संदेश

मई 24, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम में इस वर्ष लाभान्वित हो रहे 1400 से अधिक विद्यार्थी

चित्र
 हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम में इस वर्ष लाभान्वित हो रहे 1400 से अधिक विद्यार्थी अंग्रेजी, गणित और विज्ञान में पारंगत होने के साथ ही सर्वागिण विकास पर बल   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गर्मी की छुट्टियों में घूमने फिरने या फिर सिर्फ खेलकूद के बजाय पहली बार घर से दूर रहने और वह भी एक माह के लिए, 24 घण्टें अनुशासन, अध्ययन, खेलकूद, व्यक्तित्व निखार जैसे विषयों के लिए जाना हो तो स्वाभाविक तौर पर 300 से अधिक बच्चें एकमत नही हो सकते। लेकिन पंतनगर रूद्रपुर, जावर, चित्तौडगढ़, आगुचा, दरीबा, देबारी और कायड से इस शिविर में बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और आत्मविश्वास इस बात को साबित करने के लिए अनुकुल थे कि उन्हें पढ़ाई मे रूचि के साथ साथ अपने गुरूजनों से अभिभावकों जैसा व्यवहार और मार्गदर्शन उन्हें घर से दूर घर सा ही वातावरण दे रहे है जो कि उनके भविष्य की नींव के लिए अमूल्य है। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा चलायें जा रहे शिक्षा संबंल कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविरों में पंतनगर, रूद्रपुर उत्तराखण्ड सहित राज्य के 7 जिलों उदयपुर, सलुम्बर, राजसमंद, चित्तौडग...

कला आश्रम में कथक, सूफी और श्रृंगार के साथ मनाया गया बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव

चित्र
 कला आश्रम में कथक, सूफी और श्रृंगार के साथ मनाया गया बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर स्थित कला आश्रम कॉलेज ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स में 23 मई वैशाख (बुद्ध) पूर्णिमा पर कथक, सूफी और श्रृंगार के साथ बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डॉ. दिनेश खत्री एवं पैट्रोन ट्रस्टी डॉ. सरोज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वैशाख पूर्णिमा की संध्या पर विगत एक माह के अभ्यास के पश्चात पहली बार नृत्यांगनाओं ने कथक, सूफी और श्रृंगार की यात्रा प्रस्तुत की। कार्यक्रम की शुरूआत मधुरम खत्री ने मेरे घर राम आएंगे.... भजन से की, तत्पश्चात एक के बाद एक 10 से ज्यादा प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम की निदेशक डॉ. सरोज शर्मा ने बताया कि कला आश्रम परिसर में विगत एक माह से श्रृंगार कार्यशाला आयोजित की जा रही है, जिसमें 40 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे है। इसमें अजमेर, मुंबई, बैंगलुरू, सिरोही समेत अन्य शहरों के कलाकार शामिल है। कार्यशाला में एक नया संयोजन तैयार किया गया, जहां पर कथक से सूफी और सूफी से श्रृं...

दो दिवसीय राष्ट्रीय नेटवर्किंग सम्मेलन का शुभारम्भ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस विकसित भारत की कल्पना के सूत्रधार : अग्रवाल

चित्र
 दो दिवसीय राष्ट्रीय नेटवर्किंग सम्मेलन का शुभारम्भ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस विकसित भारत की कल्पना के सूत्रधार : अग्रवाल उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स संस्थान की सभी कमेटी फार मेम्बर्स इन प्रक्टिस के तत्वाधान में उदयपुर शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय नेटवर्कीगं सम्मेलन का शुभारम्भ आज रामी रायल रिसोर्ट में हुआ , सम्मेलन में पूरे भारत वर्ष व सी आई आर सी रीजन से लगभग 500 चार्टड एकाउन्टेन्ट्स भाग ले रहे है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारतीय सी ए संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए रणजीत कुमार अग्रवाल व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी ए चरणज्योत सिंहा नंदा थे, उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता सी एम पी कमेटी के चेयरमेन सी ए रोहीत रुआटीया ने की। शाखा अध्यक्ष सी ए रोनक जैन ने भारतवर्ष से पधारे चार्टड एकाउन्टेट्स का स्वागत किया। सी एम पी कमेटी चेयरमेन रोहित रुआटीया ने कमेटी द्वारा सी ए प्रेक्टीस कर रहे चार्टेड एकाउन्टेड साथीयों के लिए किए गए विभिन्न कार्यो व प्रयासो की जानकारी दी और नेटवर्कीगं सम्मीट के उद्देश्यों की जानकारी दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए रणजीत कुमार अग...

एनर्जी ड्रिंकिंग सेवा सप्ताह का तीसरा दिन" *यातायात पुलिस कर्मियों को सुर संगम संस्था ने पिलाई कुल्हड़ लस्सी*

चित्र
 "एनर्जी ड्रिंकिंग सेवा सप्ताह का तीसरा दिन" *यातायात पुलिस कर्मियों को सुर संगम संस्था ने पिलाई कुल्हड़ लस्सी* दौसा। सुर संगम संस्थान परिवार द्वारा यातायात प्रभारी नेमीचंद शर्मा के मार्गदर्शन से यातायात पुलिस एवं धूप में ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मियों के लिए सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया था । इस सेवा सप्ताह के अंतर्गत संपूर्ण सप्ताह भर संस्थान परिवार द्वारा शहर के विभिन्न तिराहो चौराहों पर भीषण गर्मी में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रहे यातायात पुलिस कर्मियों को प्रतिदिन अलग अलग एनर्जी ड्रिंक पिलाई जाएगी।  संस्थान के अध्यक्ष अशोक खेड़ला ने बताया कि सप्ताह के सात दिन तक रोज अलग-अलग एनर्जी ड्रिंक यातायात पुलिस कर्मियों को पिलाई जाएगी। शुक्रवार को ठंडी एवं ताज़ाकुल्हड़ लस्सी पिलाई गयी, जिससे उनकी एनर्जी बरकरार रहे एवं भीषण गर्मी से बच सके।  संस्थान परिवार के सक्रिय सदस्य कवि कृष्ण कुमार सैनी ने कहा इस भीषण गर्मी में पुलिसकर्मी शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं तो हमारा भी दायित्व बनता है कि हम उनकी सेवा हेतु एवं उनके स्वास्थ्य...

एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन भारतीय ज्ञान श्रम, अनुभूति और अनुसंधानों का परिणाम - डॉ. ओपी पाण्डे्य

चित्र
 एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन भारतीय ज्ञान श्रम, अनुभूति और अनुसंधानों का परिणाम - डॉ. ओपी पाण्डे्य संस्कार, संस्कृति और राष्ट्रीयता का बोध ही भारतीयता है - प्रो. सारंगदेवोत  ज्योतिष का उपयोग संयंमित और स्वार्थरहित हो -ज्योतिर्विद पं. राम नारायण शर्मा उदयपुर । जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को प्रतापनगर स्थिति आईटी सभागार में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयेाजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता ज्योतिर्विद पंडित राम नारायण शर्मा ने ज्योतिष परम्परा व ऋषि पराशर का अवदान विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा कि ज्योतिष विषय अपने आप में अतंयन्त व्यापक और विस्तृत विषय है । जिसमें पुराणों के ज्ञान के साथ ग्रह नक्षत्रों के साथ अजर अमर आत्मा की जीवन यात्रा तथा कर्मांे का गहन अंर्तसंबंध है। इस ज्ञान का उपयोग संयंम और गंभीरता के साथ स्वार्थरहित हो करना अतयंन्त आवश्यक है। पं शर्मा ने अपने उद्बोधन में ज्योतिष तथा पुर्नजन्म के संबंधों तथा व्यक्ति के जीवन में कर्मांे की निर्भरता को संदर्भों के माध्यम से बड़ी सहजता और सरलता से व्यक्त किया। उन्होंने ...

रामी रायल रिसोर्ट में हुआ , सम्मेलन में पूरे भारत वर्ष व सी आई आर सी रीजन से लगभग 500 चार्टड एकाउन्टेन्ट्स भाग ले रहे है।

चित्र
 दो दिवसीय राष्ट्रीय नेटवर्किंग सम्मेलन का शुभारम्भ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस विकसित भारत की कल्पना के सूत्रधार : अग्रवाल उदयपुर, 24 मई। भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स संस्थान की सभी कमेटी फार मेम्बर्स इन प्रक्टिस के तत्वाधान में उदयपुर शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय नेटवर्कीगं सम्मेलन का शुभारम्भ आज रामी रायल रिसोर्ट में हुआ , सम्मेलन में पूरे भारत वर्ष व सी आई आर सी रीजन से लगभग 500 चार्टड एकाउन्टेन्ट्स भाग ले रहे है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारतीय सी ए संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए रणजीत कुमार अग्रवाल व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी ए चरणज्योत सिंहा नंदा थे, उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता सी एम पी कमेटी के चेयरमेन सी ए रोहीत रुआटीया ने की। शाखा अध्यक्ष सी ए रोनक जैन ने भारतवर्ष से पधारे चार्टड एकाउन्टेट्स का स्वागत किया। सी एम पी कमेटी चेयरमेन रोहित रुआटीया ने कमेटी द्वारा सी ए प्रेक्टीस कर रहे चार्टेड एकाउन्टेड साथीयों के लिए किए गए विभिन्न कार्यो व प्रयासो की जानकारी दी और नेटवर्कीगं सम्मीट के उद्देश्यों की जानकारी दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए रणजीत कुमार अग्रवाल ने बताया कि वर्ष ...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने पक्षियों के परिण्डे तैयार किये

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने पक्षियों के परिण्डे तैयार किये राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर में एनवायरमेंट एजुकेशन प्रोग्राम के तहत साइकिल के बेकार टायर से आज पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए परिंण्डे लगाने के छिके पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कौशल विकास, लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर बसंत कुमार लाटा सी ओ स्काउट सीकर ,मनोहर लाल इको क्लब प्रभारी महेंद्र कुमार पारीक सचिव स्थानीय संघ सीकर, सुरेंद्र कुमार शर्मा स्काउट मास्टर, दिनेश सैनी बनाएं ,इन छीको का उपयोग  आने वाले सत्ताह में पक्षियों के परिंदे बांधने में किए जाएंगे । यह कार्य करके स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यों ने वेस्ट ऑफ वेस्ट का कार्य भी किया। परिंडे लगाने का अभियान 5 जून तक जारी रहेगा।

सालवी समाज का तृतीय सामूहिक विवाह भीम में सम्पन्न 86 युवक युवती बंधे परिणय सूत्र में

चित्र
 सालवी समाज का तृतीय सामूहिक विवाह भीम में सम्पन्न  86 युवक युवती बंधे परिणय सूत्र में  भीम। अखिल सालवी महासभा एवं विकास संस्थान मियाला देवगढ़ के बैनर तले बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सालवी समाज का युवा सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह समारोह राजसमन्द जिले के भीम में भीम के प्रमुख शक्तिपीठ माँ आशापुरा मंदिर के समीप स्थित एतिहासिक खेल मैदान पाटिया में सम्पन्न हुआ। समारोह को लेकर गत कई महीनो से समाज के पदाधिकारी एवं समितिया तैयारी कर रही थी। इसके तहत कार्यालय प्रचार प्रसार विवाह पंजीयन जोड़ा जाँच पूछताछ समिति विधि सलाहकार संग्रहण क्रय शोभायात्रा एवं बिन्दोली समिति कलश एवं तोरण बारात स्वागत भोजन रसद विधुत पाणीग्रहण सहित विभिन्न समितियों का गठन किया गया था। सामूहिक विवाह को लेकर समिति के निर्देशन में 09 मई को सावा लेखन एवं विनायक स्थापना कराई थी।  इस दौरान उप मुख्यमंत्री डा. प्रेम चन्द बैरवा पूर्व मगरा बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक हरि सिंह रावत पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत पूर्व जिला प्रमुख राजसमन्द प्रवेश कुमार सालवी सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने परिणय सूत...

भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ.आलोक मिश्रा का निम्स में स्वागत*

चित्र
 *भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ.आलोक मिश्रा का निम्स में स्वागत* *असंख्य युवाओं के उच्च शिक्षा के स्वप्न को साकार कर रहा है निम्स : डॉ.आलोक मिश्रा* नई दिल्ली । भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ.आलोक मिश्रा के निम्स विश्वविद्यालय आगमन पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर निम्स विश्वविद्यालय के चैयरमेन डॉ. बीएस तोमर एवं निम्स सालाहकार पूर्व कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह के मध्य प्रदेश में संचालित विभिन्न विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में विचार विमर्श हुआ।इस अवसर पर डॉ तोमर ने डॉ. मिश्रा को निम्स विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न अकादमिक गतिविधियों, पाठ्यक्रमों और नवाचारों और शैक्षणिक प्रकल्पों से भी अवगत कराया। डॉ. मिश्रा ने निम्स विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक प्रकल्पों की सराहना की। इस अवसर पर भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ.आलोक मिश्रा ने कहा कि बहुत ही गौरव कि बात है कि अकादमिक उत्कृष्टता के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के सिद्धांत में दृढ़ विश्वास रखने वाला निम्स विश्वविद्यालय मा...

आबू रोड में निःशुल्क नेत्र शिविर

चित्र
 आबू रोड में निःशुल्क नेत्र शिविर उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। एस.बी.आई. फाउण्डेशन एवं तारा संस्थान के तत्वावधान में आबू रोड के अग्रसेन चौक में निःशुल्क आँखों की जाँच शिविर का आयोजन किया गया। उदयपुर से तारा नेत्रालय की टीम द्वारा आबू रोड एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लगभग 375 लोगों की आँखों जाँच की गई। 35 लोगों को मोतियाबिन्द पाया गया। शिविर में 180 लोगों का चश्मे वितरित किए गये। 240 को दवाइयाँ वितरित की गई। अग्रवाल संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश कुमार अग्रवाल, समाज सेवी अरविन्द कुमार अग्रवाल तथा तारा संस्थान के सुमेरपुर एवं सिरोही शाखा के अध्यक्ष समाज सेवी पंकज राज मेवाड़ा का सक्रिय योगदान रहा। तारा संस्थान के सचिव दीपेश मित्तल ने बताया कि सभी मरीजों को बस द्वारा उदयपुर स्थिति तारा नेत्रालय ले जाकर इलाज कराया जाएगा। अभी तक 1 लाख 50 हजार से ऊपर निःशुल्क मोतियाबिन्द के ऑपरेशन किये जा चुके है। पूरे भारत में तारा संस्थान के उदयपुर, दिल्ली, मुम्बई, फरीदाबाद एवं लोनी में तारा नेत्रालय है। जहाँ पर निःशुल्क मोतियाबन्द के ऑपरेशन किए जाते है। आगामी शिविर 25 मई को राजकीय आयुर्...

राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए पत्रकारिता करना हमारा धर्म विश्व संवाद केंद्र द्वारा नारद जयंती पर एआई विषयक परिचर्चा का आयोजन

चित्र
 राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए पत्रकारिता करना हमारा धर्म विश्व संवाद केंद्र द्वारा नारद जयंती पर एआई विषयक परिचर्चा का आयोजन  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विश्व संवाद केन्द्र चित्तौड़ प्रांत द्वारा उदयपुर स्थित कार्यालय पर नारद जयंती के उपलक्ष में शुक्रवार को "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : पत्रकारिता के लिए अवसर और चुनौतियां" विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) के इतिहास व विकास पर विचार रखते हुए मुख्य वक्ता सर पद्मपत सिंघानिया विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ रितेश तिरोले ने कहा कि यह तकनीक कमांड एवं डेटा के आधार पर तीव्र गति से कार्य करने में सक्षम हैं। लेकिन डेटा से छेड़छाड़ होने की स्थिति में परिणाम भी दुष्प्रभावी होंगे। जबकि एक व्यक्ति अपने ज्ञान एवं अनुभव के आधार पर विवेक का उपयोग करते हुए निर्णय लेता हैं। विवेक उसे सही व गलत के प्रति सचेत करता हैं। कृत्रिम बुद्धिमता एवं मानवीय बुद्धिमत्ता के मध्य मूल अंतर विवेक का हैं।  परिचर्चा के मुख्य अतिथि इतिहास संकलन समिति के प्रान्त संगठन मंत्री रमेश चन्द्र शुक्ला ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता की च...

वर्दी के विरोध में ऑटो रिक्शा चालक यूनियनों द्वारा प्रशासन को दिया ज्ञापन

चित्र
 वर्दी के विरोध में ऑटो रिक्शा चालक यूनियनों द्वारा प्रशासन को दिया ज्ञापन उदयपुर जनतंत्र की आवाज। उदयपुर में शुक्रवार को सभी ऑटो यूनियनो के पदाधिकारियों ने मिलकर प्रशासन को वर्दी के विरोध में ज्ञापन दिया और साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा वर्दी के खिलाफ दिए गए निर्णय की स्टे की कॉपी भी पेश की गई।इंडियन ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के उपाध्यक्ष मोहम्मद रफ़ीक शाह "बहादुर" ने जानकारी दी। जिस पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक महोदय ने यूनियन के प्रतिनिधियो को आश्वस्त किया कि कानून की पालना हम भी करेंगे और आप भी करेंगे। साथ ही 15 दिवस में जिन ऑटो के कागजात कम्प्लीट नही है वो इन दिनों कम्प्लीट करवा लें। तब तक किसी भी प्रकार की चेकिंग नही की जायेगी और जब तक ऑटो वालों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिले जब तक हम वर्दी का बहिष्कार करेंगे। यूनियनों की मांगों में सबसे पहले हमें मिलने वाली सुविधा को प्रशासन द्वारा दी जाए जो इस प्रकार है  1 जहां हम सिटी साइट सिन के लिए जाते हैं वहां पर ऑटो स्टैंड के निर्धारित बोर्ड सुनिश्चित हो    2 पर्यटन पुलिस द्वारा बेवजह निर्दोष ऑटो रिक्शा चालक को परेशान न...

श्रीराम क्रिकेट क्लब बदायूं की 12th c की क्रिकेट टीम ने 11b की टीम को हराकर जीता फाइनल मैच श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समर कैंप के अंतर्गत हुटआ क्रिकेट का फाइनल मैचच

चित्र
 श्रीराम क्रिकेट क्लब बदायूं की 12th c की क्रिकेट टीम ने 11b की टीम को हराकर जीता फाइनल मैच  श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समर कैंप के अंतर्गत हुआ क्रिकेट का फाइनल मैच विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर किया गया सम्मानित बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मे समर कैंप के अंतर्गत आज एचपी इंटरनेशनल स्कूल की फील्ड में कक्षा 11 b तथा कक्षा 12 c एवं 10thb तथा 10th सी की टीमों के साथ क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें12 c एवं 10th b की टीमों ने फाइनल मैच जीत कर ट्रॉफी प्राप्त की. 10 c एवं 11b की टीमों को उपविजेता घोषित किया गया. फाइनल मैच 10-10 ओवर के हुए. श्रीराम क्रिकेट क्लब के संयोजक अनोज सक्सेना, प्रमोद पटेल, अनुराग यादव, कुलदीप गुप्ता, अनुज पटेल, संजीव कुमार एवं शांति स्वरूप रा जपूत, अंपायर अभिषेक एवं प्रतीक्ष रहे. 10th बीके आदित्य शर्मा एवं 12 सी के प्रांजल सिंह चौहान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया. प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार एवं व्यवस्थापक ओमप्रकाश वैश्य ने विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर श...

आकाश एजुकेशनल की नई पहल, हिंदी भाषा में किया "आकाश आईट्यूटर" का शुभारंभ

चित्र
 आकाश एजुकेशनल की नई पहल, हिंदी भाषा में किया "आकाश आईट्यूटर" का शुभारंभ उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए नया कदम उठाते हुए हिंदी भाषा में "आकाश आईट्यूटर" का शुभारंभ किया है। उदयपुर ब्रांच हेड चेतन ने बताया कि यह नई सेवा हिंदी माध्यम में छात्रों को नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) और विभिन्न स्कूल बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए शिक्षा सामग्री प्रदान करेगी। यह भारत में विभिन्न राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड के छात्रों के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में प्रशिक्षण प्रदान करने की एईएसएल की योजना का प्रतीक है। भविष्य में जेईई के लिए भी यही सुविधा प्रदान की जाएगी। आकाश के एकेडमिक डायरेक्टर रंजीत सिंह ने बताया कि आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) की ओर से पिछले शैक्षणिक सत्र से राज्य भर के विभिन्न शहरों में हिंदी माध्यम के बैच सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे हैं। यह नई पहल छात्रों को उनकी शैक्षणिक आकांक्षाओं को साकार करने में मदद करेगी। छात्रों को विभ...

अखिल समाज सेवा दल इंदौर जिला कार्यालय, में भगवान बुद्ध जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

चित्र
 अखिल समाज सेवा दल इंदौर जिला कार्यालय, में बुद्ध पूर्णिमा के शुभ  पर अखिल समाज सेवा दल के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान विनोद नायक जी का इंदौर आगमन हुआ, एमपी टीम की मीटिंग संपन्न हुई, टीम से सभी साथियों ने तथागत भगवान बुद्ध जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं उनके बताए हुए सिद्धांतों पर चलते हुए उन्हें अपने जीवन में अनुसरण करने का संकल्प लिया, इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट पवन नरवरिया भारतीय ने सभी को संबोधित करते हुए धर्म को मानने की जगह जानने पर जोर दिया जाए जिससे हर धर्म का विकास वरावर हो सके और धार्मिक कट्टरता समाप्त हो सके,एवं हर व्यक्ति को कर्म करते रहना चाहिए कर्म प्रधानता पर जोर दिया वहीं राष्ट्रीय सचिव डॉ कृष्णा जोशी को मध्य प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीनारायण तिवारी क साथ रहते हुए एक दूसरे विचार विमर्श करके मध्य प्रदेश में अखिल समाज सेवा दल के उद्देश्यौपर सक्रिय रहते हुए सेवाये दे, मध्य प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीनारायण तिवारी ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं हमेशा राष्ट्र हित मातृशक्ति हित में जोभी मुझे अखिल समाज सेवा दल के द्वारा निर्देश दि...