संदेश

फ़रवरी 26, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एम. एम. वी. एम. के कब / बुलबुल को गोल्डन एरो अवार्ड से सम्मानित किया गया

चित्र
 एम. एम. वी. एम. के कब / बुलबुल को गोल्डन एरो अवार्ड से सम्मानित किया गया उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर अंबामाता के 6 कब व 5 बुलबुल ने राष्ट्रीय स्तर का गोल्डन एरो अवार्ड प्राप्त किये। यह भारत स्काउट व गाइड के कब/बुलबुल विभाग का भारत का सर्वोच्च सम्मान है। भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा गदपुरी हरियाणा में नेशनल यूथ काम्प्लेक्स में गोल्डन एरो अवार्ड रैली व कब/बुलबुल उत्सव शिविर का आयोजन 19 से 23 फरवरी तक किया गया। राजस्थान सहित 21 राज्यों से 325 कब/बुलबुल शामिल हुए। गोल्डन एरो अवार्ड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय आयुक्त डॉक्टर के. के. खंडेलवाल के हाथों से प्रदान किये गये। गोल्डन एरो अवार्ड रैली व कब/बुलबुल उत्सव शिविर में राजस्थान का नेतृत्व महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर के कब बालक प्रभव भट्ट, हिमांश चावला, रिदित जोशी, मानस आमेटा, जोशी अक्षज श्रीमाली हिमांजय सिंह राजावत। बुलबुल खुशमिता पालीवाल, हिरल जैन, ख्याति मेनारिया, हावरा, हृदयश्री शेखावत ने भाग लिया। शिविर के दौरान राजस्थान कला व संस्कृति को प्रदर्शित किया गया। समूह गान ...

कमल की प्रथम पर्यावरणीय सन्तुलन विषय आधारित प्रदर्शनी का आगाज हुआ.

चित्र
 कमल की प्रथम पर्यावरणीय सन्तुलन विषय आधारित प्रदर्शनी का आगाज हुआ. उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। बागोर की हवेली स्थित कलाविथी में 25 फरवरी रविवार से 7 दिवसीय प्रथम पेंटिंग व प्रिंट्स की एग्जीबिशन शुरू हुई। कलावीथि में कमल कुमार मीणा की प्रथम कला प्रदर्शनी का उद्घाटन विख्यात कलाकार सुरेश शर्मा एवं प्रो. शैल चोयल द्वारा किया गया. इस प्रदर्शनी में एक्रेलिक रंग चित्र, छापचित्रण एवं चारकोल माध्यम चित्रों को प्रदर्शित किया गया. साइकिल की सीरीज कलाकृतियाँ अलग-अलग नवरूपों को लेकर किए गए कार्य हैं. साईकिल सीरीज को बनाने के पीछे देश दुनिया को पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त करना हैं. पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए दुनियाभर में बड़ी-बड़ी कॉन्फ्रेंस आयोजित -होती हैं उसी तरह मेने चित्र माध्यम से पर्यावरण सन्तुलन संदेशपरक सृजन कार्य किए है.। चित्रकार कमल की 39 पेंटिग्स प्रदर्शित लगी हैं। इनमें 3 चारकोल, 8 वुडकट प्रिंट्स और 27 मिक्स मीडिया. सभी चित्रों की विषयवस्तु 'साइकिल' है। वाहनों से होने वाला प्रदूषण कम करने के लिए ये साइकिल के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके लिए एक साइकिल सीर...

फतहनगर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प प्रधानमंत्री ने पुनर्विकास कार्य का वर्चुअली किया शिलान्यास जिला कलक्टर सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल

चित्र
 फतहनगर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प प्रधानमंत्री ने पुनर्विकास कार्य का वर्चुअली किया शिलान्यास जिला कलक्टर सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल उदयपुर, । अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उदयपुर जिले के फतहनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास तथा 1500 रेलवे ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण-शिलान्यास किया। इसमें फतहनगर स्टेशन भी शामिल है। फतहनगर में आयोजित शिलान्यास समारोह में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल सहित जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। उदयपुर सिटी स्टेशन अधीक्षक शरद पुरोहित ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित 554 स्टेशन में राजस्थान से फतहनगर सहित कुल 21 स्टेशन शामिल हैं। सोमवार को फतहनगर स्टेशन पर शिलान्यास समारोह हुआ। इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, विधायक मावली पुष्कर लाल डांगी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, नगर पालिका फतहनगर की चेयरपर्सन मंजूलता देवी, समाजसेवी चंद्रगुप्तसिंह, नरेंद्र स...

ओ परदेस को जाने वाले,लौट के फिर न आने वाले सात समुंदर पार गया तू,हमको ज़िदा मार गया तू पंकज उधास जी का देहांत कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति : मुकेश माधवानी

चित्र
 ओ परदेस को जाने वाले,लौट के फिर न आने वाले सात समुंदर पार गया तू,हमको ज़िदा मार गया तू पंकज उधास जी का देहांत कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति : मुकेश माधवानी उदयपुर। मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन से कला एवं संगीत जगत में शोक की लहर छा गई। देशभर से उनके चाहने वालों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उदयपुर में फिल्म क्षेत्र से जुड़े मुकेश माधवानी ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया। मुकेश माधवानी ने कहा कि एक कार्यक्रम में उदयपुर में उनसे मुलाकात हुई थी। उनकी आवाज में जितनी मधुरता है, उतना ही उनका व्यवहार भी सौम्य था। पंकज जी का निधन कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी आवाज़ बरसों तक देशवासियों के कानों में गूंजती रहेंगी।

240 जरूरतमंद परिवारों को राशनसामग्री वितरीत

चित्र
 240 जरूरतमंद परिवारों को राशनसामग्री वितरीत उदयपुर। लाइफ प्राग्रेसिव सोसायटी,सहार चेरिटेबल फाउण्डेशन और सहायता ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में त्यौहार शबे-बरात के मौके पर आज 240 जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण की गई।   अध्यक्ष डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि सोसायटी गत एक वर्ष से प्रतिमाह औसतन 200 लोगों को परिवारों को खाद्य सामग्री हर माह वितरण कर रही है। इसके अलावा सोसायटी द्वारा 345 छात्राओं को निशुल्क सिलाई,मेंहदी, पार्लर, कम्प्यूटर, उर्दू ,अरबी भाषा की कोचिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 67 छात्र छात्राओं को मोटिवेशन काउंसलिंग दी जा रही है। 42 छात्र छात्राओं फीस जमा करा कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। ज़रूरत अनुसार स्कूलों को 1800 कॉपियां ,स्वेटर,स्कूल्ड्रेस,बुक्स वितरण की गई। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल 2024 को सर्व धर्म, सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। माह रमज़ान मुबारक महीने में 1080 जरूरत मंदो का रजिस्ट्रेशन किया गया है। जिसमें से 700 परिवारों को चयनित किया गया उनको खाद्य सामग्री वितरण की जाएगी...

गजल गायक पंकज को श्रद्धांजलि

चित्र
 गजल गायक पंकज को श्रद्धांजलि उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय गजल गायक पंकज उधास के निधन पर भारतीय लायंस परिसंघ के अध्यक्ष रंजना मेहता और संरक्षक इंदर सिंह मेहता मनोज आंचलिया योगेश पोखरना डॉक्टर शर्मिला बंसल राधेश्याम सोनी टीना सोनी ने श्रद्धांजलि देते हुए उनके प्रसिद्ध गाने चांदी जैसा रंग है तेरा ना कजरे की धार जिए तो जिए कैसे बिन आपके चिट्ठी आई है को अमर गानों की संज्ञा दी है उनके असामयिक निधन को संगीत की दुनिया में बहुत बड़ी क्षति बताया है

5.60 करोड़ की लागत से दुरुस्त होंगी 4 किमी सड़क।

चित्र
 5.60 करोड़ की लागत से दुरुस्त होंगी 4 किमी सड़क। उदयपुर। गोवर्धन विलास चुंगी नाका से उदियापोल तक सड़क दुरुस्तीकरण का कार्य सोमवार से शुरू किया गया। लगभग 4 किलोमीटर लंबी सड़क पर पेवेरीकारण का कार्य में 5.60 करोड रुपए की लागत आएगी। कार्य का शुभारंभ शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, उप महापौर पारस सिंघवी, पूर्व सभापति रविन्द्र श्रीमाली, निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी, क्षेत्रीय पार्षद उद्यान समिति अध्यक्ष महेश त्रिवेदी, गौशाला समिति अध्यक्ष मोहन गुर्जर, निर्माण समिति सदस्य पार्षद मुकेश शर्मा, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता आर के मुंदड़ा, सहायक अभियंता दिव्या सिंगल, अरुण सांवरिया द्वारा किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम के समय शहर विधायक ताराचंद जैन ने गुणवत्ता में कोई कसर नहीं रखने के निर्देश दिए, साथ ही रोड कटिंग की अनुमति नहीं दी जाए ऐसी व्यवस्था भी नगर निगम एवं जलदाय विभाग द्वारा की जाए उसको लेकर भी निर्देश जारी किए हैं। जैन ने कहा की सड़क निर्माण होने के थोड़े पश्चात रोड कटिंग कर दी जाती है जिससे निर्मित सड़क पुनः कई सालों तक कारी लगी हुई रहती है जिससे लोगों को ...

दूसरे दिन ग्राहकों से लबरेज हुआ अमृता हाट

चित्र
 दूसरे दिन ग्राहकों से लबरेज हुआ अमृता हाट उदयपुर, 26 फरवरी। प्रतिवर्ष महिला स्वयं सहायता के समूहों को सम्बल प्रदान करने के लिए आयोजित संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला दूसरे दिन ग्राहकों से पूरे दिन लबरेज रहा। महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोशी ने बताया कि इस हाट में अलग-अलग जिलों के महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा स्टॉल्स लगाई गई है। संभाग स्तरीय अमृता हाट में आज कुर्सी-रेस का आयोजन भी किया गया, विजेता को पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। जोशी ने बताया कि मेले में विभिन्न परियोजना की महिलाओं के साथ विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें श्रम विभाग से कमलेश चौबीसा ने ई-श्रम कार्ड की जानकारी दी। वहीं उद्योग विभाग के चोखाराम ने सरकार द्वारा स्वावलंबन के उद्देश्य से चलाई जा रही ऋण योजनाओं से अवगत कराया। मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में बताया। कार्यक्रम में रामकिशोर खदाव, मांगीलाल मेघवाल, अशोक मेघवाल, विकास चौधरी, ललित कटारा, मोहित रावल, विमला वीरवाल, भूपेश दाधीच आदि उपस्थित थे। इस अवसर प...

विकास और जनहित कार्यों को गति देने पर चर्चा लोकसभा सांसद अर्जुन मीणा व राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कलक्टर-एसपी से की भेंट

चित्र
 विकास और जनहित कार्यों को गति देने पर चर्चा लोकसभा सांसद अर्जुन मीणा व राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कलक्टर-एसपी से की भेंट उदयपुर, 26 फरवरी। लोकसभा सांसद अर्जुन मीणा और नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने सोमवार को जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल से भेंट कर जिले में विकास कार्यों पर चर्चा की। सांसद द्वय सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां दोनों अधिकारियों से मुलाकात की। जिला कलक्टर से चर्चा के दौरान उन्होंने जिले में विकास कार्यों तथा जनहित से जुड़े कामों को गति देने पर चर्चा की। सांसदद्वय ने डीएमएफटी और सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास मद के लंबित कार्यां को समय पर पूर्ण कराने को कहा। कलक्टर श्री पोसवाल ने आश्वस्त किया कि विकास कार्यों को सरकार की मंशाओं के अनुरूप त्वरित गति से पूर्ण कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात में दोनों जनप्रतिनिधियों ने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की। इस मौके पर दिशा कमेटी के सदस्य बीएस राव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

स्मार्ट सिटी सीईओ पद 3 महीने से रिक्त। उप महापौर ने लिखा यूडीएच मंत्री को पत्र। जल्द अधिकारी की नियुक्ति करे विभाग। गुणवत्ता और समय से नही हो रहे कार्य।

चित्र
 स्मार्ट सिटी सीईओ पद 3 महीने से रिक्त। उप महापौर ने लिखा यूडीएच मंत्री को पत्र। जल्द अधिकारी की नियुक्ति करे विभाग।  गुणवत्ता और समय से नही हो रहे कार्य। उदयपुर। स्मार्ट सिटी सीईओ पद रिक्त होने के कारण होने वाले सभी कार्य बेहद मंद गति से चल रहे है और गुणवत्ता भी सही नहीं है। इसी को लेकर उप महापौर पारस सिंघवी ने चिंता व्यक्त करते हुए यूडीएच मंत्री जाबर सिंह खर्रा को पत्र लिख अधिकारी को नियुक्ति की मांग की है।  नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि स्मार्ट सिटी सीईओ पद लगभग 3 महीने से रिक्त है। जिससे शहर में होने वाले कार्य की गुणवत्ता और कार्य पूर्ण होने की समयावधि में समस्या हो रही है। स्मार्ट सिटी अधिकारियों द्वारा पिछले कई समय से लगातार मंद गति से कार्य करवाया जा रहा है। इसकी शिकायत भी करें तो किस को करें। इसको लेकर उप महापौर पारस सिंघवी ने सोमवार को नगरीय विकास मंत्री जावर सिंह खर्रा को पत्र लिख रिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर अधिकारी नियुक्त करने की मांग की है।

मिट्टी ना होवे मतरेई की शानदार प्रस्तुति

चित्र
 ‘मिट्टी ना होवे मतरेई की शानदार प्रस्तुति   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । भारतीय लोक कला मण्डल एवं दि परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह के तीसरे दिन बर्तोल्त ब्रेख्त द्वारा लिखित एवं केवल धालिवाल द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘मिट्टी ना होवे मतरेई’’ की शानदार प्रस्तुति हुई। नाट्य प्रस्तुति से पूर्व भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन द्वारा पद्मश्री देवीलाल सामर की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। राष्ट्रीय नाट्य समारोह के तीसरे दिन जर्मन नाटककार बर्तोल्त ब्रेख्त का नाटक कोकेशियान चौक सर्कल पंजाबी में ‘‘मिट्टी ना होवे मतरेई’’ के नाम से खेला गया इस नाटक का पंजाबी में अनुवाद पंजाब के प्रसिद्ध लेखक अमितोज जी ने किया। नाटक का निर्देशन केवल धलीवाल जी ने किया। नाटक में एक माँ के प्यार को दर्शाया गया इस नाटक को मंच-रंगमंच अमृतसर के कलाकारों ने नक्काल/नकल शैली में खेला। नाटक में एक राजा अपनी रानी के कहने पर लोगों की झुगियों को उज़ाड़ कर वहाँ अपनी रानी के...

नव निर्वाचित विधायकों का हुआ सम्मान

चित्र
 नव निर्वाचित विधायकों का हुआ सम्मान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जय हनुमान राम चरित मानस प्रचार समिति ट्रस्ट संस्थापक पंडित सत्यनारायण चौबीसा एवं बीइंग मानव सेवा संस्थान के संस्थापक मुकेश माधवानी के संयुक्त तत्वावेधान में अशोका पैलेस सभागार में आयोजित नव निर्वाचित विधायक सम्मान समारोह का आयोजन अशोका पैलेस सभागार कक्ष में उपस्थित विधायकों एवं गणमान्य नागरिको विभिन्न संगठन संस्थाओ पदाधिकारियो के सानिध्य मे विधि विधान पूर्वक आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए कार्यक्रम मुख्य समन्वयक कुंवरविजय सिंह कच्छवाहा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्मल पण्डित, वरिष्ठ अथिति समाजसेवी श्याम एस सिंघवी, डॉ. ओपी महात्मा, सीताराम वीरवाणी, हिम्मत सिंह देवड़ा, कमलेंद्र सिंह पंवार मुख्य अतिथि एडवोकेट निर्मल पंडित थे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार विष्णु शर्मा हितेषी ने की कार्यक्रम मे उदयपुर शहर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा मावली विधायक पुष्करलाल डांगी उपस्थित थे जिनका संस्थापक पंडित सत्यनारायण चौबीसा मुकेश माधवानी ने शानदार उपर्णा मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंटकर अंतरात्मा से भव्य स्...

राज्य का तीसरा और शहर का पहला निःशुल्क उदयपुर हेल्थ फेस्टिवल 9 मार्च से

चित्र
 राज्य का तीसरा और शहर का पहला निःशुल्क उदयपुर हेल्थ फेस्टिवल 9  मार्च से उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जस्ट हेल्थ एण्ड वेलनेस प्रा.लि. की ओर से जयपुर में आयोजित दो हेल्थ फेस्टिवल की सफलता के बाद राजस्थान में तीसरा ओर उदयपुर में प्रथम हेल्थ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह फेस्टिवल सोभागपुरा सौ फीट अशोका ग्रीन में 9 व 10 मार्च को आयोजित होगा। आयोजन में केयर हेल्थ इंश्योरेंस का पूर्ण सहयोग रहेगा। जेएचडब्ल्यू के संस्थापक हिम्मत सिंह ने बताया कि यह फेस्टिवल विगत दो हेल्थ फेस्टिवल की तुलना में और बेहतर साबित होगा। कार्यक्रम से पूर्व आज उदयपुर के अशोका ग्रीन्स में एक पोस्टर लॉन्च समारोह आयोजित किया गया। इस साल मेगा हेल्थ फेस्टिवल में न केवल उदयपुर के सबसे बड़े अस्पताल बल्कि मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद और जयपुर के शीर्ष रैंक वाले अस्पताल भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर केयर हेल्थ के जोनल बिजनेस हेड अरिन्दम सिन्हा ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों आयोजित की जाती रहनी चाहिये ताकि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बनी रहें।

धूमधाम से मनाया गया मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन शाह का 14 वाँ सालाना उर्स मुबारक़*

चित्र
 *धूमधाम से मनाया गया मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन शाह का 14 वाँ सालाना उर्स मुबारक़* *मया बाजार संवाददाता  *मया - बाजार (अयोध्या):-* *मया टाण्डा सम्पर्क मार्ग पर ग्राम सभा सराय सागर के मजरे जिगिनियाँ गाँव की सरजमीं पर स्थित हज़रत बाबा मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन शाह रहमतुल्लाह अलैह का 14 वाँ सालाना उर्स मुबारक़ जिगिनियाँ सरजमीं आस्ताने के खादिम एवं युवा समाजसेवी (ख़ादिमे - अवामुन्नास ) मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी की सरपरस्ती में धूमधाम के साथ जश्न के माहौल में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में सुबह कुरानख्वानी ,ग़ुस्ल , सन्दल , चादरपोशी , वा लंगरे ग़ौसुल - आज़म सहित देर शाम तक तकरीर , नज़रों - नियाज़ एवं महफिले - शमा का प्रोग्राम मुकम्मल हुआ। जिसमें हाफ़िज़ वासिद अली सीतापुरी व मौलाना आबिद अली फूलपुरी एवं मौलाना साजिद रज़ा जलालपुरी ने सरकार गौसे - आज़म के बयानात पेश किये। उर्स में बंगलौर से आये पीरे तरीकत रहबरे शरीअत हज़रत जनाब सूफी नूर मोहम्मद शाह इम्तियाज़ी साहब ने मुल्क में अमन - चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआयें माँगी। इस अवसर पर उर्स मेला आयोजक कमेटी के सदस्य मास्टर राहत अली सलमानी , गुलाम फरीद ...

राजस्थान उच्च न्यायालय में कैसेस सुनबाई का अंधेर, पेंडेंसी के ढेर, न्याय का ढोंग

चित्र
 राजस्थान उच्च न्यायालय में कैसेस सुनबाई का अंधेर, पेंडेंसी के ढेर, न्याय का ढोंग -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! जोधपुर! उच्च न्यायालय में माननियों की मनमर्जी बनाम कंप्यूटर की बद इंतजामी बदस्तूर कायम है! राज्य सरकार आती जाती हैं, पेशियो पर डेटिंग पर डेटिंग, अर्ली लिस्टिंग का ड्रामा बर्षों से चलता आ रहा है, आखिर न्याय, क्या है-- मात्र अफसोस के अलावा कुछ नहीं है!  गरीब जनता का समय, धन, श्रम अपव्यय के अलावा कुछ नहीं है! हर बार कोई ना कोई खर्चा बना रहता है! कभी वकीलों की हहड़ताल, कभी भी मुख्य न्यायाधीश के बुलाने पर सुनबाई करने वाले न्यायाधीश का क्रम और कार्य अपूर्ण रह जाता है, जिसकी कभी पूर्ति नहीं होती है!  अपीलांट के सुनबाई का विभाग में भी उल्लंघन हुआ, पुन्: हाई कोर्ट में होता ही रहता है जो आदतंन् यथाबत रहता है!  यही नहीं सिलसिला खत्म होता है विभाग के ए.पी.पी. और केस प्रभारी बर्षों से यथावत् मस्त सेहत के अटे पड़े करोड़ों के वेतन,भत्तों को ड्रॉ कर बोझ बने रहते हैं! वकील हटाने के बाद भी अनैच्छिक पॉवर में बने रहते हैं!  फिर राज्य सरकार परिवर्तन पर वफादार कुमाऊँ वकील नि...

जीवन संभावनाओं की असीमित उड़ान है, इसमें हताशा और निराशा को हावी न होने दे- प्रो. श्रीनिवासन अय्यर

चित्र
 जीवन संभावनाओं की असीमित उड़ान है, इसमें हताशा और निराशा को हावी न होने दे- प्रो. श्रीनिवासन अय्यर नकारात्मक विचार सफलता की राह में सबसे बड़ी बाधा है-प्रो. अय्यर उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा" युवा स्वप्न एवं चुनौतियां" विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन कुंभा सभागार में किया गया। मुख्य वक्ता साहित्यकार, चित्रकार एवं शिक्षाविद प्रो. श्रीनिवासन अय्यर ने उपस्थित विद्यार्थियों को राष्ट्र की युवाशक्ति के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि हमारी अगली पीढ़ी हमेशा दस कदम आगे हैं, इंटरनेट में, सोच में, एक्शन में और अपने निर्णय लेने में ,भले ही वह स्वयं के लिए सोचते हो लेकिन ध्यान रखने की बात यह है कि आपने जो चुना है वह सही हो तथा अच्छे और बुरे में फर्क समझ में आ जाए। युवा पीढ़ी में बढ़ती आत्महत्या की दर पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यदि नकारात्मक विचार आए तो सर्वप्रथम किसी विश्वसनीय मित्र के साथ अपनी व्यथा को साझा करें। प्रत्येक दिवस नयी आशा एवं नया संदेश लेकर आता हैअत:जीवन में हताशा को कभी स्वयं पर हावी ना होने दे। स...

उदयपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन का प्रथम बार गठन, जितेश निर्विरोध अध्यक्ष

चित्र
 उदयपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन का प्रथम बार गठन, जितेश निर्विरोध अध्यक्ष उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के बैनर तले उदयपुर में जिला माहेश्वरी युवा संगठन का पहली बार गठन किया गया और पहली बार जितेश अजमेरा निर्विरोध जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए। अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद जिला माहेश्वरी युवा संगठन की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा ने बताया कि रविवार 25 फरवरी को हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित महेश सेवा समिति में जिला माहेश्वरी युवा संगठन उदयपुर का प्रथम बार गठन किया गया। इसके लिए चुनाव की प्रक्रिया भी रविवार को ही पूर्ण की गई। सभी तहसीलों से माहेश्वरी युवा संगठनों के जिला प्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी अमित मंत्री, सह चुनाव अधिकारी कल्पेश लड्ढा, प्रदेश पर्यवेक्षक जगदीश लड्ढा एवं सह पर्यवेक्षक अभिषेक मंडोवरा के निर्देशन में हुए चुनाव में जितेश अजमेरा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इस अवसर पर दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव कोठारी ने नवनि...

विज्ञान दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
 विज्ञान दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रमों के अन्तर्गत विज्ञान समिति एवं डाॅ. डी.एस. कोठारी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान तथा रीजनल रिमोट सेंसिंग स्टेट सेन्टर जोधुपर (इसरो) एवं इंडियन सोसायटी फाॅर रिमोट सेंसिंग जोधपुर के सहयोग से व्याख्यान व स्कूली छात्रों का क्विज विज्ञान समिति के मैडम क्यूरी सभागार में आयोजित हुआ। समिति के मीडिया प्रभारी प्रो विमल शर्मा ने बताया आयोजन मे मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक श्रीमान ताराचन्द जैन रहे व अध्यक्षता कुल प्रमुख डाॅ. के.एल. कोठारी ने की। विज्ञान समिति अध्यक्ष डाॅ. के.पी. तलेसरा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा डी.एस. कोठारी संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. सुरेन्द्र सिंह पोखरणा ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की पृष्ठभूमि एवं इसके महत्त्व पर प्रकाश डाला।  अपने व्याख्यान मे इसरो जोधपुर के डाॅ गौरव कुमार ने भारत में अन्तरिक्ष प्रौद्योगिकी के शून्य से शिखर तक की यात्रा की विवेचना करते हुए राकेटों के विभिन्न प्रकारों, कार्यप्रणाली तथा उपग्रहों के प्रकार और उपयोगों को विस्तार से समझाया। उन्हों...

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रांत जनजाति सेवा प्रकोष्ठ की ओर से वार्षिक सांस्कृतिक नन्हे नन्हे बालक बालिकाओं ने मनमोहक प्रसूतिया दि

चित्र
 कुशलगढ़ 25 फरवरी विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रांत जनजाति सेवा प्रकोष्ठ की ओर से वार्षिक सांस्कृतिक नन्हे नन्हे बालक बालिकाओं ने मनमोहक प्रसूतिया दि  मां भारतीय महाविद्यालय सभा कक्ष में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रांतीय जनजातीय सेवा प्रकोष्ठ की ओर से वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां प्रकोष्ठ के प्रभारी जय गिरिराज सिंह ने कहा कि जनजाति क्षेत्र में समर्पित कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास व द्वारा देश के पिछड़े पीड़ित और अभावग्रस्त बांधों को शिक्षित स्वावलंबी और सशक्त कर अपने संस्कारवान बनाने का कार्य करने वाली संस्था में नन्हे नन्हे बालक बालिकाओं ने मनमोहक प्रस्तुति देकर यह साबित कर दिया कि आने समय में यह बालक बालिका संस्कारवान बनकर देश और अपने प्रांत की सेवा करेंगे  पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर ने कहा कि हमारे आदिवासी अंचल में नन्हें-नन्हें बालकों को संस्कारवान राष्ट्रभक्ति और स्वावलंबी बनाने का जो कार्य जनजातीय सेवा प्रकाश कर रहा है वह साधुवाद का प्रतीक है समझ में पंचायत समिति प्रधान कानहीग रावत ने कहा कि नन्हे नन्हे बालक बालिकाओं...

जय हिन्द क्रान्ति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठनहरिओम नामा को जिला अध्यक्ष वनाया

चित्र
 आज  दिनाकं 25 फरवरी 2024  सोमवर  जय हिन्द क्रान्ति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय सरक्षिका रमा देवी    राष्ट्रीय अध्यक्ष  पवन निहालनी  राष्ट्रीय वरिष्ठ सलाकार एडवोकेट  देवेंद्र मीना  व  सत्यवीर भूरिया  राष्ट्रीय महा सचिव से परिचर्चा    करने के बाद  ममतेश विजय प्रदेश अध्यक्ष व  दुर्गा सैनी   द्वारा चुने गये   हरिओम नामा  को जिला अध्यक्ष        के  पद हेतु  हरिओम  ( कोटा निवासी  ) की संघठन  में   सदस्य के पद पर  सेवा करते आ रहे  है। व आपकी सराहनिय सेवाओ को ओर संगठन के प्रति समर्पित भावनात्मक विचारों  तथा संगठन पर समर्पित भावनाओ को देखते हुऐ संगठन द्वारा आपको आज दिनाकं  25 फरवरी सोमवार     2024 से  संगठन द्वारा ,जिला  अध्यक्ष कोटा     के  पद पर नियुक्त किया गया है।हम सब क्रान्ति वीरो विरागंनाओ  को आअध्यक्ष नही पुर्ण विश्वास है की आप अपने  संगठन मे रह...

मोती स्कीम में होली डंडा रोपण पूजा विधान से संपन्न

चित्र
 मोती स्कीम में होली डंडा रोपण पूजा विधान से संपन्न उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल पारंपरिक "होली दंडा रोपण" पूजा कार्यक्रम पूर्ण विधिविधान से मोती मगरी स्कीम स्थित पार्क में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मोती मगरी स्कीम विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री सी एम कछावा, वर्तमान अध्यक्ष शिव रतन तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती दया दवे, श्रीमती सीता शर्मा, श्रीमती भावना पोरवाल , योगेश तिवारी सहित गणमान्य सदस्य प्रो विमल शर्मा, जय किशन चौबे, मनोहर लाल मुंदड़ ने भाग लिया। पंडित बालमुकुंद जी ने विधिपूर्वक पूजा करवाई।

सामुहिक कालसर्प पूजन 08 अप्रैल 2024 तिथि अमावस्या दिन सोमवार (सोमवती अमावस्या)

चित्र
 सामुहिक कालसर्प पूजन  08 अप्रैल 2024 तिथि अमावस्या दिन सोमवार (सोमवती अमावस्या)  बड़े हर्ष ओर उलास से आप सबको हम सूचित कर रहे है  हमारे जीवन दर्पण ज्योतिष केंद्र की तरफ से हर साल में दो बार सामुहिक कालसर्प पूजन ज्योतिष आचार्य श्री सुरेश कुमार आसवानी व कर्म कांड के आचार्य शास्त्री श्रीमान दीपक कुमार दाधीच जी के सनाध्य में पूजन कीया जाता है   इस साल भी 08 अप्रैल 2024 दिन सोमवार तिथि अमावस्या(सोमवती अमावस्या) पर तीर्थ नगरी गुरु पुष्कर राज में होगी  जिस किसी जातक/जातिका को इस पूजा का लाभ लेना है वह अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाए ताकि पूरी व्यवस्था बनाए रखें  पूजा में बैठने वाले जातक/जातिका को कुछ नही लाना है  सारी व्यवस्था जीवन दर्पण ज्योतिष केंद्र से की जाएगी  पूजा में बैठने वाले जातक या जातिका पुराने वस्त्र पहन कर आए जो पूजा के बाद वही छोडकर जाने है  यह पोष्ट आप अधिक से अधिक शेयर  करें ताकि पूजा का लाभ सबको मिल सक्के  अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए संपर्क करें  संपर्क सूत्र - 9610160966

जयपुर ग्रामीण कार्यकर्ता बैठक

चित्र
 आज जयपुर ग्रामीण कार्यकर्ता बैठक लेने  स्वामी आदित्य देव जी युवा भारत केंद्रीय प्रभारी पधारे बैठक हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान जयपुर ग्रामीण एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजस्थान पूर्व के नेतृत्व में हुई, स्वामी जी के साथ अरविंद पांडे राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान, संदीप कासनियां राज्य प्रभारी युवा भारत व राज्य कार्यालय प्रभारी कर्मपाल जी पधारे, बैठक में मंच संचालन सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवं जिला महामंत्री भारत स्वाभिमान जयपुर ग्रामीण ने किया बैठक में सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

सूर्य नमस्कार करने से सर्वागीण विकास होता है योग विशेषज्ञ विनोद कुमार रेगर*

चित्र
 *सूर्य नमस्कार करने से सर्वागीण विकास होता है योग विशेषज्ञ विनोद कुमार रेगर*  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 14 के द्वारा सोमवार को अस्पताल में योगाभ्यास करवाया गया मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रानी आहारी ने बताया कि योग विशेषज्ञ विनोद कुमार रेगर ने बीमारी से बचने के लिए खाने पीने के बारे में विस्तार से बताया और आसन करवाया जैसे वृक्षासन, त्रिकोणासन, नटराज आसन, ताड़ासन,अर्धचंद्रासन, तिर्यक ताड़ासन व सूर्य नमस्कार के 12 आसनों का अभ्यास करवाया योग कक्षा में डॉ शीतल मीणा, मुकेश मेघवाल, सुरेंद्र सिंह, पंकज वर्मा, महेंद्र वर्मा, प्रवीण मेघवाल, मनीष टेलर, दिनेश, नेना मीणा, लव तलरेजा, प्रकाश, पार्वती रेगर, मंजू प्रजापत, रेणुका व्यास, ममता राजपूत आदि उपस्थित थे

बीएन फार्मेसी में रमेश चन्द्र भट्ट का प्रेरक व्याख्यान

चित्र
 बीएन फार्मेसी में रमेश चन्द्र भट्ट का प्रेरक व्याख्यान  उदयपुर 25 फरवरी : बी एन संस्थान के 102वीं जयंती समारोह की कड़ी में फैकल्टी ऑफ़ फार्मेसी डीन डॉ वाई एस सारंगदेवोत ने बताया की प्रो नीरज त्रिवेदी की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित मोटिवेशन व्याख्यान में उदयपुर के लेखक और वक्ता, रमेश चन्द्र भट्ट ने प्रेरक व्यक्तव्य से विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के लिए आव्हान किया। ज़िंदगी जिंदादिली से जीने का नाम है, इतिहास उन्ही का बनता है,जो कुछ कर के दिखाते है, ज़िंदगी एक जंग है, संघर्ष है, मुकाबला है, इसमें विजित बन कर ही जिया जा सकता है, हर व्यक्ति को सफल होने का अधिकार है, आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच, सतत कर्म में रत रहकर ही सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है, भावनात्मक रूप से मजबूत हो कर ही सफलता मिलती है। 72 वर्षीय रमेश चन्द्र तीन मोटिवेशनल पुस्तकों के लेखक हैं और कैलाश मानसरोवर की एकाधिक बार यात्रा परिक्रमा कर चुके हैं, सकारात्मक ऊर्जा के पुंज हैं और देवानंद की जीवनी के लेखक हैं और उनके सीने जगत से बहुत प्रभावित हैं। इस अवसर पर डॉ सिद्धराज सिंह सिसोदिआ, डॉ कमल सिंह राठौड़, डॉ जय सिंह वाघेल...