संदेश

अक्टूबर 2, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती*

चित्र
 *बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती* *मया-बाजार (अयोध्या):-* बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के शुभ अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य एम o ए o इदरीशी ने महापुरूषों के चित्र पर पुष्प भेंटकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। और प्रभारी प्रधानाचार्य एम o ए o इदरीशी ने सत्य , अहिंसा,और त्याग की प्रतिमूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और सच्चाई एवं सादगी के अग्रदूत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये महापुरुषों के आदर्शों पर चलने के लिये , सर्व धर्म सदभाव, आदर्श जीवन को अपनाने, राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करने , एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने , और अपने - अपने कार्यों का पूरे ईमानदारी से करने का संकल्प दिलाया । एवं स्वच्छता, पर्यावरण, वृक्षारोपण के प्रति सभी लोगों को जागरूक भी किया । तथा स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सफाई अभियान भी चलाया गया।इस अवस...

सालवी मेघवंशी महासम्मेलन कल प्रातः 10:00 बजे करेड़ा में

चित्र
 सालवी मेघवंशी महासम्मेलन आज प्रातः 10:00 बजे करेड़ा में  करेड़ा -सालवी मेघवंशी समाज का महासम्मेलन 3 अक्तूबर को करेड़ा में आयोजित होगा, जिसमें भीलवाड़ा , चित्तोड, राजसमंद और अजमेर जिले से हज़ारों की तादाद में लोग भाग लेंगे. सम्मेलन पूर्णतः सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित होगा तथा समाज पर बढ़ रहे अन्याय अत्याचार की रोकथाम के लिए प्रस्ताव लिए जाएँगे और समाज सुधार पर चर्चा की जाएगी. सम्मेलन में मेघवंशी सालवी समाज के विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों, साधु संतों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है, लेकिन राजनीतिक दलों से दूरी बनाई गई है.

राजस्थान के शुभम और प्रिया वॉलीबुड शॉ के टॉपर रहे - कैलाश चंद्र कौशिक

चित्र
 राजस्थान के शुभम और प्रिया वॉलीबुड शॉ के टॉपर रहे - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! नई दिल्ली! जयपुर के युवा अभिनेता एवं एंकर शुभम खंडेलवाल और मॉडल प्रिया सिन्हा ने रविवार रात होटल क्राउन प्लाजा दिल्ली मे हुए ग्रांड मेगा शो बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया के टॉप फाइनलिस्ट परफॉर्मर्स मे जगह बनाई जहाँ शुभम को बेस्ट स्पीकर एंकर के अवार्ड से नवाज़ा गया साथ ही प्रिया को बेस्ट मॉडल फोटोजेनिक अवार्ड से क्राउन पहनाकर एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। यह अवार्ड टीम स्टूडियो 19 फिल्म्स की तरफ से रखा गया जिसके फाउंडर यश अहलावत जो की एक जाने माने अभिनेता, फ़िल्म प्रोडूसर और डायरेक्टर है उन्होंने आर्गेनाइज कराया जहाँ तमाम बड़े फ़िल्मी सितारे  जैसे साहिल खान, चंकी पांडे, गुलशन ग्रोवर, संगीता बिजलानी,मुगदा गोडसे, मोनिका बेदी जैसे तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटी जूरी मेंबर आए और कार्यक्रम मे शिरकत हुए। यह कार्यक्रम 26 सितम्बर से शुरू हुआ जिसका ग्रांड फाइनल रविवार 1 अक्टूबर को होटल क्राउन प्लाजा दिल्ली मे हुआ।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी में आयोजित किया गया

चित्र
नीमकाथाना 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना का कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी में आयोजित किया गया कार्यक्रम में विधायक श्री सुरेश मोदी ए डी एम श्री श्री अनिल जी महिला उपखंड अधिकारी सीडीपीओ जिला शिक्षा अधिकारी श्री राधेश्याम योगी सी बी ए ओ श्री बाबूलाल सैनी गिरधारी प्रदीप कुमार शर्मा ब्लॉक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लाल दावर  राधेश्याम शर्मा सुवालाल वर्मा दिलीप कुमार तिवारी रोवर रेंजर स्काउट आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वह अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल किया

विद्यालय में आयोजित किया पर्व

चित्र
 विद्यालय में आयोजित किया पर्व शहीद सुरेश कुमार बड़सरा एवम लांस नायक लादू राम रा ऊ मा वि पापडा (नीमकाथाना)में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पूजा अर्चना के साथ समस्त विद्यालय स्टॉफ की ओर से जयंती समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य श्री श्रवण कुमार ने सभी स्टॉफ साथियों और विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्हें महापुरुषों के आदर्शो पर चलने की प्रेरणा दी। व. अ. श्री पप्पू मल जांगिड़ ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए गांधी जी के आदर्श वाक्य सत्य और अहिंसा पर चलने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में उप प्राचार्य श्री सुमेर सिंह जी ने भी गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में श्री मुकेश कुमार,विद्याधर सिंह,दशरथ सिंह, पंकज कुमार, राजेश कुमार, मामन राम ,ताराचंद,राकेश कुमार,कमलेश कुमार,देशराज शा. शी.,देशराज सहायक,नरेंद्र सिंह शामिल हुए। छात्राओ में कक्षा 12 की कविता यादव ने अपने विचार व्यक्त किए।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जस्सीकाबास में गांधी व शास्त्री जयंती मनाई

चित्र
 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जस्सीकाबास में गांधी व शास्त्री जयंती मनाई गई जिसमें प्रधानाध्यापिका,विनीतावर्मा श्री विमलेश कुमार चेजारा , अर्जुन लाल महरिया ,सुमित्रा सिंह जाट, माया कुमारीओला, व नीलम मीना आदि उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।