मान समारोह रखा जाना तय किया गया!*
*9. महासभा मे नए ट्रस्टी जोड़े जाने का प्रस्ताव पारित किया गया!*
*10. जन्मदिन के अवसर पर महासभा को सहयोग राशि प्रदान करने वालों की सूची प्रकाशित की गई व महासभा द्वारा उनको धन्यवाद दिया गया!*
*11. बैठक में पिछले दो माह के कार्यों का रिव्यू किया गया तथा पारी एवं भूताला चोखला की अगस्त माह की बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर चर्चा एवं समीक्षा की गयी!*
*12. शंभू सिंह परमार मनावतो का गुडा द्वारा दिए गए सुझाव पर सभी ने ऑनलाइन मीटिंग (zoom) पर सभी ने सहमति जताई व आने वाले एक या दो माह में सोशल मीडिया ज़ूम के माध्यम से एक ऑनलाइन मीटिंग राखी जाने का प्रस्ताव लिया गया जिससे की जो अपने समाज के लोग जो मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, सूरत मे रहे हैं वो भी जुड़ सके!*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें