संदेश

फ़रवरी 5, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रेलवे की गति को शक्ति देने वाला बजट* *उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यां मिलेगी गति*

चित्र
 *रेलवे की गति को शक्ति देने वाला बजट* *उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा 1 फरवरी 2025 को प्रस्तुत बजट में किए गए प्रावधान भारतीय रेल को मजबूती प्रदान करने वाले हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विगत 11 वर्षों में रेलवे के विकास के लिए रणनीति में बदलाव कर अधिकाधिक निवेश पर बल दिया गया है जिससे रेलवे पर संरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार, आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। वर्ष 2025-26 में रेलवे को 2,52,000 करोड़ रूपए के बजट का प्रावधान किया गया है।  जम्मू से कश्मीर तक की रेल कनेक्टिविटी और तमिलनाडु में पंबन पर नई तकनीक के पुल के निर्माण ने आम लोगों को भारतीय रेल पर गर्व करने का मौका दिया है। माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के प्रभावशाली नेतृत्व में भारतीय रेल ने हर तरह की चुनौतियों पर विजय पाते हुए कश्मीर वैली को भारत के मुख्य नेटवर्क से जोड़ने में कामयाबी हासिल की है। पंबन चैनल पर बना पुल भी अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि है जिसके माध्यम से रामेश्वरम को एक बार फिर से भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ दिया गया है।  भारतीय रेल के लिए वित्त वर्ष 2025...

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालासी की होनहार लाडो का राष्ट्रीय स्तर पर चयन*

चित्र
 *राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालासी की होनहार लाडो का राष्ट्रीय स्तर पर चयन* *अंडर 14 सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में हुआ लाडो का राष्ट्रीय स्तर पर चयन* *लक्ष्मणगढ़ (सीकर)*  लक्ष्मणगढ़ तहसील के ग्राम लालासी की होनहार लाडो *अनामिका कंवर* का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ।  भरतपुर में आयोजित अंडर 14 सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में होनहार लाडो का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। *सनद रहे बिटिया अनामिका कंवर गुमान सिंह (पीटीआई), हरदयाल सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह लालासी की भतीजी हैं।* लाडो के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर परिजनों, शुभचिंतकों एवं ग्रामवासियों ने खुशी का इजहार करते हुए बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।

भारतीय जनता पार्टी लक्ष्मणगढ़ विधानसभा की आवश्यक मीटिंग सम्पन्न*

चित्र
 *भारतीय जनता पार्टी लक्ष्मणगढ़ विधानसभा की आवश्यक मीटिंग सम्पन्न* *लक्ष्मणगढ़ (सीकर)* स्थानीय गौड़ ब्राह्मण भवन में आयोजित भारतीय जनता पार्टी लक्ष्मणगढ़ विधानसभा की आवश्यक मीटिंग सम्पन्न हुई। पूर्व खुड़ी मण्डल अध्यक्ष  *शिवबक्स जी बगड़िया* की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष *मनोज बाटड़* के आगामी 8 फरवरी के स्वागत कार्यक्रम पर चर्चा की गई। *भारतीय जनता पार्टी लक्ष्मणगढ़ विधानसभा की आयोजित आज की मीटिंग में शिवबक्स जी बगड़िया, शहर मण्डल अध्यक्ष ललित पंवार, बलारां मण्डल अध्यक्ष भरत सरावग, पाटोदा मण्डल अध्यक्ष परमेश्वर लाल शर्मा, नेछवा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सारण, खुड़ी मण्डल अध्यक्ष प्रवीण स्वामी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जयप्रकाश सरावगी, महेश शर्मा, रामोतार जी ब्यास, अमित शर्मा, प्यारे लाल कटारिया, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रतन गोदारा, विश्वनाथ जांगिड़ पनलावा आदि मंचासीन रहे।* कार्यक्रम की शुरुआत में नवनियुक्त सभी मण्डल अध्यक्षों एवं मंचासीन महानुभावों का माल्यार्पण व पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। मीटिंग में सर्वसम्मति से आगामी 8 फरवरी को नवन...

घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे का ताला तोड़कर लाखों की चोरी।

चित्र
 प्रतापगढ़/कोहड़ौर :*    ●घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे का ताला तोड़कर लाखों की चोरी। ●अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी पर हांथ किया साफ।  ●पीड़ित ने कोहड़ौर थाने पर दी तहरीर। ●सूचना पर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर की मामले की जांच। ●एक ही गांव में दूसरी बार हुई चोरी से ग्रामीणों में दहशत। ●कोहड़ौर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया है- *सीओ सिटी* ●जल्द ही मामले का होगा खुलासा, चोर होंगे पुलिस की गिरफ्त में- *सीओ सिटी* ●कोहड़ौर थाना क्षेत्र के पूरे दयाल गांव का मामला।

राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी,2025 त्रिचिपली तमिलनाडु में दिनांक 28.1.25 से 3.2.25 तक राजस्थान सिरमौर रहा

चित्र
 राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी,2025 त्रिचिपली तमिलनाडु में दिनांक 28.1.25 से 3.2.25 तक राजस्थान सिरमौर रहा ।जयपुर मण्डल के गाइड विंग की दल नेत्री  श्री मती निर्मला देवी, प्रधानाचार्य रा. उ. मा.वि. न्यौराना - पाटन के नेतृत्व में सीकर की दौलतपुरा , शिवसिंहपुरा की गाइड एवम छाजा की नांगल के स्काउट ने सिंगनेलिन, फूड प्लाजा,स्किलोरामा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्काउट/गाइड कमिश्नर शील्ड प्राप्त कर तमिलनाडु में राजस्थान का परचम फहराया जो हमारे लिए बहुत गर्व की बात है  गाइड कैप्टन प्रेम पावड़िया, गतिविधि प्रभारी सुमन चौधरी सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी , बाबूलाल गुर्जर स्काउट/ गाइड प्रधान सीकर , सिंगनेलिन ट्रेनर कैलाश चंद यादव ,सी.ओ. प्रियंका खींचड़, बसंत लाटा,रामनिवास, प्रकाश चंद का सहयोग रहा।पूरी टीम धन्यवाद की पात्र है।

साबरमती-बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *साबरमती-बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन* साबरमती-बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु महाकुंभ मेला-2025 के लिए साबरमती-बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09453, साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.02.25 को (01 ट्रिप) साबरमती से 11.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे बनारस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09454, बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.02.25 को (01 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 13.15 बजे आगमन व 13.20 बजे प्रस्थान कर दिनांक 24.02.25 को 00.30 बजे साबरमती पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज (वाय...