परिवेदनाएं सुनी, त्वरित राहत के निर्देश जिला स्तरीय जनसुनवाई

 परिवेदनाएं सुनी, त्वरित राहत के निर्देश

जिला स्तरीय जनसुनवाई


उदयपुर, 18 जनवरी। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत माह के तृतीय गुरुवार को राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई हुई।

जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजीव द्विवेदी ने जनसुनवाई में पहुंचे परिवादियों की समस्याओं को तसल्ली से सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से जवाब-तलब किया। त्वरित निस्तारण योग्य परिवेदनाओं का हाथों हाथ निस्तारण किया गया। वहीं अन्य परिवेदनाओं के लिए विभागीय अधिकारियों को जांच व राहत के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 119 परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इसमें कई परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, युडीए सचिव राजेश जोशी, जिला रसद अधिकारी नीलम लखारा, पुलिस उपाधीक्षक चांदमल सिंगारिया सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। वहीं ब्लॉक स्तर से भी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई से जुड़े।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार