म.भू.सा.चि.में संचालित निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान में अब लॉजर मदर को भी मिलना शुरू हुआ पौष्टिक आहार

 म.भू.सा.चि.में संचालित निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान में

    अब लॉजर मदर को भी मिलना शुरू हुआ पौष्टिक आहार


विवेक अग्रवाल

उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 जनवरी। घर पर बच्चें को जन्म देने के बाद बीमार होने वाले बच्चें को महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के बाल चिकित्सालय में बच्चें को भर्ती कराने वाली ऐसी धात्री लॉजर मदर को अब महाराणा भूपाल चिकित्सालय में संचालित निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान द्वारा पोष्टिक आहार उपलब्ध कराया जायेगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बाल चिकित्सालय के नर्सरी एचओडी लता शिवराम,भावना, माया परमार और रेशम भट्ट द्वारा किया गया।  

निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सौरभ जैन ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों को सातों दिन भोजन उपलब्ध करने के साथ-साथ 18 जनवरी से ’लोजर मदर’ को भी पौष्टिक आहार देना प्रारम्भ कर दिया है। जिसमें पौष्टिक दलिया ,पौष्टिक दूध ,पौष्टिक मूंग की दाल, चावल,हाथ से बनी धात्री मां के लिये रोटी उपलब्ध कराएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई