संदेश

सितंबर 23, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अजमेर रोड बासडी मुकंदपुरा रोड भांकरोटा में सेटेलाईट हॉस्पिटल की मांग को लेकर सभी क्षेत्रों के लोगो मे आक्रोश

चित्र
सवांददाता,, हंसराज लाखीवाल अजमेर रोड बासडी मुकंदपुरा रोड भांकरोटा में सेटेलाईट हॉस्पिटल की मांग को लेकर सभी क्षेत्रों के लोगो मे आक्रोश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के लोगो ने रखी सेटेलाईट हॉस्पिटल की मांग दिया 15 दिन का एल्टीमेटम, नहीं तो होगा रोड नाम सहित चक्का जाम करने की चेतावनी  आज बासडी मुकंदपुरा निवासी ग्राम के सभी लोग तेजाजी के मंदिर प्रांगण में सेखड़ो की संख्या में लोग एकत्रित होकर सीएम को लिखा एक मांग पत्र,बताया जाता है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में बासडी में 12 बीघा जमीन खाली होने के कारण उसमें एक विशाल हॉस्पिटल खोला जाए,ताकि दूर दराज के लोग सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में न जाकर नज़दीक हॉस्पिटल में अपना इलाज करा कर एव रोजाना अनेकों दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उपचार हेतु अनियमित रूप से उनका उपचार हो ,महिलाओं की डिलिवरी हेतु गरीब लोगों व बच्चों की बीमारी के दूर लिये अन्य जगह पर नहीं भटकना पड़े,आस पास के लगभग एक हजार से अधिक कॉलोनियों की बसावट को देखते हुए ये मांग रखी गई है, बार बार लिखित में देने के बावजूद इस बात पर गोर नहीं...

सुर साम्राज्ञी स्वo लता मंगेशकर की 95वीं जन्म तिथि पर उदयपुर के 50 से अधिक और साधकों की दमदार प्रस्तुति 29 को

चित्र
 सुर साम्राज्ञी स्वo लता मंगेशकर की 95वीं जन्म तिथि पर उदयपुर के 50 से अधिक और साधकों की दमदार प्रस्तुति 29 को उदयपुर गणतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल | शहर की तेज़ी से उभरती संगीत को समर्पित संस्था सुरों की मंडली, देश की महान् गायिका स्वo लता मंगेशकर की 95वीं जन्म तिथि पर आगामी रविवार दिनांक 29 सितंबर को एक बृहद कार्यक्रम आयोजित कर रही है. सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि लता जी के 95वीं जन्म दिन पर उन्हें याद करने के लिए शहर  के 50 से अधिक गायक आगामी रविवार (29 सितम्बर ) को 100 फीट रोड, शोभागपुरा रोड़ पर स्थित अशोका पैलेस, के मधुश्री ऑडिटोरियम में  एक यादगार संगीतमय आदरांजलि पेश करेंगे. उन्होंने आगे बताया कि कलाकारों का कार्यक्रम से जुड़ने का सिलसिला लगातार बना हुआ है. इस भव्य और यादगार कार्यक्रम में संगीत प्रस्तुति देने वाले कलाकारों की संख्या पचास से ऊपर निकलने की भी पूरी सम्भावना बन रही है. ज्ञातव्य है कि कि पिछले दिनों "सुरों की मंडली" ने मुकेश और किशोर की जन्म तिथि पर तथा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी सफल आयोजन किये थे. कार्यक्रम को सुनियोजित करने ...

34वें निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ

चित्र
 34वें निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ उदयपुर जनतंत्र की आवाज। पंचकर्म चिकित्सा पद्धति में बढ़ते रुझान को देखते हुए आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में 34वें निःशुल्क पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सोमवार को विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ.राजीव भट्ट ने भगवान धन्वन्तरि की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। डॉ. भट्ट ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर आयुर्वेद के लोगों का विश्वास दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शिविर प्रभारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने शिविर के बारे में जानकारी दी। डॉ. औदिच्य ने बताया कि बैंगलोर से आए आयुर्वेद चिकित्सकों ने आदर्श आयुर्वेद औषधालय की गतिविधियों, आउटडोर, पंचकर्म, रिकॉर्ड कीपिंग एवं योग कक्ष आदि का अवलोकन किया और अभिभूत हुए। उन्होंने कहा की हम भी इस प्रकार का औषधालय बनाने का प्रयास करेंगे । चिकित्सा शिविर में डॉ शैलेन्द्र शर्मा, डॉ ज्योति सिंह देवल, डॉ संजय माहेश्वरी, डॉ नितिन सेजु, कम्पाउण्डर लक्ष्मी लाल अहारी, नर्स इंदिरा डामोर, कम्पाउण्डर कंचन कुमार डामोर, हेमंत पालीवाल, अंजना बारोट, रुक्मणि गायरी, भगवती लाल...

कठपुतली शो और राजस्थानी लोक नृत्य का कलात्मक संसार उदयपुर स्थित विरासत राजस्थानी फोक डांस शो

चित्र
 कठपुतली  शो और राजस्थानी लोक नृत्य का कलात्मक संसार उदयपुर स्थित विरासत राजस्थानी फोक डांस शो उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। क्या आपने राजस्थानी संस्कृति से ओत-प्रोत कला संसार को करीब से निहारा है। यह स्थान आपको मिलेगा सिटी पैलेस बड़ी पोल मुख्य द्वार के सामने से खड़े होकर दाहिनी तरफ। हाथी थाना हवेली में संचालित द बेस्ट शो ऑफ राजस्थान विरासत राधा-कृष्ण थिएटर एक रचनात्मक संसार है। यदि इसका अवलोकन नहीं किया है तो आज ही बुकिंग कीजिए और राजस्थान की अद्भुत सांस्कृतिक झलक से भाव विभोर हो जाइए। यहां राजस्थान के लोक नृत्य और कठपुतली कला की संस्कृति का अद्भुत संचार प्रतिदिन स्थानीय और विदेशी पर्यटकों के लिए शाम को दो बार हो रहा है। यहां आप शाम 5:30  से 6:30 और शाम 7:00 से 8:00 शो देख सकते हैं। यहां से राजस्थान की माटी की महक को अपने साथ संजो कर ले जा सकते हैं। हाल ही में रविवार को  यह शो शाम 7:00 बजे देखने का अवसर प्राप्त हुआ। यहां गजब का आतिथ्य सत्कार, गजब का अपनत्व, कलाकार गजब के उत्साह- जोश से लबरेज और गजब की संस्कृति  मिली। विरासत के द्वार पर  पहुंचते ही ...

त्सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में ओर मुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी के इलाके में विशाल जनसभा का आयोजन

चित्र
त्सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में ओर मुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी के इलाके में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है जिसमे सभी प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से निवेदन है कि हमारे क्षेत्र में सेटेलाइट हॉस्पिटल की मांग को लेकर कल सुबह 9 बजे तेजाजी चौक, बासड़ी भांकरोटा में मुख्यमंत्री को अवगत कराने के लिए विशाल संख्या में 500 लोग एकत्रित होंगे मीडिया के सामने मांग रखी जाएगी, जिससे इसे शासन तक पहुँचाने में मदद मिलेगी। आपका सहयोग क्षेत्र के विकास और स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए बेहद जरूरी ै

सोमनाथ शुक्ल को स्मारिका भेट

चित्र
 *सोमनाथ शुक्ल को स्मारिका भेट *      प्रयागराज - सशक्त हस्ताक्षर संस्था जबलपुर की स्मारिका सोमनाथ शुक्ल प्रयागराज को कवि संगम त्रिपाठी ने भेट की। विदित हो कि संस्कारधानी जबलपुर की गतिशील संस्था की स्थापना विगत दो वर्ष पूर्व ही हुई है और काफी कम समय में संस्था नवोदित व स्थापित रचनाकारों को एक मंच पर लाकर साहित्य को नई दिशा प्रदान की है।             सोमनाथ शुक्ल को स्मारिका सौजन्य मुलाकात में भेट की गई। सोमनाथ शुक्ल बहुत ही उत्कृष्ट रचनाकार है व उनकी कई रचनाएं पाठक गणों के मानस पटल पर अंकित है। उनकी साझा संग्रहों में संकलन प्रकाशित है व उनकी दो किताबें प्रकाशित हो चुकी है।

सीकर जिले के तीन रोवर दार्जिलिंग में स्वच्छ भारत अभियान कार्यशाला में भाग ले रहे हैं

चित्र
 सीकर जिले के तीन रोवर दार्जिलिंग में स्वच्छ भारत अभियान कार्यशाला में भाग ले रहे हैं भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तरीय स्वच्छ भारत अभियान एवं कार्यशाला कुर्सियां दार्जिलिंग में आयोजित किया जा रहा है जिसमें सीकर जिले से तीन सदस्यीय दल भाग लेने के लिए दार्जिलिंग पहुंचा वहां पर पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वच्छ अभियान चलाया जा रहा है और साथ-साथ प्राकृतिक स्थलो के भ्रमण, पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला में भी भाग ले रहे हैं। तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ से सीनियर रोवर मेंट आशीष कुमार शर्मा, डॉ बी आर अंबेडकर ओपन रोवर कू थोई से रोवर सुंदरलाल एवं रोवर रामनिवास भाग ले रहे हैं ।

माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार* *श्री अश्विनी वैष्णव का जयपुर दौरा* *गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास कार्य का करेंगे निरीक्षण* *सवाईमाधोपुर-इंद्रगढ सुमेरगंज मंडी स्टेशनों के मध्य कवच 4.0 का करेंगे ट्रायल रन*

चित्र
 *माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार*  *श्री अश्विनी वैष्णव का जयपुर दौरा* *गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास कार्य का करेंगे निरीक्षण* *सवाईमाधोपुर-इंद्रगढ सुमेरगंज मंडी स्टेशनों के मध्य कवच 4.0 का करेंगे ट्रायल रन* माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार, श्री अश्विनी वैष्णव एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम में दिनांक 24.09.2024 को जयपुर आ रहे है। दौरा कार्यक्रम में गांधीनगर जयपुर का निरीक्षण एवं जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलखण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी करेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार, श्री अश्विनी वैष्णव गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास कार्य के निरीक्षण के साथ ही ‘‘रेल रक्षक’’ का भी अवलोकन करेंगे। गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेलवे पर प्रथम बार 72 X...

रेलवे और खिलाड़ियों को मिला बड़ा तोहफा* *40 करोड़ रूपए की लागत से गणपति नगर रेलवे कॉलोनी में बनेगा इनडोर स्टेडियम* *रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह ने 57 वें अंतर रेलवे शूटिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ में की घोषणा*

चित्र
 *रेलवे और खिलाड़ियों को मिला बड़ा तोहफा* *40 करोड़ रूपए की लागत से गणपति नगर रेलवे कॉलोनी में बनेगा इनडोर स्टेडियम* *रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह ने 57 वें अंतर रेलवे शूटिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ में की घोषणा* उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ के तत्वाधान में जगतपुरा शूटिंग रेंज, जयपुर में 23 से 27 सितम्बर 2024 तक 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ 23 सितम्बर 2024 को माननीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री रवनीत सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर माननीय मंत्रीजी ने खेलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गणपति नगर रेलवे कॉलोनी में 40.50 करोड़ रूपए की लागत से एक इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की। रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ के तत्वाधान में आयोजित 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह द्वारा किया गया। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री अमिताभ ने माननीय मंत्री महोदय का स्वागत किय...

उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल (07 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल (07 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी- श्रीमातावैष्णादेवीकटरा- उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09603, उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.10.24 से 13.11.24 तक (07 ट्रिप) उदयपुर सिटी से बुधवार को 01.50 बजे रवाना होकर गुरूवार को 06.35 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा - उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.10.24 से 14.11.24 तक (07 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से गुरूवार को 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.55 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनू, चिडावा, सुरजगढ, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालन्धर कैंट व जम्मूतवी स्ट...

*धर्म को सादगी सदाचार से नही जोड़ना आत्मछलना है-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 *धर्म को सादगी सदाचार से नही जोड़ना आत्मछलना है-जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा 23 सितंबर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ महावीर जैन गौशाला के उमरणा स्थानक भवन में जिनेन्द्रमुनि मसा ने कहा कि अन्याय अनीति और जुल्म करना भी अपने आप में अधर्म औऱ पाप है। इसको होते देखकर आंखें मूंद कर बैठ जाए अथवा अनदेखा कर मन से विचार करें कि मेरा क्या मतलब,मेरा क्या लेना देना, जो करेगा सो भरेगा,ऐसी पलायनवादी मानसिकता भी हिंसा का धोतक है। अन्याय करना हिंसा है। चुपचाप सहना भी हिंसा है ।अहिंसा का अर्थ कायरता, बुझदिली मान रहे है तो वह उनकी भयंकर भूल होगी, जो आत्मा अत्याचार को मिटाने के लिए अपने प्राणों तक की परवाह नहीं करते हुए दीवाने बन कर सिर पर कफन का टुकड़ा बांधकर मैदान में उतर जाते हैं ,इन्हीं को अहिंसावादी कहने का अधिकार है । जैन संत ने कहा अहिंसावादी अहिंसा को कलंकित कर रहे हैं। यह हमारे लिए शर्म की बात है? आज इनमें भी साहस नही बचा है कि इनको ललकार सके। सच्चे निर्माण की भावना दिलों में है ऐसे काले लोगों को संबंध विच्छेद की घोषणा करें। जब तक धर्म को सदाचार सादगी से नहीं जोड़ा जाएगा ।तब तक ...

नशेबाज पति बना हैवान पत्नी को मौत के घाट उतारा,फरार आये दिन करता था मारपीट रविवार की रात को पत्नी को मौत के घाट उतार दिया

चित्र
 नशेबाज पति बना हैवान पत्नी को मौत के घाट उतारा,फरार आये दिन करता था मारपीट रविवार की रात को पत्नी को मौत के घाट उतार दिया सुभाष तिवारी लखनऊ आगरा। थाना खेरागढ़ क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जहां पति जितेंद्र पुत्र होरीलाल, निवासी ऊंटगिर,खेरागढ़ ने शराब के नशे में अपनी पत्नी संगीता (32 वर्ष) की हत्या कर दी। संगीता की शादी को करीब 14 साल हो चुके थे और उनके दो बच्चे हैं। मृतका के भाई विनोद कुमार ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले अक्सर रात को संगीता के साथ मारपीट करते रहते थे और अंततः उसकी हत्या कर दी।पुलिस जांच कर कार्यवाही में जुट गई है। थाना प्रभारी देवकरण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर पहुंच गई है। मौत की सूचना मिलते ही राजस्थान से संगीता के परिवारीजन भी काफी संख्या में आ गए।  संगीता के पिता रामवीर सिंह ने बताया कि होरीलाल व उसके पुत्र जितेंद्र दोनों शराब पीने के आधी हैं। संगीता की शादी के बाद से ही आये दिन मारपीट करते थे जिसमें कई बार सामाजिक पंचायत भी हुई लेकिन वह अपनी आदतों से वाज नहीं आये तो था...

नवनिर्मित पंचायत भवन की छत से टपक रहा पानी

चित्र
 नवनिर्मित पंचायत भवन की छत से टपक रहा पानी सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़। पट्टी ब्लाक अंतर्गत गोगलापुर ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए नवनिर्मित पंचायत भवन की छत में दरारें पड़ गई और भवन की छत से पानी टपक रहा है। गुणवत्ताहीन पंचायत भवन निर्माण के कारण विगत दिनों हुई हल्की बारिश में ही छत व दीवाल में सीलन आ गई है।मनरेगा के कार्यों में अधिकारी की लापरवाही सामने आई है, मानिटरिंग के अभाव में नवनिर्मित भवन से छह माह में ही पानी टपकने लगा।  इस पूरे मामले को लेकर ग्राम प्रधान संतराम वर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि छत से पानी टपकने की जानकारी प्राप्त हुई है मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। जब इस मामले पर बीडीओ पट्टी राम प्रसाद से दूरभाष के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एडीओ पंचायत को भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी और समुचित कार्यवाही की जाएगी।