खेजड़ली बलिदान दिवस पर माता अमृता देवी सहित सभी बलिदानियों की स्मृति में पौधरक्षण की भावना से पौधरोपण*



*खेजड़ली बलिदान दिवस पर माता अमृता देवी सहित सभी बलिदानियों की स्मृति में पौधरक्षण की भावना से पौधरोपण*





आज दिनांक 02/09/2025 को प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट मुरादाबाद और विश्नोई समाज सेवा समिति मुरादाबाद व पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मुरादाबाद के संयुक्त तत्वाधान में एम.ए. इण्टर कालेज मऊ निकट रेलवे फाटक में 15 औषधीय , फलदार , छायादार  पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत अनिल विश्नोई , एडवोकेट मुकुल अग्रवाल , विपिन गुप्ता , संजय विश्नोई , पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल , योगराज सिंह चौहान प्रधानाचार्य , संगीता सक्सेना प्रबंधक के द्वारा संयुक्त रूप से हरीशंकरी (बरगद , पीपल , पाखड) लगाकर की गई। 

तत्पश्चात एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ने कहा कि राजस्थान जोधपुर के खेजड़ली गांव में अपने जीवन की अमूल्य प्राणवायु प्रदाता खेजड़ली के हरे पेड़ पौधों को कटने से बचाने के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी 363 स्त्री पुरुष बच्चों को पौधरोपण श्रद्धांजलि दी गई। 

खेजड़ली बलिदानियो में अपने प्राणों की आहुति देकर दुनिया भर प्रकृति पर्यावरण जागरूकता संरक्षण और संवर्धन व वन्य जीव संरक्षण का संदेश दिया गया। जिसमें आपने आप को बलिदान कर दिया गया।

 प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के साथ आपको खुशी/जन्म और स्मृति व अन्य अवसरों पर पौधरोपण और पौधसंरक्षण करके हम अपनी धरा को हरा भरा बनाने प्रकृति का हरित कवच व प्राणवायु ऑक्सीजन बढ़ाने के प्राकृतिक/अनुपम कार्य पौधरोपण में सभी को सहयोगी बनना चाहिए।

विश्नोई समाज सेवा समिति के सचिव अनिल विश्नोई ने कहा कि  खेजड़ली बलिदानियो को श्रद्धांजलि अर्पित करने का बहुत अच्छा प्रयास है हम सभी को खुशी के साथ साथ गम स्मृति के अवसर पर पौधरोपण किया जाना चाहिए और खुशी और स्मृति को चिरस्थायी बनाना चाहिए।

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के विपिन गुप्ता ने कहा कि जीव जगत को संरक्षित और संवर्धन करने हेतु पौधरोपण उचित कार्य है।

एडवोकेट मुकुल अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को मिलजुल पौधरोपण और पौधसंरक्षण करना चाहिए। यह सभी के लिए लाभकारी होता है।

विपिन विश्नोई सेवा निवृत प्रधानाचार्य ने कहा कि खेजड़ली बलिदानियो को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु पौधरोपण और पौधसंरक्षण का कार्य चाहिए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय वृक्ष बरगद , पीपल , पाखड , अर्जुन , नीम , जामुन , कदंब , गुटेल, बॉटल ब्रश आदि के 15 औषधीय , फलदार , छायादार पौधों का रोपण किया गया।

पौधरोपण और जागरूकता संगोष्ठी में प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल , सदस्य हरवेंद्र सिंह , राजू सिंह , शुभांकर सिंह छत्रा ऑर्गेनिक , अनिल विश्नोई सचिव विश्नोई समाज सेवा समिति , अजय विश्नोई अध्यक्ष लोदीपुर धाम प्रबंध समिति , संजय विश्नोई कोषाध्यक्ष , विपिन विश्नोई सेवा निवृत प्रधानाचार्य , राकेश विश्नोई लासामार्ट , सुरेश विश्नोई कपड़ा व्यापारी , विपिन गुप्ता व एडवोकेट मुकुल अग्रवाल पर्यावरण संरक्षण गतिविधि , योगराज सिंह चौहान प्रधानाचार्य , संगीता सक्सेना प्रबंधक , शिक्षक/शिक्षिका पंकज कुमार , नरेन्द्र सिंह , विपिन चन्द्र , जुबेर अली , जुल्फिकार , फैज अली , स्वालेहा , सना नाज , निकिता , पूजा के साथ साथ छात्र/छात्रा राज ,मानसी , दिव्या , रुचि , गुलमहक , अर्श , निखिल , काजल , सुरभि , शिफा , नाजिया , रश्मि , जुनेद आदि उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला