आईआरसीटीसी करवाएगी जयपुर से हवाई टूर. 1.हैदराबाद – रामोजी सिटी - मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की सैर!
आईआरसीटीसी करवाएगी जयपुर से हवाई टूर.
1.हैदराबाद – रामोजी सिटी - मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की सैर!
(यात्रा दिनांक 13.09.2025, 27.11.2025, 19.12.2025)
2.जयपुर से दक्षिण दर्शन.
आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों की एयर पैकेज की मांग को ध्यान में रखते हुए जयपुर से हवाई जहाज द्वारा 2 नये पैकेज चलाये जा रहें हैं. पहला हैदराबाद – रामोजी सिटी - मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की सैर करवाने का आयोजन किया है, जिसकी अवधि 2 रात 3 दिन है तथा किराया मात्र रुपये 25,600/- प्रति व्यक्ति रखा गया है। यह पैकेज धार्मिक तथा मनोरंजन का अनूठा संगम है, इस पैकेज में हैदराबाद मे जहाँ पहले दिन रामोजी फ़िल्म सिटी की मनोरंजक सैर करवाई जाएगी, वहीँ दूसरे दिन मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन लाभ होंगे.
तीसरे दिन हैदराबाद में स्थानीय पर्यटन के तहत सलारजंग म्यूजियम, चौमाला महल, और चारमीनार भी दिखाएँ जायेंगे.
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन श्री योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के लिए सीधी कनेक्टविटी ना होने क़ी वजह से धार्मिक यात्रिओं को मलाल रहता है, इसी को ध्यान मे रखते हुए यह पैकेज बनाया गया है.इस 2रात्रि /3 दिन के पैकेज में जयपुर से हैदराबाद हवाई यात्रा द्वारा तथा भ्रमण स्थलों तक टेम्पो ट्रैवलर द्वारा यात्रा, डीलक्स होटल में ठहरने की व्यवस्था के साथ सुबह का नाश्ता तथा रात्रि भोजन एवं हैदराबाद से जयपुर की हवाई यात्रा शामिल है।
गुर्जर के अनुसार इस पैकेज के अलावा दूसरा पैकेज जयपुर से हवाई यात्रा द्वारा दक्षिण भारत का पैकेज भी 3 सितंबर तथा 24 ओक्टुबर को चलाया जायेगा जो 7रात्रि/8दिन का होगा. 60300/- प्रति व्यक्ति क़ी लागत वाले इस पैकेज मे मदुराई,रामेश्वरम, कन्या कुमारी, त्रिवेंद्रम, मुन्नार के चाय बागान,कुमारकोम हाउसबोट, तथा कोचिं क़ी सैर करवाई जाएगी.
इन पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930996, 9001094705 से भी प्राप्त कर सकते हैं। इस पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते हैं। सम्बंधित विवरण फ़ोन न. 8595930996, 9001094705 से भी लिया जा सकता है

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें