फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों गर्म वस्त्र वितरण किया*

 *फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों गर्म वस्त्र वितरण किया*



संवाददाता गौरव पारीक


आसलपुर  श्री फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आसलपुर ग्राम में सरकारी मिडिल स्कूल खतलीयों की ढाणी एवं सरकारी मिडिल स्कूल आसलपुर रेलवे स्टेशन में सभी बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर  प्रधान किय गएl इस मौके पर आसलपुर सरपंच  सरला कुमावत वार्ड पंच  कमलेश कुमावत वरिष्ठ नागरिक एवं श्री सीमेंट से अशोक तिवारी,रोहित राजावत  एवं विनय रॉबर्ट उपस्थित रहे lस्कूल प्रशासन ने श्री फाउंडेशन ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया एवं सरपंच श्रीमती सरला  कुमावत ने भी श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद व्यक्त कियाl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार