निशुल्क एजुकेशन शिविर 25 से

निशुल्क एजुकेशन शिविर 25 से उदयपुर जनतंत्र की आवाज। विप्र सेना के तत्वाधान में 10 दिवसीय निशुल्क एजुकेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है विप्र सेना के जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि 10 दिवसीय एजुकेशन शिविर का आयोजन 25 मई से 3 जून तक छोटी ब्रह्मपुरी स्थिति सेंटर पर किया जायेगा यह शिविर लव श्रीमाली ओर अनिल श्रीमाली के तत्वावधान में सम्पन्न होगा इसमें कक्षा 10 ओर 11वी 12 वी क्लास के साइस ओर कॉमर्स सम्बंधित विषय की समस्याओं का समाधान किया जायेगा विप्र सेना के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा और प्रदेश महामंत्री गोविंद दीक्षित ने कहा कि विप्र समाज मैं छात्र हित मैं एजुकेशन शिविर लगाकर एजुकेशन सम्बंधित समस्याओं का समाधान हो बेहतर शिक्षा मिलै इसके लिए सतत प्रयास किया जायेगा छात्र हित का ध्यान रख सतत कार्य करने का संकल्प विप्र सेना द्वारा किया जायेगा ।। छूटियो मैं विप्र सेना शहर में 2 शिविर का आयोजन करेगी जो अभी एक मई मैं ओर दूसरा शिविर जून माह के दूसरे सप्ताह मैं करेगी