संदेश

मई 23, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निशुल्क एजुकेशन शिविर 25 से

चित्र
 निशुल्क एजुकेशन शिविर 25 से उदयपुर जनतंत्र की आवाज। विप्र सेना के तत्वाधान में 10 दिवसीय निशुल्क एजुकेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है विप्र सेना के जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि 10 दिवसीय एजुकेशन शिविर का आयोजन 25 मई से 3 जून तक छोटी ब्रह्मपुरी स्थिति सेंटर पर किया जायेगा यह शिविर लव श्रीमाली ओर अनिल श्रीमाली के तत्वावधान में सम्पन्न होगा इसमें कक्षा 10 ओर 11वी 12 वी क्लास के साइस ओर कॉमर्स सम्बंधित विषय की समस्याओं का समाधान किया जायेगा विप्र सेना के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा और प्रदेश महामंत्री गोविंद दीक्षित ने कहा कि विप्र समाज मैं छात्र हित मैं एजुकेशन शिविर लगाकर एजुकेशन सम्बंधित समस्याओं का समाधान हो बेहतर शिक्षा मिलै इसके लिए सतत प्रयास किया जायेगा छात्र हित का ध्यान रख सतत कार्य करने का संकल्प विप्र सेना द्वारा किया जायेगा ।। छूटियो मैं विप्र सेना शहर में 2 शिविर का आयोजन करेगी जो अभी एक मई मैं ओर दूसरा शिविर जून माह के दूसरे सप्ताह मैं करेगी

निगम ने किया 500 परिंडो का वितरण। विभिन्न संस्थाओं को उपलब्ध करवाए परिंडे।

चित्र
 निगम ने किया 500 परिंडो का वितरण। विभिन्न संस्थाओं को उपलब्ध करवाए परिंडे। उदयपुर। नगर निगम उदयपुर द्वारा इस भीषण गर्मी को देखते हुए आज गुरुवार को निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर 500 परिंडे वितरण किए गए। नगर निगम परियोजना अधिकारी ज्योति बाला परमार ने बताया कि गुरुवार को शहर की प्रताप महिला शहरी आजीविका केंद्र, सृजन टीम,आधार फाउंडेशन, राजस्थान बाल कल्याण समिति आदि को 500 परिंडे वितरित किए गए जिसकी शुरुआत गुलाब बाग में परिंडे लगाकर की गई। कार्यक्रम में मुकेश कुमार कीर, शहनाज खान, शांतिलाल, भरत आदि उपस्थित रहे।

देहलीगेट चौराहा होगा 10 फिट तक चौड़ा। महापौर, उपमहापौर पहुंचे निरीक्षण करने। सुगम यातायात हेतु किया निर्णय। कोर्ट चौराहा पर भी होगा आंशिक परिवर्तन। बापू बाजार से हटेंगे झूलते तार। सायंकाल से देर रात्रि तक किया निरीक्षण।

चित्र
 देहलीगेट चौराहा होगा 10 फिट तक चौड़ा। महापौर, उपमहापौर पहुंचे निरीक्षण करने। सुगम यातायात हेतु किया निर्णय। कोर्ट चौराहा पर भी होगा आंशिक परिवर्तन। बापू बाजार से हटेंगे झूलते तार। सायंकाल से देर रात्रि तक किया निरीक्षण। ट्रैफिक डिप्टी और निगम अधिकारी रहे साथ। उदयपुर। शहर के विभिन्न चौराहे को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टॉक, उप महापौर पारस सिंघवी, ट्रैफिक अधिकारी नेत्रपाल सिंह, अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, अधिशासी अभियंता शशि बाला सिंह, रितेश पाटीदार आदि ने शहर के प्रमुख स्थान का निरीक्षण कर आवश्यक निर्णय लिए।  नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि मंगलवार को सायंकाल से देर रात तक महापौर गोविंद सिंह टॉक के नेतृत्व में नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों ने शहर के प्रमुख चौराहो का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम देहली गेट चौराहे पर अनुपयोगी पोल को हटवा कर वहां पुलिस कंट्रोल रूम वाली दीवार को 10 फीट तक पीछे करने का निर्णय लिया जिससे बापू बाजार से हाथीपोल जाने वाले वाहनों को और अधिक सुगम तरीके से निकलने में मदद मिल...

खंडेला विधानसभा से ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष अरविन्द कुमार अग्रवाल व उनकी टीम ने जालोर सिरोही प्रत्याशी वैभव गहलोत के पक्ष में चुनाव प्रचार में भाग लिया।

चित्र
 खंडेला विधानसभा से ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष अरविन्द कुमार अग्रवाल व उनकी टीम ने जालोर सिरोही प्रत्याशी वैभव गहलोत के पक्ष में चुनाव प्रचार में भाग लिया। सांचौर में व आस पास के इलाकों में शेखावाटी के निवासियों से मुलाकात कर कॉंग्रेस को वोट देने की अपील की।इस दौरान RLP नेता रामप्रताप सिंघल व उनकी टीम भी साथ रही

जल्द पूरा हो सुखाडिया समाधि समीप स्लीप लेन कार्य। महापौर ने दिए सख्त निर्देश।

चित्र
 जल्द पूरा हो सुखाडिया समाधि समीप स्लीप लेन कार्य। महापौर ने दिए सख्त निर्देश। उदयपुर। नगर निगम महापौर के अथक प्रयास से शुरू हुए सुखाडिया समाधि समीप स्लिप लेने कार्य का महापोर गोविंद सिंह टाक एवं उप महापौर पारस सिंघवी द्वारा निरीक्षण किया गया। मौके पर टांक ने कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि सुखाडिया समाधि तिराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान हेतु स्लिप लेन निर्माण कार्य की कार्य योजना महापौर गोविंद सिंह टाक द्वारा तैयार की गई। इस कार्य हेतु नगर निगम उद‌यपुर द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग को पत्र लिख पार्क की मौके पर निर्मित बाउण्ड्रीवाल को भीतर बनाते हुए, स्लिप लेन निर्माण हेतु भूमि हस्तान्तरित करते का प्रस्ताव जनहित में भिजवाया गया। महापौर टांक ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त सचिव से पार्क भूमि देने की मांग भी की गई। राज्य सरकार द्वारा जनहित में अपनी अनुमति जारी की जिस पर नगर निगम द्वारा शिग्र कार्य प्रारंभ करवाया गया। 28.06 लाख की लागत से 117 मीटर बाउंड्री वॉल का होगा निर्माण। नगर निगम ...

फूल बंगला की झांकी मंदिर श्री सीताराम जी ट्रस्ट सांगानेर सभी बेरी बगीची मंदिर प्रांगण में राजा बल्लभ द्वारा महोत्सव एवं भजन संध्या

चित्र
 फूल बंगला की झांकी मंदिर श्री सीताराम जी ट्रस्ट सांगानेर सभी बेरी बगीची मंदिर प्रांगण में राजा बल्लभ द्वारा महोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया मौजूद रहे अध्यक्ष राम रतन धनोपिया ने बताया कि आज फूल बंगला झांकी में समाज का आयोजन के बाद पंकज प्रसादी का भी आयोजन रखा गया इस अवसर पर सभी टेस्टीकरण मौजूद रहे और सभी इस उत्सव का आनंद उठाया

उदयपुर के 24 मंदिरों में एक साथ लगेगा सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर - उदासीन आश्रम अशोकनगर में होगा सामूहिक उद्घाटन - शिविर की तैयारियां को दिया अंतिम रूप - 26 मई रविवार से 2 जून रविवार तक

चित्र
 उदयपुर के 24 मंदिरों में एक साथ लगेगा सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर - उदासीन आश्रम अशोकनगर में होगा सामूहिक उद्घाटन - शिविर की तैयारियां को दिया अंतिम रूप - 26 मई रविवार से 2 जून रविवार तक उदयपुर। चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांतिसागर महाराज के आचार्य पदारोहण शताब्दी वर्ष एवम संत शिरोमणी आचार्य विद्यासागर महाराज के उत्कृष्ट त्याग तपस्या को समाधि को समर्पित गुरु उपकार महोत्सव रूप लगने जा रहा है मुनि सुधासागर की मंगल प्रेरणा से उदयपुर संभाग के 24 जिनालयो में एक साथ सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर का आयोजन होगा। शिविर संयोजक सम्राट शास्त्री ने बताया कि श्री दिंगबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर,श्री दिगंबर जैन धर्म प्रभावना समिति, पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर उदासीन आश्रम,दिगंबर जैन महासमिति के संयुक्त तत्वावधान में सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर आयोजित किय जा रहे हैं। अध्यक्ष महेंद्र टाया ने बताया कि शिविर का भव्य सामूहिक उद्घाटन 25 मई रविवार को उदासीन आश्रम अशोकनगर मंदिर में एक साथ 24 मंदिरों का शाम 7.30 बजे से होगा। जिसमें सभी विद्वान, बाल, वृद्ध, युवा, युवतियां मंदिर प्रभारी, संयोजक आदि मौजूद...

बारिश की बूंदों ने तीर्थयात्रियों को मधुवन से किया विदा सम्मेदशिखर की यात्रा के बाद बारिश की बूंदों के बीच महाकाल के लिए ट्रेन रवाना - सकल जैन समाज के 1008 यात्रियों की यात्रा

चित्र
 बारिश की बूंदों ने तीर्थयात्रियों को मधुवन से किया विदा सम्मेदशिखर की यात्रा के बाद बारिश की बूंदों के बीच महाकाल के लिए ट्रेन रवाना - सकल जैन समाज के 1008 यात्रियों की यात्रा - असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को दिया गाड ऑफ ऑर्नर उदयपुर, 23 मई। सम्मेद शिखर की यात्रा में यात्रियों का इस गर्मी में मौसम ने भी बहुत साथ दिया। यात्रा के दौरान बादलों ने गर्मी का अहसास नहीं होने दिया और आज सवेरे तीर्थ यात्री जैसे ही तलहटी मधुवन से रवाना हुए तो बारिश की बूंदों ने विदाई दी। उदयपुर से शुरू हुई तीर्थायन २०२४ स्पेशल ट्रेन के १००८ यात्री बुधवार को सम्मेदशिखर की यात्रा पूरी कर आज गुरुवार को मधुवन से रवाना हुए। अपने-अपने आवास स्थल से बसों के जरिए यात्री पारसनाथ रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए। जब मधुवन से यात्रियों की बसें रवाना हुई तो आसमान से इंद्र देवता ने मेहरबानी बरसाई और बारिश शुरू हो गई। मधुवन से पारसनाथ स्टेशन तक रिमझिम बारिश से ऐसा अहसास हुआ जैसे बारिश ने यात्रियों को विदाई दी हो। सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान की स्पेशल एसी ट्रेन में 1008 यात्रियों के पारसनाथ स्टेशन पर सब ...

राउण्ड टेबल इंडिया राजकीय माध्यमिक विद्यालय देबारी में बनायेगा सुसज्जित 4 कक्षाकक्ष,शिलान्यास हुआ

चित्र
 राउण्ड टेबल इंडिया राजकीय माध्यमिक विद्यालय देबारी में बनायेगा सुसज्जित 4 कक्षाकक्ष,शिलान्यास हुआ उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर राउंड टेबल 253 द्वारा देबारी स्थित राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 4 आधुनिक कक्षाओं, फर्नीचर और वृक्षारोपण का निर्माण किया जायेगा। जिसका आज सरकारी स्कूल के बच्चों द्वारा शिलान्यास किया गया। समारोह पर स्कूल को राउंड टेबल इंडिया, प्रॉक्टर एंड गैम्बलर और अन्य दानदाताओं की सहायता से उक्त निर्माण कार्य कराया जायेगा। अध्यक्ष अनीश चौधरी ने बताया कि अब तक राउंड टेबल इंडिया ने 450 करोड़ की कुल लागत से 8665 कक्षाएँ बनाई हैं, जिससे 1 करोड़ बच्चें लाभान्वित हो रहे है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान एरिया के सचिव दीपेश कोठारी, श्रीमती मेघा देवपुरा आर्किटेक्ट एक्सप्रेसिव स्पेस ने अध्ययनरत बालिकाओं को शुभकामनाएं दीं और उन्हें पढ़ाई और अन्य पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उदयपुर में राउंड टेबल इंडिया ने 100 से अधिक कक्षाएँ बनाई हैं। परियोजना संयोजक तिलक कटारिया ने बताया कि यह विद्यालय सर्वाधिक...

नहीं समझता कोई मुझको कविता

चित्र
 नहीं समझता कोई मुझको           कविता अपनी-अपनी धुन में रहती, अपनी कहे कहानी। कहां किसी की सुनने वाली, अपने मन की रानी।। अपने चारो ओर बिछाया, स्वयं बनाया जाल। खुद भी कहां समझ पाती है, अपने दिल का हाल।। समझाने की कोशिश सारी, ऊपर से उड़ जाती। नहीं समझता कोई मुझको, गुस्से से घुर्राती।। मैं क्या हूं नादान, कोई क्यों, मुझको सीख सिखाए। टोका, टोकी,रोज-रोज की, नहीं जरा भी भाए।। अच्छा है आगे बढ़ना, पर कुल का नाम बढ़ाओ। संस्कारों में सीखो जीना, रीति, रिवाज निभाओ।। कितना भी ऊंचा पद पालो, है परिवार जरूरी। संभलो स्वयं, संभालो निज घर, दिल में रखो न दूरी।। कवि हरीश शर्मा लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) राजस्थान

नवतपा: भीषण गर्मी का ज्योतिषीय पक्ष

चित्र
 नवतपा:     भीषण गर्मी का ज्योतिषीय पक्ष     आकाश मण्डल के भचक्र में अश्विनी आदि सत्ताइस नक्षत्र मेषादि राशियों के रूप में परिभ्रमण करते रहते हैं। सूर्य सहित सभी ग्रह अपनी अपनी गति के अनुसार नक्षत्र और राशियों का पारगमन करते हुए चराचर जगत को प्रभावित करते रहते हैं। एक राशि में सवा दो नक्षत्र और तीस अंश होते हैं तथा एक नक्षत्र में 13.20 अंश होते हैं।     सूर्य एक नक्षत्र पर 13.5277 दिन रहता है। और सत्ताइस नक्षत्रों का भोग 13.5277 × 27 = 365.25 दिन में पूरा कर लेता है। आदि काल से ज्योतिष शास्त्र में यही सूर्य की वार्षिक गति है। और यही 365 सही एक बटा चार दिन सौर वर्ष का मान भी है जो हमारे भारतीय ज्योतिष की देन है। सूर्य की वार्षिक गति को आधुनिक वैज्ञानिक पृथ्वी की गति मानते हैं।      सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश ही नवतपा कहलाता है। सूर्य द्वारा रोहिणी नक्षत्र के नौ अंशों (नवतपा:) को भोगना ही नवतपा है। सूर्य रोहिणी नक्षत्र की 13.20 डिग्री 15 दिन में पूरी करता है। रोहिणी नक्षत्र के दो तिहाई दिन अर्थात् दश दिन सूर्य की किरणें विशेष तीक्ष...

रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना के तत्वाधान में जल सेवा शरबत सेवा

चित्र
 रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना के तत्वाधान में जल सेवा शरबत सेवा 17 मई 2024 से निरंतर चल रही है सेवा में लालचंद सोनी दिनेश चंद शर्मा विक्रम सिंह राधेश्याम शर्मा भगवान सहाय सैनी शीशराम यादव सुभाष चंद्र शर्मा अर्जुन लाल सैनी शंभू दयाल सैनी गिरधारी लाल सतपाल यादव 24 स्काउट दो रेंजर्स तीन रोवर्स नियमित सेवाएं दे रहे हैं शर्बत व जल सेवा शिविर 24 जून 2024 तक निरंतर जारी रहेगा भामाशाह महावीर प्रसाद शर्मा वह ओम नारायण जांगिड़ द्वारा रोजाना आवश्यकता अनुसार बर्फकी सिली निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है शीतल जल वी शरबत ग्रहण कर यात्री सेवाओं की प्रशंसा करते हैं आज के शरबत के भामाशाह है पुरुषोत्तम अग्रवाल सेवानिवृत अधिकारी विद्युत विभाग नीमकाथाना रहे।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड ने लगाये जिले में 8 कौशल विकास शिविर संचालित

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड ने लगाये जिले में 8 कौशल विकास शिविर संचालित राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर व नीमकाथाना के तत्वाधान में  जिले में कौशल विकास अभिरुचि , हस्तकला लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहे हैं  जिला स्तरीय शिविर पी एम श्री में चयनित राधा कृष्ण मारू राज बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में 17 मई से 23 जून तक संचालित किया जा रहा है  जिसमें विभिन्न प्रकार के हुनर बालक बालिकाओं को सिखाए जा रहे हैं शिविर के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा सिलाई बुनाई कढ़ाई मेहंदी ब्यूटीशियन ,पेंटिंग विद्युत कार्य स्पोकन इंग्लिश स्केटिंग योग आत्मरक्षा ताइक्वांडो हारमोनियम तबला ढोलक वाद्य यंत्र, लोक नृत्य, संगीत, प्लास्टर ऑफ पेरिस के खिलौने बनाना फैशन डिजाइनिंग बैग मेकिंग , , टाई एंड डाई बंधेज कार्य, साफ्ट टॉयज, कंप्यूटर पोर्ट वर्क अभिनय घरेलू नुस्खे कैनिंग बास कार्य सहित अनेक गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शिविर संचालक बसंत कुमार लाटा, प्रियंका कुमारी सीओ गाइड, मंजू यादव, महेंद्र कुमार पारीक, सुरेंद...

गुरु गोरखनाथ का प्रकटोत्सव दिवस मनाया

चित्र
 गुरु गोरखनाथ का प्रकटोत्सव दिवस मनाया पाटन--- कस्बे के डाबला रोड पर स्थित शिव मंदिर परिसर में गुरु गोरखनाथ का प्रकटोत्सव दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।पाटन व नीमकाथाना ब्लॉक अध्यक्ष लालचंद योगी जोगीवाला ने बताया कि शिवराम योगी कांथली की अध्यक्षता में कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले उपस्थित नाथ समाज के पदाधिकारी ने गुरु गोरखनाथ की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनकी आरती गाई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बाहर से आने वाले अतिथियों को माला एवं भगवा दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान दर्जनों पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने की बात कही। अध्यक्ष लालचंद योगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा बच्चों को मोबाइल से दूर रखा जाए। इस दौरान उपाध्यक्ष प्रहलाद राय योगी, मुख्य अतिथि सीकर नाथ समाज के जिला अध्यक्ष प्रहलाद जुगलपुरा, सीकर ब्लॉक अध्यक्ष शिवप्रसाद योगी,खंडेला ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम योगी, एवं आसपास गांव से पधारे सैकड़ो की संख्या में नाथ समाज के लोग उपस्थित रहे। मुख्य...

पानी के लिए मोहनपुरा खरकड़ा की महिलाओं ने लगाया जाम

चित्र
 पानी के लिए मोहनपुरा खरकड़ा की महिलाओं ने लगाया जाम पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।निकटवर्ती ग्राम पंचायत बल्लुपुरा के राजस्व ग्राम मोहनपुर खरखड़ा की महिलाओं ने पानी को लेकर रामपुरा- पाटन सड़क पर खाली बर्तन रख कर जाम लगा दिया। महिलाओं का कहना था कि प्रशासन को बार-बार अवगत करवाया गया उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा हमारी समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया, जबकि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा हर घर को पानी उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। उसके बावजूद भी विभाग इस योजना को महज कागजों में समेटने में लगा हुआ है। जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने भी विभागीय अधिकारियों को बिजली, पानी के लिए पाबंद किया है, परंतु दोनों विभाग कलेक्टर के आदेशों की हवा निकालने में लगे हुए है। ग्रामीणों ने बताया कि भयंकर गर्मी में जहां पानी की आवश्यकता बढ़ जाती है वहीं पानी के लिए मारे मारे फिरना पड़ रहा है, या मोल का पानी महंगे दामों में लेना पड़ रहा है। पानी के टैंकर ग्राम पंचायत के अधीनस्थ नहीं होने से मुझे पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन टैंकर अवश्य आ रहे हैं, तथा जलदाय विभाग के कनिष्क अभियंता के पास पूरी...

जॉइंट पोस्टीरियर फॉसा ब्रेन सिस्ट का पारस हेल्थ उदयपुर में सफल ऑपरेशन दुर्लभ ब्रेन सिस्ट ट्यूमर का पारस हेल्थ में सफल ऑपरेशन

चित्र
 जॉइंट पोस्टीरियर फॉसा ब्रेन सिस्ट का पारस हेल्थ उदयपुर में सफल ऑपरेशन दुर्लभ ब्रेन सिस्ट ट्यूमर का पारस हेल्थ में सफल ऑपरेशन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अरेकनॉइड सिस्ट (arachnoid cyst) एक प्रकार के दुर्लभ ब्रेन ट्यूमर होते हैं, जो कुल ब्रेन ट्यूमर का सिर्फ़ एक प्रतिशत होते हैं और जॉइंट पोस्टीरियर फॉसा अरेकनॉइड सिस्ट (giant posterior fossa arachnoid cyst ) बहुत ही दुर्लभ, हज़ारों में एक होते हैं। ज़्यादातर ये जन्मजात होते हैं और कुछ भी तक़लीफ नहीं देते हैं लेकिन कभी कभी इनकी वजह से सिरदर्द , चक्कर, चलने में लड़खड़ाहट और उल्टी हो सकती है।  पारस हेल्थ हॉस्पिटल उदयपुर में ऐसे ही 50 वर्षीय मरीज़ के जॉइंट पोस्टीरियर फॉसा सिस्ट का ऑपरेशन सफलता पूर्वक न्यूरोसर्जन डॉ अजीत सिंह के नेतृत्व में किया गया है। 50 वर्षीय राजपाल सिंह जी को सिर दर्द, चक्कर, भूलने की समस्या और चलने में लड़खड़ाहट कुछ समय से हो रही थी जिसके बाद वह पारस अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे। यहां डॉ मनीष कुलश्रेष्ठ, सीनियर कंसल्टेंट, न्यूरोफ़िज़िशियन ने एमआरआई से इस दुर्लभ ब्रेन ट्यूमर का पता लगाया और सभी परिणा...

अंतर्राष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस मेवाड़ बायोडायवर्सिटी पार्क वन क्षेत्र में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस मेवाड़ बायोडायवर्सिटी पार्क वन क्षेत्र में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम उदयपुर 23 मई। वन विभाग एवं डब्ल्यू डब्ल्यू एफ- इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस पर वन विभाग के मेवाड़ बायोडायवर्सिटी पार्क में इको ट्रेल, क्विज, फोटो वाक, बायोडायवर्सिटी दिवस पर विशेष चर्चा एवं ट्रेजर हंट कंपटीशन का आयोजन हुआ। साथ ही इस वन क्षेत्र में उपस्थित विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां, तेंदुआ, जरख, मधुमक्खियों, तितलियों एवं वन्य जीव संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के प्रभारी अधिकारी अरुण सोनी ने बताया की रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 9 वर्ष से 64 वर्ष तक के लगभग 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उपवन संरक्षक वन्यजीव देवेंद्र कुमार तिवारी ने बायोडायवर्सिटी डे की तरफ ध्यान आकर्षित कर संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करना और वन विभाग के साथ पूरे शहर की जनसहभागिता का होना बहुत आवश्यक है तभी हम इसके संरक्षण को सभी तरह से मूल अस्तित्व दे पाएंगे। इस अवसर पर पक्षी विशेषज्ञ शरद अग्रवाल ने इंडियन पैराडाइज फ्लाईकैचर, इ...

एमनेस्टी योजना का लाभ देने शनिवार-रविवार भी खुले रहेंगे पीएचईडी दफ्तर

चित्र
 एमनेस्टी योजना का लाभ देने शनिवार-रविवार भी खुले रहेंगे पीएचईडी दफ्तर उदयपुर, 23 मई। राज्य सरकार की ओर से बकाया बिलों की ब्याज राशि में छूट को लेकर चलाई जा रही एमनेस्टी योजना के तहत कई लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के दफ्तर 25 एवं 26 मई (शनिवार एवं रविवार) को भी खुले रहेंगे। पीएचईडी के अधिशासी अभियंता नगर खण्ड द्वितीय अखिलेशकुमार शर्मा ने बताया कि आमजन को एमनेस्टी योजना से लाभान्वित करने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड द्वितीय के अंतर्गत नगर उपखण्ड पंचम फतहसागर, उपखण्ड षष्ठम् सहेलियों की बाड़ी तथा नगर उपखण्ड सप्तम प्रतापनगर कार्यालय 25 व 26 मई को भी सामान्य कार्यदिवस की भांति खुले रहेंगे। आमजन संबंधित कार्यालयों में संपर्क कर योजना का लाभ ले सकते हैं। जलापूर्ति व्यवस्था बेहतर रखने के हर संभव प्रयास अधिशासी अभियंता शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी के बावजूद जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए विभाग पूरी तरह से कटिबद्ध है। जिला प्रशासन तथा विभागीय उच्चाधिकारी लगातार जलापूर्ति व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर ...

स्वीकृत कार्यों की बकाया पहली किश्त जल्द होगी जारी अधिकारी-कर्मचारी कलेक्ट्रेट में बैठकर दो दिन में तैयार करेंगे फाइल डीएमएफटी की बैठक

चित्र
 स्वीकृत कार्यों की बकाया पहली किश्त जल्द होगी जारी अधिकारी-कर्मचारी कलेक्ट्रेट में बैठकर दो दिन में तैयार करेंगे फाइल डीएमएफटी की बैठक उदयपुर, 23 मई। डिस्ट्रिक्ट माइन्स फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत पूर्व में स्वीकृत कार्यों को लेकर बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, समसा, वन विभाग आदि महकमों के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में स्वीकृत कई कामों की टेण्डर प्रक्रिया और कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक प्रथम किश्त का भुगतान नहीं हुआ है। इस पर जिला कलक्टर ने विभागवार ऐसे प्रकरणों की विस्तृत जानकारी लेते हुए सदस्य सचिव खनि अभियंता आरिफ अंसारी से चर्चा की। अंसारी ने लेखाधिकारी का पद रिक्त होने तथा कोष कार्यालय से सप्ताह में दो दिन उपलब्ध कराए जा रहे लेखाधिकारी के भी लंबे समय से अवकाश पर रहने सहित अन्य तकनीकी समस्याएं बताई। इस पर जिला कलक्टर ने सदस्य सचिव अंसारी और कोष कार्यालय के अधिकारियों को प्रथम किश्त के लंबित प्रकरणों की फाइलें कलेक्ट्रेट में ही बैठकर दो दिन में तैयार करने के निर्देश दिए।...

नृसिंह जयंती के अवसर पर सूक्ष्म पुस्तिक बनाई

चित्र
 नृसिंह जयंती के अवसर पर सूक्ष्म पुस्तिक बनाई उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नृसिंह जयंती के अवसर पर जाने माने सूक्ष्म पुस्तिका निर्माता चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा द्वारा भगवान नृसिंह पर एक सूक्ष्म पुस्तिका बनाई गई। पुस्तिका में नृसिंह भगवान जी के बारे में पूरी जानकारी दी गई व उनके जीवन चरित्र का वर्णन किया गया एवं बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की गई। यह पुस्तिका उन्होने रावजी का हाटा स्थित नृसिंहद्वारा मीठारामजी मंदिर में महंत हर्षितादास जी को भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

संगठन में महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने का लिया गया निर्णय।

चित्र
 संगठन में महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने का लिया गया निर्णय। गुढ़(नि.प्र)-अखिल समाज सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वर्षा नायक के निर्देशन में राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नायक का रीवा दौरा हुआ जिसमे पदाधिकारियों की बैठक में संगठन में महिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व देने पर निर्णय लिया गया।जयपुर राजस्थान से रीवा आये महासचिव विनोद कुमार नायक का राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनंत कुमार कुमार गुप्ता गुढ़ ने संस्था का चिंन केशरिया दुपटा पहन कर स्वागत सम्मान किया सर्वप्रथम संस्था के महासचिव, श्री नायक ने संस्था के उद्देश्यों एवं कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया भारत सरकार में एनजीओ के रूप में एक पंजीकृत संस्था हैं,जो सर्व समाज के सभी हितों के लिए निस्वार्थ रूप से सेवा के कार्य करती आ रही है विशेष रूप से हमारी संस्था ने देश की हर वर्ग की महिलाओं को उनके अधिकारों के साथ उनके जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए कर रही हैं इसलिए संस्था में 90 प्रतिशत महिला पदाधिकारियों को मनोनीत किए का निर्णाय लिया गया। 05 मार्च 2024 को जयपुर में हुई राष्ट्रीय कार्य...

अंतराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारिया जोरो पर महिला शक्ति सिखाएगी योग के गुर

चित्र
 अंतराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारिया जोरो पर महिला शक्ति सिखाएगी योग के गुर उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। जिला प्रशासन उदयपुर, आयुर्वेद विभाग राजस्थान, राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार, पतंजलि योग समिति उदयपुर, एवं अन्य सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में 26 मई, रविवार को प्रातः 6:30 बजे से सहेलियों की बाड़ी में योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा। इस पूर्वाभ्यास में आम जन व योग प्रेमी भाग ले सकते हैं। उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग उदयपुर डॉ राजीव भट्ट ने सभी महिला संगठनों और समाज की सभी महिलाओं से आग्रह किया गया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए योग में शामिल हों । योग प्रशिक्षक महिलाओं एवं समस्त आम नागरिको को शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य के लिए योग के लाभों के बारे में जानकारी देंगे। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकार एवं योग समन्वयक डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस वर्ष का थीम “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” पर आधारित है। इस...

रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना के तत्वाधान में जल सेवा शरबत सेवा

चित्र
 रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना के तत्वाधान में जल सेवा शरबत सेवा 17 मई 2024 से निरंतर चल रही है सेवा में लालचंद सोनी दिनेश चंद शर्मा विक्रम सिंह राधेश्याम शर्मा भगवान सहाय सैनी शीशराम यादव सुभाष चंद्र शर्मा अर्जुन लाल सैनी शंभू दयाल सैनी गिरधारी लाल सतपाल यादव 24 स्काउट दो रेंजर्स तीन रोवर्स नियमित सेवाएं दे रहे हैं शर्बत व जल सेवा शिविर 24 जून 2024 तक निरंतर जारी रहेगा भामाशाह महावीर प्रसाद शर्मा वह ओम नारायण जांगिड़ द्वारा रोजाना आवश्यकता अनुसार बर्फकी सिली निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है शीतल जल वी शरबत ग्रहण कर यात्री सेवाओं की प्रशंसा करते हैं आज के शरबत के भामाशाह है पुरुषोत्तम अग्रवाल सेवानिवृत अधिकारी विद्युत विभाग नीमकाथाना रहे।

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समर कैंप चरम पर समर कैंप में छात्र-छात्राएं सीख रहे हैं विविध विधाएं समर कैंप के माध्यम से होता है छात्रों का सर्वांगीण विकास- कालिका प्रसाद गंगवार

चित्र
 श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समर कैंप चरम पर समर कैंप में छात्र-छात्राएं सीख रहे हैं विविध विधाएं समर कैंप के माध्यम से होता है छात्रों का सर्वांगीण विकास- कालिका प्रसाद गंगवार क्रिकेट मैच का फाइनल एचपी फील्ड में कल होगा  बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चल रहा है समर कैंप.छात्र-छात्राएं समर कैंप के माध्यम से सीख रहे हैं विविध विधाएं. कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों का क्रिकेट मैच एचपी फील्ड पर चल रहा है. मैच का फाइनल 24 मई (कल )को होगा. प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने कहा, समर कैंप के माध्यम से छात्रों के अंदर मौजूद विविध विधाओं का प्रकृटि करण होता है. इसके साथ ही सर्वांगीण विकास होता है. समर कैंप में डांस, ढोलक वादन, कंप्यूटर, मेहंदी,कला, ताइक्वांडो एवं क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक टोली में रुचि चौहान, वर्षा यादव, प्रियंका सक्सेना, आकाशी सैनी, सेजल सक्सेना, आरती पाठक, रुद्र माहेश्वरी, अनोज सक्सेना, अनुराग यादव, अनुज पटेल, शांति स्वरूप राजपूत रहे. इस मौके पर शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचार ...