रेनबो क्लब के सत्र समापन पर हुआ पूर्वाध्यक्षों का सम्मान कामकाजी महिलाओं का समाज सेवा में आगे आना समाज के लिये अच्छा संकेतःप्रभा गौतम

रेनबो क्लब के सत्र समापन पर हुआ पूर्वाध्यक्षों का सम्मान कामकाजी महिलाओं का समाज सेवा में आगे आना समाज के लिये अच्छा संकेतःप्रभा गौतम विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 15 जनवरी।। रेनबों क्लब का वर्ष 2023-24 का सत्र समापन समारोह रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जनजाति विभाग की अतिरिक्त आयुक्त प्रभा गौतम थी। समारोह में सभी 20 पूर्वाध्यक्षों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभा गौतम ने कहा कि पूर्व में जहंा ग्रहणी महिलायें समाज सेवा में आगे रहती थी लेकिन अब कामकाजी महिलायें भी समाज सेवा में आगे आ रही है जो समाज के लिये एक शुभ संकेत है। शहर में महिलाओं के अनेक क्लब है जहंा महिलायें एकत्रित हो कर समाज सेवा के लिये कुछ कार्य करनें की योजनायें बनाकर उसे मूर्त रूप देती है। इसमे ंकामकाजी महिलायें भी शामिल होती है। क्लब अध्यक्ष इन्दिरा धींग ने वर्ष पर्यन्त किये गये समाज सेवा कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि क्लब ने फैलोशिप के अलावा समाज सेवा के अनेक कार्य किये गये। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 से लेकर अब तक अध्यक्ष रही महिलाओं ...