राजस्थान के पशु पालन विभाग में सेवा समाप्ति टूल किट्स के दुष्प्रभाव में आये निर्दोष कर्मचारियों को न्याय की प्रतिक्षा
राजस्थान के पशु पालन विभाग में सेवा समाप्ति टूल किट्स के दुष्प्रभाव में आये निर्दोष कर्मचारियों को न्याय की प्रतिक्षा
-- कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर! पहले से,अभी तक पशु पालन विभाग अपनी ढुल मुल नीतियों और बेशुमार लूट खसोट की रीति नीति और भृष्टाचार से मुक्त नहीं हो पाया है! पहले वेतन का आधा भुगतान नहीं करने पर उपस्थिति दर्ज पंजिका में नहीं करने दी जाती थी? इस कार्य में आहरण - वितरण/ जिला पशु पालन अधिकारी, कार्यालय संस्थापन क्लर्क, और निदेशालय, जयपुर से सांठगांठ रहती थी? सभी बंद वलय बनाकर मनमानी कर स्वेच्छा से अनुपस्थित बताना आम बात थी?? पशु चिकित्सालय बालेर ( खंडार) सवाई माधोपुर में पूर्व कर्मचारी रहे, वरिष्ठ पत्रकार इस बद नाइसफी के दंश का भुक्त भोगी रहा है!
शासन सचिव, पशु पालन विभाग के लंबित त्रुटि गत कारणों से कूट रचित सेवा समाप्ति प्रकरणों को निस्तरित कर दोषियों को दंडित कर न्याय करेंगे !
आदेश क्रमांक - 96 / 09- 05-2025 और डिस्पेच रजिस्टर पशु चिकित्सालय, बालेर ( सवाई माधोपुर) में कैलाश कौशिक की हस्तलिपि में दर्ज है! शासन सचिव ,सचिवालय आदेश क्रमांक -7671/14-08-2025 जयपुर से निदेशालय पशु पालन विभाग को आदेशित किया बताया जा रहा है??
यह कार्य उपस्थिति है, आप अवलोकन करिये ?? इसके जरिये समस्त शासन, प्रशासन के, एवं विभागीय एवं आहरण वितरण अधिकारी सभी सूचित रहे! आवश्यक प्रमाण संलग्न हैं! जज


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें