संदेश

अगस्त 18, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निलेश पालीवाल को मिलेगा राजीव गांधी समरसता अवार्ड

चित्र
 निलेश पालीवाल को मिलेगा राजीव गांधी समरसता अवार्ड उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त 2025 को अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच  जयपुर द्वारा पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान ,उदयपुर के सहसचिव निलेश पालीवाल को राजीव गांधी समरसता अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

मीरा कन्या महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह*

चित्र
*राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर*  *विषय : मीरा कन्या महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह*  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया l प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी द्वारा इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया l प्राचार्य ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि देश की आजादी के लिए कई वीरों ने अपना बलिदान दिया है l वर्तमान पीढ़ी को इस आजादी की कीमत पहचान कर  नैतिक मूल्यों का दैनिक जीवन में पालन करना चाहिए l निजी हित क़ो परे रख कर राष्ट्रीय हित क़ो सर्वोपरि स्थान देना चाहिए l साथ ही स्वतंत्रता, समानता, न्याय, संप्रभुता और बंधुत्व जैसे भावों को जड़ से मजबूत करना होगा जिससे कि देश क़े निरंतर विकास का मार्ग और अधिक प्रशस्त  हो l उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ लिखकर सशक्त राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी l इसके साथ ही स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का आह्वान किया l इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. चंद्रशेखर शर्मा ने छात्राओं क़ो सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र ...

नेशन बिल्डर्स अवॉर्ड हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित

चित्र
 नेशन बिल्डर्स अवॉर्ड हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी “नेशन बिल्डर्स अवॉर्ड” प्रदान किए जाएंगे। यह गरिमामयी अवॉर्ड सेरेमनी सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी। कार्यक्रम के संयोजक एवं रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि इस सम्मान के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। ऐसे शिक्षक, जिन्होंने अपनी विशिष्ट योग्यता से शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है तथा लेखन अथवा अन्य शैक्षणिक कार्यों से भी समाज को समृद्ध किया है, वे इस अवॉर्ड के लिए पात्र होंगे। सभी इच्छुक शिक्षक अपनी प्रविष्टियाँ दिनांक 28 अगस्त 2025 तक आलोक संस्थान, हिरण मगरी सेक्टर 11,  उदयपुर में हार्ड कॉपी के रूप में जमा करवा सकते हैं। चयनित अध्यापकों को औपचारिक सूचना प्रदान कर समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नेशन बिल्डर्स अवॉर्ड रोटरी का राष्ट्रीय स्तर का वार्षिक आयोजन है, जिसे पूरे देश में सितंबर माह में एक साथ आयोजित किया जाता है।

आईआरसीटीसी करवाएगी जयपुर से हवाई टूर. 1.हैदराबाद – रामोजी सिटी - मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की सैर!

चित्र
 आईआरसीटीसी करवाएगी जयपुर से  हवाई टूर. 1.हैदराबाद – रामोजी सिटी - मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की सैर! (यात्रा दिनांक 13.09.2025, 27.11.2025, 19.12.2025) 2.जयपुर से दक्षिण दर्शन. आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों की एयर पैकेज की मांग को ध्यान में रखते हुए जयपुर से हवाई जहाज द्वारा 2 नये पैकेज चलाये जा रहें हैं. पहला हैदराबाद – रामोजी सिटी - मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की सैर करवाने का आयोजन किया है, जिसकी अवधि 2 रात 3 दिन है तथा किराया मात्र रुपये 25,600/- प्रति व्यक्ति रखा गया है। यह पैकेज धार्मिक तथा मनोरंजन  का अनूठा संगम है, इस पैकेज में हैदराबाद मे जहाँ पहले दिन रामोजी फ़िल्म सिटी की मनोरंजक सैर करवाई जाएगी, वहीँ दूसरे दिन मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन लाभ होंगे.  तीसरे दिन हैदराबाद में स्थानीय पर्यटन के तहत सलारजंग म्यूजियम, चौमाला महल, और चारमीनार भी दिखाएँ जायेंगे. आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन श्री योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के लिए सीधी  कनेक्टविटी ना होने क़ी वजह से धार्मिक यात्रिओं को मलाल रहता है, इसी को ध्यान मे रख...

राजस्थान के पशु पालन विभाग में सेवा समाप्ति टूल किट्स के दुष्प्रभाव में आये निर्दोष कर्मचारियों को न्याय की प्रतिक्षा

चित्र
 राजस्थान के पशु पालन विभाग में सेवा समाप्ति टूल किट्स के दुष्प्रभाव में आये निर्दोष कर्मचारियों को न्याय की प्रतिक्षा -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! पहले से,अभी तक पशु पालन विभाग अपनी ढुल मुल नीतियों और बेशुमार लूट खसोट की रीति नीति और भृष्टाचार से मुक्त नहीं हो पाया है! पहले वेतन का आधा भुगतान नहीं करने पर उपस्थिति दर्ज पंजिका में नहीं करने दी जाती थी? इस कार्य में आहरण - वितरण/ जिला पशु पालन अधिकारी, कार्यालय संस्थापन क्लर्क, और निदेशालय, जयपुर से सांठगांठ रहती थी? सभी बंद वलय बनाकर मनमानी कर स्वेच्छा से अनुपस्थित बताना आम बात थी?? पशु चिकित्सालय बालेर ( खंडार) सवाई माधोपुर में पूर्व कर्मचारी रहे, वरिष्ठ पत्रकार इस बद नाइसफी के दंश का भुक्त भोगी रहा है! शासन सचिव, पशु पालन विभाग  के लंबित त्रुटि गत कारणों से कूट  रचित सेवा समाप्ति प्रकरणों को निस्तरित कर दोषियों को दंडित कर न्याय करेंगे !   आदेश क्रमांक - 96 / 09- 05-2025 और डिस्पेच रजिस्टर पशु चिकित्सालय, बालेर ( सवाई माधोपुर) में कैलाश कौशिक की हस्तलिपि में दर्ज है! शासन सचिव ,सचिवालय आदेश क्रमांक -7671/14-08-...

सेवानिवृत्ति पर शिक्षक ने दी विद्यालय को सौगात* *2.50 लाख की लागत से 30*40 फिट का टीन शेड बनवा कर किया विद्यालय को समर्पित* *विदाई के समय भावुक हुए शिक्षक*

चित्र
 *सेवानिवृत्ति पर शिक्षक ने दी विद्यालय को सौगात* *2.50 लाख की लागत से 30*40 फिट का टीन शेड बनवा कर किया विद्यालय को समर्पित* *विदाई के समय भावुक हुए शिक्षक* सुरेश शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवलपुरा तंवरान में शिक्षक ने विद्यालय में एक ही छत के नीचे पूरा विद्यालय परिवार बैठ सके के उद्देश्य से बनवाया टीन शेड तैयार कर विद्यालय को समर्पित किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार चीपलाटा निवासी राम रतन शर्मा 31 जुलाई को राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त  हुए लेकिन झालावाड़ में विद्यालय में हुए हादसे के कारण राजकीय आदेशों से विदाई समारोह आयोजित नही हुआ । अध्यापक रामरतन शर्मा ने भी मानवीय संवेदनाओ के चलते कोई कार्यक्रम आयोजित नही किया । आज विद्यालय परिवार ने विदाई समारोह आयोजित कर शर्मा को विदाई दी । इस दौरान रामरतन शर्मा ने 30*40 फिट का टीन शेड निर्माण करवा कर विधिवत लोकार्पण कर विद्यालय को समर्पित किया । शर्मा ने कहा कि 40 वर्षों की सेवा में पिछले 24 वर्ष 4 माह के लगभग इस विद्यालय में सेवा की । सेवा के दौरान महसूस हुआ कि बरसात हो या सर्दी पूरा विद्यालय परिवार एक जगह एक साथ नही बैठ पात...

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता झड़ाया नगर में

चित्र
 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता झड़ाया नगर में  स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य दीप सिंह यादव ने बताया कि श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक झुन्झुनू के आदेशानुसार  69 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 17/ 19 आयु वर्ग भारत्तोलन दिनांक 30 अगस्त 2025 से 03 सितंबर 25 तक की मेजबानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातियों की ढाणी झड़ाया नगर को दी गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु  तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

देर रात आयुक्त ने घरों में घंटी बजा कर पूछा - हूपर टाइम पर आता है क्या, सफाई कर्मचारी कालोनी में काम करते है क्या* *बाजारों में देर रात दुकान खोल गंदगी फैलाने वालों पर लिया एक्शन, 35 हजार केरिंग चार्ज वसूला*

चित्र
*हेरिटेज निगम आयुक्त ने देर किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, चार घंटे तक किया दौरा* *देर रात आयुक्त ने घरों में घंटी बजा कर पूछा - हूपर टाइम पर आता है क्या, सफाई कर्मचारी कालोनी में काम करते है क्या* *बाजारों में देर रात दुकान खोल गंदगी फैलाने वालों पर लिया एक्शन, 35 हजार केरिंग चार्ज वसूला* जयपुर। आपकी कालोनी में सफाई व्यवस्था कैसी है, हूपर टाइम पर आता है, सफाई कर्मचारी का व्यवहार कैसा है। हूपर में गाना बजता है क्या, रोड पर झाड़ू लगती है क्या....इन सब सवालों के जरिए नगर निगम हेरिटेज जयपुर की आयुक्त डॉ निधि पटेल सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बना रही है। रविवार देर रात हेरिटेज निगम क्षेत्र में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब कि निगम आयुक्त ने वार्डो में जाकर घरों की घंटी बजाकर लोगों से बात की और सफाई व्यवस्था के बारे में जाना। इनमें अधिकतर लोगों ने सफाई व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जताई, वहीं कुछ कालोनी ओपन कचरा डिपो मिलने पर हूपर देर से आने की शिकायत भी की। दरअसल, नगर निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ निधि पटेल ने रविवार देर रात सी स्कीम, चोमू हाउस, बगड़िया भवन, परिवहन मार्ग,  हसनपुरा, बड़ी चौपड़, त्रिपोल...

हेरिटेज निगम की अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, 22 ट्रक सामान किया जब्त,45 हजार का किया चालान*

चित्र
*हेरिटेज निगम की अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, 22 ट्रक सामान किया जब्त,45 हजार का किया चालान* *बड़ी चौपड़ पर हुई राह आसान, पहली बार चौपड़ के खंदे को निगम हेरिटेज ने किया अतिक्रमण मुक्त, माइक से की मुनादी, दोबारा अतिक्रमण किया तो होगी सख्त कार्रवाई* *उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने संभाली कमान, 50 से अधिक स्थानों पर की गई कार्रवाई* जयपुर। हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा ने सोमवार को अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 22 ट्रक सामान जब्त किया है, साथ ही 45 हजार रुपए का परिवहन शुल्क भी जमा किया है। इस बार हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा ने पहली बार बड़ी चौपड़ स्थित खंडे से भी अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया, जिससे बड़ी चौपड़ की राह आसान हो गई। इस संबंध में हेरिटेज निगम के उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हेरिटेज निगम क्षेत्र में लगातार अस्थाई अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी। ऐसे में हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर सतर्कता शाखा ने बड़ी चौपड़, हवामहल बाजार, सहदेव मार्ग, वानिकी पथ, सचिवालय, हाईकोर्ट, त्रिपोलिया बाजार, चांदपोल, जौहरी बाजार, चौड़ा...

शिवा मार्शल आर्ट्स अकादमी के 10 वर्षीय विहान जैन ने बनाया नया रिकॉर्ड - एक मिनट में 119 सर्वाधिक किक्स का कारनामा दर्ज

चित्र
शिवा मार्शल आर्ट्स अकादमी के 10 वर्षीय विहान जैन ने बनाया नया रिकॉर्ड - एक मिनट में 119 सर्वाधिक किक्स का कारनामा दर्ज शिवा मार्शल आर्ट्स अकादमी के छात्र ने रचा इतिहास, ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना ब्लैक बेल्ट धारक 10 वर्षीय विहान रोजाना 4 घंटे करते हैं अभ्यास, तीन राज्य स्तरीय पदक भी जीत चुके एक मिनट में 119 सर्वाधिक किक्स का रिकॉर्ड, गुरु प्रदीप सिंह राघव बोले "विहान बनेगा भारत का ओलंपिक स्टार" जयपुर, 18 अगस्त 2025: शिवा मार्शल आर्ट्स अकादमी के 10 वर्षीय प्रतिभाशाली छात्र विहान जैन ने आज अपनी मेहनत और लगन से नया इतिहास रच दिया। विहान ने एक मिनट में सर्वाधिक 119 किक्स लगाकर अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है, जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में आधिकारिक रूप से दर्ज किया गया। यह उपलब्धि एडजुडिकेटर श्री संजय भोला "धीर" की मौजूदगी में प्रमाणित की गई। विहान जैन पिछले चार वर्षों से शिवा क्लब में ताइक्वांडो का अभ्यास कर रहे हैं। वे ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं और अब तक तीन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। हाल ही में, अप्रैल माह में, उन्होंने राजस्था...