क्रिस्टल ग्लास आर्टिस्ट वकार ने बनाए श्री राम लक्ष्मण जानकी के चरण कमल

 क्रिस्टल ग्लास आर्टिस्ट वकार ने बनाए श्री राम लक्ष्मण जानकी के चरण कमल


विवेक अग्रवाल

उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी। क्रिस्टल ग्लास आर्ट में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके उदयपुर के क्रिस्टल ग्लास आर्टिस्ट वकार हुसैन ने प्रभु श्री राम, लक्ष्मण एवं माता जानकी के चरण कमल की आकर्षक कलाकृति बनाई है। वकार ने लगभग आधे-आधे इंच की साइज में यह सुंदर कलाकृति उकेर कर उसे गुलाब के सेज पर रखा है। वकार इससे पूर्व क्रिस्टल ग्लास से श्री राम दरबार की मनमोहक कलाकृति भी बना चुके है जिसे विश्व स्तर पर विशेष सम्मान के साथ सराहा गया है। वकार का कहना है कि पूरा देश अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित है और चहुंओर राममय माहौल है। ऐसे में वकार ने साम्प्रदायिक सौहार्द्र का परिचय देते हुए कला का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। हालांकि वकार की मंशा थी कि वे स्वयं यह राम दरबार और चरण कमल लेकर अयोध्या जाए लेकिन वे दुर्घटना ग्रस्त है और चिकित्सकों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। फिर की वकार चाहते है कि वे इस अनुपम भेट को किसी के साथ अयोध्या में स्थापित हो रहे श्री राम दरबार के श्री चरणों तक पहुंचाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार