संदेश

नवंबर 28, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सर्वशक्तिमान अन्‍तरराष्‍ट्रीय ज्‍योतिष सम्‍मेलन के कुण्‍डली, हस्‍तरेखा और कर्म विधान- संयुक्त ज्‍योतिष , देव नानी की अध्यक्षता में संपन्न

चित्र
 सर्वशक्तिमान अन्‍तरराष्‍ट्रीय ज्‍योतिष सम्‍मेलन के कुण्‍डली, हस्‍तरेखा और कर्म विधान- संयुक्त ज्‍योतिष , देव नानी की अध्यक्षता में संपन्न -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर।अभी 28,नवम्‍बर,2024 को राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा  कि ज्‍योतिष विद्या भारत में ही उत्‍पन्‍न हुई और यहीं से सम्‍पूर्ण विश्‍व में इस विद्या का प्रचार-प्रसार हुआ है। यह विद्या अपने आप में शुद्ध गणित है। इसके अध्‍ययन के लिए अन्‍य देशों के लोग भारतीय विद्ववानों से सम्‍पर्क करते हैं। यह भारत के लिए गौरव की बात है। देवनानी ने ज्‍योतिषियों का आव्‍हान किया है कि वे भारतीय सनातन संस्‍कृति के वाहक बने। उन्होंने यहां नारायण सिंह सर्किल स्थित इन्‍द्रलोक सभागार में सर्वशक्तिमान अन्‍तरराष्‍ट्रीय ज्‍योतिष सम्‍मेलन को सम्‍बोधित किया। और स्‍वस्‍ति वाचन के गुंजायमान के साथ दीप प्रज्‍जवलित कर सम्‍मेलन का शुभारम्‍भ‍ किया। सम्‍मेलन में अन्‍तरराष्‍ट्रीय स्‍तर के ज्‍योतिष विशेषज्ञ ने भाग लिया । देवनानी ने गृह नक्षत्रों की चाल से सटिक भविष्‍यवाणी करने वाले ज्‍योतिषों को वंदन करते हुए कहा कि भारत में विकसित हुई गृ...

प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण हेतु 5 हेतु पेड़ लगाएं

चित्र
 अभय कालोनी नीमकाथाना की सिया गुर्जर पुत्री लीधाधर ने अपने नाना श्री अर्जुन राम जी जांगल एवम जनतंत्र की आवाज के पत्रकार श्री विनोद शर्मा पचलंगी जिला नीम का थाना की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण हेतु 5 हेतु पेड़ लगाएं जिसकी देखभाल उनके नाना अर्जुन राम जी एवं करेंट से बचने के तरीके बताए

राज्य सचिव एवं राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने किया स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर का किया निरीक्षण

चित्र
 राज्य सचिव एवं राज्य संगठन  आयुक्त स्काउट ने किया स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर का किया निरीक्षण 5 दिसंबर तक सभी स्थानीय संघ नए ग्रुप पंजीकरण का लक्ष्य पूर्ण करें -जैन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर का आज पी सी जैन राज्य सचिव राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर, पूरण सिंह शेखावत राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने  निरीक्षण किया। इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, प्रियंका कुमारी सी ओ गाइड सीकर व रोवर्स ने दोनों अधिकारियों का डायमंड जुबली वर्ष का स्कार्फ पहनाकर, अधिवेशन का बैग एवं प्रतीक चिन्ह  सीकर जिले की तरफ से स्वागत किया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर भौतिक व्यवस्थाओं, उपलब्धि विवरण के बारे में सीओ स्काउट गाइड से जानकारी प्राप्त की। आगामी डायमंड जुबली जंबूरी हेतु पंजीकरण के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्यालय के सामान के रख रखाव, जिला स्तरीय स्काउट गाइड रैली के आयोजन, जंबूरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने, नए स्काउट गाइड ग्रुपों का पंजीकरण शत प्रतिशत लक्ष्य 5 दिसंबर से पहले पहले सभी स्थ...

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विषय विशेषज्ञ वार्ता सेवानिवृत विद्युत अभियंता व समाज सेवी श्री विनोद जी शर्मा द्वारा दी गई

चित्र
 राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विषय विशेषज्ञ वार्ता सेवानिवृत विद्युत अभियंता व समाज सेवी श्री विनोद जी शर्मा द्वारा दी गई

भारतीय संविधान का मैथिली भाषा में विमोचन होने से देश स्तर पर मिथिला का बढा सम्मान* *बिहार समाज संगठन ने सांसद व पीएम मोदी के प्रति आभार जताया*

चित्र
 *भारतीय संविधान का मैथिली भाषा में विमोचन होने से देश स्तर पर मिथिला का बढा सम्मान*   *बिहार समाज संगठन ने सांसद व पीएम मोदी के प्रति आभार जताया*  जयपुर | संविधान दिवस समस्त देशवासियों के लिए गौरवपूर्ण तिथि है संविधान दिवस के 75वें वर्ष के शुभ अवसर पर बिहार वासियों को विशेष गर्व की अनुभूति हो रही है कारण यह है कि संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में संविधान की प्रति का मैथिली अनुवाद लोकार्पित किया गया | संविधान दिवस के अवसर पर सांसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में लोकार्पण किया गया | संसार की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत में अनुवादित संविधान की प्रति लोकार्पित हुई | संविधान निर्माण के 75 साल पूरे होने पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया | विशेष आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों सदनों की स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष सहित सभी दलों के सांसद मौजूद रहे | मैथिली भाषा आठवीं अनुसूची में शामिल है जिसके कारण इसे राजभाषा का दर्जा प्राप्त है | पहली बार संविधान को अंकित होने के 75 साल ...

दोहरे आवेदन एवं डमी कैंडिडेट पर लगेगी आधार सत्यापन से लगाम

चित्र
 दोहरे आवेदन एवं डमी कैंडिडेट पर लगेगी आधार सत्यापन से लगाम ,राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने भी दिया आयोग को अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक सत्यापन का अधिकार,दोहरे आवेदन एवं डमी कैंडिडेट पर आधार सत्यापन से लगेगी लगाम -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। आज 28,नवंबर, 2024 को राजस्थान लोकसेवा आयोग को राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग से भी अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक सत्यापन की अनुमति प्राप्त हो गई है। 27 नवंबर 2024 को जारी की गई अधिसूचना अनुसार आयोग अभ्यर्थियों के द्वारा किए जाने वाले दोहरे आवेदनों की छंटनी, अभ्यर्थियों के सत्यापन, जालसाजी एवं डमी कैंडिडेट की रोकथाम के लिए आधार सत्यापन प्रणाली का उपयोग कर सकेगा। इससे पूर्व माह सितंबर 2024 में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा भी आधार कार्ड के माध्यम से अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन करने की अनुमति आयोग को प्राप्त हो गई थी।  आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों यथा- ऑनलाइन आवेदन जांच, साक्षात्कार, काउंसलिंग, दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा व नियुक्ति में अभ्यर्थी की पहचान का ...

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का दायरा बढ़ाने के लिए , तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में नई दवाइयां शामिल करने पर हुआ मंथन

चित्र
 मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का दायरा बढ़ाने के लिए , तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में नई दवाइयां शामिल करने पर हुआ मंथन-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। आज 28,नवंबर, 2024 को राजस्थान राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का सुदृढीकरण करने के साथ ही इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा। उपचार हेतु औषधियो का दायरा बढाने के उद्देश्य से तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल श्रीमती नेहा गिरि की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में आवश्यक दवा सूची में नवीन औषधियों को शामिल करने, पूर्व से उपलब्ध औषधियों की श्रेणी परिवर्तन किये जाने से संबंधित निर्णय लिये लिए गए। बैठक में विभिन्न रोगों के उपचार के लिए जरूरी औषधियों को आवश्यक दवा सूची में शामिल करने पर विचार किया गया। बैठक में उपस्थित चिकित्सा एवं फार्मा विशेषज्ञों ने दवाओं की उपलब्धता, आवश्यकता, आपूर्ति आदि के बारे में सुझाव दिए।श्रीमती गिरि ने बताया कि बैठक में 390 औषधियों का परीक्षण किया गया। बैठक में हुए निर्णयों के अनुरूप जल्द ही नवीन औषधियों को आवश्यक दवा सूची में शामिल किया जाएगा। इससे रोगियों को न...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का वृद्धाश्रम और बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण*

चित्र
 *जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का वृद्धाश्रम और बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण* *राजसमंद, 28 नवंबर 2024, पुष्पा देवी*   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश *श्री राघवेन्द्र काछवाल* के निर्देशानुसार, प्राधिकरण के सचिव *श्री संतोष अग्रवाल* (अपर जिला न्यायाधीश) द्वारा *वृद्धाश्रम मोही* और *राजकीय किशोर एवं बाल संप्रेक्षण गृह* का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए निवासरत वृद्धजनों और बालकों के अधिकारों और सुविधाओं का आकलन किया गया।   "अवैरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटिजन्स" के तहत आयोजित इस निरीक्षण में *नालसा योजना 2016* के तहत वरिष्ठ नागरिकों के संवैधानिक और विधिक अधिकारों पर जागरूकता फैलाई गई। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में *08 वृद्धजन* उपस्थित पाए गए। श्री अग्रवाल ने भोजन, स्वच्छता, और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। वृद्धजनों ने भोजन और अन्य व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। नियमित अंतराल पर बिस्तर की सफाई और धूप में सुखाने के निर्देश दिए गए। आश्रम में पुरुषों और महिल...

अजमेर-चंडीगढ़- अजमेर, वन्दे भारत एक्सप्रेस रेलसेवा किशनगढ़ स्टेशन पर ठहराव*

चित्र
 *अजमेर-चंडीगढ़- अजमेर, वन्दे भारत एक्सप्रेस रेलसेवा किशनगढ़ स्टेशन पर ठहराव* *अगले आदेशों तक 02 मिनट का करेगी ठहराव* रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-चंडीगढ़- अजमेर, वन्दे भारत एक्सप्रेस (सप्ताह मे 06 दिन) रेलसेवा का किशनगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर अगले आदेशों तक 02 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 20977,अजमेर-चंडीगढ़, वन्दे भारत एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.12.24 से किशनगढ़ पर 06.40 बजे आगमन एवं 06.42 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20978,  चंडीगढ़- अजमेर, वन्दे भारत एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.11.24 से  किशनगढ़ स्टेशन पर 23.17 बजे आगमन एवं 23.19 बजे प्रस्थान करेगी।

जागृति विद्या मंदिर झोटवाड़ा में सामाजिक संस्था द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

चित्र
 

संरक्षा मोबाइल एप्लीकेशन लांच

चित्र
 संरक्षा मोबाइल एप्लीकेशन लांच  भारतीय रेलवे ने आज पूरे देश में संरक्षा मोबाइल एप्लीकेशन लांच करके यात्री संरक्षा की दिशा में एक और कदम उठाया। इस एप्लीकेशन का उद्देश्य भारतीय रेलवे के फ्रंटलाइन संरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों की क्षमता निर्माण के माध्यम से रेल संरक्षा में सुधार करना है। रेलवे बोर्ड के सदस्य परिचालन और व्यवसाय विकास श्री रविंदर गोयल ने आज सभी मंडल रेल प्रबंधक, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक ,प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक  और भारतीय रेल के सभी मंडलों के अधिकारियों की उपस्थिति में संरक्षा मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया। इस एप्लीकेशन को 2013 बैच के आईआरटीएस अधिकारी श्री दिलीप सिंह ने डिजाइन किया है, जो वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं। इस अवसर पर नागपुर मंडल की डीआरएम श्रीमती नमिता त्रिपाठी ने नागपुर मंडल में पायलट प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के बारे में बात की और बताया कि यह किस तरह से मंडल में सुरक्षा बढ़ाने में उपयोगी साबित हुआ है। अब रेलवे ने सभी जोनल रेलवे में इस एप को लांच करने का निर्णय लिया है, ज...