तीन दिवसीय 49वीं राज्य स्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का समापन आज

 तीन दिवसीय 49वीं राज्य स्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का समापन आज


सेमीफाईनल, फाईनल मुकाबले होंगे आज 

दिन भर हुए मैच - दर्शकों का लगा रहा जमावड़ा

महिला वर्ग में हुए कड़े मुकाबले 

बालिका वर्ग में उदयपुर ने कोटा को 18 अंको से हराया 

विवेक अग्रवाल

उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी।  जिला कबड्डी संघ की मेजबानी में आयोजित  तीन दिवसीय 49वीं राज्य स्तरीय बालक एवं बालिका जूनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ राजस्थान कबडड्ी संघ के अध्यक्ष तेजस्विनी गहलोत, उदयपुर संघ के अध्यक्ष नाना लाल वया, सचिव जालम चंद जैन, बलवीर दिगपाल, नेमीचंद गुर्जर, कार्तिक,

 निशांत नाहर, कृपाशंकर शर्मा, दिलिप टांक ने खिलाड़ियोें का परिचय प्राप्त कर किया। सेमीफाईनल एवं फाईनल मुकाबले शुक्रवार को होंगे। 

ये हुए मुकाबले:-

नाना लाल वया ने बताया कि गुरूवार को  हुए कड़े मुकाबले में बालिका वर्ग में झुंझनु ने राजसमंद को 22, श्रीगंगानगर ने दोसा को 25, भीलवाड़ा ने जालौर को 18, जैसलमेर ने जोधपुर को 02, सीकर ने बीकानेर को 14, उदयपुर ने कोटा को 18, जयपुर ने टोंक को 21, चुरू ने झुंझनु को 21, भरतपुर ने श्रीगंगानगर को 05, पुरूष वर्ग में अजमेर ने करोली को 21, अलवर ने झुंझनु को 06, चितौड़गढ़ ने दौसा को 22, नागौर ने जोधपुर को 23, श्रीगंगानगर ने धोलपुर को 10, जैसलमेर ने उदयपुर को 05, बाड़मेर ने सीकर को 37, भीलवाड़ा ने प्रतापगढ़ को 15, हनुमानगढ़ ने बारा को 35, जालोर ने राजसमंद को 18, टोंक ने सिरोही को 21, जयपुर ने बीकानेर को 26, सवाईमाधोपुर ने अजमेर को 04, करोली अकेडमी ने जैसलमेर को 21, बाड़मेर ने श्रीगंगानगर को 15, नागौर ने अलवर को 22, हनुमानगढ़ ने चितौड़गढ़ को 24, भरतपुर भीलवाड़ा को 27, चुरू ने टोंक को 24 अंको से  हरा अगले राउंड में अपनी जगह बनाई। 


समापन आज:-


सचिव जालमचंद जैन ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता समापन फतेह स्कूल खेल मैदान पर सायं 05 बजे आयोजित किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि आरएसएमएम के वरिष्ठ प्रबंधक सुरेश कुमार खटीक होंगे जबकि अध्यक्षता समाजसेवी चन्द्रगुप्त सिंह चैहान करेंगे। विशिष्ठ अतिथि भीमराज पटेल, अजीत जैन, गिरीश शर्मा, गौरव प्रताप सिंह, डाॅ. मुकेश जैन, एडवोकेट डाॅ. दीपक व्यास होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार