संदेश

अक्टूबर 6, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुशलगढ़ में राणा पूंजा भील एवं महारानी वीरांगना दुर्गावती जयंती के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की

चित्र
 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ में राणा पूंजा भील एवं महारानी वीरांगना दुर्गावती जयंती के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की दो दिवसीय बांसवाड़ा प्रवास पर आएं उत्तर- पश्चिम क्षेत्र छात्र जनजाति कार्य प्रमुख गौतम जी गामी, जिला संगठन मंत्री निर्मल जी जांगिड़ को कार्यकर्ताओं ने साफा पहनाकर मल्यार्पण कर वागड़ की आराध्य देवी मां त्रिपुरा सुंदरी की तस्वीर भेंट की ,व महाविद्यालय में नवाचार और शैक्षिक वातावरण और अन्य गतिविधियों में महाविद्यालय के विकास में कार्य की गति के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र कुमार देपन को भी साफा पहनाकर, स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रांत जनजाति सहसंयोजक चितौड़ प्रांत कान्तिलाल गरासिया,महाविद्यालय प्रमुख संजय डामोर,जीजीटीयू छात्र संघ उपाध्यक्ष नेहा राव, MBD छात्र संघ उपाध्यक्ष सुषमा राणा, छात्रा प्रमुख लता वसुनिया, रोसिता डामोर,तहसील सह संयोजक पप्पू डामोर, हरिओम डामोर , भूपेंद्र लबाना, नगर मंत्री आयुष पिठाया , यस कलाल, रौनक भोई , रोहित प्रजापत, ईश्वर कटारा, प्रेम, ...

सांसद डांगी की अनुशंषा पर रेवदर क्षेत्र के गोलियावास उमरनी का विद्यालय वरिष्ठ उपाध्याय 12वीं में क्रमोन्नत

चित्र
 सांसद डांगी की अनुशंषा पर रेवदर क्षेत्र के गोलियावास उमरनी का विद्यालय वरिष्ठ उपाध्याय 12वीं में क्रमोन्नत  आबूरोड (सिरोही)। रेवदर विधानसभा क्षेत्र के आबूरोड उपखंड क्षेत्र में राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय गोलियावास उमरनी को राज्यसभा सासद नीरज डांगी की अनुशंषा पर मुख्यमंत्री के अनुमोदन पश्चात् राज्य सरकार ने वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालय 12वीं में क्रमोन्नत करने के आदेश जारी किये है उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के उक्त आदेश से प्रदेश के 21 राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालयों को वरिष्ठ उपाध्याय स्तर के विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया है जिसमें रेवदर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय गोलियावास उमरनी आबूरोड भी शामिल है संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा इस विद्यालय की क्रमोन्नति पर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति 05 अक्टूबर 2023 को जारी की गई सांसद डांगी के प्रयासों से इस विद्यालय क्रमोन्नत होने से क्षेत्र की विद्यार्थियों को संस्कृत शिक्षा में अपनी शिक्षा को प्रवेशिका स्तर पश्चात नहीं छोड़ना पड़ेगा व उपाध्याय स्तर तक की शिक्षा गोलियावास उमरनी में ही मिल सकेगी सांस...