संदेश

जुलाई 10, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीकर नीमकाथाना SNKP विजिट करते हुए* *सीओ गाइड प्रियंका कुमारी खीचड़,

चित्र
 *सीकर नीमकाथाना SNKP विजिट करते हुए* *सीओ गाइड प्रियंका कुमारी खीचड़, स्थानीय संघ सचिव दिलीप कुमार तिवाड़ी जी ,प्रिंसिपल महोदय संतोष वर्मा जी की उपस्थित रही, स्वागत करते हुए Dr. ज्योति शर्मा जी नवनियुक्त रेंजर लीडर*🙏

निगम राजस्व समिति की बैठक में हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय। पार्किंग स्थलों पर लगेंगी पोश मशीन। राजस्व बढ़ाने का रखा लक्ष। हरियाली अमावस्या मेला, निगम ने शुरू की तैयारी। झूले एवं स्टॉल हेतु इस बार भी होंगी खुली बोली

चित्र
 निगम राजस्व समिति की बैठक में हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय। पार्किंग स्थलों पर लगेंगी पोश मशीन। राजस्व बढ़ाने का रखा लक्ष। हरियाली अमावस्या मेला, निगम ने शुरू की तैयारी। झूले एवं स्टॉल हेतु इस बार भी होंगी खुली बोली उदयपुर। उदयपुर का विश्व प्रसिद्ध हरियाली अमावस्या का मेला 4 व 5 अगस्त को फतह सागर पाल, सहेलियों की बाड़ी पर नगर निगम द्वारा आयोजित किया जाएगा। पूर्व की भर्ती इस वर्ष भी यह मेला दो दिवसीय होगा, जिसमें दूसरे दिन केवल महिलाओं का प्रवेश होगा।  नगर निगम राजस्व समिति अध्यक्ष अरविन्द जारोली ने बताया कि मेले को पूरी तरह पारंपरिक एवं पारदर्शी आयोजित करने को लेकर महापौर गोविंद सिंह टाक, उपमहापौर पारस सिंघवी ने विशेष निर्देश दिए हैं। महापौर ने मेले में लगने वाली अस्थाई दुकानों के आवंटन प्रक्रिया में कोई भी परिवर्तन नहीं करने के निर्देश दिए है। इस वर्ष भी खुली बोली द्वारा दुकानों का आवंटन किया जाएगा। इस वर्ष नगर निगम की आय अधिक हो इसकी कवायद की जाएगी। समिति बैठक में अध्यक्ष अरविंद जारोली ने निगम अधिकारियों से इस प्रकरण पर पूरी चर्चा की है।  500 दुकानें होंगी खुली बोली में। न...

शहर के लोग विकास का इंतजार कर रहे - पंकज शर्मा

चित्र
 शहर के लोग विकास का इंतजार कर रहे - पंकज शर्मा उदयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने कहा राजस्थान बजट 2024 में की गई घोषणाएं नाकाफी साबित हो रही है। सरकार को डीजल-पेट्रोल की दरों में राहत दिए जाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया। उदयपुर में प्रदूषण का स्तर कम करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई, जबकि केंद्र सरकार के स्वच्छ वायु प्रोग्राम की रिपोर्ट के अनुसार उदयपुर में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो पाया है। शहर की पेराफेरी के क्षेत्र में रहने वाले लोग शहर से जुड़े होते हुए भी विकास का इंतजार कर रहे हैं। उपनगरीय क्षेत्रों में ना पानी पहुंचा ना पाइपलाइन बिछी।

मर्यादा के बिना समाज परिवार टिक नही पातें-साध्वी डॉ संयमलता

चित्र
 मर्यादा के बिना समाज परिवार टिक नही पातें-साध्वी डॉ संयमलता उदयपुर। श्रमण संघीय साध्वी डॉ संयमलता ने कहा कि मानव का चरित्र मर्यादा पर ही आधारित होता हैं। नागरिक या पारिवारिक जीवन में जहा भी विडम्बना आती है उसके मूल में अमर्यादा ही होती हैं। पारिवारिक जीवन आज खंडित हो रहा हैं। पारस्परिक आत्मीयता के भाव समाप्त हो रहे हैं। व्यक्ति एकाकी और निपट स्वार्थी बनता जा रहा है। यह सभी अमर्यादित आचरण से हो रहा है। मर्यादा को भूलकर हम अमर्यादित होते जा रहे है जबकि यह सभी जानते हैं कि मर्यादा के बिना समाज परिवार टिक नही पातें। वे आज हिरण मगरी सेक्टर पाँच स्थित महावीर भवन में आयोजित आयोजित धर्मसभा को संबोधित कर रहे थी। उन्होनें कहा कि जो जहां भी है वहीं उसकी कुछ सीमाएं भी हैं। कुछ कर्तव्य और धर्म भी है। उन्हें यह पहचानना चाहिये। बच्चों को बचपन से ही कुछ ऐसे संस्कार दे कि वे जीवन में कर्तव्य और अपनी सीमा की रेखाओं को समझने लगे। आज भारतीय नागरिक के लिये मर्यादा शब्द एक बन्धन सा लगने लगा। वह इसका उच्चारण करते हुए भी संकोच सा करता हैं किन्तु उसे यह समझना चाहिये कि अमार्यादा को बढ़ावा देकर हम अपने ही प...

विप्लव अध्यक्ष एवं दिलीप सचिव मनोनीत पूरे भारत भर में बीसीआई की ब्रांच खोलने का प्रस्ताव:मुकेश माधवानी

चित्र
 विप्लव अध्यक्ष एवं दिलीप सचिव मनोनीत पूरे भारत भर में बीसीआई की ब्रांच खोलने का प्रस्ताव:मुकेश माधवानी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शहर का तेजी से बढ़ता व्यापारी वर्ग समूह बिजनेस सर्कल इण्डिया के संस्थापक मुकेश माधवानी की अनुशंसा से वर्ष 2024 के अध्यक्ष पद के लिए विप्लव कुमार जैन को एवं सचिव दिलीप बालचंदानी को मनोनीत किया गया है, जिनका कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक रहेगा । नव निर्वाचित अध्यक्ष विप्लव कुमार जैन ने बताया कि उदयपुर में जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा साथ ही बिजनेस सर्कल इंडिया के माध्यम से सम्पूर्ण भारत से व्यापारियों को जोड़ने का मिशन है। इसके तहत भारत के हर शहर में बीसीआई की स्थापना की जाएगी, जिसमें प्रतिमाह नियमित मासिक बैठक के माध्यम से बीसीआई की कार्यकारिणी एवं सदस्यों के साथ व्यापार और प्रोफेशनल क्षेत्र से जुड़े शहरवासी शिरकत करेंगे। बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि व्यापार और व्यापारियों के आपसी हितों की दृष्टि से संगठन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। संगठन न केवल व्यापारियों के बीच संवाद को सुगम बनाता है, बल्कि ...

राजस्थान का बजट किसी भी वर्ग के लिये लाभकारी नहीं केवल दिखावा मात्र, आगामी निकाय व सहकारिता चुनावों से ओतप्रोत - सांसद डांगी

चित्र
 राजस्थान का बजट किसी भी वर्ग के लिये लाभकारी नहीं केवल दिखावा मात्र, आगामी निकाय व सहकारिता चुनावों से ओतप्रोत - सांसद डांगी  आबूरोड (सिरोही)। सांसद नीरज डांगी ने राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत राजस्थान का पूर्ण बजट-2024 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट गरीबों, मध्यम वर्ग, व्यापारी वर्ग, युवा बेरोजगारों, किसानों सहित वेतनभोगियों को किसी भी प्रकार की राहत देने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बजट सभी वर्गों के लिये दिखावा मात्र है जो दिखाता तो बहुत कुछ है पर उसका लाभ किसी भी वर्ग को नहीं मिल रहा है। इस बजट में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लाई गई लाभकारी योजनाओं को उलट-पलट कर प्रस्तुत किया है परन्तु मंहगाई में कोई राहत नहीं दी गई है। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने बताया कि पूर्व में कांग्रेस सरकार के समय जब भी बजट प्रस्तुत होता था तो गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी वर्ग, युवा बेरोजगारों व वेतनभोगियों की आशाओं को पूरा किये जाने के प्रयास वाले बजट के साथ साथ राजस्थान के उद्योग धन्धों को के विकास के लिये किसी प्रकार का प्रोत्साहन नहीं दिया गया है ज...

भाजपा सरकार ने बजट में की गई घोषणाएं पुराने कपड़ों को नया पेदम लगाने वाली बात साबित कर दी :- जोशी

चित्र
 भाजपा सरकार ने बजट में की गई घोषणाएं पुराने कपड़ों को नया पेदम लगाने वाली बात साबित कर दी :- जोशी आबूरोड (सिरोही)। राज्य की भाजपा सरकार द्वारा पेश किए बजट पर बोलते हुए नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवम प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य अमित जोशी ने कहा कि बजट में प्रदेश के लिए घोषणाएं पुराने कपड़ों को नया पेदम लगाने वाली बात साबित कर दी जोशी ने कहा की पूरे राज्य में अपराधों का बोलबाला है पर अपराधों की रोकथाम के लिए कोई नई नीति नही लाई गई ना ही कोई नया कानून लागू किया गया अध्यक्ष जोशी ने बजट को लेकर भाजपा सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि आज के बजट से राजस्थान की भाजपा सरकार ने "मोदी की गारंटी" की हवा निकाल दी है क्योंकि मोदी ने चुनाव में राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें गुजरात और यूपी जैसे पड़ोसी राज्यों के समान करने की गारंटी दी थी पर आज के बजट में इसका जिक्र तक नहीं किया गया है। यह दिखाता है कि मोदी की गारंटी पूरी तरह खोखली हैं। वैसे गारंटी शब्द ही मोदीजी ने कांग्रेस के कैंपेन से चुराया है नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जे पी सिंह और नगर पालिका पार्षद सुमित जोशी, दिनेश मेघवाल...

थाना फतनपुर गांव अमराई निवासी राजेश तिवारी पुत्र अवनीश तिवारी उर्फ गोलू उम्र 15 साल आकाशी बिजली गिरने से मौत

चित्र
  प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ थाना फतनपुर गांव अमराई निवासी राजेश तिवारी पुत्र अवनीश तिवारी उर्फ गोलू उम्र 15 साल आकाशी बिजली गिरने से मौत

झमाझम बारिश ने बदला मौसम, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

चित्र
 *झमाझम बारिश ने बदला मौसम, उमस भरी गर्मी से मिली राहत * सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। बढ़ती गर्मी व तपिश से लोगों को बुधवार को राहत मिली। पिछले दो दिनों से पट्टी नगर और आसपास के क्षेत्र के लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल लग रहे थे। सुबह से लेकर दोपहर तक लोग भीषण गर्मी का अनुभव कर रहे थे। बारिश के बाद लोगों को राहत मिली। बुधवार को सुबह से आसमान हल्के बादलों ने डेरा डाल लिया, साथ ही दिन भर रुक रुककर धूप देखने को मिल रहा था लेकिन, उमस भरी गर्मी आमजन के पसीने छुड़ाती रही। शाम होते ही तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होना शुरू हो गई, और हर एक सेकेंडरी बिजली भी गरज रहे थे जिसके बाद उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को राहत मिल गई। मौसम सुहाना हो गया और लोग घरों के बाहर गली-मोहल्लों की सड़कों पर व घरों की बालकोनी पर मौसम का आनंद लेते दिखाई देने लगे। वहीं देर शाम तक आसमान पर बादल छाए रहे, इस वजह से रात को फिर एक बार बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव से मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा।

एक्शन: पूर्व प्रमुख व सपा नेता हुआ जिला बदर! प्रतापगढ़ के डीएम ने क्षेत्र में आतंक फैलाने वालों पर कसी नकेल!

चित्र
 प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ एक्शन: पूर्व प्रमुख व सपा नेता हुआ जिला बदर! प्रतापगढ़ के डीएम ने क्षेत्र में आतंक फैलाने वालों पर कसी नकेल! सपा नेता व पूर्व प्रमुख सभापति यादव समेत जिले भर के आधा दर्जन गुंडों को डीएम ने किया जिला बदर। गुंडा एक्ट के तहत डी एम डॉ संजीव रंजन ने लिया कड़ा एक्शन। छह महीने तक जिले की सीमा क्षेत्र से किया बाहर। सभापति यादव पर हत्या समेत चार दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज । बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह का कट्टर दुश्मन है सभापति यादव! आसपुर देवसरा इलाके के विनैका गांव के सभापति यादव की क्षेत्र में है हनक! पट्टी इलाके के रेड़ी गारापुर का आजाद , सराय मघई गांव निवासी बफाती जिला बदर। रानीगंज इलाके के सराय भरतराय का इकराम , पूरे गोलियां गांव निवासी अब्दुल हसीब और मानिकपुर इलाके के पूरे अलीनकी का बिलाल अहमद पर एक्शन। डीएम ने आधा दर्जन गुंडों को किया जिले से बाहर तो जिले भर के गुंडों के बीच मची खलबली!

गड्ढे के पानी में डूबने से मां और दो मासूम बच्चों की मौत,

चित्र
--- प्रतापगढ़ --- सुभाष तिवारी लखनऊ  गड्ढे के पानी में डूबने से मां और दो मासूम बच्चों की मौत, 4 वर्षीय मासूम बेटे के गड्ढे में गिरने के बाद बचाने गड्ढे में कूदी थी मां, मां को देख तीसरे बच्चे ने भी पानी भरे गड्ढे में लगा दी छलाग, गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मां और दोनो मासूम की दर्दनाक मौत, पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, परिजनों में मचा कोहराम, सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर, मानिकपुर थाना के पूरे केशवपुर गांव का मामला,

प्रतापगढ़ मांधाता में तैनात मार्केटिंग इंस्पेक्टर ट्रेन हादसे में हुई मौत

चित्र
 प्रतापगढ़ मांधाता में तैनात मार्केटिंग इंस्पेक्टर ट्रेन हादसे में हुई मौत  सूचना के बाद पहुंची जीआरपी पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी  मृतक सुरेंद्र सिंह सोनभद्र जिले के रहने वाले है, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करालने के बाद परिजनों को सौंप दिया   बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जाक्शन के पास बताया जा रहा हादसा,