संदेश

जनवरी 18, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
 महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित विवेक अग्रवाल संवाददाता उदयपुर  राजपूत महासभा की महिला कार्यकारिणी द्वारा आज ठोकर चौराहा स्थित रेलवे ग्राउण्ड पर महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चम्मच रेस,नींबू रेस,100 मी.दौड़़,कट्टा रेस, चेयर रेस व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्थान अध्यक्ष संतसिंह भाटी ने बताया कि चेयर रेस में पायल सोलंकी प्रथम,ममता राठौड, क्ष्तिीय एवं दीपिका चौहान तृतीय रही। चेयर रेस बालिका वर्ग में कल्पना चुंडांवत प्रथम,तनवी सोलंकी द्वितीय,पूनम चौहान तृतीय रही। चम्मच नींबू रेस में शीतल गहलोत प्रथम,नियाा कवंर चौहान द्वितीय, 100 मीटर महिला वर्ग में चंचल कंवर पंवार प्रथम,लक्ष्मीकवंर सोलंकी द्वितीय,निर्मला कवंर चौहान तृतीय रही। इसी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में राजेश्वरी राठौड़,भव्या सिसोदिया एवं साक्षी राठौड़ क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रही। कट्टा रेस में बालिका वर्ग में राजेश्वरी राठौड़,महिला वर्ग मंे अक्षरा शेखावत विजयी रही। संस्थान के महासचिव प्रदीपसिंह भाटी ने बताया कि सभी विजेताओं को आगामी 21 जनवरी को होने वाले समापन समारोह में प...

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, निगम ने शुरू की तैयारी। दीपावली की तर्ज पर मनाया जायेगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव। सजेंगे चौराहे, पोल, प्रमुख मंदिर।

चित्र
 श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, निगम ने शुरू की तैयारी। दीपावली की तर्ज पर मनाया जायेगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव। सजेंगे चौराहे, पोल, प्रमुख मंदिर। उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल  धर्म नगरी अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को उदयपुर में भव्य रूप से मनाया जायेगा। इस दिन को नगर निगम ने दीपावली की तर्ज पर मनाने का फैसला किया है। इसको लेकर गुरुवार को नगर निगम में महापौर गोविंद सिंह टॉक, आयुक्त राम प्रकाश, उप महापौर पारस सिंघवी, उपयुक्त सुधांशु सिंह ने बैठक आयोजित की।  नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम लला मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसी को लेकर माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा इस दिवस को भव्य रूप से मनाने का निर्देश दिया है। निर्देश की पालना में गुरुवार को महापौर गोविंद सिंह है टॉक एवं आयुक्त राम प्रकाश की अध्यक्षता में नगर निगम प्रशासनिक समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निगम की सभी समितियां के अध्यक्ष एवं प्रमुख अधिकारी ...

नगर निगम ने की लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक कार्यवाही। कोर्ट चौराहे पर हुई कार्यवाही।

चित्र
 नगर निगम ने की लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक कार्यवाही। कोर्ट चौराहे पर हुई कार्यवाही। उदयपुर। नगर निगम उदयपुर ने शहर में एक सप्ताह में ही दूसरी बार ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए गुरुवार को कोर्ट चौराहे को चौड़ा किया।  नगर निगम उपमहापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि निगम महापौर गोविंद सिंह टाक और आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर शहर में पिछले कई समय से प्रतिदिन अतिक्रमण किया विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिसका शहर वासियों द्वारा भी पूरा समर्थन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को देहली गेट पर हुई कार्यवाही की तरह गुरुवार को कोर्ट चौराहे पर सड़क मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य किया। निगम द्वारा एक सप्ताह के अंतराल में यह दूसरी बड़ी ऐतिहासिक कार्यवाही है। नगर निगम अतिक्रमण निरोधक समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10:00 बजे नगर निगम की पूरी टीम मौका स्थल पर पहुंचने के बाद कार्यवाही को शुरू किया। इस दौरान कोर्ट चौराहे पर पूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए बड़े पेड़ो को हटाया गया, वही दुकान के बाहर नि...

शिक्षक जयराम पांडेय ने बढ़ाया बेल्हा का गौरव* *जयराम पाण्डेय राही की चयनित दो अवधी कहानियों की वाराणसी में हुई आडियो रेकॉर्डिंग*

चित्र
 *शिक्षक जयराम पांडेय ने बढ़ाया बेल्हा का गौरव* *जयराम पाण्डेय राही की चयनित दो अवधी कहानियों  की वाराणसी में हुई आडियो रेकॉर्डिंग* सुभाष तिवारी लखनऊ बाबा बेलखरनाथ धाम राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी द्वारा पट्टी के कवि और साहित्यकार जयराम पांडे की दो चयनित अवधी कहानियों का  वाराणसी में आडियो रिकॉर्डिंग संपन्न हुई है । अवधी भाषा को और भी समृद्ध बनाने के लिए इस ऑडियो रिकॉर्डिंग को स्कूल में बच्चों को सुनाया जाएगा।      पट्टी नगर के रहने वाले कवि और साहित्यकार जयराम पांडेय राही जी बेसिक शिक्षा विभाग में उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं।  कवि सम्मेलन और साहित्य के क्षेत्र में  हमेशा सक्रिय रहने वाले जयराम पांडेय, की पुस्तक किसान देवता, बेल्हा के पावन धाम तथा स्वर कुंज काव्य संग्रह का प्रकाशन व विमोचन पहले ही हो चुका है ।      सन 2023 में उनके द्वारा लिखी दो अवधी कहानी नेकीचंद जल संरक्षण पर तथा बिटिया बालिका शिक्षा तथा नारी सशक्तिकरण को दिशा देती है । सामाजिक सरोकारों से जुड़ी दोनों कहानियां को राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी द्वारा चयनित क...

जनपद में श्रीराम चरणपादुका रथ यात्रा का भव्य रूप से हुआ स्वागत, --------------------- सांसद, डीएम, एसपी, जनप्रतिनिधियों व जनसामान्य ने श्रीराम चरणपादुका का किया दर्शन

चित्र
 जनपद में श्रीराम चरणपादुका रथ यात्रा का भव्य रूप से हुआ स्वागत, --------------------- सांसद, डीएम, एसपी, जनप्रतिनिधियों व जनसामान्य ने श्रीराम चरणपादुका का किया दर्शन सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़। रामोत्सव अयोध्या-2024 के अन्तर्गत दिनांक 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में आयोजित श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत श्रीराम चरणपादुका यात्रा भरतकूप चित्रकूट से प्रारम्भ होकर कौशाम्बी, प्रयागराज, श्रंगृवेरपुर, सोरांव, ददौली, देल्हूपुर, विश्वनाथगंज, भुपियामऊ चौराहा, भंगवा चुंगी होते हुये चौक घंटाघर चौराहा पहुॅची जहां पर सांसद संगम लाल गुप्ता, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, ओम प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व जनसामान्य ने भव्य रूप से स्वागत किया एवं पुष्प अर्पित कर श्रीराम चरणपादुका के दर्शन किये। जनपद के विभिन्न चौराहों पर हजारो की संख्या में जनसामान्य ने बैण्ड-बाजे, ढोल, नगाड़े, डीजे आदि के साथ श्रीराम च...

मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने दुकानदार का मोबाइल छीनकर हुए फरार

चित्र
 मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने दुकानदार का मोबाइल छीनकर हुए फरार  सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़ रायपुर रोड पर दुकानदार का मोबाइल बाइक सवार युवकों ने छीन कर फरार हो गए । पट्टी प्रतापगढ़ स्थित रायपुर रोड पर दुकानदार दिनेश कुमार पटेल सुबह अपने घर कठियार से दुकान खोलने आ रहा था और कोठियार गली में मोबाइल पर बात कर रहा था इतने में पीछे से दो मोटरसाइकिल सवार युवक व्यवसाई का मोबाइल छीन कर पट्टी चौक की तरफ निकल गए जब तक लोग समझे तब तक वह दोनों जा चुके थे इससे आसपास के निवासियों में रोस व्याप्त है पीड़ित ने कोतवाली पट्टी में जाकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है ।मामला सुबह लगभग 7:30 बजे का है ।पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है ।

बार काउंसिल ने सुप्रीम कोर्ट से न्यायालय अवकाश की माँग--

चित्र
 बार काउंसिल ने सुप्रीम कोर्ट से न्यायालय अवकाश की माँग-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! नई दिल्ली सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिश डी. वाई. चंद्रचूड़ से बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश में  22, जनवरी,2024 को अवकाश रखने का आग्रह किया है!

पर्यटन से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा, समाधान पर मंथन ’जिला कलक्टर ने ली बैठक नीमज माता रोप-वे का उद्घाटन 22 को

चित्र
 पर्यटन से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा, समाधान पर मंथन ’जिला कलक्टर ने ली बैठक नीमज माता रोप-वे का उद्घाटन 22 को उदयपुर, 18 जनवरी। शहर में पर्यटन से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा को लेकर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने गुरूवार शाम को होटल एसोसिएशन, गाइड एसोसिएशन तथा ट्यूर एवं ट्रावेल्स एसोसिएशन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला कलक्टर ने उदयपुर शहर और जिले में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने, पर्यटकों को नए डेस्टिनेशन तक ले जाने की व्यवस्थाओं तथा पर्यटकों को आ रही समस्याओं को लेकर सुझाव मांगे। इस पर प्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से यातायात एवं पार्किंग की समस्या का जिक्र करते हुए ओल्ड सिटी में पर्यटकों के वाहनों का दबाव कम करने के लिए रियायती एवं नियंत्रित दर पर रिक्क्षा की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का सुझाव दिया। साथ ही चिन्हित स्थलों पर पार्किंग सुविधा के लिए भी आग्रह किया। जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना से वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए ई-रिक्शा को बढ़ा दिए जाने तथा विशेष कर पिंकी रिक्शा (महिलाओं द्वारा संचालित ई-रिक्शा) पर फोकस करने की बात कही। साथ ही जिला कलक्टर श्र...

आकर्षक और स्तरीय कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जाए गणतंत्र दिवस समारोहः जिला कलक्टर - गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक - झांकियों और सांस्कृतिक आयोजनों पर हो विशेष फोकस

चित्र
 आकर्षक और स्तरीय कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जाए गणतंत्र दिवस समारोहः जिला कलक्टर - गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक - झांकियों और सांस्कृतिक आयोजनों पर हो विशेष फोकस उदयपुर, 18 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को गांधी ग्राउंड में होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक गुरुवार को जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई। बैठक में जिला कलेक्टर  पोसवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह इस बार आकर्षक और स्तरीय कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जाए। परंपरागत आयोजनों के साथ ही कुछ आकर्षक कार्यक्रम भी हों। उन्होंने विभागों की ओर से तैयार की जाने वाली झांकियों तथा बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने एसडीएम गिर्वा रिया डाबी को मुख्य समारोह में होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी सौंपी।  पोसवाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला स्तर पर सम्मान के लिए ऐसे कार्मिकों की अनुशंसा करें, जिन्होंने रूटीन के का...

सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम इतनी सेफ्टी हमें देना दाता भूल कर भी कोई हिट होना

चित्र
 सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम इतनी सेफ्टी हमें देना दाता भूल कर भी कोई हिट होना उदयपुर, 18 जनवरी। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं प्रादेशिक परिवहन विभाग के तत्वावधान में जारी सड़क सुरक्षा माह में युवाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव सहित प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रभुलाल बामणिया, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र ददरवाल, यातायात पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। अतिथियों ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के महत्व बताते हुए यातायात नियमों का पालन करने और अपने अभिभावकों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।  कार्यक्रम में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, रॉकवुड, डीपीएस व रायन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल के कान्हा जाट ने इतनी सेफ्टी हमें देना दाता भूल कर भी कोई हिट होना गाने पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने सड़क दुर्घटना के घायल व्यक्तियों की मदद...

एमबी चिकित्सालय में आईसीडी पर हुई कार्यशाला सिर्फ आईसीडी-10 कोड से आसानी से मिल जाएगी मरीज की पूरी जानकारी-डॉ. सुमन

चित्र
 एमबी चिकित्सालय में आईसीडी पर हुई कार्यशाला सिर्फ आईसीडी-10 कोड से आसानी से मिल जाएगी मरीज की पूरी जानकारी-डॉ. सुमन उदयपुर, 18 जनवरी। उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय के एनएलटी सभागार में गुरुवार को आईसीडी कोड पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय,, स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय, एमबी चिकित्सालय और सेंट्रल ब्यूरो आफ हेल्थ इंटेलिजेंस के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में एमबी अधीक्षक डॉ.आर.एल.सुमन, जयपुर व सीबीएचआई से आए विभिन्न विशेषज्ञ सहित सभी विभागाध्यक्ष, चिकित्सगण, वार्ड प्रभारी सहित लगभग 350 जनों ने भाग लिया। प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर ने स्वागत उद्बोधन दिया। एमबी अधीक्षक डॉ. सुमन ने कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और इसकी व्याख्या करते हुए कहा कि इस कोड से डॉक्टरों को मरीज की पूरी हिस्ट्री देखने के लिए कई रिपोर्ट नहीं पढ़नी पड़ेगी। अब सिर्फ आईसीडी-10 कोड की मदद से मरीज की पूरी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। इसके लिए उन्होंने संबंधित प्रभारी एवं चिकित्सक को मरीज के आने पर उसका भर्ती टिकट जारी करते हुए भर्ती अवधि से डिस्च...

परिवेदनाएं सुनी, त्वरित राहत के निर्देश जिला स्तरीय जनसुनवाई

चित्र
 परिवेदनाएं सुनी, त्वरित राहत के निर्देश जिला स्तरीय जनसुनवाई उदयपुर, 18 जनवरी। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत माह के तृतीय गुरुवार को राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई हुई। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजीव द्विवेदी ने जनसुनवाई में पहुंचे परिवादियों की समस्याओं को तसल्ली से सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से जवाब-तलब किया। त्वरित निस्तारण योग्य परिवेदनाओं का हाथों हाथ निस्तारण किया गया। वहीं अन्य परिवेदनाओं के लिए विभागीय अधिकारियों को जांच व राहत के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 119 परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इसमें कई परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, युडीए सचिव राजेश जोशी, जिला रसद अधिकारी नीलम लखारा, पुलिस उपाधीक्षक चांदमल सिंगारिया सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। वहीं ब्लॉक स्तर से भी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई से जुड़े।

प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन 19 व 20 को जयपुर में

चित्र
 प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन 19 व 20 को जयपुर में  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी। जयपुर उदयपुर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन जयपुर में आयोजित होगा प्रदेश मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया कि शैक्षिक सम्मेलन के दौरान नई शिक्षा नीति, राजस्थान के शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्ति, राजस्थान के शिक्षकों के लिए  स्थाई एवं पारदर्शी स्थानांतरण नीति, पिछले 1 वर्ष से  हजारों की संख्या में बैठे हुए उप प्रधानाचार्य की पदस्थापना संबंधी सुझाव, वर्तमान पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रणाली, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, शिक्षक संवर्ग की 3 सालों से रुकी हुई पदोन्नतियां शुरू करने सहित शैक्षिक उन्नयन और शिक्षक समस्याओं पर होगा मंथन, सम्मेलन में विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव सरकार को भेजे जाएंगे।सम्मेलन का आयोजन समय -11बजे से जयपुर जिला के अपोलो वेटरनिटी कॉलेज, आगरा मैन रोड(गोनेर मोड़, चन्द्रा विला के सामने) जयपुर मैं आयोजित होगा राजस्थान के समस्त जिलों में सम्मेलन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है एवं अंतिम चरण...

क्रिस्टल ग्लास आर्टिस्ट वकार ने बनाए श्री राम लक्ष्मण जानकी के चरण कमल

चित्र
 क्रिस्टल ग्लास आर्टिस्ट वकार ने बनाए श्री राम लक्ष्मण जानकी के चरण कमल विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी। क्रिस्टल ग्लास आर्ट में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके उदयपुर के क्रिस्टल ग्लास आर्टिस्ट वकार हुसैन ने प्रभु श्री राम, लक्ष्मण एवं माता जानकी के चरण कमल की आकर्षक कलाकृति बनाई है। वकार ने लगभग आधे-आधे इंच की साइज में यह सुंदर कलाकृति उकेर कर उसे गुलाब के सेज पर रखा है। वकार इससे पूर्व क्रिस्टल ग्लास से श्री राम दरबार की मनमोहक कलाकृति भी बना चुके है जिसे विश्व स्तर पर विशेष सम्मान के साथ सराहा गया है। वकार का कहना है कि पूरा देश अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित है और चहुंओर राममय माहौल है। ऐसे में वकार ने साम्प्रदायिक सौहार्द्र का परिचय देते हुए कला का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। हालांकि वकार की मंशा थी कि वे स्वयं यह राम दरबार और चरण कमल लेकर अयोध्या जाए लेकिन वे दुर्घटना ग्रस्त है और चिकित्सकों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। फिर की वकार चाहते है कि वे इस अनुपम भेट को किसी के साथ अयोध्या में स्थापित हो रहे श्...

22 को महाकाल के सन्मुख शब्दों से होगा 'रामाभिषेक'

चित्र
 22 को महाकाल के सन्मुख  शब्दों से होगा 'रामाभिषेक' विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए देशभर के श्रद्धालुओं में उत्साह है और इस पुण्य मौके पर देशभर के मंदिरों में अलग-अलग प्रकार के आयोजन हो रहे है। आयोजनों की इसी श्रृंखला में उदयपुर के महाकालेश्वर मंदिर पर 22 जनवरी की शाम महाकाल के सम्मुख शब्दों से 'रामाभिषेक' का आयोजन किया जाएगा। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर एवं श्री महाकालेश्वर अन्न क्षेत्र यज्ञ सेवा समिति तथा स्वर्ण भूमि मार्बल उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप में शहर के ख्यातनाम सनातनी गजल-गीतकार कपिल पालीवाल द्वारा सनातनी शैली में कविताओं और शेरो शायरी की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन समिति के चंद्रशेखर दाधीच, प्रदीप आमेटा व हिम्मत सिंह चौहान ने बताया कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शाम 6 बजे शुरू होने वाले इस आयोजन में पालीवाल द्वारा श्री राम विषय पर शेरो-शायरी व गीतों की एकल प्रस्तुति दी जायेगी। उन्होंने बताया ...

मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापित किया

चित्र
 मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापित किया उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी। राजस्थान की पूर्व कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा बंद की गई मीसा बन्दी पेंशन मुख्यमंत्री भजनलाल ने प्रथम केबिनेट बैठक में पुनः शुरू करने पर सहमति देने पर लोकतंत्र सेनानियों ने आभार प्रकट किया। यह पेंशन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा शुरू की गई थी। स्थानीय स्तर पर आज लोकतंत्र सैनानियों द्वारा आयोजित की गई बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सौभागचन्द्र नाहर, उदयपुर संभाग संयोजक दलपत सिंह दोशी, जिलाध्यक्ष मदनलाल मून्दडा, प्रदेश मंत्री खुबीलाल सिंघवी, जिला संयोजक हिम्मत सिंहकोठारी, सह संयोजक श्यामसुन्दर लोहार, जिला मंत्री हिम्मतलाल दुग्गड, शांति लाल चपलोत, अशोक पटवा, भंवरलाल दोशी, पुरुषोतम सुखवाल, नरेन्द्र सिंह राजपूत, ललित सनाढ्य, बाबू लाल सिकलीगर, आदि उपस्थित रहे सभी की ओर से मुख्यमंत्री जी, सभी मंत्रियों एवं विधायको का आभार प्रगट किया।

सुविवि- न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर विषयक सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुरू

चित्र
 सुविवि- न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर विषयक सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुरू  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी।। डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस विभाग मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सात दिवसीय न्यूरो कैमिस्ट्री  कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ  हुआ। जिसमें देश विदेश के प्रतिभागि शिरकत कर रहे हैं उदघाटन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर लैंस मेक महोंन टेक्सास यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस, यू एस ए तथा कोटा विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया प्रोफेसर नीलिमा सिंह एवम प्रोफसर वी के खन्ना प्रेसिडेंट इंडियन अकादमी ऑफ़ नूएरोसाइंस द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया. इस उदगाटन समारोह मे abstract बुक का विमोचन किया गया। आयोजन सचिव डॉक्टर विवेक जैन ने आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पेश की तथा नुरोगेम्स दवारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य वक्ता के रूप मे लान्स मैक माहौन ने ओपिॉयड फार्माकोलॉजी और ड्रग एब्यूज के बारे मे बताया। तत्पश्चात डॉक्टर अतुलाभ वाजपेयी पेसिफिक मेडिकल कॉलेज ने ऑटो इम्यून इंसिफिलाईटिस तथा प्रोफेसर वी के खन्ना एडजेंट प्रोफेसर नाइप...

सुविवि- पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयी हैण्डबॉल (महिला) प्रतियोगिता आज से

चित्र
 सुविवि- पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयी हैण्डबॉल (महिला) प्रतियोगिता आज से उदयपुर 18 जनवरी। भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली द्वारा लगातार 22वें साल भी मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल को अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी के मद्देनजर इस वर्ष पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयी हैण्डबॉल (महिला) प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा सौंपा है। आयोजन सचिव डॉ. भीमराज पटेल ने बताया कि यह प्रतियोगिता 19 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में पश्चिम क्षेत्र के कुल 64 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता को 4 पूलों में बांटा गया है उक्त प्रतियोगिता हेतु कुल 4 हैण्डबॉल कोर्ट तैयार किये गये है।  आयोजन सह-सचिव डॉ. हेमराज सिंह चौधरी ने बताया कि दिनांक 19 ये 21 जनवरी तक पूल के मैच खेले जायेगे जो कि नॉक आउट बेस पर खेले जायेगे तथा दिनांक 22 से 23 जनवरी तक प्रत्येक पूल की विजेता टीमों के मध्य कुल 6 लीग मैच होगें। जिसके आधार पर प्रतियोगिता की विजेता, उपविजेता]  तृतीय एवं चतुर्थ स्थान का निर्धारण किया जायेगा तथा इसके पश्चात् ...

जेटसिंथेसिस के ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन ने हरियाणवी लोकप्रिय कलाकार सपना चौधरी के साथ गठबंधन किया

चित्र
 जेटसिंथेसिस के ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन  ने हरियाणवी लोकप्रिय कलाकार सपना चौधरी के साथ गठबंधन किया विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी। जेटसिंथेसिस की डिजिटल मनोरंजन सहायक कंपनी, ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन वेस्टर्न बीट्स (हरियाणा आर्म) ने प्रतिभाशाली भारतीय कलाकार सपना चौधरी के साथ अपनी विशेष साझेदारी की घोषणा की है। इस नए सहयोग द्वारा ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन सपना के लिए व्यापक आर्टिस्ट मैनेजमेंट, लाइव इवेंट, कंटेंट निर्माण, वितरण, ब्रांड मैनेजमेंट और इवेंट्स के समन्वय के साथ अन्यसेवाओं का दायित्व संभालेगा। जीएमजे की हरियाणा शाखा, 'वेस्टर्न बीट', इस बिल्कुल नए सहयोग के प्रबंधन की देखरेख में अहम किरदार निभाएगी। ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के फाउंडर और सीईओ राजकुमार सिंह ने इस सहयोग के बारे में कहा, "हम सपना चौधरी को अपने एक्सक्लूसिव कलाकारों में लाकर बहुत उत्साहित हैं। क्षेत्रीय संगीत में उनकी लोकप्रियता पूरे देश के दर्शकों के लिए क्षेत्रीय संगीत और मनोरंजन पेश करने का हमारा मकसद पूरा करेगी। हमें पूरा विश्वास है कि हमारा सहयोग इस उद्योग में कई रिकॉर्ड तोड़ेगा।" ...

एलआईसी म्यूचल फंड ने उदयपुर में नया एरिया ऑफिस शुरू किया, जो निवेशकों को विभिन्न फंड स्कीम प्रदान करेगा

चित्र
 एलआईसी म्यूचल फंड ने उदयपुर में नया एरिया ऑफिस शुरू किया, जो निवेशकों को विभिन्न फंड स्कीम प्रदान करेगा विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी। भारत के सबसे भरोसेमंद फंड हाउसेज़ में से एक, एलआईसी म्यूचल फंड ने उदयपुर, राजस्थान में अपना नया एरिया ऑफिस शुरू किया है। अमृत श्री बिल्डिंग, अशोक नगर मेन रोड स्थित इस शाखा का उद्घाटन रवि कुमार झा, एसोशिएट डायरेक्टर, एलआईसी म्यूचल फंड एस्सेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा किया गया। यह नया एरिया ऑफिस उदयपुर और आसपास के इलाकों में एलआईसी म्यूचल फंड के बढ़ते हुए ग्राहकों के लिए एक समर्पित कॉन्टैक्ट प्वाईंट का काम करेगा। निवेश के विभिन्न लक्ष्यों के अनुरूप फंड की विस्तृत श्रृंखला पेश करते हुए उदयपुर के इस नए ऑफिस का उद्देश्य इस क्षेत्र में निवेशकों के बीच म्यूचल फंड की बढ़ती मांग को पूरा करना है। राजस्थान में जयपुर के बाद उदयपुर में एलआईसी म्यूचल फंड का यह दूसरा एरिया ऑफिस शुरू किया गया है। इस बारे में झा ने कहा, "हम निवेशकों को अपने वित्तीय लक्ष्य पूरे करने में मदद करना चाहते हैं। उदयपुर में हमारे एरिया ऑफिस के लॉन्च से हमे...

हिन्दुस्तान जिंक एवं जावर मजदूर संघ द्वारा जावर में आयोजित होने वाला 44वां एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट 20 से 10 दिवसीय भव्य टूर्नामेंट में देश की 12 टीमों में होगा मुकाबला

चित्र
 हिन्दुस्तान जिंक एवं जावर मजदूर संघ द्वारा जावर में आयोजित होने वाला 44वां एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट 20 से 10 दिवसीय भव्य टूर्नामेंट में देश की 12 टीमों में होगा मुकाबला विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी। देश के सबसे बड़े राज्यस्तरीय टूर्नामेंटों में से एक फुटबॉल के महाकुंभ एमकेएम फुटबाॅल टूर्नामेंट का आगाज जिंक सिटी उदयपुर के निकट जावर माइंस के जावर फुटबाॅल स्टेडियम में 20 जनवरी से होगा। समारोेह  मेें मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉलर क्लाइमैक्स लाॅरंेस एवं राजस्थान फुटबाॅल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सिंह शेखावत, जिला फुटबाॅल संघ के अध्यक्ष शकील अहमद , हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा होगें। इस अवसर पर जावर माइंस के आईबीयू सीईओ राम मुरारी, जावर माइंस मजदूर संघ के महामंत्री लालूराम मीणा एवं एमएकेएम टूर्नामेंट के आयोजन सचिव दीपक गखरेज़ा उपस्थित रहेगें। हिंदुस्तान जिंक जावर माइंस मजदूर संघ के सहयोग से 10 दिवसीय टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। देश भर से प्रदेश की राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता अखिल भारतीय मोहन कुमार मंगलम स्मृति म...

मेवाड क्षत्रिय मित्र कल्याण समिति के चुनावों की घोषणा

चित्र
 मेवाड क्षत्रिय मित्र कल्याण समिति के चुनावों की घोषणा विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी। मेवाड़ क्षत्रिय मित्र कल्याण समिति की जनवरी माह की मासिक सभा रणजीत सिंह सोनीगरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उपस्थित सदस्यों की सर्व सम्मति से संस्था के आम चुनाव व वार्षिक आम सभा दिनांक 11 फरवरी 2024 ( रविवार ) को कराने का निर्णय लिया गया । साथ ही वार्षिक सभा में प्रतिभावान विद्यार्थियों, वरिष्ठ समाज जनों तथा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृ शक्ति आदि के सम्मान में अभिनन्दन समारोह सम्पन्न कराने पर भी निर्णय लिया गया ।

सरयू जल से रामलला का होगा सहस्त्रधारा अभिषेक गंडकी नदी नेपाल से शालीग्राम आज पहुँचेंगे उदयपुर

चित्र
 सरयू जल से रामलला का होगा सहस्त्रधारा अभिषेक गंडकी नदी नेपाल से शालीग्राम आज  पहुँचेंगे उदयपुर विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी। सर्व समाज व धार्मिक संगठनों द्वारा 21 और 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर आलोक हिरण मंगरी सेक्टर 11 में आयोजित होने वाले दो दिवसीय श्रीराम महोत्सव के विभिन्न अनुश्ठानों के बारे में पत्रकारांे से वार्ता करते हुए कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डाॅ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि श्रीराम लला की चल प्रतिष्ठा शोडशोपचार पूजन कर 21 जनवरी को प्रातः 11.15 बजे अभिजीत मूहूर्त में अमृत वेला में की जायेगी। उन्होंने कहा कि राम रक्षा स्त्रोत के साथ सहस्त्र धारा अभिशेक किया जायेगा। रामलला के रथ को आमजन खींच सकेंगे। रथयात्रा से पहले नेपाल से गंडकी नदी से लाए गये शालीग्राम उदयपुर पहुँचेंगे जिसका विधिवत अभिषेक, पूजन कर रामलला के साथ बिराजेंगे। डाॅ. कुमावत ने बताया कि पूरे उदयपुर में इस राम रथयात्रा को लेकर उत्साह है। सोनी समाज द्वारा दिये गये रजत रथ में जब रामलला बिराजेंगे तो 21 तोपो की सलामी दी जायेगी। शंखनाद कर इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया जायेगा। रा...

बीएन कॉलेज में "पर्यावरण और विकास" विषय पर हुआ व्याख्यान

चित्र
 बीएन कॉलेज में "पर्यावरण और विकास" विषय पर हुआ व्याख्यान विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी।।बी एन विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा पर्यावरण और विकास विषय पर विषय विशेषज्ञ के साथ छात्रों का संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया। विभाग के विभागाध्यक्ष डा हेमेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि राजस्थान के जाने माने पर्यावरणविद प्रोफेसर एल आर पटेल ने बी एन कॉलेज के भूगोल विभाग में आयोजित विस्तार व्याख्यान में पर्यावरण और विकास विषय पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विकास के नाम पर मानव की लालची प्रवृति के कारण संसाधनों का अतिदोहन कर प्रकृति के संतुलन को नुकसान पहुंचाया जिसका प्रभाव आज महामारी और बीमारी के रूप में संपूर्ण मानव समाज भुगत रहा है। वर्तमान में विकास से पहले संरक्षण को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। मृदा, भूमि, जल प्रकृति का अनुपम उपहार है जो मानव को जीवन प्रदान करता है पर वर्तमान में तीनों तत्वों की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है जिसका प्रभाव खिलवाड़ से मानव जीवन पर पड़े दुष्प्रभाव का आज पूरा विश्व महसूस कर रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सामाजिक वि...

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण शिविर

चित्र
 राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण शिविर विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संचालित UGC-COC एवं स्नातकोत्तर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के तृतीय दिवस पर प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि छात्राएं आत्मरक्षा के सामान्य गुर जैसे कि वर्तमान स्थति का अवलोकन करना, मोबाइल में सेफ्टी एप्स रखना, अनजान जगह जाने पर अपनी लोकेशन, गाड़ी नंबर, आदि फैमिली मेम्बेर्स को शेयर करना, हेल्पलाइन नंबर डायल करना, पेपर स्प्रे का इस्तेमाल करना, हमेशा आत्मविश्वास दिखाना, इत्यादि सीखकर भी बड़ी से बड़ी अप्रिय घटनाओं से बच सकती हैंI DySP चेतना भाटी के सानिध्य में लेडी पेट्रोलिंग टीम मेम्बर मीनाक्षी एवं भावना ने बताया की आत्मरक्षा प्रशिक्षण एक जीवन कौशल है जो लड़कियों को अपने परिवेश के बारे में अधिक जागरूक होने और किसी भी समय अप्रत्याशित घटनाओं के लिए तैयार रहने में मदद करता है I ट्रेनिंग में छात्राओं को पंचिंग ...

सर्राफा एसोसिएशन द्वारा सुन्दरकांड पाठ 22 को

चित्र
 सर्राफा एसोसिएशन द्वारा सुन्दरकांड पाठ 22 को विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी। श्री सर्राफा एसोसिएशन द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले स्वर्णिम आयोजन राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तर्गत प्रतिकात्मक घण्टाघर चौक पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ एवं उसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवन्त आंचलिया ने बताया कि भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ प्रात 10 से 1 बजे एवं तत्पश्चात 1 हजार से अधिक लोगों के लिये महाप्रसादी का आयोजन होगा।

म.भू.सा.चि.में संचालित निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान में अब लॉजर मदर को भी मिलना शुरू हुआ पौष्टिक आहार

चित्र
 म.भू.सा.चि.में संचालित निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान में     अब लॉजर मदर को भी मिलना शुरू हुआ पौष्टिक आहार विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी। घर पर बच्चें को जन्म देने के बाद बीमार होने वाले बच्चें को महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के बाल चिकित्सालय में बच्चें को भर्ती कराने वाली ऐसी धात्री लॉजर मदर को अब महाराणा भूपाल चिकित्सालय में संचालित निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान द्वारा पोष्टिक आहार उपलब्ध कराया जायेगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बाल चिकित्सालय के नर्सरी एचओडी लता शिवराम,भावना, माया परमार और रेशम भट्ट द्वारा किया गया।   निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सौरभ जैन ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों को सातों दिन भोजन उपलब्ध करने के साथ-साथ 18 जनवरी से ’लोजर मदर’ को भी पौष्टिक आहार देना प्रारम्भ कर दिया है। जिसमें पौष्टिक दलिया ,पौष्टिक दूध ,पौष्टिक मूंग की दाल, चावल,हाथ से बनी धात्री मां के लिये रोटी उपलब्ध कराएगी।

तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द रहेगी*

चित्र
 *तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द रहेगी* उदयपुर जयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी। जयपुर मण्डल पर गांधीनगर जयपुर-गैटोर जगतपुरा स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य के कारण ब्लॉक लिया ज रहा है। इस ब्लॉक हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगी:- 1. गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी  रेलसेवा दिनांक 19.01.24 व 20.01.24 को रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर रेलसेवा दिनांक 19.01.24 व 20.01.24 को रद्द रहेगी।

तीन दिवसीय 49वीं राज्य स्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का समापन आज

चित्र
 तीन दिवसीय 49वीं राज्य स्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का समापन आज सेमीफाईनल, फाईनल मुकाबले होंगे आज  दिन भर हुए मैच - दर्शकों का लगा रहा जमावड़ा महिला वर्ग में हुए कड़े मुकाबले  बालिका वर्ग में उदयपुर ने कोटा को 18 अंको से हराया  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी।  जिला कबड्डी संघ की मेजबानी में आयोजित  तीन दिवसीय 49वीं राज्य स्तरीय बालक एवं बालिका जूनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ राजस्थान कबडड्ी संघ के अध्यक्ष तेजस्विनी गहलोत, उदयपुर संघ के अध्यक्ष नाना लाल वया, सचिव जालम चंद जैन, बलवीर दिगपाल, नेमीचंद गुर्जर, कार्तिक,  निशांत नाहर, कृपाशंकर शर्मा, दिलिप टांक ने खिलाड़ियोें का परिचय प्राप्त कर किया। सेमीफाईनल एवं फाईनल मुकाबले शुक्रवार को होंगे।  ये हुए मुकाबले:- नाना लाल वया ने बताया कि गुरूवार को  हुए कड़े मुकाबले में बालिका वर्ग में झुंझनु ने राजसमंद को 22, श्रीगंगानगर ने दोसा को 25, भीलवाड़ा ने जालौर को 18, जैसलमेर ने जोधपुर को 02, सीकर ने बीकानेर को 14, उदयपुर ने कोटा को 18, ज...

श्याम सेवा ट्रस्ट के विशाल श्री श्याम मन्दिर का भूमिपूजन 25 को तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो 25 जनवरी से विद्या निकेतन स्कूल मे मुंबई की यती किशोरी उदयपुर मे पहली बार कथावाचन करेगी।

चित्र
 श्याम सेवा ट्रस्ट के विशाल श्री श्याम मन्दिर का भूमिपूजन 25 को तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो 25 जनवरी से विद्या निकेतन स्कूल मे  मुंबई की यती किशोरी उदयपुर मे पहली बार कथावाचन करेगी। विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से अयोध्या मे भगवान श्री राम जी के 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने के उपरान्त तथा उदयपुर मे डबोक रोड पर शीघ्र बनने वाले विशाल श्री खाटूश्याम मन्दिर का भूमिपूजन 25 जनवरी को वृन्दावन के आचार्य श्री ब्रजेश जी महाराज के सानिध्य मे वृन्दावन के ग्यारह विद्वानों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से शास्त्रानुसार शुभ मुहूर्त मे विधिवत होगा। इस उपलक्ष्य मे गुरुवार 25 जनवरी से 27 जनवरी तक तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा होगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि उदयपुर के भक्तो की मांग एंव आग्रह पर इस बार भारत की जानी पहचानी मात्र 12वर्षीय उभरती कथावाचक मुम्बई से लाडली यती किशोरी जी व्यासपीठ से कथावाचन करने उदयपुर पहलीबार पधार रही है। जो विद्या निकेतन स्कूल सेक्टर 4 के विशाल प्रांगण मे दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथाव...

गोचर, ओरण को संरक्षण प्रदान करने के लिए भाटी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र !!*

चित्र
  *- ⁠- गोचर, ओरण को संरक्षण प्रदान करने के लिए भाटी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र !!* बीकानेर । पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर राजस्थान में गाय और गोचर, ओरण का संरक्षण करने के लिए बहुत समय से संघर्ष चल रहा है। वर्तमान स्थिति में पूर्ववर्ती सरकारों ने राजस्थान की गोचर, ओरण पर अतिक्रमण करके उसे खुर्द-बुर्द करने की चेष्टा की, उसे लेकर बहुत से संगठन आन्दोलन कर रहे है। राजस्थान के गोचर, ओरण पर हर जगह अतिक्रमण हो रहा है ओर माननीय उच्च न्यायालय ने सभी अतिक्रमण हटाने के आदेश दे रखे हैं परन्तु अतिक्रमण अभी तक नहीं हटाए गए। इस कारण से कई ग्राम क्षेत्रों में व शहरी क्षेत्रों में गोचर समाप्त प्राय हो चुकी है। भाटी ने पत्र में लिखा  कि यदि इसी तरह गोचर, ओरण पर अतिक्रमण चलते रहे और सरकार ने उस पर उचित निर्णय नहीं लिया तो भविष्य में गोचर, ओरण समाप्त हो जाएगी और गोचर, ओरण समाप्त होने से जो हमारा पर्यावरण संतुलन है, जैव संतुलन है, वह भी समाप्ति के कगार पर पहुंच जाएगा।  *भाटी ने मुख्यमंत्री से निम्न बिन्दुओं के अनुसार गोचर, ओरण को संरक्षण प्रदान क...

श्री पृथ्वी सिंह राठौड़, निजी सहायक का राजस्थान निजी सहायक सवंर्ग महासंघ में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किये जाने पर अरण्य भवन, राजस्थान जयपुर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

चित्र
  आज दिनांक 18.01.2024 को श्री पृथ्वी सिंह राठौड़, निजी सहायक का राजस्थान निजी सहायक सवंर्ग महासंघ में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किये जाने पर अरण्य भवन, राजस्थान जयपुर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  इस अवसर पर वन विभाग, राजस्थान, निजी सहायक संवर्ग संघ के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जैन द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा श्री चन्द्र प्रकाश शर्मा, महासचिव द्वारा साफा पहनाया गया एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मंच संचालन श्री अशोक कुमार जैन द्वारा किया गया। इस समारोह में वन विभाग, राजस्थान विभागीय समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द यादव, महामंत्री श्री चेतन कुमार, सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री देवी सिंह एवं वाहन चालक समिति की ओर से श्री बजंरग सिंह द्धारा भी माल्यार्पण कर श्री पृथ्वी सिंह का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बीकानेर से श्री पृथ्वी सिंह राठौड़ के गुरूजी श्री अजय खत्री जी भी उपस्थित रहे। 

सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का भव्य संगीतामय पाठ का आयोजन*

चित्र
 *सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का भव्य संगीतामय पाठ का आयोजन* संवाददाता गौरव पारीक कस्बे स्थित शिव हनुमान मंदिर, भारिजा, ग्राम पंचायत बाबेरवालों की ढाणी मे संगीतमय भव्य श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री श्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ थे। कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र प्रसाद नागा ने बताया कि सर्वप्रथम मंत्री मोहदय द्वारा मंदिर स्थित श्री हनुमान जी महाराज   की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्प माला अर्पित कर श्री हनुमान चालीसा पाठ का विधिवत शुभारम्भ किया तातपश्चात सेकड़ो की संख्या मे हनुमान भक्तो ने सामूहिक हनुमान चालीसा का आनंदमय व संगीतमय पाठ किया विधानसभा चुनाव मे प्रचण्ड जीत व केबिनेट मंत्री बनाये जाने के बाद पहली बार अपने विधायक के आगमन पर कर्नल राज्यवर्धन का ग्राम वासियों ने माल्यार्पण व साफा पहना कर भगवान श्री राम की प्रतिमा भेट कर स्वागत सम्मान किया मंत्री जी ने आमजन से किये सभी वादे शीघ्र पुरे करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद नागा, वार्डपंच राकेश कुमावत, शंकर मालावत, रतन जी कुमा...

फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों गर्म वस्त्र वितरण किया*

चित्र
 *फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों गर्म वस्त्र वितरण किया* संवाददाता गौरव पारीक आसलपुर  श्री फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आसलपुर ग्राम में सरकारी मिडिल स्कूल खतलीयों की ढाणी एवं सरकारी मिडिल स्कूल आसलपुर रेलवे स्टेशन में सभी बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर  प्रधान किय गएl इस मौके पर आसलपुर सरपंच  सरला कुमावत वार्ड पंच  कमलेश कुमावत वरिष्ठ नागरिक एवं श्री सीमेंट से अशोक तिवारी,रोहित राजावत  एवं विनय रॉबर्ट उपस्थित रहे lस्कूल प्रशासन ने श्री फाउंडेशन ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया एवं सरपंच श्रीमती सरला  कुमावत ने भी श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद व्यक्त कियाl

श्रीराम मंदिर, अयोध्या, में एक दिव्य प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है - एक रजत भोग थाल, जिसे IRIS के प्रमाणित सहसंस्थापक राजीव और लक्ष पाबुवाल तूलिका पाबुवाल ने जयपुर से सृजित और निर्मित किया है।

चित्र
 श्रीराम मंदिर, अयोध्या, में एक दिव्य प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है - एक रजत भोग थाल, जिसे IRIS के प्रमाणित सहसंस्थापक राजीव और लक्ष पाबुवाल तूलिकापाबुवाल ने जयपुर से सृजित और निर्मित किया है। रजत भोग थाल का कुल वजन 7.5 किग्रा है। एक हस्तनिर्मित 24कैरट सोने से प्लेटिड बेस पर स्थित, रजत से चढ़ाया गया थाली श्री हनुमान देवता को दिखाती है, जो एक दिव्य यज्ञ कर रहे हैं, भगवान श्रीराम की आकर्षक तिलक द्वारा सुधारित। हनुमान की ताकत उनकी अदलित भक्ति में है, जो श्रीराम के प्रति उनकी अदलित प्रतिबद्धता की सार को छूने में है। हनुमान के चेहरे पर हर रेखा और अभिव्यक्ति भक्ति से गूंथी गई है, जो उसकी अदलित प्रतिबद्धता की सार को पकड़ती है, श्रीराम के प्रति उसकी अदलित प्रतिबद्धता के सार को कैप्चर करती है। इस प्रतिष्ठान से बाहर निकलने वाली शक्ति न केवल रजत और सोने की सजावटों में है बल्कि चित्रकला के कुशल रूपांतरण के माध्यम से हनुमान के समर्पण की आध्यात्मिक ऊर्जा में भी व्यक्त होती है। इस उत्कृष्ट सृष्टि में, रजत से चढ़ाया गया थाल अपने सामाग्रियों के साथ अपनी साकार रूप से परे हो जाता है, भक्ति और दैव...