अरोग्य मेला में डाक्टर नदारत,l

 अरोग्य मेला में डाक्टर नदारत,l




सुभाष तिवारी लखनऊ


 प्रतापगढ़सांगीपुर,, स्थानीय ब्लाक के मंगापुर अस्पताल में रविवार दोपहर लगभग साढे बारह बजे मीडिया सरकार द्वारा चलाई गई ग्रामीणों के सहायता हेतु मरीजों का सही इलाज हो सके की हकीकत खंगालने गई तो एक स्वीपर, एक चपरासी मौजूद रहे l

जब जानकारी किया की कौन डाक्टर है तो कर्मचारियों ने जानकारी से इंकार किया l

यहां न तो आशा, और न ही नर्स, नजर आई पूरी तरह से सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहें है स्वाथ्य विभाग l और कागज पर फर्जी रिपोर्टिंग कर सरकार को गुमराह करने में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है l 

अधीक्षक डॉ आनंद तिवारी का कहना है कि मांगपुर अस्पताल में डा, भानू की मौजूदगी है l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई