सेवानिवृत्ति पर शिक्षक ने दी विद्यालय को सौगात* *2.50 लाख की लागत से 30*40 फिट का टीन शेड बनवा कर किया विद्यालय को समर्पित* *विदाई के समय भावुक हुए शिक्षक*

 *सेवानिवृत्ति पर शिक्षक ने दी विद्यालय को सौगात*


*2.50 लाख की लागत से 30*40 फिट का टीन शेड बनवा कर किया विद्यालय को समर्पित*


*विदाई के समय भावुक हुए शिक्षक*



सुरेश शर्मा


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवलपुरा तंवरान में शिक्षक ने विद्यालय में एक ही छत के नीचे पूरा विद्यालय परिवार बैठ सके के उद्देश्य से बनवाया टीन शेड तैयार कर विद्यालय को समर्पित किया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चीपलाटा निवासी राम रतन शर्मा 31 जुलाई को राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त  हुए लेकिन झालावाड़ में विद्यालय में हुए हादसे के कारण राजकीय आदेशों से विदाई समारोह आयोजित नही हुआ । अध्यापक रामरतन शर्मा ने भी मानवीय संवेदनाओ के चलते कोई कार्यक्रम आयोजित नही किया ।

आज विद्यालय परिवार ने विदाई समारोह आयोजित कर शर्मा को विदाई दी । इस दौरान रामरतन शर्मा ने 30*40 फिट का टीन शेड निर्माण करवा कर विधिवत लोकार्पण कर विद्यालय को समर्पित किया । शर्मा ने कहा कि 40 वर्षों की सेवा में पिछले 24 वर्ष 4 माह के लगभग इस विद्यालय में सेवा की । सेवा के दौरान महसूस हुआ कि बरसात हो या सर्दी पूरा विद्यालय परिवार एक जगह एक साथ नही बैठ पाता था और मेरे मन की चाह थी कि ऐसा कुछ किया जाए कि ये संभव हो सके इसी परिकल्पना को आज पूरा किया तो मन प्रसन्न हो रहा है। 

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार ने अध्यापक  राम रतन शर्मा का साफा व माला पहना कर सम्मान किया साथ ही प्रधानाचार्य रामसिंह यादव ने अभिनंदन पत्र भेंट कर उज्वल भविष्य की कामना की ।

इस दौरान शर्मा का सामाजिक संगठनों एवं ग्रामीणों ने भी साफा पहना कर सम्मान किया तथा स्टाफ सहित छात्र छात्राओं ने भी अपने प्रिय शिक्षक का सपत्नीक अभिवादन सम्मान किया ।

प्रधानाचार्य रामसिंह यादव ने कहा कि विद्यालय परिवार के सबसे वरिष्ठ रहे रामरतन शर्मा ने हमें सदा मार्गदर्शन दिया और प्रेरणा देते हुए अपनी सेवाएं प्रदान की तथा विद्यालय प्रबंधन में भी अनेकों भूमिका निभाई । 

विद्यालय में सचिव रहते हुए तथा  बीएलओ का दायित्व भी बखूबी निभाते हुए आज लगभग 2.50 लाख रु की लागत से टीन शेड बनाते हुए सभी का दिल जीत लिया। जिसके लिए विद्यालय परिवार इनका आभार व्यक्त करता है।

रामरतन शर्मा ने इस दौरान विद्यालय में भोजन पकाने वाली दोनो महिलाओं का उपहार तथा नकद राशि दे कर सम्मान किया तथा विद्यालय में साफ सफाई करने वाली महिला का भी नकद राशि तथा गिफ्ट भेंट सम्मानित किया , इस कार्य को ले कर उपस्थित सभी ने भूरी भूरी प्रसंशा की ।

विद्यालय में विदाई समारोह के बाद डीजे के साथ पूरे कस्बे में जगह जगह पर पुष्प वर्षा तथा साफा व माला पहना कर शर्मा का सम्मान किया ।

इस दौरान मंच संचालक वरिष्ठ अध्यापक सुभाष चन्द्र मेहरानिया,  सरपंच मामराज गुर्जर , भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा , पंचायत समिति सदस्य हेम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रोहिताश स्वामी , जयराम स्वामी , जगमोहन शर्मा , शारीरिक शिक्षक बाबूलाल योगी , महेश यादव उप प्रधानाचार्य , बनवारी लाल मीणा , शेर सिंह , दिनेश पुजारी , शंकर लाल लाटा थोई , सुरेश शर्मा चीपलाटा, विमल जोशी , अशोक शर्मा , सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई