संदेश

जनवरी 14, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रेनबो क्लब के सत्र समापन पर हुआ पूर्वाध्यक्षों का सम्मान कामकाजी महिलाओं का समाज सेवा में आगे आना समाज के लिये अच्छा संकेतःप्रभा गौतम

चित्र
 रेनबो क्लब के सत्र समापन पर हुआ पूर्वाध्यक्षों का सम्मान      कामकाजी महिलाओं का समाज सेवा में आगे आना समाज के लिये अच्छा संकेतःप्रभा गौतम विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 15 जनवरी।। रेनबों क्लब का वर्ष 2023-24 का सत्र समापन समारोह रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जनजाति विभाग की अतिरिक्त आयुक्त प्रभा गौतम थी। समारोह में सभी 20 पूर्वाध्यक्षों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभा गौतम ने कहा कि पूर्व में जहंा ग्रहणी महिलायें समाज सेवा में आगे रहती थी लेकिन अब कामकाजी महिलायें भी समाज सेवा में आगे आ रही है जो समाज के लिये एक शुभ संकेत है। शहर में महिलाओं के अनेक क्लब है जहंा महिलायें एकत्रित हो कर समाज सेवा के लिये कुछ कार्य करनें की योजनायें बनाकर उसे मूर्त रूप देती है। इसमे ंकामकाजी महिलायें भी शामिल होती है। क्लब अध्यक्ष इन्दिरा धींग ने वर्ष पर्यन्त किये गये समाज सेवा कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि क्लब ने फैलोशिप के अलावा समाज सेवा के अनेक कार्य किये गये। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 से लेकर अब तक अध्यक्ष रही महिलाओं ...

अवैध खनिज निर्गमन व परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान दो बड़ी कार्रवाइयों में डम्पर जब्त, सात लाख से ज्यादा का जुर्माना

चित्र
 अवैध खनिज निर्गमन व परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान दो बड़ी कार्रवाइयों में डम्पर जब्त, सात लाख से ज्यादा का जुर्माना उदयपुर, 15 जनवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनिज के निर्गमन, खनन व भंडारण के विरूद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला कलेक्टर  अरविंद पोसवाल ने आदेश जारी कर उपखंडवार संयुक्त जांच दल गठित किए हैं जिन्होने कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है। खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि रविवार को दो स्थानों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 लाख से अधिक की पेनल्टी लगाई गई। पहले प्रकरण में वल्लभनगर तहसील के खेरोदा में अवैध बजरी परिवहन करते एक डंपर जब्त किया गया। जब्त डंपर पर 4 लाख 17 हजार रुपए की पेनल्टी लगाते हुए डंपर खेरोदा पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं एक अन्य प्रकरण में गिर्वा तहसील के बलीचा में एक खातेदारी जमीन पर अवैध खनन का प्रकरण दर्ज करते हुए 3 लाख 14 हजार की पेनल्टी लगाई गई। यहां पर खातेदारी जमीन से मेसेनरी स्टोन का अवैध खनन किया जा रहा था। 31 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशों क...

सहस्त्र औदीच्य गौरव पुरुस्कार-सर्वोच्च सम्मान, जमना शंकर दवे को

चित्र
 सहस्त्र औदीच्य गौरव पुरुस्कार-सर्वोच्च सम्मान, जमना शंकर दवे को विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 15  जनवरी। सहस्त्र औदीच्य समाज उदयपुर की कार्यकारिणी द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और समाज के कई प्रतिष्ठित सम्मान के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सेक्टर14 स्तिथ नवी धर्मशाला में संपन्न हुआ।  सहस्त्र औदीच्य समाज उपाध्यक्ष दिनेश दामोदर दवे ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  भगवती प्रकाश शर्मा एवं  आर एस व्यास साहब थे जिन्होंने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अपने उध्बोधन से प्रोत्साहित कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करी । प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के शैक्षणिक, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को समाज की तरफ से स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  सहस्त्र औदीच्य समाज महासचिव राहुल व्यास ने बताया कि इस अवसर पर सहस्त्र औदीच्य समाज के सर्वोच्च सम्मान से समाज के पूर्व अध्यक्ष  जमना शंकर दवे को समाज में उनके अपूरणीय सहयोग के लिए सम्मानित किया गया , साथ ही म...

इंतेजामिया सोसायटी मस्जिद मदरसा अलीपुरा के सदर बने मोहम्मद इकबाल शेख

चित्र
 इंतेजामिया सोसायटी मस्जिद मदरसा अलीपुरा के सदर बने मोहम्मद इकबाल शेख उदयपुर। इंतेजामिया सोसायटी मस्जिद मदरसा इस्लामिया रजविया के आगामी 3 वर्षों के चुनाव के लिए रविवार प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रज़ा गार्डन अलीपुरा स्थित रजा लाइब्रेरी में मतदान किया गया व मतगणना दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक की जाकर सायं 5 बजे चुनाव परिणामों की घोषणा की गई।        अंजुमन मीडिया प्रभारी मोहसिन हैदर ने बताया कि सदर, नायब सदर, सेक्रेट्री, जॉइन्ट सेक्रेट्री व केशियर पद के लिए मतदान प्रक्रिया अमल में लाई गई जिसमें 548 मतदाताओं में से 405 मतदाताओं ने मतदान किया।       चुनाव कन्वीनर एडवोकेट अशफाक खान ने बताया कि सदर पद के उम्मीदवार मोहम्मद रईस खान ने 188 वोट हासिल किए और मोहम्मद इकबाल शेख ने 210 वोट हासिल करते हुए 22 वोटों से सदर पद पर जीत हासिल की। नायब सदर पद के उम्मीदवार इसरार अहमद ने 190 वोट हासिल किए और आफताब खान ने 193 वोट हासिल करते हुए 3 वोटों से जीत हासिल की। सेक्रेट्री पद के उम्मीदवार इकरार मोहम्मद शेख ने 180 वोट हासिल किए और मोहम्मद राहिल ने 198 वोट हासिल क...

भगवान सूर्य नारायण को वैदिक मंत्र के साथ अर्घ्य देकर की राम की कामना

चित्र
 भगवान सूर्य नारायण को वैदिक मंत्र  के साथ अर्घ्य देकर की राम की कामना  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 14 जनवरी। आदित्यार्क महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि रविवार को भगवान महाकाल का पूजन कर राष्ट्र मंगल जन मंगल के कल्याण की कामना के साथ भगवान सूर्य नारायण को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अर्घ्य दिया गया मैरै भी घर आये राम की कामना के साथ सभी श्री राम मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर 22 जनवरी को दीप प्रज्वलित कर उत्सव के साथ मनाने का संकल्प लिया इस भव्य आयोजन में आज अतिथि मैं उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन , राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, पूर्व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष डा अलका मूंदड़ा, पूर्व भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, पूर्व राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली ,आलोक संस्थान के निदेशक समाजसेवी डॉ प्रदीप कुमावत, विप्र सेना के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा मौजूद रहे आदित्यार्क महोत्सव समिति के सरक्षक गोविंद दीक्षित, दुर्गेश सुखवाल  सयोजक नेमीचंद आचार्य, ललित सैन द्वारा उपरना ...

राज्यपाल कटारिया ने किया बैंडिकूट रोबोट का लोकार्पण। भारत में निर्मित रोबोट पहुंचे उदयपुर। सीवर मेनहॉल सफाई हेतु करेंगे उपयोग। कटारिया ने आयुक्त से कहा सफाई व्यवस्था हेतु, आयुक्त ने किया आश्वस्त।

चित्र
 राज्यपाल कटारिया ने किया बैंडिकूट रोबोट का लोकार्पण। भारत में निर्मित रोबोट पहुंचे उदयपुर। सीवर मेनहॉल सफाई हेतु करेंगे उपयोग। कटारिया ने आयुक्त से कहा सफाई व्यवस्था हेतु, आयुक्त ने किया आश्वस्त। उदयपुर। नगर निगम उदयपुर को राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना अंतर्गत सीवर मैन होल की सफाई हेतु दो बेंडीकूट रोबोट प्राप्त हुए जिसका लोकार्पण रविवार को असम के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा किया गया।  नगर निगम गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 80 लाख रुपए की लागत के राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना अंतर्गत दो बेंडीकूट रोबोट उपलब्ध कराए गए हैं, जिनका लोकार्पण गुलाबचंद कटारिया द्वारा किया गया, इस दौरान महापौर गोविंद सिंह टाक, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, आयुक्त राम प्रकाश , उपमहापौर पारस सिंघवी, पूर्व सभापति युद्धिस्ठर कुमावत आदि उपस्थित रहें।  नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया कि नगर निगम को प्राप्त हुए रोबोट पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है यह रोबोट शहर की गहरी सीवर मैन होल को साफ करने के प्रमुख उपकरण...

कावटिया हॉस्पिटल में नेत्र रोग विशेषज्ञ छुट्टी पर ऑपरेशन के लिए दी जा रही है 22 तारीख फ़रवरी में मरीज परेशान

चित्र
 जयपुर  शास्त्री नगर स्थित राजकीय हरि बक्सर कावटिया हॉस्पिटल मैं नेत्र रोग विशेषज्ञ की लंबी छुट्टी के कारण दिनांक 22 फरवरी तक कोई भी आंखों का ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है जिसके कारण कावटिया चिकित्सालय में आंख के रोगी काफी संख्या में आंखों के ऑपरेशन के लिए लंबी कतार में लगे हुए हैं जिन्हें 22 फरवरी तक का टाइम दिया जा रहा है क्योंकि नेट रोग विशेषज्ञ 22 तारीख को ड्यूटी ज्वाइन करेंगे तब तक उनकी छुट्टियां चल रही है जिसके कारण मैरिज नेट राग काफी परेशान है

भारत मे पहली बार सकेट्स सितोलिया का आयोजन

चित्र
 भारत मे पहली बार सकेट्स सितोलिया का आयोजन  विवेक अग्रवाल  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 15 जनवरी। ठाकुर पृथ्वी राज सिंह गहलोत सोसायटी ओर श्री राम स्केटिंग क्लब के तत्वावधान में स्केट्स सितोलिया का आयोजन बी एन स्केटिंग रिंक पर भारत मव पहली बार  हुआ । आयोजक सचिव चिराग जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 7 टीमो ने भाग लिया प्रत्येक टीम में  5 खिलाड़ी थे अंत मे विजेता टीम नवरत्न  किंग्स केपीटन जगत प्रताप सिंह , बिनय सालवी , काव्यांश , हार्दिनी , गारवी रावल ओर उपविजेता टीम केप्टिन मुस्कान व्यास , कृष्णा कँवर , हिरानशी , पूर्वयी , कियांन रहे इन्हें  संस्थापक संचालक मनजीत सिंह समाजसेवी उमेश भारद्वाज ओर मनु राव ने विजेता टीम की 2100 /- ओर उपविजेता को 1100 /- रुपये नकद दे कर सम्मानित किया ।

ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन, गरीबों को वितरित किया गया कंबल और फल* *पट्टी डाक बंगले में पत्रकारों को किया सम्मानित*

चित्र
 *ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन, गरीबों को वितरित किया गया कंबल और फल*  *पट्टी डाक बंगले में पत्रकारों को किया सम्मानित* सुभाष तिवारी  पट्टी। बाबा बेलखरनाथ धाम के लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख सुशील कुमार सिंह का जन्मदिन पट्टी नगर सहित तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर समर्थकों द्वारा धूमधाम से मनाया गया, इस दौरान आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर समर्थकों ने केक काटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना किया। पट्टी तहसील के बाबा बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह गरीबों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने अपने जन्म दिवस पर पट्टी डाक बंगले में पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मनित किए और उनके जन्मदिन के अवसर पर रविवार को सुबह से ही कई स्थानों पर केक काटकर तथा फल और कंबल वितरित करके समर्थको ने जन्मदिन मनाया।  पट्टी के रायपुर रोड,पट्टी डाक बंगला, मुजाही बाजार, देवसर ब्लाक, दाउदपुर, बाबा बेलखरनाथधाम, में समर्थको ने केक काटकर उनके स्वस्थ जीवन की कामना किया। पट्टी नगर स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वा...

अरोग्य मेला में डाक्टर नदारत,l

चित्र
 अरोग्य मेला में डाक्टर नदारत,l सुभाष तिवारी लखनऊ  प्रतापगढ़सांगीपुर,, स्थानीय ब्लाक के मंगापुर अस्पताल में रविवार दोपहर लगभग साढे बारह बजे मीडिया सरकार द्वारा चलाई गई ग्रामीणों के सहायता हेतु मरीजों का सही इलाज हो सके की हकीकत खंगालने गई तो एक स्वीपर, एक चपरासी मौजूद रहे l जब जानकारी किया की कौन डाक्टर है तो कर्मचारियों ने जानकारी से इंकार किया l यहां न तो आशा, और न ही नर्स, नजर आई पूरी तरह से सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहें है स्वाथ्य विभाग l और कागज पर फर्जी रिपोर्टिंग कर सरकार को गुमराह करने में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है l  अधीक्षक डॉ आनंद तिवारी का कहना है कि मांगपुर अस्पताल में डा, भानू की मौजूदगी है l

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम संजय राय बाघराय थाने का आकस्मिक निरीक्षण, मचा हड़कंप।

चित्र
  प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ  अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम संजय राय बाघराय थाने का आकस्मिक निरीक्षण, मचा हड़कंप। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री संजय राय ने नवनियुक्त थाना अध्यक्ष अनिकेत भारद्वाज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और एचएस की निगरानी, वांछितो की गिरफ्तारी, वारंटी गिरफ्तारी आदेश दिए, बाउंड्री का भी निरीक्षण किया l इसके उपरांत श्री राम जन्मभूमि प्रतिष्ठा अक्षत आमंत्रण भी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदान किया गया l इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार उमेश पांडे जिला कार्य समिति सदस्य भाजपा, मंडल अध्यक्ष मोनू शुक्ला राघवेंद्र तिवारी दिनेश मिश्रा गुरुजी डॉक्टर अनिल पांडे अभिनव मिश्रा प्रमोद तिवारी अवधेशानंद शुक्ला झब्बर पांडे आदि मौजूद रहे l

राजस्थान आवसन मंडल की लापरवाही या मनमानी

चित्र
 राजस्थान आवसन मंडल की लापरवाही या मनमानी-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! इंद्रा गांधी नगर सेक्टर 3 में महीनों से पाइप लाइन जगह जगह खोद- खोद कर गद्दे गड्डे बना दिये हैं! पानी बहता हुआ मिलता है, इससे पानी का प्रेसर नहीं आता है और लाईट का खर्चा भी ज्यादा आता है!  प्राय: सेक्टर 5 इंद्रा गांधी नगर ऑफिस में भी सभी ड्यूटी पर नहीं पाए जाते हैं, आशा पानी की उपयोगिता को समझ कर, अनावश्यक गंदगी और बीमारियों से कॉलोनी को बचाया जा सकेगा! वरना गंभीर हालात पैदा होंगे!

राजस्थान पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार वूमेन पॉवर सोसायटी की पहल

चित्र
 राजस्थान पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार  वूमेन पॉवर सोसायटी की पहल  जयपुर । राजस्थान पुलिस का सामाजिक सरोकार महान कार्यक्रम रविवार को कुंडा बस्ती झालाना जयपुर में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, डीसीपी पूर्व ज्ञान चंद यादव मालवीय नगर एसएचओ पूनम चौधरी  समस्त स्टॉफ थाना मालवीय नगर  सीएलजी मेंबर्स के सानिध्य में  एवं आमजन के साथ 300 बच्चों को पतंग, मिठाई, कपड़े, खिलौने वितरित कर सामाजिक सरोकार मानव धर्म की पहल कार्यक्रम का सफ़ल आयोजन किया गया।  जिसमें बच्चों को सिंघम जेसे भूमिका द्वारा जागृति का संदेश देकर सम्मान में शिक्षा ,अधिकार,संरक्षण सुरक्षा मानव जीवन में खुशियों भरा त्योहार मकर संक्रान्ति पर्व पुण्य कार्य में सहयोग प्रदान करने, वाली सामाजिक सरोकार आयोजक शालीन, मर्दुभाषी , आमजन की विश्वाशी मालवीय नगर एसएचओ पूनम चौधरी  रही।  साथ ही  वूमेन पॉवर सोसायटी राजस्थान के प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार, सहयोगी रवि नैनपुरिया (महिला एवं बाल विकास को समर्पित संस्थान) ने भी सभी अधिकारियों पुलिस कमिश्नर जयपुर, डीसीपी पूर्व, थानाधिकारी मालवीय नगर का सम्म...

अन्तर्राष्ट्रीय स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल सम्पन्न संसार के पहले स्टोरी टेलर भगवान शिव थे

 अन्तर्राष्ट्रीय स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल सम्पन्न संसार के पहले स्टोरी टेलर भगवान शिव थे उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर टेल्स द्वारा बड़ी-शिल्पग्राम रोड़ स्थित पार्क एक्सजोटिका रिसोर्ट में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल में आज तीसरे व अंतिम दिन कहानियों का नया संसार देखने को मिला। अंतिम दिन स्टोरी टेलर्स ने रोमांटिक,कावड़ चित्रमय कला,रसीली, धार्मिक,चिंतनशील कहानियों, पौराणिक कथाओं और इतिहास से लेकर पर्यावरण, लिंग और जीवन तक, विविध दृष्टिकोणों ने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। देर रात तक चले कहानियों के इस दौर ने दर्शकों को बांधे रखा। उदयपुर टेल्स की सह संस्थापक सुष्मिता सिंघा ने बताया कि समारोह के अंतिम दिन की शुरूआत दिल्ली  से आयी सिमी श्रीवास्तव की रोमांटिक कहानी से हुई।

खेल दिवस का आयोजन*

चित्र
 *खेल दिवस का आयोजन* उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल  गुरुनानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में खेल दिवस मनाया गया। महाविद्यालय परिसर में खेल विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें संकाय सदस्यों एवं छात्राओं ने विभिन्न खेलों का आनंद लिया। इन खेलों में चम्मच रेस, रिले रेस, बैलून रेस, जलेबी रेस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था सचिव अमरपाल सिंह पाहवा थे खेल प्रभारी डॉ स्वाति भाटी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने तथा संकाय सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्राचार्य प्रो एनएस राठौड़ ने सीटी बजाकर किया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ अनीता पालीवाल ने स्वयं सेविकाओं को खेल से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक लाभ के विषय में बताया। प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर उपाचार्य डॉ अनुज्ञा पोरवाल,अनिल चतुर्वेदी डॉ मीनल कोठारी डॉ पुष्पा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का दसवां संस्करण समारोह पूर्वक संपन्न

चित्र
 उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का दसवां संस्करण समारोह पूर्वक संपन्न विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 14 जनवरी। वन विभाग राजस्थान सरकार उदयपुर की ओर से आयोजित चार दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का समापन समारोह मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में रविवार को सम्पन्न हुआ। फेस्टिवल में महामहिम राज्यपाल असम  गुलाब चन्द कटारिया मुख्य अतिथि थे। कार्यकम में विशिष्ट अतिथि  सासंद  अर्जुनलाल मीणा, विधायक उदयपुर शहर  ताराचन्द जैन, माननीय विधायक वलम्भनगर  उदयलाल डांगी, जिला कलक्टर  अरविन्द पोसवाल मौजूद थे। आर.के. जैन मुख्य वन सरंक्षक वन्यजीव उदयपुर ने कार्यक्रम के आरम्भ में गत चार दिवस में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर जानकारी दी। कार्यकम में  रवि सिंह, सी.ई.ओ. डब्लू डब्लू एफ इंड़िया ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन की महत्ती आवश्यकता है।राज्य सरकार के द्वारा मेनार गांव में स्थित जलाश्यों को"रामसर स्थल (Ramsar Site)" घोषित कराने हेतु केन्द्र सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किये जा चुके है। राज्य का प्रथम वैटलैण्ड सिटी उदयपुर (Wetland City) को घोषित क...

मोदी जी के तीसरी बार के प्रधानमंत्री के कार्यकाल में भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन दुनिया के सामने गौरव के साथ खड़ा होगा: अमित शाह

चित्र
 मोदी जी के तीसरी बार के प्रधानमंत्री के कार्यकाल में भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन दुनिया के सामने गौरव के साथ खड़ा होगा: अमित शाह उदयपुर, 14 जनवरी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात में 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' के समापन सत्र समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर शाह ने भरोसा जताया कि, 'मोदी जी के तीसरी बार के प्रधानमंत्री के कार्यकाल में भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन दुनिया के सामने गौरव के साथ खड़ा होगा।' दो दशक पहले मोदी जी ने 'वाइब्रेंट गुजरात' की परिकल्पना रखी थी और नतीजा आज देश के सामने है। आत्मनिर्भर और पूर्ण विकसित भारत के निर्माण में 'वाइब्रेट गुजरात समिट' की भूमिका अहम साबित होने वाली है। आइडिया, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट के जरिए 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' ने गुजरात के साथ-साथ पूरे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। दशकों तक मोदी-शाह की जोड़ी ने गुजरात में रहकर गुजरात मॉडल को विकसित करने का काम किया। गुजरात मॉडल को देखते हुए देश की जनता ने मोदी जी को पूरे देश का नेतृत्व सौंप दिया। वर्तमान में मोदी  प्रधानमंत्री तो...

जज श्री मिश्रा ने किया जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

चित्र
 जज श्री मिश्रा ने किया जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज उदयपुर, 13 जनवरी। माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के तत्वावधान में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर पर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला एवं सेशन न्यायाधीश  चंचल मिश्रा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथियों ने गुब्बारें छोड़कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बार एसोसिऐशन अध्यक्ष भरत जोशी, जिला खेल अधिकारी अजीत कुमार जैन, जिला ओलम्पिक संघ अध्यक्ष के सुधीर बक्शी, राजेश कुमार शमा विशाल गदिया मंचासीन रहे। एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस आयोजन के तहत 13 व 14 जनवरी को उदयपुर जिले के न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण के मध्य दौड़, साईक्लिंग, बैडमिण्टन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, शतरंज, कैरम प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। वहीं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का फाइनल एवं समापन समारोह 21 जनवरी को रखा गया है।

धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व

चित्र
 धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 14 जनवरी। मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व ऑरिएंटल पैलेस रिसोर्ट में,वरिष्ठ नागरिक "मुस्कान क्लब" में सर्व धर्म सम्मान की परंपरा का निर्वहन करते हुए सरदार पंजाबी समुदाय का लोहड़ी पर्व श्रीमती श्रद्धा गट्टानी ,चीफ केयर टेकर की अध्यक्षता में मुस्कान क्लब द्वाराधूम धाम से मनाया गया। लोहड़ी पर्व की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए धर्म गुरु ज्ञानी जी द्वारा गुरु ग्रंथ साहब की गुरवाणी का पठन किया गया तथा परिवार जनों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई .इस से पूर्व सदस्यों द्वारा हाऊजी भी खेली गई.अंत में प्रसाद वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया।