मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापित किया

 मुख्यमंत्री


का आभार ज्ञापित किया

उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी। राजस्थान की पूर्व कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा बंद की गई मीसा बन्दी पेंशन मुख्यमंत्री भजनलाल ने प्रथम केबिनेट बैठक में पुनः शुरू करने पर सहमति देने पर लोकतंत्र सेनानियों ने आभार प्रकट किया। यह पेंशन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा शुरू की गई थी।

स्थानीय स्तर पर आज लोकतंत्र सैनानियों द्वारा आयोजित की गई बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सौभागचन्द्र नाहर, उदयपुर संभाग संयोजक दलपत सिंह दोशी, जिलाध्यक्ष मदनलाल मून्दडा, प्रदेश मंत्री खुबीलाल सिंघवी, जिला संयोजक हिम्मत सिंहकोठारी, सह संयोजक श्यामसुन्दर लोहार, जिला मंत्री हिम्मतलाल दुग्गड, शांति लाल चपलोत, अशोक पटवा, भंवरलाल दोशी, पुरुषोतम सुखवाल, नरेन्द्र सिंह राजपूत, ललित सनाढ्य, बाबू लाल सिकलीगर, आदि उपस्थित रहे सभी की ओर से मुख्यमंत्री जी, सभी मंत्रियों एवं विधायको का आभार प्रगट किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार