नेशन बिल्डर्स अवॉर्ड हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित

 नेशन बिल्डर्स अवॉर्ड हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी “नेशन बिल्डर्स अवॉर्ड” प्रदान किए जाएंगे। यह गरिमामयी अवॉर्ड सेरेमनी सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी।

कार्यक्रम के संयोजक एवं रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि इस सम्मान के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। ऐसे शिक्षक, जिन्होंने अपनी विशिष्ट योग्यता से शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है तथा लेखन अथवा अन्य शैक्षणिक कार्यों से भी समाज को समृद्ध किया है, वे इस अवॉर्ड के लिए पात्र होंगे।

सभी इच्छुक शिक्षक अपनी प्रविष्टियाँ दिनांक 28 अगस्त 2025 तक आलोक संस्थान, हिरण मगरी सेक्टर 11,  उदयपुर में हार्ड कॉपी के रूप में जमा करवा सकते हैं।

चयनित अध्यापकों को औपचारिक सूचना प्रदान कर समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नेशन बिल्डर्स अवॉर्ड रोटरी का राष्ट्रीय स्तर का वार्षिक आयोजन है, जिसे पूरे देश में सितंबर माह में एक साथ आयोजित किया जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई