विकास और जनहित कार्यों को गति देने पर चर्चा लोकसभा सांसद अर्जुन मीणा व राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कलक्टर-एसपी से की भेंट

 विकास और जनहित कार्यों को गति देने पर चर्चा

लोकसभा सांसद अर्जुन मीणा व राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कलक्टर-एसपी से की भेंट



उदयपुर, 26 फरवरी। लोकसभा सांसद अर्जुन मीणा और नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने सोमवार को जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल से भेंट कर जिले में विकास कार्यों पर चर्चा की।

सांसद द्वय सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां दोनों अधिकारियों से मुलाकात की। जिला कलक्टर से चर्चा के दौरान उन्होंने जिले में विकास कार्यों तथा जनहित से जुड़े कामों को गति देने पर चर्चा की। सांसदद्वय ने डीएमएफटी और सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास मद के लंबित कार्यां को समय पर पूर्ण कराने को कहा। कलक्टर श्री पोसवाल ने आश्वस्त किया कि विकास कार्यों को सरकार की मंशाओं के अनुरूप त्वरित गति से पूर्ण कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात में दोनों जनप्रतिनिधियों ने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की। इस मौके पर दिशा कमेटी के सदस्य बीएस राव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई